आखिर Blogging में ज्यादातर लोग असफल (Unsuccessful) क्यों हो जाते हैं. Blogging में Fail होने के कारण या वजह क्या हैं? क्यों सिर्फ 5-7% लोगों को ही Blogging में सफलता मिलती है. इस लेख में हम Blogging में Unsuccessful होने के Reasons का खुलासा करेंगे.
Blogging एक बहुत ही लुभावना Job या Business है. लोग दुसरे Bloggers की कमाई के किस्से पढ़कर या सुनकर तुरंत ही अपना Blog बनाने का फैसला ले लेते हैं. ये बात अलग है वो बहुत सी ऐसी बातों से अनजान होते हैं जो बाद में उनके लिए मुसीबत बनकर खड़ी हो जाती हैं.
Blogging को लोग जितना आसान समझते हैं उतनी ये है नहीं. लोगों को लगता है की बस Blog बनाकर लिखना ही तो है. ये काम तो हम कर ही सकते हैं. उनकी यही सोच बाद में उनके Blogging में Fail होने का कारण बनती है. क्योंकि हर चीज़ उन्हें बाद में समझ आती है.
आप Blogging से बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं ये बात सच है. लेकिन हर कोई Blogging से पैसा नहीं कमा सकता, ये भी पूरी तरह से सच है. आजकल जिसके मन में आये वो Blog बनाकर बैठ जाता है. अरे भाई Blogging करने के लिए भी आपमें कुछ Qualities होने की जरुरत होती है.
आज हालात ये हैं की Hindi Bloggers में से सिर्फ 5-6% Bloggers ही कामयाब हैं. बाकी सब तो बस ऐसे ही एक ढर्रे पर चले जा रहे हैं. इन सबको आज तक अपने Blogging में Fail होने के Reasons समझ में नहीं आये हैं.
चलिए कोई बात नहीं हम किसलिए हैं, हम समझा देते हैं आपको की Blogging में ज्यादातर लोगों के Unsuccessful होने के पीछे क्या वजह है. असल में एक Successful Blogger बनने के लिए आपमें इन 5 Qualities का होना बहुत ही जरूरी है जो की निम्न हैं.
(1) आप अन्दर से एक Teacher हों (आपमें Teacher की तरह समझाने या Explain करने की क्षमता होनी चाहिए).
(2) आपको किसी ख़ास Topic पर विस्तृत ज्ञान होना चाहिए.
(3) आप एक कुशल लेखक होने चाहिए.
(4) आपको Websites के बारे में Technical Knowledge होनी चाहिए.
(5) आपमें संयम होना चाहिए.
अब ये 5 Qualities हर किसी में नहीं होती, इसीलिए लोग Blogging में असफल हो जाते हैं और एक ना एक दिन हारकर Blogging को छोड़ देते हैं. सीधी सी बात है अगर आप Blogging में Career बनाना चाहते हैं तो पहले ही सोच लें की क्या आपमें ये 5 Qualities हैं?
अगर आपको लगता है की आपमें ये पाँचों गुण हैं या कम से कम 3-4 Qualities भी हैं तो आप अपना Blog Start कर सकते हैं. क्योंकि बाकी बची Qualities आप धीरे धीरे खुद में लेकर आइये. तो चलिए अब आपको Blogging में असफल होने के 10 बड़े कारण बताते हैं.
Reasons To Fail In Blogging In Hindi – Blogging में Fail होने के कारण
(1) लिखने की कला का अभाव – देखिये, लिखना एक अलग चीज़ है लेकिन ढंग से लिखना एक कला है. ज्यादातर नए Bloggers में लिखने की कला का अभाव होता है. उन्हें नहीं पता होता है की किसी Topic को आसान शब्दों में सरलता से कैसे Describe किया जाए.
लोग ऐसी Posts को पढना पसंद ही नहीं करते जिनमें खिचड़ी पका रखी हो. आपके अन्दर किसी भी Topic को आसानी से सरल शब्दों में समझाने की कला का होना आवश्यक है. लेकिन जैसा की हमने बताया 70% से ज्यादा Hindi Bloggers कुशल लेखक नहीं हैं. इसीलिए Blogging में Unsuccessful हो जाते हैं.
(2) दूसरों की नक़ल – सोच कर देखिये की एक Blog क्या होता है और क्यों बनाया जाता है. अपना Blog अपनी खुद की एक Online Dairy होती है जिसे दुसरे लोग भी पढ़ सकते हैं. तो जब Blog अपना है तो उसमें विचार भी अपने ही लिखो ना यार, दूसरों की नक़ल क्यों करते हैं.
