अगर आप Blogging करना चाहते हैं और WordPress Blog बनाना चाहते हैं तो आपके लिए जानना जरूरी है की Web Hosting क्या है और कैसे काम करती है. इस लेख में जानिये Web Hosting का काम क्या है और ये क्यों जरूरी है. यानी यहाँ हम आपको Website Hosting की पूरी जानकारी देंगे.
जब भी कोई नया Blog शुरू करना चाहता है तो उसके लिए Website की बुनियादी चीज़ों के बारे में जानना बहुत ही जरूरी होता है. क्योंकि यही वो चीज़ें होती हैं जो बाद तय करती हैं की आपका Blog कैसी Performance देगा.
Domain खरीदने के बाद Web Hosting दूसरी सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण चीज़ होती है. अगर आप अच्छे से नहीं जानते की Web Hosting क्या होती है और हमें कैसी Hosting लेनी चाहिए तो आपकी पूरी मेहनत बेकार जा सकती है. आपको पता होना चाहिए की आपको किस Type की Hosting लेनी है.
हम यहाँ आपको Web Hosting के Types यानी प्रकार भी बताएँगे की Hosting किस किस तरह की होती है. लेकिन सबसे पहले ये जानना जरूरी है की Web Hosting किसे कहते हैं ताकि आपको आगे का मामला अच्छे से समझ आ सकें. तो चलिए शुरू करते हैं.
What Is Web Hosting In Hindi – Web Hosting क्या है
आसान भाषा में बताएं तो Web Hosting एक ऐसी Service है जो किसी व्यक्ति या Company को Internet पर अपनी Website Publish करने में सक्षम बनाती है. हमें तो सिर्फ ये पता है की Websites होती हैं जो की Digital रूप में मौजूद हैं.
पर क्या आपको पता है की आपकी Website को हर समय Internet पर Live रहने के लिए Web Hosting की जरुरत होती है. जिसके लिए हमें किसी ना किसी Company का Server किराये पर लेना होता है ताकि हमारी Website 24 घंटे Live रह सके.
Server एक Powerful Computer है जो आपकी Website की सभी Files को Store करके रखता है और जो 24 घंटे चालु रहता है. यूँ मान लीजिये की ये वो किराये का कमरा है जहाँ आपकी Website रहती है. हमारी Website में बहुत सारी चीज़ें होती हैं जैसे Images, Text, Themes और Plugins वगैरह.
इसलिए Web Hosting को आप अपना एक Digital Locker मान सकते हैं जिसमें आपकी ये सभी चीज़ें Safe रहती हैं और Website हमेशा चालु रहती है. जब कोई Browser में आपकी Website का Address डालता है तो सीधा आपके Server से Connect हो जाता है जहाँ पर आपकी Website Stored है.
यानी आपका Server ही लोगों को आपकी Website Show करवाता है. अगर किसी Mistake के कारण उस Server में खराबी आ जाए तो आपकी Website भी खुलना बंद हो जायेगी. तो Web Hosting क्या है और क्या काम करती है आप समझ ही चुके होंगे.
आपका Blog तभी Successful माना जाता है जब वो दिन में 24 घंटे Visitors के लिए Live रहे और उस पर Users आयें. कई बार ऐसा भी होता है की आपका Sever Crash हो जाता है या उसमें कोई अन्य खराबी आ जाती है. इसलिए आपको हमेशा अच्छी Hosting लेनी चाहिए.
Web Hosting हमेशा ऐसी Company से ही खरीदें जो Trustable हो और जो आपको 99% Percent Uptime प्रदान कर सके. Uptime का मतलब है की 24 घंटे में से कितने घंटे आपकी साईट Live रहती है. इस समय को जब Percentage में निकाला जाए तो वो Uptime कहलाता है.
आजकल Internet पर बहुत सारी Web Hosting Companies मौजूद हैं जिन्हें Host Provider भी कहते हैं. कोई Company बहुत ही सस्ते Hosting Plans उपलब्ध करवा रही है तो किसी के Plans महंगे हैं. लेकिन हमें सस्ते के चक्कर में कभी भी Cheap Hosting नहीं खरीदनी चाहिए.
हमें हमेशा ऐसी Web Hosting चुननी चाहिए जो ज्यादा से ज्यादा Uptime प्रदान करे और ज्यादा Space Provide करे. इसके अलावा Company का Trustable होना भी जरूरी है. क्योंकि कोई भी नयी Hosting Company कभी भी बंद हो सकती हैं. इनका इतना विश्वास नहीं किया जा सकता.
बढ़िया Company से Web Hosting लेने का एक और सबसे बड़ा कारण है. आजकल हर दिन सैंकड़ों Websites Hack होती हैं. Hackers ने Website Owners का जीना हराम कर रखा है. सबसे ज्यादा वो Websites Hack होती हैं जो Cheap Hosting Use कर रही होती हैं.
क्योंकि ये सस्ती कंपनियां आपकी Website की Security को लेकर ज्यादा कुछ नहीं करती. वहीँ अगर आप अच्छी Company जैसे Hostgator और Bluehost जैसी Companies से Hosting लेते हैं तो कुछ हद तक आपकी Website की Security बढती है.
Web Hosting क्या है और कैसे काम करती है को अच्छे से समझने के बाद चलिए अब जानते हैं Web Hosting कितने प्रकार की होती है. यहाँ हम आपको ये भी बताने की कोशिश करेंगे की आपके लिए किस Type की Hosting लेना सही रहेगा.
