Hindirocks
    • Home
    • News
    • Fashion
    • Health
    • Sports
    • Technology
    • Tips
    • Travel
    • More
      • Blogging
      • Education
      • Health & Fitness
      • Information
      • Money Making Ideas
      • Motivation
      • Self Improvement
      • Smart Tips
    Trending
    • Craving Korean Noodles? Order Shin Ramyun Online in Just a Few Clicks
    • User Always Choose Wingame: 5 Reasons Why
    • Mastering O3 API and Grok 3 API: Optimized API Strategies for Intelligent Applications
    • The Evolution of Interactive Panels: From Touchscreens to Smart Collaboration Tools
    • Indo777: Easy Registration and Login Process for the Latest Online Gaming Experience
    • Palworld Adventure: A Guide to Effective Cheats
    • Professional boxing shoes for men
    • Advantages of the Horow T20Y: A Superior Toilet with Heated Bidet Toilet Seat
    Hindirocks
    Home»Blogging»Domain Authority क्या है | Domain Authority (DA) कैसे बढ़ाये
    Blogging

    Domain Authority क्या है | Domain Authority (DA) कैसे बढ़ाये

    By Rose19/12/2022
    Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Email Reddit Telegram WhatsApp
    Domain Authority Kya Hai aur Ise Kaise Badhaye
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Reddit Telegram WhatsApp Email

    अगर आप एक नए Blogger हैं या इस क्षेत्र में आने की सोच रहे हैं तो आपके लिए जानना जरूरी है की Domain Authority Kya Hai और क्यों महत्वपूर्ण होती है. Domain Authority यानी DA Blog के लिए काफी Important होता है. यही कारण है की नए Bloggers इस बात को लेकर परेशान रहते हैं की अपने Blog की Domain Authority कैसे बढ़ाये.

    इसी के साथ एक चीज़ जुडी होती है जिसे PA यानी Page Authority कहते हैं. ये भी आपके Blog के लिए बहुत ही Important Metrix होता है. इस लेख में विस्तार से जानेंगे की Domain Authority और Page Authority क्या होती है और Blog का DA और PA कैसे बढाया जा सकता है.

    सबसे पहले बात आती है की Domain Authority और Page Authority को बढाने की आवश्यकता हमें पड़ती ही क्यों है. DA व् PA हमारी Website या Blog से क्या सम्बन्ध होता है. क्या इनके बढ़ने से किसी तरह हमारे Blog का भला होता है? या फिर ये सब ऐसे ही फालतू की चीज़ें हैं.

    क्या Domain Authority हमारे Blog के SEO के लिहाज से महत्वपूर्ण है? ऐसे बहुत से सवाल हैं जो नए Bloggers के मन में उठते रहते हैं. तो चलिए आज आपके सारे Doubts को Clear कर देते हैं. सबसे पहले विस्तार से समझ लेते हैं की DA व् PA क्या हैं.

    What Is Domain Authority In Hindi – Domain Authority Kya Hai

    दरअसल Domain Authority भी Blog की Posts को Rank करवाने की एक क्षमता होती है. ये एक ऐसा मानक है जो Search Engines में आपके Blog की Presence को दर्शाता है. किसी भी Blog की Domain Authority 1 से लेकर 100 तक हो सकती है.

    जिस Blog का DA जितना ज्यादा होगा वह Search Results में उतना ही ज्यादा अच्छा Performance देगा. ऐसा कहना है बड़े बड़े SEO Experts का, लेकिन इसमें सच्चाई कितनी है इसके बारे में हम ज्यादा कुछ कह नहीं सकते. क्योंकि Google ने आज तक किसी Domain Authority या Page Authority का कभी जिक्र नहीं किया है.

    Google ने अपने जो 200 से ज्यादा Ranking Factors बना रखे हैं उनमें कहीं भी DA या PA का नाम नहीं आता. पर फिर भी Experts का मानना है की जिन Blogs का DA ज्यादा होगा वो काफी अच्छा Rank करती हैं. यानी DA एक ऐसी चीज़ है जो ये तय करता है की आपका Blog कितना अच्छा Rank करेगा.

