अगर आपका Blog अभी बिलकुल New है तो आप जरूर सोच रहे होंगे की किसी नए Blog को Google में Rank होने में कितना Time लगता है. सभी नए Bloggers इस बात को लेकर असमंजस में रहते हैं की मेरी नयी Website या Blog की Posts को Google में Rank होने में कितना समय लगेगा.
जितने भी Experienced Bloggers हैं उन सबको तो ये बात समझ आ चुकी होती है की एक New Blog को Google में Rank होने में कितने दिन या महीने लगते हैं. पर नए Bloggers अपने Blog पर 15-20 Posts डालने के बाद इस सवाल का जवाब जानने के लिए परेशान हो जाते हैं.
Actually ये सवाल है ही ऐसा, क्योंकि हर Blog Google की नज़र में अलग होता है. Google किसी भी Blog की Quality को जांचकर ही उसे खराब या अच्छी Ranking प्रदान करता है. आप खुद भी देखते होंगे की कई Blog जल्दी Rank कर जाते हैं पर कुछ को बहुत ज्यादा Time लग जाता है.
तो कहने का मतलब ये है की Blog Google में Rank होने में कितना समय लेगा, ये काफी सारी चीज़ों पर निर्भर करता है. जिसमें सबसे Main चीज़ हैं आपकी Posts की Quality और दूसरा सबसे महत्वपूर्ण पहलु है SEO यानी Search Engine Optimization.
चलिए आपको कुछ ऐसी Important बातें बताते हैं जिससे आपको समझने में आसानी होगी की नए Blog को Google में Rank होने में कितना Time लगता है. सबसे पहले इस बात को समझिये की हमारी Posts को Index और Rank करने का काम Google का Staff नहीं करता है.
असल में Google का अपना एक Algorithm है और उसी के आधार पर वो काम करता है. यानी Blog को Rank करवाने वाला कोई आदमी नहीं बल्कि मशीन होती है जिसे हम उसका Algorithm या Software कह सकते हैं.
अब आप सोच रहे होंगे की एक मशीन कैसे तय कर सकती है की किसी Blog को कब Rank करना है. या फिर Machine ये कैसे पता लगाती है की कौनसी Post को अच्छी Ranking देनी है और कौनसी को नहीं? चलिए ये भी समझाते हैं आपको.
Google का जो Algorithm होता है उसमें Google की तरफ से लगभग 200 Factors Add किये गए हैं. जो भी Website इन 200 Factors में से ज्यादा से ज्यादा Factors पर खरी उतरती है वो जल्दी Rank हो जाती है और उसकी हर Post को अच्छी Ranking भी मिलती है.
इसी तरह से Low Quality Blogs जो Google के उन Secret Factors पर बिलकुल खरे नहीं उतरते वो लम्बे समय तक अटके रहते हैं. ना तो उनकी सभी Posts अच्छी तरह से समय पर Index होती हैं और ना ही उन्हें अच्छी Ranking मिलती है.
खैर ये तो था Google द्वारा किसी Blog को Rank करने का तरीका. लेकिन ज्यादातर Bloggers अपने हिसाब से अच्छा काम ही करते हैं. तो वो लोग जानना चाहते हैं की नए Blog को Google में Rank होने में कितना समय लग जाता है. चलिए आपको इसका सटीक जवाब देने की कोशिश करते हैं.
New Website या Blog को Google में Rank होने में कितना Time लगता है
Blogging और Google के काम करने का तरीका अब काफी हद तक बदल चुका है. किसी भी नयी Website के Rank होने में पहले बहुत कम समय लगता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होता. इस चीज़ के पीछे 2 बड़े कारण हैं.
एक तो Blogging में बढती हुयी प्रतिस्पर्धा और दूसरा है Fake Bloggers का बढ़ जाना. असल में India में 40% से ज्यादा ऐसे Hindi Bloggers हैं जो खुद मेहनत नहीं करना चाहते और Copy Paste या जोड़ तोड़ करके अपने Posts को तैयार करके Publish कर देते हैं.
इन चीज़ों ने Hindi Bloggers पर Google के विश्वास को कम किया है. इसलिए अब Google किसी भी Blog को Rank करने से पहले उसे अच्छी तरह से जांचना चाहता है. वो देखना चाहता है की Website पर दी जा रही Information में कितनी सत्यता है.
यही कारण है की किसी भी Blog को Google का विश्वास जीतने में थोडा समय लगता है. इसीलिए आजकल नए Blog कई महीनों तक Rank नहीं हो पाते. खैर चलिए मुद्दे पर आते है और जानते हैं की अब 2022 में किसी New Blog को Rank होने में कितना Time लगता है.
वैसे किसी भी Blog को Rank होने में कितना समय लगेगा कुछ कहा नहीं जा सकता, क्योंकि ये कई चीज़ों पर निर्भर करता है. कई ऐसे नए Bloggers होते हैं जिन्हें Blogging का बिलकुल भी ज्ञान नहीं होता, वो शुरुआत से ही अपने Blog पर काफी सारी गलतियाँ करते हैं.
जिस कारण उनका Blog Google Algorithm के मायनों पर खरा नहीं उतरता और Google उसे काफी ज्यादा दिनों तक लटका के रखता है. शुरुआत में Blog को जल्दी Rank करवाने के लिए 3 चीज़ें काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हैं.
