अगर आप Internet से Related चीज़ों में Intrested हैं तो आप जरूर जानना चाहते होंगे की एक Search Engine क्या है और कैसे काम करता है. हमारे लेख What Is Search Engine In Hindi में हम आपको किसी भी Search Engine के काम करने का तरीका भी बताने वाले हैं.
Internet के इस युग में जो सबसे बड़ी चीज़ हैं, वो है Search Engines. अगर आपको अभी तक यही नहीं मालुम की Search Engine क्या होता है तो यूँ समझ लीजिये की आपको इन्टरनेट की कम ही जानकारी है. आपको मालुम होना के लिए की World के Best Search Engines कौन कौन से हैं.
क्योंकि Search Engines तो Internet से ज्ञान प्राप्त करने की पहली और सबसे महत्वपूर्ण सीढ़ी हैं. इनके बिना आपको किसी एक ही Topic पर इतनी सारी बेहतरीन जानकारियां मिलना मुशिकल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है.
Search Engines ही आपके सामने ये सारी Information लेकर आते हैं. आज हमें जिस चीज़ की भी जानकारी लेनी होती है, वो हमें कुछ सेकंड्स में ही मिल जाती है. ये किसकी वजह से संभव हुआ? जी हाँ, Search Engines की वजह से ही.
इस लेख में हम आपको ये भी बताएँगे की दुनिया के सबसे बड़े Top Best Most Popular Search Engines कौन कौन से हैं जिनका प्रयोग हर रोज करोड़ों लोग करते हैं. लेकिन पहले Search Engines की पूरी जानकारी लेना आवश्यक है. आप हर रोज Google पर जाते हैं और कुछ ना कुछ लिखकर उसमें Search करते हैं.
उसके बाद Google आपके सामने आपकी Query से Related सैंकड़ों Results आपके सामने पेश कर देता है. तो यहाँ Google क्या है? ठीक समझे आप, ये एक Search Engine ही है. चलिए अब थोडा विस्तार से जानते हैं की Search Engines किसे कहते हैं.
What Is Search Engine In Hindi – Search Engine क्या है
इस दुनिया में करोड़ों Websites है, ये बात आप और हम सब जानते हैं. लेकिन ये किसी को नहीं पता की इन करोड़ों Websites में से कौनसी Website पर किस तरह की Information मौजूद है. कहने का मतलब ये है की दुनिया में करोड़ों Web Pages बने हुए हैं.
अब इन सभी Pages में क्या जानकारी दी गयी है और किन Pages में सबसे बेहतर जानकारी है इसका पता लगाना किसी आदमी के बस की बात तो है नहीं. तो ये काम करने के लिए कुछ Programs या Softwares बनाए गए जो इन सब कामों को बखूबी अंजाम देते हैं.
तो ऐसे Softwares जो Internet पर मौजूद करोड़ों Web Pages में से आपके लिए आपकी Query के मुताबिक सबसे बेहतर जानकारी वाले Pages या Websites ढूंढकर आपके सामने पेश करें उन्हें Search Engines कहते हैं.
आप इन्हें एक मशीन भी कह सकते हैं जो करोड़ों Websites को बहुत ही कम समय में खंगालकर उन पर मौजूद Information को हमारे लिए Search Engine Results में Show करवाती हैं. तो Search Engine क्या है आप बखूबी समझ गए होंगे.
जैसे खुद Google अभी फिलहाल World का सबसे बड़ा Search Engine है जिस पर दुनिया में हर सेकंड लाखों Searches होते हैं. आप खुद के हिसाब से अंदाजा लगा लीजिये, अगर आप Internet का इस्तेमाल करते हैं तो हर रोज कम कम का 8-10 बार तो Google का Use कर ही लेते होंगे.
Search Engines के काम करने का तरीका – Search Engine कैसे काम करता है
वैसे तो हर Search Engine एक ही तरीके से काम करता है, लेकिन सभी Search Engines के अपने अपने अलग अलग Algorithm होते हैं जिनके अनुसार वो सारा काम करते हैं.
Algorithm को आप एक गणितीय फार्मूला की तरह से ले सकते हैं जिसके आधार पर Web Pages को SERP में Show करने का काम किया जाता है. कुछ Search Engines का Algorithm इतना ज्यादा Strong और पेचीदा नहीं होता इसलिए उन्हें आसानी से समझा जा सकता है.