    यही वो कारण है जिसके चलते लोग सोच में पड़े रहते हैं की Blog की Domain Authority कैसे बढ़ाये. लेकिन जरा ठहरिये आजकल माजरा कुछ उल्टा सा नज़र आता है. यानी अगर आप किसी Keyword पर Google में Search करेंगे तो पाएंगे की उनमें नए Blogs का दबदबा है जिनका DA – PA काफी कम है.

    फिर ये क्या चक्कर है? अगर Domain Authority Blog की Rank करने की Capacity को इंगित करती है तो फिर सिर्फ 1 या 2 DA वाले Blogs अपने से ज्यादा DA वाले Blogs से Search Results में कैसे ऊपर आ जाते हैं? Confuse मत होईये, हम आपको बताते हैं की ऐसा क्यों हो रहा है.

    दरअसल 2017 से पहले ये बात काफी हद तक सही थी की जिस Blog का DA जितना ज्यादा होगा वो उतना ही अच्छा Rank करेगा. क्योंकि ये वो समय था जब Google किसी भी Blog के DA की तरफ नज़र मारकर देख ही लेता था. उससे वो ये समझता था की ये Blog कितना पुराना और कितना विश्वसनीय है.

    यही वो कारण था जिसकी वजह से Google पुराने और ज्यादा Domain Authority वाले Blogs को ख़ास अहमियत देता था. उस समय Hindi Blogs वैसे भी आज से काफी ज्यादा कम होते थे. जिसके कारण DA व् PA देखकर ही अंदाज़ा लगता था की उसकी Post Search Results में कौन Page पर जगह देनी है.

    लेकिन 2018 की शुरुआत से ही Google की नज़र में DA की अहमियत कम होने लगी. क्योंकि उस दौरान Blogs की संख्या बढ़ने लगी और Google को लगा की अब उसे Domain Authority के आधार पर Ranking देने के बजाय Quality Content के हिसाब से Posts को Rank करना चाहिए.

    यही वो कारण है की धीरे धीरे नए Blogs जिनका DA काफी कम है वो भी ऊपर आने लगे, क्योंकि उनके Content में दम था. जी हाँ उनका Content उन Blogs से बेहतर था जिनका DA ज्यादा है. इसीलिए उनकी Posts ज्यादा DA वाले Blogs की Posts से ऊपर आने लगी जो की आज तक जारी हैं.

    कहने का मतलब अब Domain Authority का इतना ज्यादा महत्व नहीं रहा है. हाँ Domain Authority बढाने के कुछ फायदे हैं जैसे लोगों की नज़र में आपके Blog की Importance बढ़ना, फ्री में गेस्ट पोस्ट्स मिल जाना या paid posts मिल जाना वगैरह वगैरह.

    तो Domain Authority Kya Hai और इसकी क्या Importance है आप समझ ही चुके होंगे. दरअसल Domain Authority कोई Google द्वारा बनायीं गयी Metrix नहीं है जिससे ये पता चले की इस Blog को Google कैसा मानता है. Domain Authority एक SEO Company MOZ द्वारा द्वारा Start की गयी थी.

    जिसमें Blog की कई चीज़ों को ध्यान में रखते हुए एक Score दिया जाता था जिससे ये अनुमान लगता था की ये Blog कितना ज्यादा Successful है. Domain Authority के साथ साथ Page Authority और Spam Score भी दर्शाया जाता है.

    Domain Authority Kya Hai aur Ise Kaise Badhaye

    अब सवाल आता है की अपने Blog की Domain Authority कैसे Check करें यानी Blog के DA – PA का कैसे पता करें. तो इस चीज़ के लिए आपको चिंतित होने की जरुरत नहीं है. वैसे तो हम बता ही चुके हैं की MOZ.Com पर जाकर आप अपना DA Check कर सकते हैं. या फिर नीचे दिए गए Link पर Click करके भी Check कर सकते हैं.

    अपनी Domain Authority, Page Authority और Spam Score जानने के लिए यहाँ Click करें – ” Domain Authority Checker ”

    यहाँ से आप आसानी से अपने Blog की सारी Metrics के बारे में जान सकते हैं. अब बात आती है Domain Authority को Increase करने की. देखिये वैसे तो हमने आपको बता ही दिया है की अब ये कोई बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण चीज़ नहीं बची है.

