Blog को Google की नज़र में अच्छा बनाने के लिए कई तरह की बातों का ध्यान रखना पड़ता है. Spam Score एक ऐसी ही चीज़ है जो किसी भी Blog को काफी ज्यादा प्रभावित करता है. इस लेख में हम आपको बताएँगे की Spam Score Kya Hai और अपने Blog का Spam Score कैसे कम करें.
क्योंकि किसी भी Blog या Website का Spam Score जितना ज्यादा होता है वो Blog के लिए उतना ही खतरनाक होता है. कहने का मतलब जिस Blog का Spam Score जितना ज्यादा होता है वो Google की नज़र में उतना ही गिरा हुआ होता है.
इसलिए Spam Score को बढ़ने से रोकने या बढे हुए Spam Score को Decrease करने के लिए हम यहाँ आपको कुछ Important Tips देने जा रहे हैं. अगर आप एक Blogger हैं और आपने अभी अभी Blogging शुरू ही की है तो आपके लिए जानना आवश्यक है की Spam Score क्या होता है और ये क्यों बढ़ता है.
हम Blog बनाते हैं ताकि वो Google में अच्छा Rank हो, जिससे हमें काफी अच्छा Organic Traffic मिल सके. क्योंकि Organic Traffic आएगा तभी तो हम अपने Blog से Adsense की सहायता से कमाई कर पाएंगे.
लेकिन क्या आपको पता है की ज्यादा Spam Score आपके Blog को Google के द्वारा Penalize करवा सकता है. जिसके बाद आपकी Posts Google Search में अच्छे से Rank नहीं करती और आपके Blog पर Traffic नहीं आ पाता.
अकेले Blog बनाने से कुछ नहीं होता, जब तक किसी Blog पर Organic Traffic नहीं आता तब तक वो किसी काम का नहीं. ज्यादा Spam Score आपके Blog पर Traffic आने से रोकता है. क्योंकि आपकी Posts ही Rank नहीं होंगी तो Traffic कहाँ से आएगा.
तो हमारा कहना ये हैं Spam Score के बारे में पूरी जानकारी लेना आपके लिए आवश्यक है. क्योंकि आपका Spam Score अगर ज्यादा है तो आपका Blog तरक्की नहीं कर पायेगा. तो चलिए सबसे पहले थोडा विस्तार से जानते हैं की Spam Score क्या होता है और किसी Blog का Spam Score क्यों बढ़ता है.
What Is Spam Score In Hindi – Spam Score Kya Hai
दरअसल Spam Score एक ऐसी Metric है जिसे Moz Company द्वारा बनाया गया है. Spam Score को 1 लेकर 100 के बीच में Count किया जाता है. जैसे अगर किसी Blog का Spam Score 1 से लेकर 10 के बीच है तो वो अच्छी Website मानी जा सकती है.
जिस Blog का Spam Score 20 से 40 तक चला जाता है वो भी ठीक ठाक की Category में आती हैं. लेकिन 40 से ज्यादा Spam Score का होना आपके Blog के लिए खतरे की घंटी माना जाता है. क्योंकि ऐसे Blogs पर Google सख्त हो जाता है और कुछ ना कुछ कार्रवाई जरूर करता है.
हालांकि Google की तरफ से बार बार कहा जाता रहा है की Moz Company का Google से कोई लेना देना नहीं है. इसलिए Moz के द्वारा बनायीं गयी जितनी भी Metrics हैं उनके साथ Google का कोई सम्बन्ध नहीं है. Google के अपने अलग Factors हैं जिनके अनुसार वो काम करता है.
तो अब सोचने वाली बात ये है की जब Moz द्वारा बनाए गए Spam Score से Google को कोई लेना देना ही नहीं है तो फिर इस चीज़ से क्या डरना? डरना असल में बनता है क्योंकि Spam Score बनाया भले ही Moz ने हो, पर वो बनाया तो आपके Blog की Backlink Profile को देखकर ही है.
दरअसल आपके Blog का Spam Score मुख्यतः इस बात पर निर्भर करता है की आपके Blog के Backlinks कैसे कैसे हैं और कहाँ कहाँ से हैं. तो Moz आपके Blog के Backlinks और Content को पूरी तरह Analyze करके ही आपके Blog का Spam Score निर्धारित करता है.
Google भी यही सब चीज़ें देखता है. वो आपके Backlinks और Content दोनों को देखकर ही आपको Rank देता है. तो Moz के द्वारा बनाये गए Spam Score को देखकर हम ये अंदाजा लगा सकते हैं की हमारी Website अभी के वक़्त में Google की नज़र में कैसी चल रही होगी.