लेकिन World के Top Search Engines के Algorithm को समझ पाना लगभग नामुमकिन होता है. उनका ये Algorithm पूरी तरह से गुप्त होता है और वो कभी भी किसी को इसके बारे में जानकारी नहीं देते. यहाँ तक की Company में काम करने वाले लोगों को भी नहीं पता होता.
क्योंकि अगर किसी Search Engine का Algorithm ही पता चल जाएगा तो कोई भी बंदा अपनी किसी भी पोस्ट को Search Engines में Top Position पर ला सकता है और इसका गलत फायदा भी उठाया जा सकता है.
Algorithm का मतलब होता है की कोई Search Engine कौनसी Posts को SERPs में दिखायेगा और कौनसी को नहीं. जो पोस्ट पोस्ट उसे दिखानी हैं उनमें से Top Position पर कौनसी Post को दिखायेगा.
इन सब बातों का फैसला इसी चीज़ पर निर्भर करता है की आपकी पोस्ट Search Engines के Algorithm के कितने Factors पर खरी उतरती हैं. आपकी पोस्ट जितने ज्यादा Factors पर खरी उतरेगी, Search Engine उतनी ही अच्छी Rank देगा.
तो Search Engine क्या है और क्यों महत्वपूर्ण हैं आपको पता चल ही गया है. अब बात करते हैं की Search Engines कैसे काम करते हैं. वो कौनसा तरीका है जिसे सभी Search Engines Follow करते हैं और हमें अपने मनचाहे Results दिखाते हैं. हर Search Engine का कार्य तीन चरणों में पूरा होता है.
(1) Crawling – हर Search Engine के अपने Robots होते हैं जिन्हें आप Spider या Crawlers भी कह सकते हैं. कोई भी Search Engine सबसे पहले Crawling की प्रक्रिया को पूरा करता है.
जिसके लिए वो अपने Spiders को सभी ऐसे Websites पर भेजता है जिन्होंने Google Search Console में अपना Sitemap Submit किया हुआ होता है. वैसे Search Engines बिना अपनी Website को Submit कराये भी उस पर Crawling कर सकते हैं.
Search Engine के Bots यानी Spiders पूरी Website को कुछ ही सेकंड्स में पूरा Scan कर लेते हैं. वो जानकारी इकठ्ठा कर लेते हैं की इस वेबसाइट पर कौनसे Page पर क्या Information Provide की गयी है.
(2) Indexing – Crawling के बाद बारी आती है Indexing की. Indexing का मतलब होता है Crawlers द्वारा इकट्ठी की गयी उस जानकारी को अपने Databases और Servers में Store करना जिन्हें Search Engines को Search Results में दिखाना होता है.
ध्यान रहे आपकी Website पर सिर्फ Crawling होने से ही वो Search Engine में नहीं आती, बल्कि उसका Index होना भी जरूरी है. कई ऐसी Websites भी होती हैं जिन पर Crawlers तो जाते हैं पर घटिया Content या किसी अन्य वजह से उसे Index नहीं किया जाता.
(3) Ranking – तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण काम है Ranking का. Search Engines को ये Decide करना होता है की कौनसी पोस्ट को किस Keyword पर Search करने पर कौनसी Position पर दिखाना है.
अगर ये काम Staff को करना पड़े तो ये वाकई एक दिमाग हिला देने वाला काम हो सकता है. लेकिन इसी के लिए Search Engines नामक Sofwares बनाये गए हैं. Ranking के वक़्त Search Engines अपने Algorithm का सहारा लेते हैं.
Search Engine के Algorithm के अनुसार जो पोस्ट्स हर तरह से Best हैं, जो उनके Factors पर ज्यादा से ज्यादा खरी उतरती हैं उन्हें Top पर दिखाया जाता है और बाकियों को भी Algorithm की गणना के अनुसार Ranking मिल जाती है.
तो ये था Search Engines के काम करने का तरीका. हमने आपको बड़ी ही आसान भाषा में समझाया है की कोई भी Search Engine कैसे काम करता है. चलिए अब जानते लेते हैं की दुनिया के सबसे बड़े और सबसे अच्छे Search Engines कौन कौन से हैं.
Most Popular Search Engines In Hindi – World के Top Best Search Engines के नाम
(1) Google – जी हाँ पहला नंबर है Google का जो की फिलहाल दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे बढ़िया Search Engine है. Google Search Engine का Database इतना बड़ा है की हर Keyword पर आपको सैंकड़ों बेहतरीन Results दिखाता है.
