Smart बनना आज के समय की मांग है, हर क्षेत्र में इतना ज्यादा Competition हो गया है की अपने आप को बदलना और निखारना जरूरी हो गया है. इसीलिए हर व्यक्ति के जेहन में ये चल रहा होता है की Smart Kaise Bane. हमारी पोस्ट How To Become Smart In Hindi में हमने आपको बताने जा रहे हैं की Intelligent कैसे बने.
आप चाहे कितने भी पढ़े लिखे क्यों ना हों, अगर आप समय के साथ Update नहीं हो रहे हैं तो यकीन मानिए आप पीछे छूट जायेंगे. समय बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और दुनिया बदल रही है. आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं जितनी Knowledge आज के 5th Class के बच्चे को है, उतनी तो हमें 12th में भी नहीं थी.
सफल बनने के लिए Smart होना जरूरी हो गया है. जो लोग Smart और Intelligent हैं, जब उनके लिए Competition इतना बढ़ गया है तो फिर Normal आदमी की सोचिये क्या हालत होगी. इसीलिए आपको Smart बनने के तरीके और Tips अपनाने होंगे ताकि आप समय के साथ चल सके और एक सफल व्यक्ति कहलायें.
बात किसी भी क्षेत्र की कर लीजिये, चाहे कोई नौकरी हो या समाज में इज्ज़त बनानी हो. आपको Smartness की जरुरत तो पड़ेगी ही पड़ेगी. तो चलिए फिर आपको बताते हैं की कैसे अपने आप में सुधार करें और Smart बनें.
How To Become Smart In Hindi
पहले एक बार ये समझ लीजिये की आखिर Smart होता क्या है. क्या नहा धोकर साफ़ सुथरे बढ़िया कपडे और हमेशा जूते पहनने वाले लोग Smart कहलाते हैं? यकीन मानिए बहुत से लोग ऐसा ही सोचते हैं, जो गलत है. Smart बनने की लिए आपको सिर्फ बाहर से ही साफ़ सुथरा होना नहीं होता, बल्कि अपने अन्दर के गुणों को भी चमकाना होता है.
अच्छा दिखने के साथ साथ, बातचीत का तरीका, पढाई लिखाई, चतुराई, आपका व्यव्हार, आपकी कुशलता और आपका काम ये सब अच्छा होना Smart बनने के लिए जरूरी है. जब आप इन सब चीज़ों को सही कर लोगे तो आपको किसी से पूछने की जरुरत नहीं की Smart Kaise Bane.
लोग आपके बारे में अपने आप कहने लग जायेंगे की यार वो बंदा स्मार्ट है, या Intelligent है. इससे समाज के सामने आपकी एक अलग छवि बनेगी जो की आपको सफलता के रास्ते पर ले जायेगी. माना की आप पढाई लिखाई में Intelligent रहे हैं और आपने कोई Degree हासिल की है, लेकिन क्या ये सब काफी है Smart बनने के लिए? बिलकुल नहीं.
Smart बनने के लिए आपको अपना चहुमुखी विकास करना होगा यानी Multitalented बनना होगा. अगर आपने सीखना बंद कर दिया तो समझिये आप तरक्की के बजाय पीछे जाते जायेंगे.
इसलिए हमेशा अपने आप को Update करते रहना होगा, नयी नयी चीज़ें और काम सीखने होंगे. दूसरों से थोडा हटकर सोचना होगा, तभी भी लोग कहेंगे की वास्तव में आप कुछ अलग ही हैं यार. सीखना कभी ना छोड़ें, ये सबसे बढ़िया Smart बनने का तरीका है.
कुछ लोग बस एक काम को ही पकड़ कर बैठे रहते हैं, दुसरे कोई काम सीखने का प्रयत्न ही नहीं करते, ये गलत है. अब हम आपको Smart और Perfect बनने के कुछ ख़ास तरीके व Tips बताने जा रहे हैं.
इन्हें अपनी ज़िन्दगी में उतारकर आप अपनी Smartness में निसंदेह बढ़ोतरी कर सकते हो. आप यूँ समझ लीजिये की ये 100% सत्यापित Smart Tips हैं जो आपको निखारने में जरूर मदद करेंगे.
