यदि आप एक नए Blogger हैं तो शायद आपको नहीं पता होगा की Dead Links या Broken Links क्या हैं और ये Blog को क्या क्या व् किस तरह से नुकसान पहुंचाते हैं. इस लेख में हम आपको बताएँगे की WordPress Blog पर Broken Links को कैसे Fix करें.
Broken Links को Blog से Remove करना बेहद जरूरी है. अगर आपको अपने Blog से Broken Links को Remove करने का तरीका नहीं पता तो ये पोस्ट आपके बहुत काम की है. Blogging को लोग जितना आसान समझते हैं, ये उतनी आसान है नहीं.
आपको अपने Blog की हर छोटी से बड़ी चीज़ पर नज़र रखनी पड़ती है. कोई भी छोटी सी गड़बड़ आपके Blog की Ranking को Down कर सकती है. Broken Links के नुकसान भी कुछ ऐसे ही होते हैं. जो आपके SEO को कमजोर बनाते हैं.
यही कारण है की Broken Link क्या होता है और इसे Blog से कैसे हटाया जाता है, जानना बहुत ही जरूरी है. अगर किसी Website पर कुछ ज्यादा ही Broken Links हो जाते हैं तो Google तुरंत प्रभाव के साथ उस Website को Low Category Blogs की List में डाल देता है.
उसके बाद अचानक से आपकी Ranking गिर जाती है और आपको इतना तो पता ही होगा की Google में अच्छी Ranking पाने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती है. तो आप ऐसी गलती ना करें और अपने Blog से Broken Links को Search करके उन्हें Remove या Update करें.
अब आपके दिमाग में आ रहा होगा की अपने Blog पर मौजूद Broken Links का पता कैसे लगायें? मतलब उन्हें कैसे ढूंढें. ये बहुत ही आसान है जो हम आपको इसी पोस्ट में बताएँगे. लेकिन चलिए सबसे पहले जान लेते हैं की आखिर Broken Links होते क्या हैं.
What Is A Broken Link In Hindi – Broken Links क्या हैं
Broken Links असल में ऐसे Links होते हैं जो आपके Blog के किसी Page पर मौजूद होते हैं. लेकिन जब कोई उस Link पर Click करता है तो “Error 404” या “Page Not Found” का Error Show करता है. अगर ऐसा होता है तो आपके SEO के लिए बहुत ही बुरी बात है.
ऐसा होने पर ना सिर्फ आपके Blog पर आये Visitor को गुस्सा आता है बल्कि Search Engines को भी इससे परेशानी होती है. जब तक आपके Blog पर 2-3 Broken Links हैं तब तक Google ज्यादा बड़ा कदम नहीं उठाता.
लेकिन अगर आपके Blog पर काफी ज्यादा Broken Links मौजूद हैं और आप उन्हें Fix करने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे हैं तो Google आपकी Ranking को Down जरूर करेगा. ऐसे Links जिन पर Click करने पर कोई भी सम्बंधित Page नहीं खुलता और Error Show हो वो Broken Links कहलाते हैं.
तो Broken Links क्या हैं आप समझ चुके होंगे. इन्हें Dead Links भी कहा जाता है. अब सवाल आता है की ये Broken Links हमारे Blog पर बनते कैसे हैं? मतलब कैसे Create होते हैं. ये Links कई बार हमारी खुद की गलती से और कई बार अपने आप बन जाते हैं.
Broken Links आम तौर पर दो तरीकों से बनते हैं. पहला हम खुद अपनी गलती से कोई Broken Link बना देते हैं. हम अपनी हर पोस्ट में Internal Linking तो करते ही हैं. अगर आपने वहां किसी पोस्ट का Link डाला है और आगे चलकर कभी उस पोस्ट को Delete कर देते हैं तो Broken Link बन जाता है.
या फिर आप अपनी किसी पोस्ट में Permalink Change करते हैं और उसे सही से Redirect नहीं करते तो Brocken Link बन जाता है. इसी तरह हम यदि अपनी किसी में अपनी किसी पोस्ट के URL में थोड़ी सी भी Mistake कर देते हैं तो Broken Link Create हो जाता है.
क्योंकि इतना तो आप जानते ही हैं की URL में यदि एक अक्षर भी इधर उधर हो जाए तो हमारी पोस्ट Open होने के बजाय वहां Error Show होगा. तो इसका मतलब वो एक Broken Link बन चुका है. Broken Links बनने का दूसरा कारण है Comments.
हमारे Blog पर लोगों के Comments आते हैं और वो उसमें अपने या किसी और Blog का Link भी डालते हैं जिन्हें हम बिना Check किये Approve भी कर देते हैं. अब Visitors द्वारा डाले गए Links सही से Open हो रहे हैं या नहीं, ये तो हमने Check किया ही नहीं.
वहीँ से यानी Comments में ही कुछ ऐसे Links आ जाते हैं जो Open नहीं होते और Error Show होता है. तो वो भी Broken Links ही होते हैं. इसके अलावा कई बार हम खुद Backlinks बनाने के लिए दुसरे Blog पर Comment करते हैं और वहां Link में कुछ गलती कर देते हैं.
तो ये थे Broken Links बनने के कारण, Broken Links क्या हैं और कैसे Create होते हैं आप को समझ आ गया होगा. अब सवाल आता है की ऐसे Links को कैसे Search करें और बाद में इन Broken Links को कैसे Fix करें. तो चलिए सबसे पहले आपको इन Links को ढूँढने का तरीका बताते हैं.