आप अपने Blog को किसी दुसरे के जैसा क्यों बनाना चाहते हो. किसी दुसरे की Style क्यों अपनाना चाहते हो. किसी दुसरे द्वारा किये गए SEO को समझने की कोशिश क्यों करते हों. आप अपनी Knowledge के हिसाब से और अपनी पसंद के अनुसार अपना Blog बनाएं.
नए Bloggers पुराने Bloggers की Post को Open करके देखते हैं की उन्होंने कैसे SEO किया है. Keywords को कहाँ कहाँ और कितनी बार Use किया है? Headings कैसे Colours की हैं? ये Blogging में Fail होने की वजह बन जाती है.
क्योंकि आप कभी किसी Blog को Follow करते हो और कभी किसी को. इस तरह से Google को सिर्फ सही समझ में आता है की आपमें खुद का अपना कोई Talent नहीं है, आपकी खुद की कोई Unique Style नहीं है. इसलिए वो आपके Blog को Seriously लेना छोड़ देता है.
(3) दुसरे का Content चुराना – अगर आप Blogging कर रहे हैं तो हमारी आपको नसीहत है की कभी भी किसी दुसरे का Content चुराकर अपने Blog पर Publish ना करें. आप गारंटी ले लीजिये, अगर आप ऐसा करते हैं तो आप यकीनन Blogging में Fail ही होंगे.
ज्यादातर नए Bloggers कुछ दिन तो अपने Blog पर ईमानदारी से काम करते हैं. लेकिन जब 4-5 महीने में भी उनके पास Traffic नहीं आता तो वो दूसरों की पोस्ट को Copy करके उसमें थोडा बहुत बदलाव करके अपने Blog पर Publish कर देते हैं. यही उनके Unsuccessful होने का कारण बनता है.
(4) Knowledge की कमी – Blogging में Fail होने के कारण तो बहुत से हैं, पर ये वाला सबसे बड़ा कारण है. लोग Blogging शुरू तो कर देते हैं लेकिन कुछ दिन बाद उन्हें समझ नहीं आता की अब क्या लिखें? क्योंकि उनमें Knowledge की कमी होती है.
और Blogging तो एक ऐसा काम है जिसमें आपको लगातार लम्बे समय तक लिखना है. तो सीमित ज्ञान वाला व्यक्ति Blogging में सफलता हासिल नहीं कर सकता. इसीलिए कहा जाता है की यदि आपको किसी ख़ास Topic पर विस्तृत जानकारी है तो ही Blogging शुरू करें.
(5) पैसे कमाने की जल्दी – एक Blog का मतलब होता है दूसरों को अपने विचारों से अवगत करना. या अगर आपको किसी विषय में अच्छी जानकारी है तो उस विषय में लोगों की Help करना. लेकिन आजकल लोग इसे पूरी तरह से एक Money Making Business की तरह ही देखने लगे हैं.
उनकी शुरू से ये सोच होती है की मै बस जल्दी से जल्दी Blogging से हजारों लाखों रूपए कमाने लग जाऊं. उनकी यही सोच उनके Blogging में Unsuccesful होने का Reason बन जाती है. Blogging में कुछ भी जल्दी जल्दी नहीं होता, यहाँ सफलता मिलने में समय लगता है.
(6) Regular काम ना करना – Blogging का पुराना दौर गुजर चुका है जन लोग अपने Blog पर 20-25 पोस्ट लिखकर छोड़ दिया करते थे और उनके Rank होने का इंतज़ार करते थे. उस समय वे पोस्ट Blog Age बढ़ने के साथ साथ Rank हो भी जाती थी.
लेकिन अब ऐसा नहीं होता. ज्यादातर नए Bloggers Blogging में असफल इसीलिए हो रहे हैं की वो अपने Blog को लगातार Update नहीं करते. अगर आप अब अपने Blog पर Regular और निश्चित समय पर पोस्ट नहीं डालेंगे तो आपका Blog कभी तरक्की नहीं करेगा.
(7) Blogging में Intrest ना लेना – जैसा की हमने आपको बताया की Blogging में Fail होने के कारण बहुत से हैं. उनमें से ये भी एक ख़ास Reason है. लोग जोश जोश में Blog शुरू तो कर लेते हैं लेकिन 4-5 महीने काम करने के बाद ही उनका जी भर जाता है.
