Facebook Password Reset करने के लिए ज्यादा दिमाग लगाने की आवश्यकता नहीं होती. नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं की फेसबुक का पासवर्ड भूलने पर बहुत ही आसानी से अपना Facebook Password Reset कैसे करे. फेसबुक एक बहुत ही Popular App है जिसके Users दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं.
शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो Internet का इस्तेमाल करता हो लेकिन facebook का Use ना करे. Time Pass करने के साथ साथ ये हमारी मित्रता नए नए लोगों के साथ कराती है जिनसे हम जब चाहे Chat कर सकते हैं. लोगों का एक बड़ा वर्ग ऐसा है जिन्हें बस facebook का Normal इस्तेमाल करना आता है.
उन्हें इसकी settings के बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं होती. यही कारण है की जब भी कोई ऐसा व्यक्ति अपना पासवर्ड भूल जाता है और उसे Login करने में दिक्कत होती है तो वो घबरा जाता है. उसे लगता है की पता नहीं अब क्या होगा? मैने इतनी मेहनत से इतने दोस्त बनाए , वो सब के सब अब कैसे वापिस आयेंगे.
या फिर मेरी इतनी सारी Chat Details वगैरह मुझे कहाँ से मिलेंगी, वगैरह वगैरह. अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो बिलकुल भी मत घबराइए. Facebook Password Reset करना यानी Recover करना बहुत ही आसान है. आप अपना Facebook Account Open करने के लिए नया Password आसानी से मंगवा सकते हैं.
इसके 2 तरीके है, वो दोनों ही हम आपको बताएँगे. आम तौर पर जब हम शुरू में अपनी Login Details डालकर account को पहली बार Open करते हैं तो “save details” वाले Option को भी Tick कर देते हैं. जिससे हमें बार बार पासवर्ड भरने की जरुरत नहीं होती, हमारा पासवर्ड उसमें Save हो जाता है.
लेकिन Facebook की यही सुविधा कभी कभार हमारे गले की फांस बन जाती है. चूँकि हमें हमारा account Open करने के लिए पासवर्ड तो भरना नहीं होता. इसलिए हम कुछ दिन में वो पासवर्ड भूल जाते हैं. लेकिन चिंता की कोई बात नहीं, चलिए आपको बताते हैं Facebook पासवर्ड को कैसे Reset या Recover किया जा सकता है.
सबसे पहले हम आपको अपने G Mail के द्वारा पासवर्ड को Reset करने का तरीका बताएँगे. ध्यान रखें हम उसी G Mail की बात कर रहे हैं जो आपने शुरू में Facebook अकाउंट बनाते वक़्त इस्तेमाल किया था. उसके अलावा कोई और दूसरा E Mail Id नहीं चलेगा.
G Mail के द्वारा Facebook Password Reset कैसे करे
सबसे पहले आप fb.com पर जाइए. जैसे ही Homepage खुलता है आप Login Section की तरफ ध्यान दीजिये. मतलब जहाँ से अपना phone no. या E mail Address के साथ साथ अपना पासवर्ड डालकर अपना account Open करना होता है. चूँकि आप password तो भूल ही चुके हैं, तो बस “E Mail Or Phone” वाले box में अपना E mail या फ़ोन नंबर डालें.
पासवर्ड वाला box खाली रहने दें. अब आप ध्यान से देखेंगे तो पासवर्ड वाले box के नीचे आपको “Forgotten Password” का Option दिखाई देगा. जैसा की आप यहाँ ऊपर इस Screenshot में देख सकते हैं.
आपको इस option पर क्लिक कर देना है.उसके बाद आपके सामने “Find Your Account” की विंडो खुलेगी जैसा की आप नीचे तस्वीर में देख सकते हैं. इसमें यहाँ ये आपको अपना E Mail Address या फिर Phone No. डालने को कह रहा है. तो यहाँ आपको अपना E Mail Address डालना है. अब आपको “Search” option पर क्लिक करना है.
जैसे ही आप Search पर क्लिक करेंगे आपके सामने “Reset Your Password” का नया window खुलेगा जैसा की आप नीचे picture में देख सकते हो. इसमें अपना पासवर्ड Reset करने के लिए 3 options दिए हुए हैं. आपको दुसरे नंबर वाले Option “E Mail Me A Link To Reset My Password” वाले को Option को Select करना है.
