आप सब लोगों ने Share Market यानी शेयर बाज़ार का नाम जरूर सुना होगा. इस लेख में हम आपको विस्तारपूर्वक बताएँगे की Share Market क्या है और कैसे काम करता है. साथ ही आप जानेंगे की 2023 में Share Market से पैसे कैसे कमाए. यानी यहाँ आपको Share Market की पूरी जानकारी मिलने वाली है.
Share Market एक ऐसा जरिया है जिसके द्वारा आप बहुत ही कम समय में काफी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं. लेकिन अगर आपको सही से नहीं पता Share Market क्या होता है और इसके काम करने का तरीका क्या है तो आप इसमें मार भी खा सकते हैं. जी हाँ हजारों लाखों लोग हर रोज इसमें नुकसान भी उठाते हैं.
Share Market को समझना एक जटिल काम है जिसे समझना सबके बस की बात नहीं है. पर सच ये भी है की हज़ारों लोग Share Market से बहुत ही जल्दी अमीर बन जाते हैं. Share Market में भी Career बनाया जा सकता है लेकिन इसके लिए आपको हर कदम सोच समझकर उठाना जरूरी है.
Share Market का Business एक Investing Business है जहाँ आपको पैसे Invest करने होते हैं. Share Market में काम शुरू करने के लिए यानी पैसा Invest करने के लिए आपको एक Demat Account की जरुरत होती है. जो की आप किसी Broker की सहायता से खुलवा सकते हैं.
या फिर आजकल कई ऐसे Platforms हैं जहाँ आप खुद ही Online अपना Demat Account खोल सकते हैं. जैसे की Upstox वगैरह आपको Free में अपना Demat Account Open करने की सुविधा देते हैं. खैर चलिए सबसे पहले Share Market की पूरी जानकारी लेते हैं.
What Is Share Market In Hindi – Share Market क्या है
जैसा की आपको इसके नाम से समझ आ रहा होगा की Share Market हिस्सेदारी का खेल है. यानी आप इसके द्वारा किसी Company के Shares खरीदते हैं और बेचते हैं. आप किसी Company के Share पर जितना पैसा लगाते हैं उतने ही Percent के हिस्सेदार बन जाते हैं.
यानी Share Market आपको किसी भी Company में Partner बनने का मौका प्रदान करता हैं. तो अब Partnet बनने के बाद आप भी उस Company को होने वाले मुनाफे या फिर घाटे के हिस्सेदार होते हैं. यदि Company को फायदा होता है तो आपको भी फायदा होगा और नुकसान होगा तो आपको भी नुकसान होगा.
Share Market से बहुत सारी Companies जुडी होती हैं. आप किसी भी Company पर अपना पैसा लगाकर उस Company के Shares खरीद सकते हैं और जब आपको लगे की Company अब अच्छे फायदे में चल रही है, आपकोकाफी मुनाफा हो रहा है तो आप उसी समय अपना Share बेच सकते हैं.
Share Market में आप दो तरीके से पैसा लगा सकते हैं. एक होता है Intraday और दूसरा होता है Delievery. जब भी आप कोई Share खरीदते हैं तो आपको Intraday या Delievery में से कोई एक Option चुनना होता है. यदि आप सिर्फ 1 दिन के लिए पैसा लगाने चाहते हैं तो आपको Intraday का Option चुनना होगा.
मतलब सुबह आपने अपना पैसा से कोई Share ख़रीदा और उसी दिन अपने Share को बेच दिया. चाहे इसमें आपको फायदा हो या फिर नुकसान, आपको Same Day अपना Share Sell करना होता है. वहीँ दूसरी तरफ Delievery Trading में आप अपने Shares को लम्बे समय के लिए Hold करके रख सकते हैं.
हालांकि Delievery Trading में आपको कुछ Extra Charge देना होता है, पर इसमें फायदा ये है की अगर उस दिन अगर आपकी Company फायदे में नहीं गयी तो आप कुछ दिन या महीने और Wait कर सकते हैं. जब भी आपको लगे की Trading का सारा खर्च निकालने के बाद भी मई फायदे में रहूँगा तो आप अपना Share बेच सकते हैं.
तो Share Market क्या है और किस तरह से काम करता है आप समझ ही चुके होंगे. ये एक ऐसा Business है जिसके जरिये आप कुछ ही दिन में लाखों कमा भी सकते हैं और गँवा भी सकते हैं.
