Best Free WordPress Themes In Hindi 2023 लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं की नए Blog के लिए सबसे बढ़िया Free WordPress Theme कौनसी है. यहाँ हम आपको Top 10 Best Free WordPress Themes की List उपलब्ध करवाएंगे जो बिलकुल मुफ्त और शानदार होंगी.
अगर आप भी अपना Blog बनाने जा रहे हैं तो Blog के लिए सबसे अच्छी Theme का चुनाव करना आपके लिए बहुत जरूरी होता है. क्योंकि आपका Blog कितनी जल्दी Google में Rank करेगा, ये काफी हद तक Theme पर भी निर्भर करता है.
अगर आप अपनी Website पर कोई ऐसी Theme Use करते हैं जो बहुत ही ज्यादा Heavy है, SEO Friendly नहीं है या Adsense Friendly नहीं है तो आगे चलकर आपको काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है. हो सकता है आपका Blog Rank करने में काफी ज्यादा समय ले ले.
ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता की अपने WordPress Blog पर कौनसी Theme Use करें ताकि Blog की Progress में कोई दिक्कत ना आये. लोग Design और Looks के चक्कर में ऐसी ऐसी Themes Select कर लेते हैं जो उनकी मेहनत पर पानी फेरती हुयी नज़र आती है.
ध्यान रहे कोई भी Visitor जब Google से आपके Blog पर आता है तो वो आपकी Website का Design या Colours देखने नहीं आता. वो आपका Content पढने आता है इसलिए अपने Blog पर ऐसी Theme लगायें जो Users को भड़कीली ना लगे, Simple हो और जिसका Navigation अच्छा हो.
Best Free WordPress Themes List 2021 में हम आपको जितनी भी Themes के बारे में बताने जा रहे हैं वो सब इन सभी चीज़ों पर खरी उतरती हैं. ये ऐसी Themes हैं जो ना सिर्फ Users को अच्छा Experience देंगी बल्कि आपकी Website की Speed को भी अच्छा करेंगी.
जिस नए Blog की Speed अच्छी होती है, Google उसे जल्दी ही Rank कर देता है. आप भी तो यही चाहते हैं की आपको अपने WordPress Blog ले लिए सबसे अच्छी Free Themes का पता चले. ताकि आपका Blog भी कामयाबी की राह पर जल्दी जल्दी चलना शुरू कर सके.
Theme किसी भी Website का सबसे अहम् हिस्सा होती है. वैसे तो Premium Themes का कोई मुकाबला नहीं होता लेकिन हर कोई Premium Theme खरीद भी तो नहीं सकता. ज्यादा नए Bloggers का इतना Budget नहीं होता की वो शुरुआत में ही कोई 50$ की Theme Purchase कर सके.
तो ऐसे में हमारे पास Free WordPress Themes का ही Option बचता है. हम इन्हीं Themes में से किसी Best Theme को Select करके अपने Blog पर Use कर सकते हैं. जैसा की हमने बताया मुफ्त में मिलने वाली ये Themes उन Premium Themes का मुकाबला नहीं कर सकती.
Free Themes में Coding इतने सही तरीके से नहीं की जाती और काफी सारी ऐसी Scripts का इस्तेमाल किया जाता है जो Heavy बनाने का काम करती हैं. जिसके कारण वो Load होने में बहुत ज्यादा Time लेती हैं और इसका असर हमारे Blog पर पड़ता है.
कुछ Themes तो इतनी बुरी होती हैं जिन्हें Use करना आपके लिए बहुत ज्यादा Risky होता है. लेकिन Design और Look को देखकर या जानकारी के अभाव में लोग इनका Use करते हैं. जिसका अंजाम ये होता है की उनके Blog की Growth नहीं हो पाती और वो Blogging छोड़ देते हैं.
तो यहाँ हमने आपको समझाया की अपने WordPress Blog पर कैसी Theme Use करें. अब सवाल ये हैं की ऐसी Themes कौन कौन सी हैं. तो चलिए आपके सामने बेहतरीन WordPress Free Themes की List पेश करते हैं जिन्हें आप बिना सोचे आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं.