अपने Blog पर Broken Links का पता लगाने के लिए आप दो तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. पहला है Plugins और दूसरा है Websites यानी Tools. Internet पर कई ऐसे Website मौजूद हैं जो सिर्फ 5 मिनट में आपके Blog को Scan करके सभी Broken Links का पता लगा लेती हैं.
ये ना सिर्फ ये बताती हैं की आपके Blog पर कितने Broken Links हैं, बल्कि ये भी बता देती हैं की आपके Blog की कौनसी Post में ये Broken Link बना हुआ है. तो चलिए जानते हैं इन 2 तरीकों के द्वारा Blog पर मौजूद Broken Links को कैसे Remove करें.
How To Remove Broken Links – Broken Links को कैसे Fix करें
जैसा की हमने आपको बताया की Broken Links को अपनी Site पर से हटाने के लिए सबसे पहले आपको उनका पता लगाना होगा. आप ऐसा WordPress Plugins की मदद से करना चाहते हैं तो फिलहाल “Broken Link Checker” Plugin Dead Links ढूँढने के लिए सबसे Best हैं.
Broken Link Checker Plugin को कैसे Install करें – आपको सबसे पहले अपने Dashboard में Login करना है और वहां Plugins वाले Option में Add New पर Click करें. आप आपके सामने बहुत सारे Plugins आ जायेंगे लेकिन आपको Search Bar में “Broken Link Checker” लिखना है.
जैसे ही आप ये Words लिखेंगे आपके सामने ये Plugin आ जाएगा जो की कुछ इस तरह का दिखाई देगा जैसा इस Picture में दिखाई दे रहा है. आप बस इसे Install करके Active कर दीजिये. अब इस Plugin की Settings में जाकर आप आसानी से अपनी पूरी Website को Scan कर सकते हैं.
ये Plugin आपके पूरे Blog में जहाँ जहाँ भी Broken Link मौजूद होता है उसे ढूंढता है और उसे Fix करने के Option देता है. वैसे तो और भी ऐसे Plugins हैं लेकिन ये सबसे बढ़िया है. जिसमें आपको आसानी से समझ आ जाता है की Blog पर Dead Links का पता कैसे लगाते हैं.
तो ये था Plugin के द्वारा Broken Links ढूँढने का तरीका. हमारी आपको ये सलाह है की आप इस Plugin का Use करने के बाद Uninstall कर दें ताकि आपके Blog की Loading Speed पर कोई बुरा असर ना पड़े. अब जानते हैं कुछ Websites के बारे में जो Broken links का पता लगाती हैं.
(1) Brokenlinkscheck.com
(2) Deadlinkchecker.com
(3) Smallseotools.com
ये तीन ऐसी Websites या Tools हैं जिनकी मदद से आप कुछ ही Minute में अपने Blog पर मौजूद सारे Dead Links का पता लगा सकते हो और उन्हें Fix कर सकते हो. इन तीनो Websites में नंबर 1 Position वाली Website Best है जिसका Interface आपको कुछ इस तरह का दिखाई देगा.
आप बस इसमें अपना Domain Name डालिए, Captch Fill कीजिये और Scan Broken Links पर Click कर दीजिये. कुछ ही Minute में परिणाम आपके सामने होगा. आपको ये भी पता चल जाएगा की कौनसा Broken Link आपकी कौनसी Post में मौजूद है.
आप आसानी से उन्हें एक एक करके Update कर सकते हैं. तो अपने Blog पर मौजूद Broken Links को कैसे Fix करें आपको पता चल गया है. समय समय पर आप अपनी Website पर Broken Links को Check करते रहिये और उन्हें Remove करते रहिये.
कई ऐसे पराने Blogs हैं जिन पर हज़ारों Dead Links बनें हुए थे लेकिन उन पर ध्यान नहीं दिया गया. जिसकी वजह से Google ने कुछ दिन इंतज़ार किया, लेकिन फिर भी वो Fix नहीं हुए तो उन Websites को Low Category में डाल दिया जो आज Search Results में काफी कम नज़र आती हैं.
तो Broken Links SEO के लिहाज से काफी ज्यादा मायने रखते हैं. आप इन्हें कोई छोटी मोटी Mistake ना समझें. अगर Blog पर एक भी Broken Link मौजूद है तो वो पूरे Link Structure को प्रभावित करता है. इसलिए इस चीज़ की और भी ख़ास ध्यान दें.
समय समय पर इन Dead Links को Check करते रहें और इन्हें Website से हटाते रहें. ऐसा करने से आपके Blog को काफी ज्यादा फायदा मिलेगा और आपकी Rankings में सुधार होगा.
ये भी पढ़ें –
- Blogging से जुड़े 50 महत्वपूर्ण सवाल जवाब
- Blogging में सफलता पाने के लिए 10 जरूरी टिप्स
- Blog के लिए सबसे अच्छी फ्री Themes कौनसी हैं
- Blogging करने के फायदे और नुकसान
- Google Adsense से सम्बंधित 20 सवाल जवाब
ये था हमारा लेख Broken Links क्या हैं – Broken Links को कैसे Fix करें. उम्मीद ही आपको अच्छे से मालुम हो चुका है की अपने Blog के Broken Links का कैसे पता लगाना है और कैसे Remove करना है.
अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे Like और Share जरूर करें ताकि जो नए Bloggers इनके बारे में नहीं जानते उनको भी इस चीज़ का पता चल सके. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें व् हमें Subscribe जरूर कर लें. धन्यवाद.