लें अगर आपको Share Market की अच्छी समझ है और आप लम्बा जाना चाहते हैं तो आपके सफल होने के काफी ज्यादा Chances हैं. चलिए Share Market से सम्बंधित कुछ चीज़ों को समझते हैं.
(1) Sensex क्या है – आप सब ने कई बार Sensex का नाम सुना होगा. दरअसल ये BSE यानी Bombay Stock Exchange के Index है जिसे हम सूचकांक भी कहते है. यानी BSE में जितनी भी Companies जुडी होती हैं ये उन सबकी Market Performace को Track करता है.
मान लीजिये इसमें 30 Companies हैं और उन सभी ने Market में अच्छा Perform किया है तो Sensex ऊपर की और जाएगा. इसी तरह अगर Sensex नीचे की और आता है तो समझिये की ज्यादातर Companies आज घाटे में रही हैं. Sensex का ऊपर की और जाना Investors के लिए फायदे का सौदा होता है.
(2) Nifty क्या है – Nifty भी Sensex की तरह एक NSE के एक सूचकांक है जिसे National Stock Exchange भी कहा जाता है. यह Top 50 Companies की Performance को Track करता है. Sexsex की तरह ही यफी Nifty नीचे की और जाता है तो समझिये ज्यादातर Companies ने खराब प्रदर्शन किया है और ऊपर की और जाता है तो अच्छा प्रदर्शन किया है.
(3) Demat Account क्या है – जिन लोगों को पता होता है की Share Market क्या है वो Demat Account की भी पूरी जानकारी रखते हैं. Demat Account हमारे Bank Account की तरह ही होता है जिसमें हम आपने Shares, Bonds, Mutual Funds और अन्य तरह की Securities को जमा करके रखते हैं.
(4) Trading Account क्या है – यह Account Share Market में अपना पैसा Invest करने के काम आता है. Trading Account के द्वारा ही हम किसी Company के Shares खरीदते हैं व् बेचते हैं. आप किसी भी अच्छे Broker से अपना Trading Account खुलवा सकते हैं या फिर आप खुद Online भी Open कर सकते हैं.
Demat और Trading Account खोलने के लिए आपको कुछ Documents की जरुरत होती है जिसमें Pan Card, Income Proof, Cancel Check, Address Proof और Passport Size Photo की आवश्यकता होती है. हालांकि आप अपना Demat Account Upstox और Zerodha के साथ Free में बड़ी ही आसानी से खोल सकते हैं.
Share Market से पैसे कैसे कमाए
शेयर बाज़ार से पैसे कमाना इतना आसान नहीं है और ना ही ज्यादा मुश्किल है. अगर आपको थोड़ी दी भी Share Market की जानकारी है तो आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं. जैसा की हमने आपको ऊपर बताया Share Market में Invest करने के लिए आपको सबसे पहले अपना Demat Account Open करना होगा.
उसके बाद अपना Trading Account बनायें. ये काम होने के बाद आप NSE या BSE के कोई भी Share खरीद और बेच सकते हैं. बस आपको सही समझ होनी चाहिए की कौनसी Companies के Shares खरीदें और कौनसी के नहीं. धीरे धीरे आपको समझ आने लगेगा की ज्यादातर कौनसी Companies मुनाफे में रहती हैं और कौनसी घाटे में.
जब तक आपको पूरी तरह से समझ ना आ जाए की Share Market क्या है और इससे Profit कैसे कमाया जा सकता है, तब तक किसी भी Share पर ज्यादा पैसे ना लगाएं. पहले सस्ते Shares खरीदकर थोडा Experience लें. क्योंकि शुरुआत में अगर आपको नुकसान भी होगा तो वो ज्यादा बड़ा नहीं होगा.
Share Market एक ऐसा Business है जिसमें हमेशा जोखिम रहता ही है. इसलिए जो लोग नुकसान सहन नहीं कर सकते, वो इससे पैसे भी नहीं कमा सकते. Share Market से Earning करने के लिए आपमें कुछ Qualities का होना जरूरी है. यहाँ हम आपको Share Market से पैसे कमाने के Tips देने जा रहे हैं.
(1) Companies पर रखें नज़र – आम तौर पर लोग उसी Company पर ज्यादा ध्यान देते हैं जिस पर उन्होंने पैसा लगाया है. होना ये चाहिए की आपको हर Company की Performance पर नज़र रखनी चाहिए ताकि आप जान सकें की आगे चलकर कौनसी Companies आपको अच्छा Profit दे सकती है.