नए Blog के लिए Top Best Free WordPress Themes In Hindi
(1) Astra – अगर आप Blogging की शुरुआत करना चाहते हैं तो Astra से बेहतर Theme आपके लिए कोई और नहीं हो सकती. ये एक Super Light Theme है जो आपकी Website को जल्दी से जल्दी Fully Load होने में मदद करती है.
ये Theme उन लोगों के लिए है जो Design से ज्यादा Google Rankings से प्यार करते हैं. क्योंकि ये Theme आपके Blog की Overall Speed को बेहतर बनाती है जिससे नया Blog कम से कम समय में Rank होना शुरू हो जाता है.
ये बिलकुल Simple Theme है जो आपके Content को सटीक तरीके से पेश करती है और इसका Navigation भी काफी अच्छा है. भले ही ये ज्यादा Designer Theme नहीं है पर ये दिखने में वाकई सुंदर है. आप इसे अपने हिसाब से Customize कर सकते हैं.
ये वाकई बहुत ही तेज Load होने वाली Theme है जिसे लाखों Bloggers Use कर रहे हैं. बात करें SEO की तो ये उसके लिहाज से भी बेहतरीन है. आपको बिलकुल भी चिंता करने की जरुरत नहीं की ये Theme SEO के लिहाज से अच्छी है या नहीं.
(2) Generate Press – अगर आप सोच में पड़े हैं की नए WordPress Blog के लिए कौनसा Theme सबसे अच्छा रहेगा तो समझिये आपकी चिंता ख़त्म. क्योंकि Generate Press एक ऐसी ही Free Theme है जो Beginners के लिए बेहतरीन है.
आप मानें या ना मानें लेकिन ये सच है की Generate Press को WordPress Repository में Best Rating मिली हुयी है. जितने भी लोगों ने Reviews दिए हैं उनमें से 90% से ज्यादा लोगों ने इसे 5 Star Rating दी हुयी है. इससे आप इसकी Popularity का अंदाजा लगा सकते हैं.
ये एक Clean Theme है जो Users को बेहतरीन Experience प्रदान करती है. Mobile और Desktop सभी Divices में ये शानदार दिखती है. आपको हैरानी होगी की WordPress में जितनी भी Themes उपलब्ध हैं उनमें से ये सबसे Light है. मतलब इसका Size 30 KB से भी कम है.
इतने Size की तो हम अपनी किसी Post में एक Picture लगा देते हैं. इससे अप अंदाजा लगा सकते हैं की ये कितनी Fast Load होती होगी. यही कारण है की ये पूरी तरह से SEO और Adsense Friendly है. इस Theme को अच्छे से Customize करके Website को बेहतरीन Look दिया जा सकता है.
(3) Sydney – Best Free WordPress Themes List में अगला नाम आता है Sydney का जिसे लाखों लोग Use कर रहे हैं. Design के मामले में ये Astra और Generate Press से थोडा आगे है. ये उन लोगों का लिए और ज्यादा अच्छी है जिनका अपना कोई Business है.
हालांकि ऐसा नहीं है की आप इसे Blogging के लिए Use नहीं कर सकते, आराम से कर सकते हैं. पर किसी भी Business Website के लिए ये और ज्यादा Perfect है. Theme Options में आपको इसमें काफी ज्यादा विकल्प मिल जाते हैं.
सभी तरह के Google Fonts उपलब्ध रहने के कारण आप Fonts को Change कर सकते हो. इसके आलावा आप अपने Blog का Layout Change कर सकते हैं और इसमें काफी अच्छे Colours भी हैं जिनका Use आप Blog को Design करने में कर सकते हो.
Speed और Search Engine Optimization के मामले में भी ये काफी अच्छी है. ये आपके Blog को Users के सामने एक बेहतर तरीके से पेश करती है. इसमें आपको Full Screen Slider की सुविधा भी मिलती है. कुल मिलाकर ये एक बेहतरीन Theme है.