तो Spam Score Kya Hai कैसे काम करता है, अब आपको समझ आ चुका होगा. अब हम आपको ये समझाने की कोशिश करते हैं की किसी भी Blog का Spam Score क्यों बढ़ता है. इसकी क्या क्या वजह हैं? तो चलिए शुरू करते हैं.
किसी भी Website का Spam Score दरअसल उसके Backlinks का आईना होता है. मतलब Spam Score सबसे ज्यादा निर्भर करता है आपके द्वारा बनाये गए Backlinks पर. इसके बाद आती हैं कुछ और महत्वपूर्ण बातें, जिन पर अब हम यहाँ थोडा प्रकाश डालने वाले हैं.
Spam Score क्यों बढ़ता है – Spam Score बढ़ने के कारण
(1) Spammy Websites से Backlink बनाना
जब भी कोई Blogging शुरू करता है उसे अपने Blog को Rank करवाने की काफी ज्यादा जल्दी होती है. हर नए Blogger की यही इच्छा होती है की उनके Blog पर जल्दी से धडाधड Traffic आये और वो खूब पैसे कमाए. लेकिन जब उनका Blog सही से Rank नहीं करता तो उनको चिंता होती है.
वो सोचता है की यार Blog पर जल्दी से जल्दी Traffic बढाने का कौनसा तरीका है. इसके बारे में वो जब कुछ Bloggers से पूछता है तो उसे यही जवाब मिलता है की भाई Backlinks बनाओ. उसे कुछ इस तरह से समझाया जाता है जैसे Blogging में Backlinks ही सबसे बड़ी चीज़ है और ज्यादा से ज्यादा Backlinks बनाने चाहिए.
यही से खेल बिगड़ना शुरू हो जाता है क्योंकि Unexperienced Bloggers पर बस ज्यादा से ज्यादा Backlinks बनाने की धुन सवार हो जाती है. इस चक्कर में वो ये देखना भी भूल जाते हैं की कौनसी Website से Backlink लेना सही है और कौनसी से नहीं.
इस तरह बिना सोचे समझे Backlinks बनाने का परिणाम ये होता है आपके Blog का Spam Score बढ़ने लगता है. क्योंकि जिन Websites से आपने Link लिए हैं उनमें से कई ऐसी Websites होती हैं जिनकी खुद की Backlink Profile अच्छी नहीं होती.
उनके खुद के Spammy Backlinks बने हुए होते हैं जिसका सीधा प्रभाव आपके Blog पर पड़ता है. इसके बाद धीरे धीरे आपके Blog का Spam Score Increase होता चला जाता है. तो Low Quality Backlinks आपके Blog का Spam Score बढाने में सबसे बड़े जिम्मेदार हैं.
अगर आप भी ऐसे ही बिना किसी Research के बेतहाशा Backlinks बनाये जा रहे हैं तो सोचना बंद कर दीजिये की Blog का Spam Score कैसे कम करे. क्योंकि इस तरीके Spam Score Decrease नहीं बल्कि Increase ही होगा. Backlinks भले ही कम बनाएं पर अच्छे Backlinks बनायें.
(2) Low Content Quality
कई बार Bloggers अचम्भे में पड़ जाते हैं की उन्होंने तो किसी प्रकार के Backlinks भी नहीं बनाये फिर उनके Blog का Spam Score क्यों बढ़ रहा है. जी हाँ ये समस्या कई Blogs के साथ देखने को मिलती है.
असल में होता क्या है की कई Bloggers अपने Blog पर वाहियात Content Publish करते रहते हैं.या तो उनका Content Users के लिए किसी काम का होता या फिर फिर उनमें आधी अधूरी जानकारी दी गयी होती है.
ऐसे Blogs जिन पर ऐसी Posts की संख्या ज्यादा है उनका Spam Score अपने आप धीरे धीरे बढ़ना शुरू हो जाता है. ज्यादातर Bloggers ज्यादा मेहनत नही करना चाहते और 1000 Words के अन्दर अन्दर अपनी Post को ख़त्म करना चाहते हैं. फिर चाहे उन्हें उसमें कई जरूरी Points को छोड़ना क्यों ना पड़े.
यही कारण है बिना कोई Backlinks बनाये किसी भी Blog के Spam Score के बढ़ने का. अगर आप एक Blogger हैं तो आपको इस बात का पूरी तरह से ज्ञान होना आवश्यक है की Spam Score Kya Hai और ये कैसे बढ़ता है.