(2) समझदारी से पैसा लगाएं – अगर आप Share Market से पैसा कमाना चाहते हैं तो कभी भी भावनाओं में ना बहें या किसी की बातों में आकर पैसा ना लगाए. आप उतने ही पैसे Invest करें जितना आपका Budget हो और नुकसान होने पर आपको ज्यादा फर्क ना पड़े.
(3) लम्बी अवधि के लिए Invest करें – कुछ लोगों को Intraday Trading का बहुत शौक होता है जो की ज्यादातर लोगों को नुकसान ही देता है. इसके मुकाबले लम्बे समय के लिए Share को Hold करके रखने से आपको फायदा होने के ज्यादा Chance रहते हैं. क्योंकि इसमें आपके ऊपर उसी दिन Share Sell करने का दबाव नहीं रहता.
(4) ज्यादा लालच से बचें – कई लोग अच्छे खासे फायदे में चल रहे होते हैं लेकिन और ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में अपना Share Sell नहीं करते. बाद में अचानक से Share में गिरावट आने लगती है और वो अपना Profit खो बैठते हैं. इसलिए Share खरीदते ही अपना एक Target बना लें की इतना फायदा होते ही मई अपना Share Sell कर दूंगा.
(5) अपने Share पर नज़र रखें – Share Market में तेजी से उतार चढ़ाव आते रहते हैं. हो सकता है अभी आप काफी अच्छे फायदे में चल रहे हों और सिर्फ 10 मिनट बाद ही आप Minus में चलें जाएँ. इसिये अगर Shares खरीदें हैं तो उन पर लगातार नज़र बनाकर रखना जरूरी है ताकि सही समय पर Sell कर सकें.
(6) एक ही Company के Shares ना खरीदें – कई लोग ये गलती करते हैं की एक ही company के कई Shares खरीद लेते हैं. इससे होता ये है की नुकसान होने पर बहुत ज्यादा नुकसान हो जाता है. इसलिए कोशिश करें की आप अपनी Favorite 2-3 Companies में निवेश करें ताकि एक घाटे में हो तो कम से कम 2 अन्य फायदे में रहें. इससे आपका नुकसान कम होगा.
(7) Share Market की ख़बरों से Update रहें – Share Market के बारे में TV या Internet पर चल रही News को ध्यान से देखें या पढ़ें. इनसे आपको थोडा बहुत Hint जरूर मिला है की भविष्य में कौनसी Companies अच्छा मुनाफा कमाकर दे सकती हैं और किन Companies में Invest करने से नुकसान हो सकता है.
(8) धैर्य है जरूरी – Stock Market से पैसा कमाना है तो आपको धैर्य रखना सीखना होगा. यही वो चीज़ है जो इसमें सबसे ज्यादा जरूरी है. जो लोग धैर्य नहीं रख पाते वो अपने Shares को हमेशा Loss में बेच देते हैं. Share Market के काम करने का तरीका आपको सीखना होगा.
बहुत से लोग हैं जो 20-25 दिन तक तो सब्र रखते हैं लेकिन उसके बाद बढ़ते Loss को देखकर उनसे रहा नहीं जाता और Shares को बेच देते हैं. Stock Market में ये जरूरी नहीं है की आपको हर बार फटाफट Profit मिल जाए. बहुत से Stocks में हमें सालों का Wait भी करना पड़ सकता है.
Important Note – Share Market में पैसा लगाना काफी ज्यादा Risky होता है. हम कभी भी ये सलाह नहीं देते की आप लोग Share Market में पैसा लगायें. हमारा ये लेख सिर्फ और सिर्फ Knowledge के लिए है.
किसी भी बाहरी व्यक्ति की बातों में आकर Share Market में पैसा नहीं लगाना चाहिए. आप इस लेख को केवल अपना ज्ञान बढाने के तौर पर लें. बिना सोचे समझे Share Market में निवेश आपको बर्बाद कर सकता है.
ये भी पढ़ें –
- Article Writing से पैसे कैसे कमाए
- अपना खुद का Game कैसे बनाये
- LIC से जुड़कर पैसे कैसे कमाए
- Whatsapp से पैसे कैसे कमाए
- मोबाइल से पैसे कमाने के 12 तरीके
ये था हमारा लेख Share Market क्या है – Share Market से पैसे कैसे कमाए. उम्मीद है आपको ये लेख काफी पसंद आया होगा. तो फिर इस लेख को Like और Share जरूर करें. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें व् हमें Subscribe जरूर कर लें. धन्यवाद.