(4) Colourmag – अगर आप Design और Colours के दीवाने हैं और WordPress Blog के लिए सबसे अच्छी Free Themes की तलाश में हैं तो Colourmag आपके लिए Perfect है. ये आपके Blog को एक Magazine Look प्रदान करती है.
चिंता ना करें ये पूरी तरह से Responsive है, मतलब ये Desktop और Mobile दोनों में बहुत ही अच्छी दिखती है. अगर आप किसी News Blog पर काम करना चाहते हैं तो इससे बेहतर Option आपको Free में कोई और नहीं मिलेगा.
ये एक Multipurpose Theme है जिसे Blogging के लिए आराम से Use किया जा सकता है. ये वास्तव में बहुत ही Polular Theme है जिसे लाखों लोग Install कर चुके हैं. जिन लोगों को रंगों के साथ खेलना अच्छा लगता है वो इस Theme का Use जरूर करते हैं.
ये एक Fully Customization Theme है जिसे आप अपनी Creativity के हिसाब से बेहतरीन Look दे सकते हैं. ये 15 से भी ज्यादा Widgets के साथ आती है. कुल मिलाकर अगर आप Free में Magazine Look के फायदा उठाना चाहते हैं तो ये Theme बेहतरीन है.
बात करें इसके Loading Time और Size की तो ये Astra और Generate Press से थोड़ी Heavy है. पर इसका मतलब ये नहीं की ये SEO Friendly नहीं है. ये भी पूरी तरह से SEO Friendly है, अब आपको Design चाहिए तो थोडा बहुत समझौता तो करना पड़ेगा.
(5) Poseidon – अगर आप किसी ऐसी Free WordPress Theme की तलाश में हैं जो Full Width Slider के साथ आती है तो Poseidon आपके लिए Best है. ये एक शानदार Theme है जो Simple भी है और इसका Look भी काफी बेहतरीन है.
ये एक Fully SEO Friendly Theme है जो किसी भी तरह के Blog के लिए Perfect है. ये बिलकुल Clear Background के साथ आती है जो की Visitor को एक सुखद अहसास का अनुभव कराता है. आप देख ही रहे हैं की हम भी अपने Blog पर फिलहाल यही Theme Use कर रहे हैं.
आप चाहो तो इसे Magazine Slider के साथ भी Use कर सकते हो और इसके बिना भी. मतलब ये एक Simple Blog के लिए भी अच्छी है और अगर आपको Magazine Look वाला Blog चाहिए तो उसे लिए भी बेहतरीन है.
(6) Neve – Best Free WordPress Themes की List में अगला नाम आता है Neve का. ये भी Astra और Generate Press की तरह बहुत ही तेजी से Load होने वाली Theme है जो Blogging और Affiliate Marketing के लिए Perfect है.
AMP Blogs के लिए आप इसका Use आराम से कर सकते हैं. ये किसी भी Page Builder Plugin के साथ बहुत ही अच्छी तरह से काम करती है. कहना होगा की Neve Theme उन Websites के लिए बनायीं गयी है जिनका अपना Online Store या कोई और छोटा व्यवसाय होता है.
(7) Ocean WP – Blogging के लिए सबसे बढ़िया Themes में Ocean WP का नाम भी Top में ही आता है. ये एक ऐसी Theme ही जिसे आप लगभग हर तरह के Blogs के लिए Use कर सकते हो. जैसे Personal Blog, Business Blog, News Blogs और कई अन्य तरह के Blogs के लिए ये Perfect है.
बेहतरीन Theme Loading Time के साथ आने वाली इस Theme का Use लाखों लोग कर रहे हैं. ये पूरी तरह से SEO Friendly है जो Mobile Device के लिहाज से भी बेहतरीन है. Customization में आपको काफी अच्छे Features मिलते हैं जिससे आप अपने Blog को बढ़िया Look दे सकते हैं.