(1) Content की Quality
(2) Search Engine Optimization
(3) Posts में दी गयी Information की सत्यता
जा हाँ अगर आप तीनों चीज़ों को ध्यान में रखकर किसी भी नए Blog पर काम शुरू करते हैं तो आपका Blog जल्दी ही Google में Rank हो जाता है. ये तो आपको पता ही होगा की अपने Blog को Google में लाने के लिए आपको शुरुआत में ही Sitemap Submit करवाना होता है.
अब मान लेते हैं की आपने ये सारे काम किये हैं, आप अपनी Website पर खुद के हिसाब से अच्छा काम भी कर रहे हैं. तो अब आपके Blog को Google में Rank होने में कितने दिन लगेंगे? चलिए अब ले लेते हैं इस प्रश्न का जवाब. असल में Google किसी भी नए Blog को 3 चरणों में Rank करता है.
(1) सबसे पहले Blog को Sandbox से बाहर निकालता है – जब भी कोई नया Blog शुरू करता है तो लगभग 1 या डेढ़ महीने तक वो Google Sandbox में रहता है. मतलब तक उस Blog को Google कोई अहमियत नहीं देता है.
इस समय में आप देखेंगे की ना तो आपकी Posts सही से Index हो रही हैं और ना ही कोई Post अच्छा Rank कर रही है. किसी भी Blog पर यदि अच्छा काम होता है तो वो Sandbox से थोडा जल्दी बाहर आ जाती है. लेकिन फिर भी 1 महीने का समय तो लगता ही है.
(2) दुसरे चरण में Google आपके Blog की 3-4 Posts को थोडा ऊपर लाता है – जब तक आपका Blog Sandbox से बाहर निकलता है तब तक आप अपने Blog पर 25+ Posts डाल चुके होते हैं. Sandbox से बाहर आते ही Google Blog को Notice करना शुरू कर देता है.
अब Google उस Blog पर उपलब्ध Content/Information को थोडा जांचना चाहता है. ताकि उसे पता चल सके की Users आपके Content को कितना पसंद करते है. इसीलिए Google आपकी Total Published Posts में से 3-4 Posts को पहले, दुसरे या तीसरे Page पर लेकर आता है.
आपके Blog को जांचने का ये सिलसिला लगभग 2 से ढाई महीने चलता है. इस दौरान आपकी वो Posts जो Index होने के बाद भी Search Results में नहीं दिख रही थी वो ज्यादातर Posts Search Results 4-5-6 या इससे आगे के Pages में दिखने लगती हैं.
(3) Honeymoon Period – लगभग 4 महीने लगातार अच्छा काम करने के बाद आपके Blog का Honeymoon Period आता है जिसमें आपकी लगभग सारी Posts Top पर दिखने लग जाती है. कोई 1st Page पर या कोई 2nd पर और कुछ Posts तीसरे या चौथे Page पर.
इस दौरान आपको ऐसा लगेगा की मेरा Blog शायद World के Top Blogs में से एक है. क्योंकि इस चरण में आपकी लगभग हर Post अच्छा Rank करती है और आपका Traffic अचानक से Boost होता है. Honeymoon Period के दौरान ही असल में Google आपकी सभी Posts को जांचता हैं.
1 डेढ़ महीने तक जांचने के बाद Google को पता चल जाता है की आपकी कौनसी Posts को Users की तरफ से अच्छा Response मिल रहा है और कौनसी Post में अच्छी Information है. उसके बाद Google आपकी अच्छी Posts को ऊपर रखता है और बाकियों को Content के हिसाब से नीचे पहुंचा देता है.
तो Blog को Google में Rank होने में कितना Time लगता है आप समझ ही चुके होंगे. अगर आप लगातार अपनी Website पर अच्छा काम करते हैं तो 4 महीने में आपका Blog Google में अच्छा ख़ासा Rank करने लगता है.
लेकिन शर्त ये है की आप High Quality Content लिखें और कोई ऐसी Black Hat SEO Technic ना अपनाएँ जिससे आपका Blog Google की नज़र में खराब हो जाए. कई लोग शुरू से ही अनाप सनाप Backlinks बनाने लगते हैं जिससे उनका Blog Rank नहीं कर पाता है.
Low Quality Content और Low Quality Backlinks, ये दो ऐसे बड़े कारण है जिसकी वजह से ज्यादातर Hindi Blogs बर्बाद होते हैं. अगर 2023 में आपको Google में जल्दी से जल्दी अच्छी Ranking प्राप्त करनी है तो ईमानदारी से लगातार अच्छा काम करते रहें.
शुरुआत में Traffic नहीं भी आ रहा है तो निराश बिलकुल ना हों, क्योंकि क्या पता Google के कौनसे Update में आपकी किस्मत चमक जाये. इसलिए काम लगातार जारी रखें, अगर आपने अपना काम अच्छे से किया तो उसका फल आपको जल्दी ही मिल जायेगा.
ये भी पढ़ें –
- Blogging में किन चीज़ों पर पैसा लगायें
- Post को Google के पहले Page पर कैसे लायें
- नए Bloggers ये 10 गलतियाँ करते हैं
- Blog किस Topic पर बनाये
- 2023 के लिए बेहतरीन Latest SEO Tricks
ये था हमारा लेख नए Blog को Google में Rank होने में कितना Time लगता है. जिसमें आपने समझा की कोई भी नयी Website Google में कितने दिन या महीने में Rank होती है. उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आई होगी.
तो फिर हमारे इस Post को Like और Share जरूर करें. अगर आपका कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में Comment करके पूछ सकते हैं. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें और हमें Subscribe जरूर कर लें. धन्यवाद.