    लेकिन ये भी सच है की High DA – PA वाले Blog का अपना एक अलग ही रौब होता है और Rankings Improve करने में भी थोड़ी बहुत मदद ये आपकी करता ही है. क्योंकि अगर आपकी Domain Authority High होगी तो कई Bloggers आपके Blog का Link अपने Posts में देंगे.

    ऐसा होने से Google का Trust आपके Blog पर बढेगा और धीरे धीरे आपकी Rankings में इजाफा होगा. वैसे सीधा सिर्फ DA बढ़ा लेने से आपका Blog महान नहीं बन जाता, आपके Blog पर Quality Posts भी होनी चाहिए. आजकल कई Bloggers Illegal तरीके से इधर उधर Backlinks बनाकर अपना DA बढ़ा लेते हैं.

    आपको बता दें की ऐसा करने का कोई फायदा नहीं है बल्कि उल्टा आपको इससे नुकसान हो सकता है. क्योंकि अनाप सनाप Websites पर Backlinks बनाने से DA तो बढ़ जाएगा पर साथ ही बढ़ जाता है आपका Spam Score. Spam Score ज्यादा बढ़ गया तो समझो आपका Blog खराब हो गया.

    तो Domain Authority Kya Hai और इसकी Importance को समझने के बाद आइये जानने को कोशिश करते हैं की Blog का DA बढाने के लिए क्या करें. हम यहाँ आपको जितने भी तरीके बताएँगे वो सभी बिलकुल Legal और Safe होंगे.

    अब एकदम से तो DA बढ़ता नहीं है, यह बढ़ने में समय तो लेता ही है. पर आपको इस और ज्यादा ध्यान नहीं देना है. आप बस नीचे बताई जाने वाली बातों पर गौर करें और इनके अनुसार अपने Blog पर कार्य करें. धीरे धीरे आपका DA – PA भी काफी अच्छा हो जायेगा.

    Blog का DA Increase करने के तरीके – Domain Authority कैसे बढ़ाएं

    (1) अच्छे Backlinks बनायें – आपको बता दें की Domain Authority का सीधा सम्बन्ध Backlinks से ही है. जिस Blog के जितने ज्यादा Backlinks होंगे उसका उतना ही ज्यादा DA होगा. लेकिन ये Backlink Do Follow होने चाहिए और अच्छी Websites से होने चाहिए.

    MOZ आपके हर Backlink पर आपको 1-2 या 3 Points देता है. जिससे आपका DA Backlinks बढ़ने के साथ साथ बढ़ता चला जाता है. लेकिन अगर आप Blogging में सफल होना चाहते हैं तो आपको Backlinks की Quantity से ज्यादा Quality पर ध्यान देना चाहिए.

    जी हाँ Backlinks भले ही कम बनायें, पर अच्छे बनाये ताकि आपकी Domain Authority Increase होने साथ साथ आपके Blog की Rankings भी Improve हो. जिस भी Topic से आपका खुद का Blog सम्बंधित है उसी Topic वाली Website से Do Follow Backlink लेने की कोशिश करें.

    ऐसा Backlink मिलने पर MOZ आपको 2 या 3 Points तो दे ही देता है. मतलब अगर आपका DA अभी 10 है तो ये Backlink बनने के बाद 12 या 13 हो जायेगा. तो Backlinks के द्वारा Domain Authority कैसे बढ़ाये आप समझ ही गए होंगे.

    (2) Blog पर Regular Work करें – किसी भी Blog का DA – PA बढाने के लिए उसे Regular Update करना बहुत ही जरूरी है. अन्यथा आपकी Domain Authority बहुत ही धीरे धीरे बढ़ेगी. ऐसे Blogs जिन पर सप्ताह में कम से कम 4-5 नए Posts Publish हो जाते हैं, उनका DA तेजी से बढ़ता है.

    जो लोग अपने Blog पर मुश्किल से सप्ताह में 1 या 2 Posts डालते हैं उनका DA अटका पड़ा रहता है. अगर आप तेजी से अपने Blog का DA Increase करना चाहते हैं तो Blog पर निरंतर काम करते रहें. ज्यादा नहीं तो हर सप्ताह कम से कम 3 पोस्ट तो जरूर डालें और साथ में पुराने पोस्ट्स को Update करते रहें.

