इस बेहतरीन लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं की अपने Name की Ringtone Download कैसे करे. आजकल जितने भी युवा हैं, लगभग उन सबके पास स्मार्टफ़ोन है. जब वो किसी दुसरे के Mobile पर उनके नाम की Ringtone सुनते हैं तो सोचते हैं की यार हम भी अपने नाम की Ringtone कैसे बनाये.
तो आपको चिंता करने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है. हम आपको गारंटी देते हैं, बस एक बार इस पोस्ट को पूरा पढ़ लीजिये आपको आसानी से अपने Name की Ringtone बनाने का तरीका समझ आ जायेगा. अपने नाम की Ringtone कैसे Download करें या बनायें, और उसके बाद वो Ringtone अपने मोबाइल पर कैसे लगाये, ये सब आप यहाँ जानेंगे.
सोचिये कैसा लगेगा, जब आपका कोई फ़ोन आये और आपको अपने Name की Ringtone सुनाई दे. जैसे की Mr. Tinku आपका फ़ोन बज रहा है, Pls Pick Up The Phone. ये एक अलग ही अहसास देता है और सुनने में बड़ा ही मज़ा आता है. अभी बहुत से लोगों को नहीं पता की अपने नाम की Ringtone कैसे बनाते हैं.
इसलिए जब आपके Mobile पर आपके नाम की Ringtone बजेगी तो काफी लोग आपकी तरफ देखेंगे और खुद भी ऐसी Ringtone लगाने की सोचेंगे. यहाँ एक बात हम जरूर बताना चाहेंगे की Name Ringtone को लेकर कई लोगों में बहुत ही बड़ा Confusion है. कई लोग सोचते हैं की जब कोई उसे Call करेगा तो ये Call करने वाले को सुनाई देगी.
ऐसा बिलकुल भी नहीं है, क्योंकि ये कोई Caller Tune नहीं है, बल्कि Ringtone है. जब आपके पास किसी का फ़ोन आएगा तब आपको ही ये Ringtone के तौर पर सुनाई देती है. तो चलिए अब जानते हैं की अपने नाम की Ringtone कैसे बनाते हैं. अपने नाम की Ringtone बनाने का आसान तरीका.
FMDR Website से अपने नाम की Ringtone कैसे बनाये
जी हाँ जितने भी लोग जानना चाहते हैं की अपने Name की Ringtone कैसे Download करे, वो इस Website का नाम याद कर लें. नाम की Ringtone बनाने वाली वेबसाइट FMDR का पूरा नाम है www.freemobileringtonesdownload.com. जी हाँ आपको नाम की Ringtone बनाने के लिए इसी Website का सहारा लेना पड़ेगा.
चलिए यहाँ Step By Step बिलकुल ही सरल भाषा में अपने नाम की Ringtone बनाने का तरीका बताते हैं. सबसे पहले आप अपने Mobile में इस website को Open कीजिये.
जैसे ही website खुलेगी आपको इसके Homepage पर Left Side में कई नामों की Ringtones के Option दिखाई देंगे. जैसा की आप नीचे Screenshot में देख सकते हैं. इसमें आपको कई नामों की Ringtones के Options दिखेंगे, जैसे Ganesh, Sunil, Narender और Bharat Name Ringtones.
आपका जो भी नाम है, यदि वो इस List में है तो उस पर Click कर दीजिये. यदि आपका नाम इस List में नहीं भी है तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है. आप फिर भी अपनी Name Ringtone आराम से बना सकते हो. इसके लिए ऊपर वाले Screenshot में ऊपर की Side जो Search Box दिखाई दे रहा है, उसमें अपना नाम लिखें को Search पर क्लिक करें.
जैसे मान लीजिये आपका नाम Tinku है तो मै Search Box में Tinku लिखकर search करता हूँ. देखिये जैसे ही मैने ‘Tinku’ नाम लिखकर Search किया तो नीचे कई तरह की अलग अलग Ringtones इस नाम की आ गयी हैं. जैसा की आप नीचे Picture में देख सकते हैं.
इसी तरह बस आपको ‘Tinku” की जगह अपना खुद का नाम लिखकर Search करना है. आपके नाम की कई तरह की Ringtones आ जाएँगी. तो अपने नाम की Ringtone कैसे बनाये ये तो आपको समझ आ गया है, अब चलते हैं इससे अगले Step पर, यानी हमें अपनी पसंदीदा Ringtone को Download भी तो करना है.
Apne Name Ki Ringtone Download Kaise Kare
Download करने के लिए आपको इनमें से जो भी Ringtone पसंद आये उस पर Click करें. जैसे ही आप Click करेंगे तो आपके सामने एक नया Page खुलेगा जिसमें आपको उसे Download करने का Option दिखाई देगा. जैसा की आप नीचे Screenshot में देख पा रहे हैं.
यहाँ आपको Download पर Click करना है. जैसे ही आप Download पर Click करेंगे आपके नाम की Ringtone आपके Mobile में Save हो जायेगी. हैं न अपने Name की Ringtone Download करने का आसान तरीका. Download होने के बाद आप अपने Mobile में वो Ringtone आसानी से Set कर सकते हो.
अब जब भी आपके पास कोई फ़ोन आएगा तो आपके Mobile पर भी आपके नाम की ही Ringtone बजेगी. तो दोस्तों अपने Name की Ringtone कैसे Download करे, पता चल गया होगा आपको. लेकिन इसके अलावा एक और website है जिससे आप अपने नाम की Ringtone आसानी से बना सकते हो. चलिए वो भी बताते हैं आपको.