Intelligent बनने के लिए Tips – Smart Kaise Bane
(1) सबसे पहले सबसे आसान वाला काम कीजिये, हमेशा साफ़ सुथरा रहना शुरू कीजिये. अपने शरीर को बिलकुल साफ़ रखिये और कपडे भी बढ़िया पहनिए. जब भी कही बाहर जाएँ तो ज्यदातर जूते पहनकर ही बाहर निकलिए, इससे एक अलग ही Impression पड़ता है. कभी भी कमर झुकाकर मत चलिए और आपके बाल भी हमेशा व्यवस्थित होने चाहिए.
अगर आपका सवाल यही है की Perfect Kaise Bane तो इन चीज़ों से अपनी Smart बनने की शुरुआत कीजिये. अपने उठने बैठने का Style भी आपको सुधारना होगा, कभी भी भद्दी Style में ना तो नीचे कोई चीज़ उठाने के लिए झुकें और ना ही कहीं बैठें. इससे लोगों के दिमाग में आपके प्रति घृणा सी पैदा होती है. हमेशा सलीके से रहना शुरू कीजिये.
(2) आपका बात करने का तरीका ही लोगों के बीच या तो आपको Smart और Intelligent बनाता है और यही आपकी छवि भी खराब करता है. तो बात करने का तरीका पता होना जरूरी है. चाहे कोई बच्चा हो या बड़ा, सबसे सलीके से बात करें, अगर किसी बड़े आदमी से मिलते हैं तो नमस्ते या राम राम जरूर करें. उसके बाद ही बात करने की शुरुआत करें.
बात करते वक़्त ध्यान रखें की आप ना तो ज्यादा धीरे बोलें और ना ही बहुत तेज. कुछ लोगों की आदत होती है की वो बात करते वक्त बीच बीच में अनावश्यक रूप से बहुत जोर जोर से हँसते हैं. ऐसा कभी ना करें, इससे दूसरा आदमी भले ही आपको ना बताये, लेकिन उसे खीझ जरूर होती है. कुछ लोग अपने बातचीत करने के Style से सामने वाले को 2 मिनट में अपना बना लेते हैं.
आपको उनसे सीखना होगा की वो कैसे बात करते हैं. Smart बनने के तरीके और Tips अपनाने में आपको शुरू में थोड़ी कठिनाई होगी, लेकिन आप सफल जरूर होंगे. गाली गलौच से दूर रहें, आपकी छवि कुछ ऐसी होनी चाहिए की आपका नाम आते ही लोग आपके बारे में अच्छी बाते ही कहें.
(3) Smart बनने के लिए आपको मिलनसार व्यक्ति बनना होगा. आपको सब के साथ घुल मिलकर रहना होगा. समाज में ऐसे व्यक्ति को अच्छी नज़र से देखा जाता है जो सबसे साथ मिलकर रहता है और सबके साथ अच्छा व्यहवार करता है. इससे आपकी सामाजिक छवि सुधरती है. अगर आप अकेले रहेंगे तो आपमें चाहे लाख गुण हो उन्हें देखेगा कौन?
(4) अखबार नियमित रूप से पढ़ें, देश और दुनिया में क्या चल रहा है, इस चीज़ की पूरी खबर रखें. इससे आपका खुद का ज्ञान भी बढेगा और जब आप दूसरों के बीच बैठेंगे और किसी Topic पर चर्चा होगी तो आप भी उसके बारे में बोल पाएंगे.
क्योंकि आपको उसके बारे में जानकारी है. तो इससे लोगों को लगना शुरू हो जाएगा की इस बन्दे को वाकई अच्छी जानकारी है, ये Smart बंदा है.
(5) इन्टरनेट पर Smart Kaise Bane ढूढने के बजाय आप इसका इस्तेमाल अपना ज्ञान बढ़ाने के लिए करें. जो Topics Trend में हैं उन के बारे में अच्छे से जानकारी लीजिये. इसके अलावा आप बहुत सी चीज़े सीख सकते हैं Internet से.
इससे आपका चहुंमुखी विकास होगा यानी आप Multitalented बनेंगे. Internet पर हर तरह की जानकारी मौजूद है आप कोई भी काम सीख सकते हैं.
