मै अच्छे Friends बनाना चाहता हूँ पर मुझे समझ नहीं आ रहा है की नए दोस्त कैसे बनाये. अगर आपकी भी यही समस्या है तो स्वागत है आपका हमारे लेख How To Make Good New Friends In Hindi में. जहाँ आपको बताया जाएगा की अच्छे और नए Friends कैसे बनाये.
हर व्यक्ति का स्वभाव अलग होता है, कुछ ऐसे स्वभाव के लोग होते हैं जिनके अपने आप ही मित्र (New Friends) बनते चले जाते हैं. लेकिन कुछ लोगों के साथ ऐसा बिलकुल नहीं होता इसलिए उन्हें नए दोस्त बनाने के तरीके खोजने की जरुरत पड़ ही जाती है.
अगर आप भी समझना चाहते हैं की जल्दी से जल्दी और ज्यादा से ज्यादा दोस्त कैसे बनाये तो आपको कुछ बातों को गहराई से समझना होगा. ये बात तो आप भी महसूस करते ही होंगे की सरल स्वभाव वाले और गुणी व्यक्तियों को Friends बनाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती.
क्योंकि लोग ऐसे व्यक्ति के साथ रहना चाहते हैं इसलिए खुद उनके मित्र बनने की कोशिश करते हैं. तो अगर आपको लगता है की आपके ज्यादा Friends नहीं हैं तो आपको सबसे पहले इसके पीछे के कारणों को जानने की कोशिश करनी चाहिए.
ध्यान से सोचेंगे तो कोई ना कोई Reason आपको अवश्य नज़र आएगा. आप उस कारण को जल्दी से जल्दी दूर कीजिये. इसके अलावा आपको अपने अन्दर कुछ अच्छे गुणों का समावेश करना होगा ताकि लोग आपको पसंद करें और आपका साथ उन्हें अच्छा लगे.
दोस्ती एक प्यार भरा अहसास है और अच्छे मित्र कुदरत का तोहफा होते हैं जो हमारी Life को Easy और Colourful बनाते हैं. बिना दोस्तों के जीवन नीरस होता है और हम Life को Enjoy नहीं कर पाते. अच्छे दोस्त जीवन में आने वाली हर Problem को आसान बना देते हैं.
इसलिए यदि आपका कोई अभी अच्छा Friend नहीं है तो अपने आपको बदलिए और कुछ इस तरह के बनिए की लोगों को आपसे बात करना और आपके साथ समय बिताना अच्छा लगने लगे. यदि आप ऐसे बन जायेंगे तो आपको किसी से पूछने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी की अच्छे मित्र कैसे बनाये.
क्योंकि लोग खुद ब खुद आपसे जुड़ने लगेंगे और उनमें से कई लोग ऐसे होंगे जो कुछ समय बाद आपके पक्के दोस्त बन जायेंगे. यहाँ हम आपको कुछ ऐसी बातें (Tips) या नए Friends बनाने के तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें अमल में लाकर आप आसानी से अच्छे यार प्राप्त कर सकते हैं.
Tips To Make New Friends In Hindi – नए दोस्त कैसे बनाये
(1) खुलकर बात करने वाले बनें – कई लोग ऐसे होते हैं जो किसी से ज्यादा बात नहीं करते. अगर वो 4-5 लड़कों के पास भी बैठे या खड़े हैं तो वहां भी चुप ही रहते हैं. तो ऐसे लोगों को मित्र बनाने में सबसे ज्यादा दिक्कत आती है.
इसके उलट अगर आप सबके साथ खुलकर बात करेंगे तो लोग आपके साथ ज्यादा घुल मिल पाएंगे. जिन लोगों के विचार आपसे मेल खायेंगे वो आपके दोस्त जरूर बनेंगे. अगर आप किसी ख़ास व्यक्ति से मित्रता करना चाहते हैं तो जब भी उससे मिलें, खुलकर बात करें.
(2) लोगों की Help करिए – अगर आप सोच रहे हैं की नए और अच्छे Friends कैसे बनाये तो आज से ही दूसरों की सहायता करने की प्रवृति को अपना लीजिये. जी हाँ ये एक ऐसा गुण है जो हर किसी को पसंद होता है और कोई भी व्यक्ति इस गुण से प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाता.
खासकर आपके आस पास जितने भी आपके हमउम्र लड़के लड़कियां हैं, जरुरत पड़ने पर उनकी Help करते रहें. ऐसा ना सिर्फ वो व्यक्ति प्रभावित होगा जिसकी आपने मदद की है, बल्कि दुसरे साथ भी आपके इस कार्य की प्रशंसा करेंगे और आपके मित्र बनना चाहेंगे.