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इन 4-5 महीनों में उन्हें अपेक्षित सफलता नहीं मिलती. कमाई तो दूर उन्हें ठीक ठाक Traffic भी नहीं मिल पाता. लेकिन इसे ही तो Blogging कहते हैं, जो सब्र रख कर लम्बे समय तक काम करता रहेगा वही कामयाबी का स्वाद चखेगा.
(8) Technical ज्ञान की कमी – Blogging सिर्फ लिखना ही नहीं होता. एक Blog या Website को सही से चलाने के लिए कम से कम Basic Technical ज्ञान का होना आवश्यक है. अन्यथा आपका Blog सही से तरक्की नहीं करेगा.
क्योंकि Website में तो Technical Errors आते रहते हैं. अगर आप उन्हें Fix नहीं कर पायेंगे तो Google आपके Blog की Ranking को Down करेगा. Blogging वास्तव में कोई छोटा मोटा काम नहीं है.
यहाँ कदम कदम पर नए नए Technical Issues का सामना करना पड़ता है और उन्हें Fix करना पड़ता है. अब नए Bloggers में से ज्यादातर लोगों का इन चीज़ों का नहीं पता होता. इसलिए Technical Knowledge का अभाव भी Blogging में Fail होने की वजह बन जाता है.
(9) Backlinks खरीदना – नए Bloggers कहीं पढ़ लेते हैं की ज्यादा से ज्यादा Backlinks बनाने पर Blog की Ranking तुरंत High हो जाती है. यही पर लोग कुछ बड़ी गलती कर देते हैं. या तो कम समय में बहुत ज्यादा Backlinks बना देते हैं या फिर किसी से Backlinks Purchase करते हैं.
Google इन दोनों ही चीज़ों से सख्त नफरत करता है. हमारे साथ खुद हमारे पहले Blog में ऐसा हुआ था. हमने कुछ ऐसी ही हरकतें की थी जिसके बाद Google ने Blog पर Penalty लगा दी. उसके बाद उस Blog की कोई Post Rank नहीं हुयी और हमें वो बंद करना पड़ा.
(10) सही से SEO ना करना – देखो Google Company की तरफ से कोई Staff का आदमी तो आपकी पोस्ट को पढ़ेगा नहीं जिससे आपकी पोस्ट झट से अच्छे Rank पर Index हो जाए. आपकी पोस्ट को Index और Rank करने का काम जो करती है वो एक मशीन है.
इसलिए अपनी पोस्ट को ऐसा बनाये, उसका ऐसा Search Engine Optimization करें ताकि वो मशीन भी झट से समझ जाए की आप किस Topic को Clear करना चाहते हो और उस पोस्ट को और किन किन Keywords पर Rank किया जा सकता है.
अगर आपको SEO की बिलकुल भी जानकारी नहीं है तो हमारी ये पोस्ट SEO कैसे करे पढ़ें और उससे Basic SEO सीखें. सही से SEO ना करने के कारण 30% से ज्यादा Hindi Blogs कामयाब नहीं हो पाते. यानी Google में अच्छा Perform नहीं कर पाते.
इसके अलावा आखिर में एक बात और कहना चाहेंगे की लोग अच्छा Content तैयार तो कर देते हैं लेकिन उन्हें वो सही से Promote करना नहीं आता. कई नए Bloggers को तो ये भी नहीं पता की उन्हें अपना Content कहाँ कहाँ Share करना चाहिए ताकि उसका ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके.
याद रखे अपने Blog का Promotion करना भी उतना ही जरूरी है जितना की अच्छा Content लिखना और इसका अच्छा SEO करना. अपने Blog को अलग अलग Social Media Platforms पर Promote करते रहें ताकि वो नए नए लोगों की नज़रों में आता रहे.
ये भी पढ़ें –
- अपना Blog किस Language में बनायें
- Blogging में सफल कैसे हों
- Blogging करने के फायदे और नुकसान
- Google Adsense से सम्बंधित 20 सवाल
- क्या Hindi Blogging का Future अंधकारमय है
तो ये था हमारा लेख Blogging में Fail होने के कारण – Blogging में Unsuccessful होने के Reasons. जिसमें आपने कुछ ऐसी बड़ी वजह जानी जिनके चलते ज्यादातर Bloggers असफल हो जाते हैं.
उम्मीद है आपको इस पोस्ट से जरूर Help मिली होगी. तो इस Post को Like और Share जरूर करें. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें व् हमें Subscribe जरूर कर लें. धन्यवाद.