(3) ज्यादा No Follow Links बना लेना
कुछ लोग हर Website पर Comment करने की अपनी आदत से बाज़ नहीं आते. क्योंकि उन्हें बस वहां से No Follow Backlinks चाहिए होते हैं. लेकिन ऐसे लोगों को ये नहीं पता होता की दोनों तरह के Backlinks में एक सही अनुपात होना बहुत ही जरूरी है.
अगर आपके Do Follow Backlinks बहुत ही कम हैं और No Follow बहुत ही ज्यादा हैं तो आपका Spam Score बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो इस चीज़ पर ध्यान दें क्योंकि ऐसा करना आपकी Backlink Profile पर गलत प्रभाव डालता है.
अगर किसी भी Blog की Backlink Profile सही नहीं है तो इसका मतलब उस Blog का Spam Score बढ़ सकता है. हम ये नहीं कहते की No Follow Backlinks नहीं बनाने चाहिए. ठीक है बनाओ, पर उसका एक सही तरीका होता है.
(4) एक ही Domain से एक से ज्यादा Link लेना
कई लोग क्या करते हैं की अपनी Domain Authority बढाने के लिए या Blog को जल्दी Rank करवाने के लिए एक ही Website से कई बार Link लेते हैं. वो या तो उसके यार दोस्त की Website होती है या फिर थोड़े बहुत पैसे देकर Links खरीदे जाते हैं.
आपको समझ लेना चाहिए की ऐसा करना Google की नज़र में बेहद गंभीर अपराध है. जिसका खामियाजा आपको अपने बढे हुए Spam Score और Google Penalities के रूप में भुगतना पड़ता है.
इस तरीके से Backlink प्राप्त करना एक Spammy Activity है. ज्यादातर लोग ये बात जानते भी हैं पर वो Google को धोखा देने की कोशिश करते हैं. अगर आप ऐसा करेंगे तो आपका Spam Score जरूर ऊपर की तरफ जाएगा.
(5) External Links का ना होना
हम जब भी कोई Post तैयार करते हैं तो उसमें Internal Links डालते हैं ताकि Visitors हमारे Blog पर ज्यादा से ज्यादा देर रुके. ये सही भी है क्योंकि Internal Linking करना SEO के लिहाज से बहुत ही महत्वपूर्ण है.
लेकिन इसके साथ साथ हमें External Links का भी ध्यान रखना होता है. अगर हम अपने Blog की हर पोस्ट में सिर्फ Internal Links ही डालेंगे और एक भी External link नहीं होगा तो इससे Spam Score में बढ़ोतरी हो सकती है. क्योंकि ऐसा करने से Internal और External Links का अनुपात बिगड़ता है.
(6) बड़े Domain Name से Link लेना
आपने कई ऐसे Blogs देखे होंगे जिनका Domain Name काफी लम्बा होता है. जैसे की Bestanmolvachaninhindi..com. ऐसे Domains को Google ज्यादा सही नहीं मानता है. अगर किसी Domain में Numbers का प्रयोग हो तो उसे भी Google इतना ज्यादा महत्व नहीं देता.
ऐसी Websites से Link लेना काफी रिस्की होता है और Spam Score बढ़ने का खतरा पैदा हो जाता है. इसके अलावा अगर आपका Blog बिलकुल नया है और आप किसी ऐसी Website से Link ले लेते हैं जिसका DA PA काफी ज्यादा High है तो उसे भी Google शक की नज़र से देखने लगता है.
तो यहाँ आपने जाना की Spam Score Kya Hai और इसके बढ़ने के क्या क्या कारण हैं. अब जरा इस बात पर गौर फरमाते हैं की यदि Spam Score बढ़ चुका हो तो उसे कम करने के लिए क्या करना चाहिए.
How To Decrease Spam Score In Hindi – Spam Score कैसे कम करें
(1) अपनी Backlink Profile को दुरुस्त करें
ऊपर हम आपको बता चुके हैं की Spam Score बढ़ने का सबसे बड़ा कारण Spammy Backlinks होते हैं. अगर आप Spam Score बढ़ गया है तो सबसे पहले अपने Backlinks पर ध्यान दें. आप किसी अच्छे Paid या Free Tool से पता लगा सकते हैं की आपने कहाँ कहाँ से Backlinks बना रखे हैं.