(3) Functions और Parties में जाएँ – अगर आप हमेशा अपने ही घर में अकेले पड़े रहेंगे तो आप ज्यादा दोस्त नहीं बना पाएंगे. जब भी आपको किसी सामाजिक कार्यक्रम या किसी पार्टी में जाने का मौका मिले तो वहां जरूर जाएँ. ऐसी जगहों पर आपको काफी लोग मिलते हैं जिनसे हमारी बातचीत होती है.
अगर आप वहां जिंदादिली से लोगों के साथ बात करते हैं तो बहुत ज्यादा Chances हैं की वहां से आपको कोई अच्छा Friend मिल जाए. ये कार्यक्रम नए नए लोगों से मिलने और उनसे दोस्ती करने का बेहतरीन जरिया होते हैं.
(4) Outdoor Games खेलने जाएँ – खेल एक ऐसा जरिया है जहाँ से हमें सबसे ज्यादा मित्र प्राप्त होते हैं. सभी के ज्यादातर मित्र उन्हीं लोगों में से होते हैं जो या तो उनके साथ पढ़ते थे या फिर उनके साथ खेलते थे.
इसलिए अगर आप असमंजस में हैं की नए दोस्त कैसे बनाये तो बाहर दुसरे लड़कों के साथ खेलने जरूर जाएँ. खेल में मित्रता आम बात है और वहां आपकी किसी ना किसी से मित्रता हो ही जाती है, बशर्ते आप सबके साथ अच्छे से बात करें.
(5) सबके साथ अच्छा व्यवहार करें – कोई भी किसी ऐसे लड़के से दोस्ती नहीं करना चाहेगा जिसका व्यवहार अच्छा न हो. आप खुद भी किसी ऐसे व्यक्ति से दूर ही रहना पसंद करेंगे. व्यवहार एक ऐसी चीज़ है जिसका पता लोगों को चल ही जाता है.
अगर किसी का व्यवहार खराब है तो उसके बारे में एक दुसरे के द्वारा सभी को मालुम पड़ जाता है. इसी तरह अगर किसी का व्यवहार अच्छा है तो उसके बारे में भी सबको खबर हो ही जाती है. इसलिए अपना व्यवहार सबके साथ अच्छा रखें, मित्र भी आपके बन ही जायेंगे.
(6) Gym Join करें या Morning Walk पर जाएँ – Gym एक ऐसी जगह है जहाँ आपको अच्छे नए मित्र मिल सकते हैं. क्योंकि उस जगह पर जितने भी लोग आते हैं, उन सबकी विचारधारा और पसंद लगभग Same ही होती है. ऐसे में दोस्ती होने के Chance बढ़ जाते हैं.
आप Gym Join करें और जिनके साथ दोस्ती करना चाहते हैं उनके साथ मिलकर, उनके Partner बनकर Workout कीजिये. कुछ ही दिन में आप सबके साथ घुलमिल जायेंगे और एक दुसरे के मित्र बन जायेंगे. इसी तरह से सुबह की सैर के दौरान भी आपको कई लोग मिल जाते हैं.
(7) नए लोगों को घर बुलाएँ – कहते है की किसी भी नए व्यक्ति को यदि आप अपने घर पर चाय पानी के लिए बुला लेते हैं तो वो उसे हमेशा याद रखता है. इस तरह से आपकी दोस्ती अगले पड़ाव की और जाती है और पक्की हो जाती है.
Gym या Parties वगैरह में जो नए लोग आपसे मिले थे उनसे पक्की यारी करनी है तो एक बार उन्हें अपने घर पर जरूर Invite करें. ऐसा करने से आपके सम्बन्ध और ज्यादा मजबूत होंगे. सिर्फ फ़ोन पर बात करने से मित्रता नहीं होती, पक्के Friends मिलकर ही बनाये जाते हैं.
(8) Smart बनें – आजकल लोग दोस्ती भी दिमाग लगाकर करने लगे हैं. भोले भाले और सीधे सादे लोगों के साथ कम ही लोग मित्रता करते हैं. इसलिए अपने आप को थोडा तेज और Smart बनाना जरूरी है ताकि लोग आपके साथ जुड़ना चाहें.
हमेशा अच्छे कपडे पहनें, Intelligent व्यक्ति की तरह बातें करे और अपने Talent का प्रदर्शन लोगों के सामने करते रहें. आपमें जो ख़ास बात है उसे लोगों के सामने पेश जरूर करें, नहीं तो लोग आपको कैसे पहचानेंगे की आप वाकई Smart व्यक्ति हैं. ये कुछ बेहतरीन दोस्त बनाने के तरीके हैं.
(9) हमेशा खुश रहें, हँसते रहें – आप अपनी सच्ची आत्मा से बताइए, क्या आप खुद ऐसे व्यक्ति के साथ समय बिताना चाहेंगे जो हमेशा मुहं लटकाए बैठा रहता हो या हमेशा गुस्से में ही रहता हो? क्या आप ऐसे आदमी के साथ समय बिताना पसंद करेंगे जो हमेशा अपना ही दुखड़ा सुनाता रहे?