    (3) High Quality Content पर Focus करें – Blogging में कुछ भी आसानी से नहीं मिलता. जो लोग सोच रहे हैं की मै हर रोज एक नयी पोस्ट डालकर अपना DA बढ़ा लूँगा, तो वो गलत सोचते हैं. दरअसल तेजी से DA बढाने के लिए सिर्फ ज्यादा Content डालना ही काफी नहीं है.

    बल्कि आपके Content की Quality पर निर्भर करेगा की आपका DA कितना तेजी से बढेगा. मान लीजिये आप जल्दबाजी में बस हर रोज किसी तरह हज़ार शब्दों की 1 पोस्ट पूरा करके अपने Blog पर Publish कर रहें है तो ऐसा करने से शायद ही आपका DA बढेगा.

    आप एक बार शांत मन के साथ गहनता से सोचिये की Domain Authority Kya Hai और किन किन चीज़ों पर निर्भर करती है. असल में Domain Authority उन Blogs की बढती है जो अपने Content को High Quality का बनाकर Publish करते हैं.

    तो कहने का मतलब ये है की आप भले ही हर सप्ताह 1 या 2 पोस्ट कम Publish करें, पर अपनी हर पोस्ट को एक बेहतरीन पोस्ट बनाने का प्रयास करें. ये तय कर लीजिये की आपको अपनी पोस्ट को पूरा Detailed बनाना है जिसमें Visitor को अपने सभी सवालों के जवाब मिल जाएँ. ऐसा Content लगातार डालेंगे तो आपका DA काफी जल्दी बढेगा.

    (4) सही तरीके से Internal Linking करें – Internal Links हमारी Domain Authority बढाने में काफी ज्यादा मदद करते है. जब हम अपनी किसी Post में अपनी ही अन्य Posts के Links देते हैं तो उसे Internal Linking कहा जाता है. अगर आप अपनी हर पोस्ट में 10-12 Internal Links देते हैं तो ये काफी अच्छी बात होगी.

    लेकिन Internal Linking भी सही तरीके से की जानी चाहिए. कुछ लोग अपनी पोस्ट में ज्यादा Internal Links डालने के चक्कर अपनी दूसरी कई अनाप सनाप Posts के Links देते हैं. आपको अपनी पोस्ट में केवल उन्हीं Posts के Links डालने हैं जो उस पोस्ट के Topic से किसी न किसी तरह सम्बन्ध रखती हो.

    (5) Blog का सही से SEO करें – Domain Authority बढानी है तो अपने Blog का सही से SEO करना अत्यंत जरूरी है. ये सच है की Search Engine Optimization ब्लॉग्गिंग में एक बहुत ही महत्वपूर्ण है जिसके बिना Successful होना मुश्किल है.

    ऐसे Blogs जो बस ऐसे ही बिना SEO के अस्त व्यस्त रहते हैं वो Google की नज़र में नीचे गिर जाते हैं. इसलिए ये बहुत ही जरूरी है की आपको कम से कम Basic SEO का ज्ञान हो. Blog के SEO में कई चीज़ें आ जाती हैं जिन पर आपके ध्यान देना होता है. जैसे –

    • अपने Blog को http से https पर Move करना
    • Blog की Loading Speed पर ध्यान देना
    • Blog की Theme का सही चुनाव करना
    • Blog के Design और Navigation पर ध्यान देना
    • Blog में अच्छे Keywords पर Post लिखना

    अगर आप इन Points को ध्यान में रखते हुए अपने Blog का सही तरीके से SEO करते हैं तो आपकी Domain Authority Increase होने में Help मिलेगी. क्योंकि Google जितना अच्छा आपके Blog को Rank करेगा, उसके हिसाब से आपका DA भी बढेगा.

    (6) Social Sharing – अपने हर Blog Post को कई अलग अलग Social Platforms पर Share करना Domain Authority बढाने का अच्छा तरीका है. Blog Post को Social Platforms पर Share करने से आपको वहां से अच्छा Backlink मिलता है, फिर चाहे वो No Follow Backlink ही क्यों ना हों.