(6) इस ज़माने में English भाषा का बड़ा रुतबा है, अगर कोई बातचीत करने के दौरान बीच बीच में 2 या 3 English Words भी बोलता रहता है तो उसकी एक अलग ही छवि बनती है. लोग उसे Smart व Intelligent समझते हैं, भले ही उन्हें टूटी फूटी English ही आती हो. इसलिए जरूरी है की आप भी English पर थोड़ी पकड़ बनाने की कोशिश करें.
अगर आपको अंग्रेजी बिलकुल ही नहीं आती तो कम से कम इतनी तो जरूर सीखें की सामने वाले ने जो English के Words बोलें हैं उनका मतलब क्या है, आपको पता हो. कोशिश करेंगे तो आपको भी कुछ ऐसे English Words की जानकारी हो जायेगी जो Normally स्मार्ट लोग आपस में बातचीत करने के दौरान करते हैं.
(7) Smart बनने का एक आसान तरीका है और वो है Fitness पर ध्यान देना. ये बिलकुल सच है की भारत देश में एक Fit Body वाले आदमी को Smart ही समझा जाता है. भले ही वो पढाई लिखाई में बिलकुल कमजोर ही क्यों ना हो.
अगर आपकी Fitness अच्छी है और आप बाज़ार घूमने जाते हैं तो यकीन मानिए जिन लोगों की आप पर नज़र पड़ेगी वो आपको Smart ही समझेंगे. Fitness का ये सबसे बड़ा फायदा है की ये सामने वाले की नज़र में आपकी इज्ज़त तुरंत बढ़ा देती है.
ऐसा किसी डर के कारण नहीं होता, बस ये आदमी की फितरत ही होती है की वो फिट आदमी को सम्मान की नज़र से देखता है और Smart लोगों की श्रेणी में रखता है.
(8) कुछ लोग उम्र से बड़े हो जाते हैं लेकिन अपने व्यव्हार से नहीं. यानी भले ही वो 30+ के हो गए हैं लेकिन उनमें Maturity नाम की चीज़ होती. समय के साथ आदमी में परिपक्वता आना बहुत जरूरी होता है, हर परिस्थिति में उसे कूल करना चाहिए और पता होना चाहिए की स्थिति को कैसे Handle किया जाता है. आपको निर्णय लेने सीखने पड़ते हैं.
अगर आपके व्यव्हार से बचपन झलकता है तो आप Smartनहीं कहलायेंगे, लोग कहेंगे की ये तो बच्चों जैसी बातें करता है. वो आपको एक अलग ही Category में रख देंगे जिसका कोई महत्व ही नहीं होता है. इसलिए परिपक्व होना जरूरी है, बच्चों वाली हरकतें करना छोड़ दें. माना की maturity लाने से नहीं आती, लेकिन सुधार तो किया जा सकता है.
(9) Smart बनने के लिए आपको तेज तर्रार और चतुर बनना होगा. इसके लिए आप अपनी Skills को चमकाइये और दिमाग से जुडी कसरतें और योग करना शुरू कीजिये. अपने खाने पीने में कुछ ऐसी चीज़ें शामिल कीजिये जो आपका दिमाग तेज करने में सहायता करें. कुछ बढ़िया आयुर्वेदिक दवाएं मार्किट में उपलब्द हैं जो आपके दिमाग को तेज बना सकती हैं.
(10) बुद्धिमान आदमी कभी नहीं सोचता की Smart Kaise Bane, जबकि Smart बनने के लिए बुद्धिमान बनना जरूरी है. इस समय वही लोग आगे बढ़ते हैं जो बुद्धिमान हैं और जिनकि सोचने की शक्ति दूसरों से अलग है. इसके लिए आपको अपनी ज़िन्दगी में लगातार Wise Decisions लेने होंगे ताकि आपके फैसले सही साबित हों और लोग आपको सही में Smart समझने लगें.
(11) अगर Smart या Mr. Perfect बनना चाहते हैं तो आज से ही खुश रहने की आदत डाल लें. जी हाँ हमेशा खुश रहने वाले व्यक्ति को हर कोई पसंद करता है. उसके पास लोग बैठना चाहते हैं, बात करना चाहते है और ऐसे लोगों के मित्र बनना पसंद करते हैं. अगर आपके अच्छे अच्छे और Intelligent मित्र हैं तो आप भी Smart लोगों की श्रेणी में ही आ जाओगे.