नहीं ना? सिर्फ आप ही नहीं बल्कि हर आदमी ऐसे व्यक्ति से बचने की कोशिश करता है. इसलिए अच्छे दोस्त बनाने के लिए हमेशा खुश रहें, अपने चेहरे पर सदा मुस्कान बनायें रखें. हंसने में कोई कंजूसी ना करें, सबकी बातो का जवाब हँसते हुए दे. आपका ये गुण सब लोगों को पसंद आएगा.
(10) पैसा कमायें – जी हाँ अगर आप जानना चाहते हैं की अच्छे व् नए दोस्त कैसे बनाये तो आज के जमाने में आपका आर्थिक रूप से मजबूत होना जरूरी है. ये एक कटु सत्य है की आजकल मित्र सिर्फ पैसे वालों के ही होते हैं.
हम लोगों की इस धारणा को तो नहीं बदल सकते की, गरीब व्यक्ति भी एक अच्छा मित्र साबित हो सकता है. पर खुद के अच्छे Friends बनाने के लिए पैसा जरूर कमा सकते हैं. अगर लोगों को लगेगा की आप अच्छा कमाते हैं तो देखना खुद ब खुद लोग आपके दोस्त बनना चाहेंगे.
(11) Friendship Day का फायदा उठायें – Friendship Day एक ऐसा दिन है जिस दिन आप जिससे दोस्ती करना चाहते हैं उससे कर सकते हैं. इस दिन जिससे दोस्ती करना चाहते हैं उसे कोई छोटा सा Friendship Gift दें और कहें की आप उससे दोस्ती करना चाहते हैं.
ऐसा करने में बिलकुल भी शर्मायें नहीं. अगर आप सामने वाले व्यक्ति को बताएँगे ही नहीं की आप उसके Friend बनना चाहते हैं, तो कैसे काम चलेगा. वैसे भी हर कोई चाहता है की उसे अच्छे अच्छे दोस्त मिलें, इसलिए इस दिन कोई भी किसी को मना नहीं करता.
(12) Internet का सहारा लें – आजकल Online Friends बनाने का चलन भी खूब जोरों पर हैं. आज हर कोई किसी ना किसी Social Media Platform पर Active है. तो अगर आपको शुरुआत में किसी से Friendship के लिए कहने में अजीब महसूस होता है तो पहले उससे Online Friendship करें.
लोगों के साथ Online Chat करें और अपने विचारों से उन्हें अवगत कराएँ. कुछ समय बाद जब आप लोग आपस में खुल जाएँ तो आप मिलकर भी बातें कर सकते हैं और दूसरों को अपने घर पर या किसी Program वगैरह में Invite भी कर सकते हैं.
(13) दोस्ती में धोखेबाजी ना करें – अगर आप New Friends बनाना चाहते हैं तो ध्यान रहे उन लोगों के साथ कभी भी धोखा ना करें जो पहले से आपके दोस्त हैं. ऐसा करने से आपकी Imaze पूरी तरह से खराब हो जायेगी और कोई भी आपका दोस्त नहीं बनना चाहेगा.
(14) अपने Friend के Friends के साथ मित्रता करें – अगर आप अपने Friend Circle को बढ़ाना चाहते हैं तो अपने दोस्त के दोस्तों के साथ मित्रता करना भी एक अच्छा Option है. अपने Friend के दोस्तों से मिलिए और उनके साथ ज्यादा समय बिताइए ताकि वो आपके भी अच्छे मित्र बन जाएँ.
(15) किसी प्रकार का नशा ना करें – अगर आप अच्छे अच्छे दोस्त बनाना चाहते हैं तो नशे को त्यागना पड़ेगा. क्योंकि कोई भी नहीं चाहेगा की कोई उसे किसी नशेडी का दोस्त कहे. यही कारण है की अच्छे लड़के लड़कियां ऐसे लड़कों से दूर रहने में ही अपनी भलाई समझती हैं.
ये भी पढ़ें –
- बॉलीवुड की 25 सबसे बड़ी हिट फ़िल्में
- खुद को समझदार व होशियार कैसे बनाये
- अपने सपने को कैसे पूरा करें
- अपने अन्दर के डर को कैसे दूर भगाए
- Smart कैसे बने 15 बेहतरीन टिप्स
ये था हमारा लेख नए दोस्त कैसे बनाये – How To Make New Friends In Hindi जिसमें हमने आपको अच्छे दोस्त बनाने के तरीके बताये. उम्मीद है आपको ये लेख काफी पसंद आया होगा.
तो फिर इस लेख को Like करें और ज्यादा से ज्यादा Share करें ताकि अन्य लोगों को भी इसका लाभ मिल सके. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें व् हमें Subscribe जरूर कर लें. धन्यवाद.