(8) Airi – जब हमने ये Blog शुरू किया था तो हमने बहुत सारी Themes Try की पर मन को संतुष्टि नहीं मिली. हर रोज बस इसी सोच में रहते थे की Blogging करने के लिए सबसे अच्छी Free Theme कौनसी है. जो SEO के लिहाज से भी अच्छी हो और Blog का Look भी शानदार हो जाए.
आखिर में हमारी ये तलाश Airi Theme पर जाकर ख़त्म हुयी जो की Blog को Mobile और Desktop दोनों में शानदार Look Provide कर रही थी. Airi वाकई एक बहुत ही दमदार Theme है जो बहुत ही Lightweight भी है.
इस Theme के साथ आपका Blog बहुत ही तेजी से Load होगा और Visitors को भी ये काफी लुभाएगी. शानदार Design और Typography इसे एक अलग ही Theme बना देते हैं. अच्छे से Customize करके आप एक शानदार Look वाला Mobile Friendly Blog बना सकते हैं.
(9) Zakra – अगर आप Stylish Themes के दीवाने हैं और Free में कोई ऐसी Theme Use करना चाहते हैं तो Zakra एक ऐसी ही बेहतरीन Theme है. Zakra एक Multipurpose Theme है जिसको आप कई तरह के Blogs के लिए Use कर सकते हो.
यह एक Lightweight Theme है जो SEO की सभी शर्तों को पूरा करती है. यही कारण है की Zakra बहुत ही Polupar Theme है. इस Theme में आपको कई तरह के Demos मिलते हैं जिसे आप अपनी पसंदानुसार सिर्फ एक Click में इनस्टॉल कर सकते हैं.
इसमें आपको Fonts Change करने की सुविधा भी मिलती है. यानी Customization में Typography का Option भी मौजूद होता है. ये बहुत ही कम समय में Load होती है यही कारण है की Free Themes का Use करने वाले ज्यादातर लोग Zakra को पसंद करते हैं.
(10) Flash – ये भी एक Multipurpose Theme है, मतलब किसी भी तरह के Blog के लिए आप इसका Use कर सकते हैं. यह Flash Toolkit और Page Builder Plugin के साथ आती है जिसके कारण ये और भी ज्यादा बेहतर बन जाती है.
यह पूरी तरह से Responsive है और Mobile पर भी उतनी ही अच्छी दिखती है जितनी Desktop पर. SEO और Adsense Friendly होने के साथ साथ ये Users को एक अनोखा Experience प्रदान करती है. यह Theme काफी हद तक आपकी Designed Blog की इच्छा को भी पूरी करती है.
Blogging के लिए कुछ अन्य बेहतरीन Free Theme
(1) Supermag
(2) Hitmag
(3) Schema Lite
(4) Hestia
(5) Ribbon
(6) News Portal
(7) iFeature
(8) The Minimal
(9) Ashe
(10) Punte
तो यहाँ हम आपको बता चुके हैं की यदि आप अपने नए WordPress Blog के लिए सबसे अच्छी Free Theme चुनना चाहते हैं तो वो कौन कौन सी हैं. बाकी आप अपने Blog पर Try करके देखिये, आपको इनमें से जो भी ज्यादा पसंद आये उसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं.
वैसे अगर आप अपने Blog या Website को Branded Look देना चाहते हैं तो Premium Theme का Use करें. लेकिन सिर्फ Blogging से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप मुफ्त वाली Themes का इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं है.
ये भी पढ़ें –
- Blogging करने के फायदे और नुकसान
- अपना WordPress Blog कैसे बनाये
- Google Adsense से सम्बंधित 20 सवाल
- Google Adsense के लिए Apply कब करें
- नए Blog को Rank होने में कितना Time लगता है
ये था हमारा लेख Best Free WordPress Themes In Hindi. जिसमें हमने आपके सामने WordPress Blog के लिए Top Most Popular Free Themes की List साझा की. उम्मीद है इस Article से आपको काफी ज्यादा Help मिली होगी.
अगर आपके मन में WordPress Free Themes के बारे में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में Comment करके जरूर पूछें. इस लेख को Like और Share जरूर करें, हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें व् हमें Subscribe जरूर कर लें. धन्यवाद.