इन सभी Backlinks में से ऐसे Backlinks की एक List बनायें और उन्हें Remove करें. ऐसे Backlinks को हटाने के लिए आपको Google Disvow Tool का इस्तेमाल करना होगा. जैसे ही आप ऐसे Backlinks को Disvow करेंगे उसके 1 से 2 महीने के अन्दर ये हट जायेंगे और आपका Spam Score कम हो जायेगा.
वैसे तो No Follow Backlinks से इतना ज्यादा फर्क नहीं पड़ता. पर अगर वो Spammy Sites से हैं तो उन्हें भी Site Owner से Request करके Remove करवा सकते हैं. इससे आपके Spam Score में सुधार होगा.
(2) Site से Cheap Content को हटायें
हम आपको बता चुके हैं की Low Quality Content की अधिकता भी Spam Score को Increase कर सकती है. इसलिए आपको अपनी तमाम Published Posts में से ऐसी Posts की List बनानी है जो किसी काम की नहीं है.
हो सकता है कुछ Posts आपको ऐसा लगे की ये बढ़िया हैं, पर अगर अच्छी Rank होने के बाद भी उन पर बिलकुल भी Traffic नहीं आ रहा है तो उन्हें भी Remove करें. जैसे जैसे आप अपने Blog से फालतू के Posts को हटाते जायेंगे आपका Spam Score कम होता जायेगा.
और जिन लोगों का Spam Score अभी सही है लेकिन वो भी अपने Blog पर Unuseful Posts डाले जा रहे हैं तो ये उनके लिए खतरनाक हो सकता है. क्योंकि उनके Blog का Spam Score कभी भी अचानक से बढ़ सकता है. तो आज ही अपनी साईट पर Low Quality Content डालना बंद करें.
(3) Broken Links को Remove करें
Broken Links आपके Blog पर काफी गलत प्रभाव डालते हैं और ये Spam Score बढाने का कारण बन सकते हैं. अगर आपकी Website पर ऐसे Links हैं जो Break हो चुके हैं यानी अब मौजूद नहीं हैं तो उन्हें हटाना बहुत ही जरूरी है.
ऐसे Links की अधिकता आपके Blog का Spam Score Increase करने का काम करते हैं. अपने Blog पर सबसे पहले Broken Links को Find करें और उन्हें Delete करें. Broken Links का पता करने के लिए आप Brockenlinkchecker.com का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह Website सिर्फ 5 मिनट में आपके पूरे Blog को Scan करके बता देती है आपके Blog पर कितने Broken Links हैं और कहाँ कहाँ हैं. पता चलने के बाद आप आसानी से उन्हें Delete कर सकते हैं.
(4) Links में सही अनुपात बनाये रखें
जैसा की हमने आपको बताया Do Follow और No Follow Links में एक सही संतुलन होना जरूरी है. अगर इनमें संतुलन नहीं होगा तो आपका Spam Score कम नहीं होगा. अगर आप Backlinks बनाते हैं तो एक सही रणनीति के साथ बनायें.
मान लीजिये आपने 2 Do Follow Backlinks बनायें हैं तो 7 या 8 से ज्यादा No Follow Backlinks ना बनायें. अगर आप इस हिसाब से Backlinks बनायेंगे तो आपका Blog हमेशा सुरक्षित रहेगा. हमारा तो बल्कि ये कहना है की Backlinks के चक्कर में ना ही पड़ें तो अच्छा है.
बस 2 या 3 Quality Backlinks बना लीजिये और उसके बाद अपना पूरा ध्यान High Quality Content Publish करने में लगायें. आपके Blog पर जैसे जैसे Traffic बढेगा, आपका Spam Score कम होता चला जाएगा.
तो ये थे Spam Score कम करने के तरीके जो थोडा समय लेते हैं पर अपना प्रभाव जरूर दिखाते हैं. इनके अलावा आप ऐसे गिरे Social Platforms या Directories में अपना Link Paste ना करें. ऐसी जगह अपनी Blog का Link डालने से Spam Score बढ़ने का खतरा होता ही है.
ये भी पढ़ें
- Blog क्या होता है पूरी जानकारी
- Blog से पैसे कैसे कमाए
- Blogging करने के फायदे और नुकसान
- Domain Name क्या होता है
- Blog की ट्रैफिक कैसे बढ़ाये
- Domain Authority क्या होती है
तो ये था हमारे लेख Spam Score Kya Hai – अपने Blog का Spam Score कैसे कम करें. उम्मीद है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको काफी ज्यादा पसंद आई होगी. तो फिर हमारे इस लेख को Like और Share जरूर करें. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें व् हमें Sucbsribe भी कर लें. धन्यवाद.