उसके बाद “Continue” वाले option पर Click कर देना है. जैसे ही आप इस पर click करेंगे Facebook की तरफ से आपके G Mail पर एक मेल आएगा. आप अपनी मेल चेक कीजिये और जब आप Facebook वाली Mail को खोलेंगे तो उसमे आपको Facebook Password Reset करने के लिए एक Link दिया हुआ होता है.
आपको बस उस लिंक पर Click करना है. अब जो पेज Open होगा उसमें Facebook की तरफ से आपको एक password दिया गया होता है. आप उस पासवर्ड को वहां से copy करलें और G Mail को बंद कर दें. अब आपको वापिस फेसबुक के homepage पर आना है जहाँ से आप Login करते हैं.
यहाँ पर आप अपना E Mail एड्रेस या फ़ोन नंबर डालिए, उसके बाद आपने जो पासवर्ड Copy किया था वो वाला पासवर्ड डाल दीजिये. जैसे ही आप “Log In” पर Click करेंगे आपका अकाउंट खुल जाएगा, बधाई हो. एक बार अपना Facebook Account खुलने के बाद आप Settings में जाकर अपना password इच्छानुसार बदल सकते हैं.
तो आपको अच्छी तरह समझ आ गया होगा की Facebook का पासवर्ड भूल जाएँ तो Facebook Password को कैसे Recover किया जा सकता है. Password याद नहीं आ रहा है तो भी अपना Facebook Account कैसे Open करें आपको पता चल गया है. अब जानते हैं दूसरा, और इससे भी आसान तरीका.
दुसरे तरीके में आप अपने Phone No. के द्वारा कुछ ही सेकंड्स में अपना फेसबुक open करने के लिए पासवर्ड दुबारा पा सकते हैं. चलिए जानते हैं इस तरीके में आपको कैसे और क्या करना होगा.
Facebook Password Reset कैसे करे Phone No. की सहायता से
ये बहुत ही Easy है, सबसे पहले आप Facebook Login Page पर जाइए. वहां पर Login करने के लिए अपना फ़ोन नंबर डालिए. जो Phone No. आपने Facebook Account में Link कर रखा है वही नंबर डालना है. कोई दूसरा नहीं चलेगा. Password वाले box को छोड़ दें. अब आप “Forgottern Account” पर Click करें.
फिर से वही “Find Your Account” वाली window खुलेगी, उसमे आपको इस बार अपना Phone No. डालना है और “search” वाले बटन पर क्लिक करना है. अब यहाँ पर फिर से “Reset Your Password” वाला window खुलेगा जिसमें आपको 3 Options दिखाई देंगे.
इस बार आपको “Text Me A Code To Reset My Password” पर क्लिक करना है. जैसे ही आप ऐसा करेंगे आपके Phone पर एक Message आएगा. उसमें एक 6 अंक का Code दिया होता है. वो security Code आप जैसे ही डालेंगे आपका Facebook Account खुल जाएगा.
अब आप आसानी से अपना नया पासवर्ड बना सकते हो. देखा आपने कितना आसान है ये सब करना. Facebook Password भूलने पर क्या करें, आप बहुत ही अच्छी तरह से समझ गए हैं. इस बार आपको घबराने की जरुरत नहीं है. आप आराम से अपना account खोल सकते हो, बस आपको अपना E Mail या फ़ोन नंबर याद होना चाहिए.
ज्यादातर लोगों को परेशानी तन आती है जब वो या तो अपना फ़ोन नंबर बदल देते हैं या फिर अपना E mail Account की Login Details भूल जाते हैं. लेकिन सबसे Important आपका फ़ोन नंबर है, इसके जरिये आप सभी Social Media Accounts का Password Change कर सकते हो.
इन्हें भी जरूर पढ़ें-
- Computer का अविष्कार किसने किया था
- DP का मतलब क्या होता है
- स्मार्टफ़ोन इस्तेमाल करने के नुकसान
- भारत में यातायात के नियमों की जानकारी
- Share Market से पैसे कैसे कमाए
यहाँ आपने जाना की Facebook का पासवर्ड भूलने पर आसानी से Facebook Password Reset कैसे करे. फेसबुक पासवर्ड को Recover करने के आसान तरीके हमने आपको बताये.
पोस्ट पसंद आई हो तो इसे Like और Share जरूर करें. कुछ भी समझ ना आया हो तो नीचे comment box में comment करें. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें व हमें Subscribe करलें. धन्यवाद.