    इसके अलावा Social Media पर Active कई सारे Users आपकी पोस्ट को पढ़ते हैं जिससे आपकी Authority मजबूत होती है. आप जो भी नया पोस्ट Publish करें उसका Link Facebook, ट्विटर, Instagram और Pinterest वगैरह पर जरूर Share करें.

    (7) Bad Backlinks को Remove करें – कई बार हमारे Blog के ऐसी ऐसी Websites से Links बन जाते हैं जिनका Spam Score काफी High होता है. या फिर वो Websites Google द्वारा Penalized कर दी जाती हैं.

    ऐसी स्थिति में हमारे Blog को नुकसान होना शुरू हो जाता है और Rankings Down जाने लगती है. हमें ऐसे Backlinks को Identify करने उन्हें Remove करना चाहिए. या तो आप उस Website के Owner से Backlink हटाने को कहें या फिर Google Search Console के द्वारा उस Backlink को Disvow करें.

    ऐसे Links को भी हटायें जो अब Break हो चुके हैं, मतलब वो वेबसाइट खुलना ही बंद हो चुकी हैं. ऐसे Links जिन पर Click करते ही Website Open होने के बजाय कोई Error Show होता है. असल में इन्हें Broken Links कहते हैं जिन्हें आसानी से किसी Plugin या Broken Link Checker Website से हटाया जा सकता है.

    तो ये साड़ी चीज़ें करके अपने Blog को Full SEO Optimized बनाकर रखने से आपकी Domain Authority तेजी से Grow करेगी. बाकी थोडा समय तो आपको देना ही होगा. हर रोज DA Check करने से कुछ नहीं होता. अच्छे से लगातार काम कीजिये, आपका DA अपने आप बढ़ जायेगा.

    ये भी पढ़ें –

    • ब्लॉग क्या है और ब्लॉगर क्या है
    • WordPress Blog कैसे बनाये
    • Blog से पैसे कैसे कमाए
    • नए Blog को Rank होने में कितना समय लगता है
    • Blog से पैसे कमाने में कितना Time लगता है

    तो ये था हमारा लेख Domain Authority Kya Hai – अपने Blog की Domain Authority कैसे बढ़ाये. उम्मीद है आप हमारे द्वारा दी गयी इस जानकारी से संतुष्ट होंगे. अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे Like और Share जरूर करें.

    अगर आपके मन में इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल हो तो आप नीचे Comment करके पूछ सकते हैं. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को जरूर Like करें और हमें Subscribe भी कर लें. धन्यवाद.

    Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Reddit Telegram WhatsApp Email
    Rose
    • Website

    Hi there! I'm Rose, a passionate blogger and the author behind Hindirocks.com. Blogging has always been an integral part of my life, and I created this platform to share my love for Hindi Blogs with fellow enthusiasts like you.

    Related Posts

    Creative Design Agency: Quick Tips To Choose The Perfect Option

    19/09/2023

    Spam Score क्या है | Blog का Spam Score कैसे कम करें

    06/04/2023

    Blog की ट्रैफिक कैसे बढ़ाये | Organic Traffic बढाने के Tips 2023

    28/03/2023

    Leave A Reply Cancel Reply

    Search Any Post Here..
    Most Popular

    Palworld Adventure: A Guide to Effective Cheats

    03/09/2024

    Professional boxing shoes for men

    29/08/2024

    Advantages of the Horow T20Y: A Superior Toilet with Heated Bidet Toilet Seat

    26/08/2024

    LivCam: Your Gateway to Authentic Cam to Cam Chat Experiences

    31/07/2024
    About Us

    Welcome to Hindirocks.com, your ultimate destination for everything related to Hindi music and entertainment! We are passionate about promoting and celebrating the rich cultural heritage of Hindi music and its impact on popular culture.

    For Any Inquiries
    Email: [email protected]

    Our Picks
    Education

    What is the Importance of Discipline In Student Life?

    Follow Us
    • Facebook
    • Twitter
    • Pinterest
    • Instagram
    • YouTube
    • Privacy Policy
    • About Us
    • Contact Us
    • Disclaimer
    • Sitemap
    Hindirocks.com © 2025 All Right Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.