अगर आप एक नए Blogger हैं तो जरूर सोचते होंगे की जल्दी से जल्दी Successful होने के लिए Blogging में किन किन चीज़ों पर पैसे Invest करने चाहिए. Competition के इस दौर में आपको ये पता होना बहुत ही जरूरी है की दूसरों से आगे निकालने के लिए Blog पर कहाँ कहाँ और किस चीज़ पर पैसा खर्च करें.
Blogging में पैसा निवेश किये बैगैर उसे तेजी से आगे बढ़ाना वाकई एक चुनौती भरा काम होता है. कुछ लोगों का पैसे खर्च करने का Budget तो होता है पर उन्हें ये नहीं पता होता की आखिर Blogging में निवेश करें तो किस चीज़ के लिए करें मतलब अपने Blog में कहाँ पैसा लगाना चाहिए?
अगर आप भी इसी उलझन में हैं की Blogging में पैसे लगायें तो कहाँ लगायें तो स्वागत है आपका. इस लेख में Blog की 7 ऐसी चीज़ों के बारे में जानकारी दी जायेगी जिन पर पैसे लगाना बहुत ही जरूरी है. Blogging की दुनिया में ये ऐसी चीज़ें हैं जिन पर खर्च किया गया पैसा खराब नहीं जाता.
यही वो 7 सबसे अहम् चीज़ें हैं जो तय करती हैं की आपका Blog किस रफ़्तार से Success की तरफ बढेगा. आप बहुत से ऐसे Bloggers से वाकिफ होंगे जिन्हें कई कई साल बीत चुके हैं Blogging करते हुए, पर उनका Blog अभी तक वैसी सफलता और Popularity हासिल नहीं कर पाया.
इसकी सबसे बड़ी वजह रही Blog पर पैसा ना लगा पाना. या फिर उन्हें पता ही नहीं था की सही समय पर अपने Blog की किन किन चीज़ों पर पैसे Invest करने चाहिए होते हैं. एक तो Blogging में Success वैसे ही बहुत धीमी गति से मिलती है. दूसरा हमें पता नहीं होता की इसकी गति बढाने के लिए Blog में पैसा कहाँ लगायें?
Blog को सफल बनाने के लिए उसमें कई तरह के सुधार करने जरूरी होते हैं. इसी तरह से उससे जल्दी से जल्दी अच्छी Earning करने के लिए हमें कुछ Tools की भी जरुरत होती है. तो इन सब के लिए थोडा बहुत पैसा तो खर्च करना चाहिए. आखिर Blogging भी एक Business है, और हर Business को बढाने के लिए Invest करना जरूरी है.
वैसे भी अब Google बाबा बहुत ज्यादा Strict हो गए हैं और Blog या Website की हर छोटी से छोटी चीज़ पर भी ध्यान देते हैं. इसलिए Blog को Perfect बनाने के लिए कुछ पैसे लगाना जरूरी है. चलिए जानते हैं की अपने Blog को जल्दी से जल्दी Successful बनाने के लिए कहाँ कहाँ पैसा खर्च करें.
2022 में Blogging में किन किन चीज़ों पर पैसे Invest करने चाहिए
(1) Domain – हमारे पास कई ऐसी लोगों के Comments आते हैं जिनका Blog Google के Free Platform Blogger पर है. उनमें से ज्यादातर का सवाल यही रहता है की सर Blogging में कुछ हो नहीं पा रहा है, Success हासिल करने के लिए क्या करें.
तो ऐसे लोगों को हमारा सबसे पहला सुझाव यही है की वो जल्दी से जल्दी Blogger को छोड़कर WordPress पर आ जाएँ. इसके लिए सबसे पहले अपने Blog के लिए एक अच्छा सा Domain Name चुनकर Purchase करें. Blogging में आगे बढ़ने के लिए आपको Professional तरीके से काम करना होगा.
और Professional बनने के लिए आपको Free Platform को छोड़ना होगा. आप मानें या ना मानें ज्यादातर Visitors Search Engines में Show हो रही उन Posts पर Click ही नहीं करते जो Blogger या अन्य Free Platform पर बनी हो.