इसके अलावा Google का Algorithm इतना Strong है की वो कोई भी ऐसी पोस्ट Rank नहीं करता. जिसमे गलत जानकारी या ऐसी जानकारी हो जो लोगों को नुकसान पहुंचा सकती है. विश्वास के मामले में भी Google दुनिया का नंबर 1 Search Engine है.
Google पर पूरे World से एक दिन में इतनी Searches होती हैं की उस संख्या को यहाँ लिखना भी हमारे लिए मुश्किल है. Google की शुरुआत सन 1997 में हुयी थी और आते ही इसने सभी Search Engines को बौना साबित कर दिया है.
(2) Bing – Microsoft एक जानी मानी और बहुत बड़ी Company है जिसके बारे में आप सभी वाकिफ होंगे. Bing Search Engine Microsoft द्वारा ही Develop किया गया था जिसकी शुरुआत 2009 में हुयी थी.
अपनी शुरुआत में इस Search Engine ने काफी अच्छा Performance दिखाया था लेकिन Google के होते हुए ये कमजोर पड़ता चला गया. लेकिन फिर भी Google के बाद Bing World का दूसरा सबसे बड़ा और अच्छा Search Engine है.
(3) Baidu – ये भी एक काफी ज्यादा Popular Search Engine है जिसे सबसे ज्यादा China में इस्तेमाल किया जाता है. इसकी शुरुआत सन 2000 में हुयी थी और लोगों ने इसे काफी अच्छा Response भी दिया था.
लेकिन बीच में इसने इतना अच्छा ज्यादा Performance नहीं दिखाया. इसका कारण था इसके Database का छोटा होना और Exact Results का Show न करना. लेकिन अभी एक बार फिर से कुछ हल्की सी तरक्की करता दिख रहा है.
(4) Yahoo – एक समय Yahoo बहुत Famous था, इसकी कई Searvices तो इतनी ज्यादा Popular थी आप अंदाजा नहीं लगा सकते. जैसे की Yahoo Mail, 1995 से 2005 के बीच की बात की जाए तो उस समय जिस भी व्यक्ति का E Mail होता था वो Yahoo पर ही होता था.
Yahoo ने Live Search और MSN को Replace करके अपना Search Engine Launch किया था जो शुरुआत में काफी अच्छा चला भी था. लेकिन Google के होते हुए ये भी लुप्त सा होता चला गया है. वैसे भी Yahoo Search Engine किसी Query के अनुसार Exact Results नहीं दिखाता.
(5) Yandex – इस Search Engine की शुरुआत 1997 में हुयी थी. हालांकि यह Google के लेवल से कहीं ज्यादा नीचे हैं पर फिर भी Use किया जा सकता है. खासकर Russia में ये बहुत ही ज्यादा Popular है और वहां के लोग इसका जमकर इस्तेमाल करते हैं.
लेकिन फिर बात वहीँ आ जाती है, कमजोर Algorithm और दुसरे बड़े Search Engines की बराबरी ना कर पाने के कारण ये इतना ज्यादा Famous नहीं हो पाया. क्योंकि Google जैसे Results दिखाता है और जिस तरीके से दिखाता है वैसा ये नहीं कर पाता.
आखिर में आपसे यही कहेंगे की फिलहाल और आने वाले सालों में कोई भी Google की बराबरी करता नहीं दिखता. आप खुद भी हमेशा Google Search Engine का ही Use करते होंगे, इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं.
ये भी पढ़ें –
- Blog को Google में Rank होने में कितना Time लगता है
- Keyword क्या है और क्यों महत्वपूर्ण हैं
- डिजिटल मार्केटिंग क्या है और कैसे शुरू करें
- गूगल एडसेंस क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए
- Google क्या है – गूगल के बारे में सब कुछ
ये था हमारा लेख Search Engine क्या है – Top Best Most Popular Search Engines Of World In Hindi. जिसमें आपने जाना की Search Engine कैसे काम करता है. उम्मीद है आपको ये जानकारी काफी पसंद आई होगी.
तो फिर इस Helpful Article को Like और Share करने में कंजूसी ना करें. अगर आप हमारे साथ जुड़े रहना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करें और हमें Subscribe जरूर कर लें. धन्यवाद.