Prokerala Website से अपने Name की Ringtone कैसे बनाये
सबसे पहले आप www.prokerala.com/downloads/name-ringtones/maker.php अपने मोबाइल में Open कीजिये. नीचे जैसा Screenshot दिखाया गया है, वैसा Page Open होगा. आपको इसमें एक Form दिखाई दे रहा होगा जिसमें 3 Steps हैं. आपको इनमें जानकारी भरनी है.
- Step 1 (Enter Your Name) में आपको अपना नाम भरना है जिसकी Ringtone बनवानी है.
- Step 2 में आपको Text Message चुनना है. जैसे Pls Pick Up The Phone या फिर जो भी आपको पसंद आये.
- Step 3 में आप Background Music चुन सकते हैं. जब आपका Phone बजेगा तो आपकी Name Ringtone के साथ साथ Background Music भी सुनाई देगा.
- उसके बाद बस आपको ‘Make Ringtone” वाले Option पर Click करना है. जैसे ही आप इस पर Click करेंगे समझो आपकी Name Ringtone बनकर तैयार है.
जो Page खुलेगा उसका Screenshot आप नीचे देख ही पा रहे हैं. जिसमें लिखा है की Your Ringtone, “Tinku Pls Pick Up The Phone” Is Now Ready To Download. इसके ठीक नीचे आपको ‘Play” का Option भी नज़र आ रहा है, जिस पर Click करके आप अपनी Ringtone को Download करने से पहले सुन सकते हैं.
अब बारी है इसे Download करने की. यहाँ अपनी Name Ringtone कैसे Download करें. देखिये यहाँ नीचे आपको Download करने के लिए Red Colour के दो बटन दिखाई दे रहे हैं. एक पर लिखा है “Download MP3 और दुसरे पर लिखा है “Download M4R. आप बस download mp3 पर क्लिक कर दीजिये.
ऐसा करते ही आपकी Ringtone आपके Phone में Download हो जायेगी. उसके बाद बड़े आराम से आप उसे अपने Mobile पर Set कर सकते हैं. तो कुछ ही Seconds में अपने नाम की Ringtone कैसे बनाते हैं, यहाँ हमने आपको बताया.
ये 2 बड़ी Websites हैं जो आपको Name Ringtone बनाने की सुविधा प्रदान कर रही हैं. आप इन पर आसानी से Name Ringtone बनाकर Download कर सकते हो. इनके अलावा कुछ Mobile Apps भी हैं जिनसे आप अपने नाम की Ringtone बना सकते हो. जैसे My Ringtone Maker App वगैरह.
आप इन्हें Playstore में जाकर अपने Mobile में Install कर लीजिये. ये App आपको अपने नाम की Ringtone बनाने के लिए ऊपर बताई गयी Websites से भी ज्यादा Options यानी Features मुहैया कराती हैं. जिससे आप और भी शानदार Ringtone बना सकते हो.
इसमें Background Music में आप अपना पसंदीदा गाना बजा सकते हो. ऊपर बताई गयी Websites में ये सुविधा नहीं थी. इसके अलावा इस App के जरिये आप अपनी Ringtone के लिए आदमी की आवाज़ भी Choose कर सकते हो और Female की भी. इस तरह से इसमें और भी कई Features मिल जाते हैं.
आप बस Playstore में जाइए, वहां Search Box में “My Ringtone Maker” लिखिए. ये App तुरंत आपके सामने आ जायेगा. इसके बाद जैसे ही आप Download पर Click करेंगे, ये आपके Mobile में Install हो जाएगा. उसके बाद इसे Open करके आप आसानी से इसे समझ सकते हो और Name की Ringtone बना सकते हो.
खुद के नाम का Ringtone बनाना आजकल Trend में है. इसलिए आजकल ऐसी नयी नयी Apps आ रही हैं जो आसानी से आपको नाम की रिंगटोन बनाने की सुविधा दे रही हैं. जैसे कोई और नयी और बेहतरीन App और आती है, हम उसकी जानकारी भी आपको इसी पोस्ट में जरूर देंगे.
बस इतना ध्यान रखें की किसी ऐसी फर्जी Ringtone Maker App के चक्कर में ना पड़ जाएँ जो आपके Smartphone या आपको खुद को कोई नुकसान पहुंचा सकती हो. हमने ऊपर जो तरीके बताये हैं वो सबसे Best हैं और पूरी तरह से Geniun भी. तो यहाँ से आप अपने नाम की Ringtone आसानी से बना सकते हैं.
इन्हें भी जरूर पढ़ें –
- अपने नए फ़ोन में Whatsapp कैसे चलायें
- Tik Tok से पैसे कैसे कमाए – आसान तरीके
- मोबाइल का अविष्कार किसने व कब किया था
- पासवर्ड भूलने पर फेसबुक पासवर्ड Reset कैसे करें
- Facebook Page का Name Change कैसे करे
- DP का मतलब क्या होता है पूरी जानकारी
तो इस लेख में आपने जाना की अपने Name की Ringtone Download कैसे करे – अपने नाम की Ringtone कैसे बनाये. उम्मीद है ये लेख आपको जरूर पसंद आया होगा. तो हमारी पोस्ट को Like व Share जरूर करें. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें व हमें Subscribe जरूर कर लें. Thanks.