उन्हें ऐसा Feel होता है यार ये Free Website है कोई भी बनाकर Post Publish कर देता है. ऐसे में Blog को Successful बनाना बहुत ही कठिन है. तो अगर आप सोच रहे हैं की अपने Blog के लिए पैसा कहाँ लगायें तो सबसे पहले एक अच्छा Domain खरीदें और WordPress पर आयें.
(2) Hosting – WordPress पर आने के लिए कई लोग लालच में Cheap Shared Web Hosting खरीद लेते हैं जो की एक महागलती है. माना की शुरू शुरू में आपके Blog पर ज्यादा Traffic नहीं होता, पर आपको Google में जल्दी से जल्दी अच्छी Rankings प्राप्त करने के लिए अच्छी Website Speed चाहिए होती है.
कई लोग सोचते हैं की अभी तो Traffic है नहीं, जब अगले साल तक Traffic बढेगा तो दूसरी Hosting ले लेंगे, तब तक यही सस्ती वाली Hosting ही ठीक है. ये सरासर गलत है, अगर आपके Blog की Loading Speed शुरू से ही कम रहेगी तो आपका Traffic कभी भी तेजी से Boost हो ही नहीं पायेगा.
इसलिए Blog की सफलता की रफ़्तार तेज करने के लिए आपको शुरू से ही अच्छी Hosting लेनी चाहिए. वैसे भी Google स्पष्ट कर चुका है की वह उन Blogs को ज्यादा प्राथमिकता देगा जिनकी Loading Speed Fast हो. इसलिए Hosting के मामले में लापरवाही ना बरतें और इस पर कुछ ज्यादा पैसे लगायें.
(3) Theme – अगर आप जानना चाहते हैं की Blogging में किन किन चीज़ों पर पैसे Invest करने चाहिए तो Theme को दरकिनार ना करें. वैसे तो WordPress Repository में कई ऐसे शानदार Free Themes Available हैं जो आप अपने Blog के लिए Use कर सकते हैं.
लेकिन अगर आपको Professional बनना है तो अपने Blog को Professional बनाने के लिए आपको अच्छी Premium Theme जरूर Purchase करनी चाहिए. इससे आप अपने Blog को शानदार तरीके से Design कर पायेंगे और उसका Look हमेशा लोगों को याद रहेगा.
Premium Themes फ्री Themes की तुलना में काफी Light और Fast होती हैं जिससे आपके Blog की Loading Speed भी बढ़ जाती है. कुछ Premium Themes थोड़ी Heavy भी हो सकती हैं, उन्हें Purchase करने से आपको बचना है.
एक अच्छी Lightweight, Fast और Simple Look वाली Theme खरीदें जो की Blogging के लिए Best होती है. वैसे Google को Theme से कोई मतलब नहीं होता, लेकिन फिर भी अपने Visitors के लिए और अपने Blog को दूसरों से अलग और अच्छा दिखाने के लिए Theme पर पैसा लगाना जरूरी है.
(4) Security – हम अपने Blog पर सालों कड़ी मेहनत करते हैं, ऐसे में सोचिये यदि आपका Blog Hack हो जाए तो आपकी क्या हालत होगी? हम अंदाजा लगा सकते हैं की ऐसी स्थिति में हम पूरी तरह से टूट जायेंगे और हो सकता है इस सदमे से Depression में भी चले जाएँ.
ऐसा कुछ हमारे साथ ना हो पाए इसके लिए हमें कुछ खर्च अपने Blog की Security बढाने के लिए भी जरूर करना चाहिए. Hosting Purchase करते वक़्त Companies आपको Extra Security Layers जैसे Notifications, SSL, Website Scanning और Daily BackUp जैसे Options Provide करवाती हैं.
अगर आपके Blog पर काफी अच्छा ट्रैफिक आना शुरू हो चुका है तो इन चीज़ों पर थोडा Extra Money Spend करने से हिचकिचाएं नहीं? Internet World में कुछ भी Safe नहीं है, रोज कई Websites Hack होती हैं. इसलिए Blog Security के लिए कड़े कदम उठाना जरूरी है.
(5) Blog Designing पर – अगर आपके पास Budget है और आप सोच रहे हैं की Blogging में Successful होने के लिए किन चीज़ों पर पैसे Invest करें तो Blog को Design करवाना भी एक अच्छा Option है.