हमेशा उदास रहने वाले और Negative सोचने वाले लोगों से लोग दूरी बनाये रखना ही पसंद करते हैं. क्योंकि उन्हें लगता है की ये ऐसा आदमी है जो किसी को कुछ नहीं दे सकता, क्योंकि वो किसी को Motivate नहीं कर सकता. इसलिए Smart बनना है तो इस आदत को अपना लीजिये.
(12) Smart व्यक्ति की सबसे बड़ी पहचान ये होती है की वो कभी टालमटोल नहीं करता. उसका व्यक्तित्व एकदम से स्पष्ट होता है, इसलिए बहाने बनाने की आदत को तो बिलकुल छोड़ दीजिये.
अपना नजरिया एक दम से स्पष्ट रखिये और दूसरों की help करने के लिए हमेशा तत्पर रहिये. सहायता करने का मतलब जितना आप किसी जरूरतमंद के लिए कर सकते हैं वो कीजिये.
(13) जिद करना और भूलकर भी अपनी गलत ना मानने वाले लोग कभी Smart और Intelligent नहीं कहला सकते. स्थिति को पूरी तरह से समझें, आप कहाँ बोल रहे हैं, क्या बोल रहे हैं. जिस जगह पर कम बोलने से काम चल रहा है वहां ज्यादा बक बक ना करें.
अपनी जिम्मेदारी को समझें और अगर आपसे कुछ गलती हुयी है तो उसे स्वीकार करें, जल्दी से जल्दी Intelligent Kaise Bane सोचने से कुछ नहीं होता, खुद को बदलना पड़ता है. अगर आप सदैव अपने अहंकार में रहेंगे तो लोगों में आपकी छवि ख़राब होगी. शांत चरित्र वाले व्यक्ति बनें.
(14) कुछ लोगों के काम करने का तरीका सबसे अलग होता है, वो अलग तरीके से सोचने की भी काबिलियत रखते हैं. ये वही लोग होते हैं जो Smart और इंटेलीजेंट होते हैं. ऐसे लोगों को एक ढर्रे पर चलना पसंद नहीं होता. वो कुछ नया करना चाहते हैं और उसके लिए कोशिश करते रहते हैं. यही सब आपको अभी करना है अगर आप Smart बनना चाहते हैं तो.
(15) सबसे आखिर में सबसे जरूरी बात, Smart बनना है तो कभी भी Oversmart बनने की कोशिश ना करें. जी हाँ ऐसे व्यक्ति से लोग सख्त नफरत करते हैं और हर तरह उसका उपहास उड़ाया जाता है. आपको अंदाज़ा होना जरूरी है आपको कहाँ और कितनी चतुराई दिखानी है. किसी की चुगली ना करें, किसी को Hurt ना करें और किसी को भी तुच्छ या छोटा ना समझें.
तो बस यही वो Points थे जो किसी भी व्यक्ति को Smart और Intelligent बनाने का काम करते हैं. अगर कोई भी इन्हें Follow करके अपने आप में बदलाव लाता है तो वो Smart बन ही जाता है. ध्यान रहे Smart बनने के लिए आपको पैसे खर्चने की जरुरत नहीं होती, बल्कि ज्यादा से ज्यादा सीखने और उन पर अमल करने की होती है.
- लड़कों के लिए जबरदस्त Attitude Status
- एक्टर कैसे बनें – हीरो बनने के टिप्स
- जीवन में हमेशा टेंशन फ्री कैसे रहें
- मन शांत करने के उपाय और तरीके
- खुद को बेहतर कैसे बनाये
तो दोस्तों कैसी लगी आपको हमारी पोस्ट Intelligent, Perfect या Smart Kaise Bane – How To Become Smart In Hindi हमें comment करके जरूर बताएं. पोस्ट पसंद आई हो तो Like और Share करना बिलकुल ना भूलें. हमारे साथ जुड़े रहना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करलें और फेसबुक पर भी हमारे साथ जुड़ जाएँ. धन्यवाद.