हालांकि Blog का Design किसी भी तरह से Google Rankings से नहीं जुड़ा हुआ. Google किसी भी Blog के Design पर ज्यादा ध्यान नहीं देता, लेकिन Visitors तो देते हैं. कोई भी ऐसी Website जो बहुत ही अच्छे तरीके से Design की गयी हो, वो Visitors को जरूर लुभाती है.
यही वजह है की Visitors बार बार उस Blog पर Visit करते हैं जिससे उसका Traffic Improve होता है. इसलिए अगर आप Blogging को As A Business अपनाना चाहते हैं तो किसी अच्छे Web Designer से अपने Blog को Design करवाएं ताकि आपकी एक अलग पहचान बन सके.
(6) Plugins And Tools – वैसे तो बहुत सारे ऐसे Plugins और Premium Tools हैं जो काफी शानदार हैं और Blog को Successful बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं. लेकिन अगर आप नए Blogger हैं तो Wp Rocket, AHref और Yoast Seo Premium आपके लिए काफी काम के हैं.
Blogging में Website Loading Speed अब काफी ज्यादा मायने रखने लगी है. Wp – Rocket Plugin आपके Blog की Speed को शानदार बना देता है जिससे Rankings Improve होती हैं. इसी तरह Keyword Research के बिना Blogging में Successful होने की कल्पना करना भी मुश्किल है.
Keyword Research के लिए Ahref से बढ़िया कोई Tool नहीं है. यही नहीं Ahref के उपयोग से आप अपनी और दूसरों की Website की हर चीज़ Track कर सकते हो. जैसे Traffic, Backlinks वगैरह सब कुछ. तो अगर आप सोच रहे हैं Blog में कहाँ कहाँ पैसा लगायें तो कम से कम ये 3 चीजं अवश्य Purchase करें.
(7) Blog Promotion – सबसे आखिर में बात आती है Blog का Promotion करने की. कोई भी Blog शुरुआत में बिना Promotion के Hit या Popular नहीं हो सकता. वैसे तो हम अपने Blog का Promotion फ्री में भी कर सकते हैं.
जिसके लिए हम Facebook, Instagram और Twitter वगैरह का सहारा ले सकते हैं. लेकिन अब फेसबुक चालाक हो गया है और आपके द्वारा Share की गयी Posts को कुछ ही लोगों को दिखाता है. यही वजह है की आपके Blog पर फेसबुक से उतना Traffic भी नहीं आ पाता.
इसलिए अब अपने Blog को कम से कम समय में Popular बनाने के लिए आपको कुछ समय के लिए Facebook पर Paid Promotion करना होगा. ऐसा करने से आपके Blog पर देश के चारों कोनों से Visitors आयेंगे और आपके Blog की Authority बढ़ेगी.
तो ये थी Blogging में कुछ ऐसी चीज़ें जिन पर आप Invest कर सकते हैं. लेकिन अगर आप बिलकुल नए Blogger हैं और अभी आप अपने Blog से कुछ भी Earning नहीं कर पा रहे हैं तो इन सभी चीज़ों पर पैसा खर्चा करने से पहले अपने Blog का Traffic बढाने पर Focus करें.
Domain और Hosting पर तो पैसा लगाना जरूरी है, पर बाकी चीज़ों पर आप Blogging से कमाई शुरू होने के बाद पैसा Invest कर सकते हो. सबसे पहले सबसे जरूरी चीज़ों पर ही पैसा लगायें.
ये भी पढ़ें –
- Blog के लिए High Quality Post कैसे लिखें
- नए Bloggers ये 10 गलतियाँ करते हैं
- Blog की Loading Speed कैसे बढ़ाये
- Keyword क्या है और क्यों महत्वपूर्ण हैं
- Blog किस Topic पर बनाये
ये था हमारा लेख 2021 में Blogging में किन किन चीज़ों पर पैसे Invest करने चाहिए – Where To Spend Money On Blog In Hindi. उम्मीद है आप समझ चुके होंगे की Blog की किन चीजें पर पैसा लगाना चाहिए ताकि हम जल्दी से जल्दी सफल हो सकें.
अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे Like और share जरूर करें. कुछ भी पूछने के लिए आप नीचे Comment Box में Comment कर सकते हैं. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें व् हमें Subscribe जरूर कर लें. धन्यवाद.