Web Hosting के प्रकार – Types Of Web Hosting In Hindi
(1) Shared Web Hosting
(2) VPS (Virtual Private Server)
(3) Dedicated Web Hosting
(4) Cloud Web Hosting
(5) Reseller Hosting
तो ये हैं Hosting के Types जिन्हें Personal से लेकर E Commerce Websites तक Use किया है जाता है. लेकिन एक बार इन सभी Hostings के बारे में जानना बहुत ही जरूरी है ताकि आप अपनी आवश्यकता के अनुसार Hosting Choose के सकें. तो चलिए सबसे पहले जानते हैं की Shared Web Hosting क्या है.
Shared Web Hosting – जैसा की आपको इस Hosting के नाम से समझ आ रहा होगा की इसमें कोई ना कोई चीज़ आपस में Share की जाती है. जी हाँ ठीक समझे आप Shared Hosting वो Hosting होती है जहाँ एक ही Server पर कई सारी Websites Store होती हैं.
इस वजह से आपकी Website Speed Average या कभी कभी उससे कम ही रहती है. लेकिन Shared Web Hosting का सबसे बड़ा फायदा ये है की ये आपको बहुत ही सस्ते में मिल जाती है और आप कम Budget में ही अपने Blog की शुरुआत कर सकते हैं.
लेकिन ये आपके लिए तभी तक फायदेमंद है जब तक आपके Blog पर थोडा बहुत ही कम Traffic जैसे (500-1000) Per Day हो. इससे ज्यादा ट्रैफिक होने बाद आपकी Website Down पड़ने लगती है और खुलने में बहुत ज्यादा Time लेती है. लेकिन बिलकुल नया Blog बनाने वालों के लिए ये Perfect है.
VPS (Virtual Private Server) – ये ऐसी Hosting होती हैं जिसमें आपको आपकी आवश्यकता के अनुसार Server Space दे दिया जाता है. यानी Server का जितना Space Buy किया है उसे कोई दूसरी Website Use नहीं कर सकती. यानी आपके द्वारा खरीदा गया Server केवल आपका है.
इस Hosting के काफी सारे फायदे हैं जैसे Website की Speed का अच्छा ख़ासा Improve होना और Website का ज्यादा Secure होना. अगर आपके Blog पर 5 से 10000 Per Day Traffic है तो ये उसे आराम से Handle कर लेती है. लेकिन ये थोड़ी महँगी पड़ती है.
Dedicated Web Hosting – बहुत सारे New Bloggers को अभी तक नहीं पता की Dedicated Web Hosting क्या है. इस Hosting की सबसे ख़ास बात ये है की इसमें एक पूरा Server ही आपको दिया जाता है और आप ही सब कुछ Manage करते हैं. आप अपने Server में कुछ भी Upload करें आपकी मर्ज़ी है.
ये Hosting तब खरीदना ज्यादा फायदेमंद होता है जब आपका Traffic काफी ज्यादा हो. चूँकि इसमें Control Panel वगैरह सब कुछ आप Handle करते हैं तो ये बहुत ज्यादा Secure है.
अगर आप ये वाली Hosting Use करते हैं तो आपकी Website की Speed भी Super Fast हो जाती है. लेकिन ध्यान देने वाली बात यहाँ ये है की ये बहुत ही महँगी Hosting है. इसका Use वो ही लोग करते हैं जो अपने Blog से Per Month लाखों कमाते हैं.
Cloud Web Hosting – ये एक ऐसी Web Hosting है जिसमें Website केवल एक Server पर Store नहीं होती, बल्कि Servers का Group होता है और सभी में आपका Data मौजूद रहता है. जिसके कारण यदि एक Server Down भी हो जाए तो भी आपकी Website Live रहेगी.
ये Hosting काफी ज्यादा Traffic को Handle करने के लिए Perfect है. जितने भी बड़े News Blogs या अन्य बड़ी Websites हैं वो इसी Hosting का Use करते है. यही कारण है की उनके Blog की Speed भी जबरदस्त होती है और Site कभी Down भी नहीं होती.
किसी भी Link पर Click करते ही तुरंत वो Page Open हो जाता है. ये होस्टिंग बहुत ही महँगी पड़ती है. अगर आपकी कमाई जबरदस्त है तो इसका Use कर सकते हैं.
Reseller Web Hosting – Reseller Web Hosting वो Hosting होती है जिसमें आप Commision Base पर पहले Host Space खरीदते हैं और उसके बाद अपने Unused Space को Resell कर सकते हैं. अगर कोई ये वाली होस्टिंग खरीदता है तो उसे Reseller कहते हैं.
इसका फायदा ये है की आप अपने Space को अपनी मनमर्जी की कीमत पर भी बेच सकते हैं. लेकिन इसमें आपको हाथों में ज्यादा कण्ट्रोल नहीं होता सब कुछ Web Provider ही करते हैं. तो Web Hosting क्या है और कितने प्रकार की होती है आप जान चुके हैं.
अब आप कुछ ऐसी Hosting Companies के बारे में बताते हैं जिनकी Hosting सबसे बढ़िया है और सबसे ज्यादा Use की जाती हैं. Hosting खरीदते वक़्त आपको bandwidth, Space, Uptime और Support इन सभी चीज़ों का ध्यान रखना पड़ता है. ये हैं कुछ Top Indian Web Hosting Providers-
(1) Bluehost
(2) Hostgator
(3) A2Host
(4) Cloudways
(5) Hostinger
(6) Godaddy
(7) Siteground
(8) Milesweb
(9) Hostpapa
(10) Hostkarle
अगर आप अपने नए वर्डप्रेस ब्लॉग की शुरुआत करना चाहते हैं या फिर अपने पुराने Blog को दूसरी Hosting पर ले जाना चाहते हैं तो आप इन Companies के Plans और Support System को Check कर लें. आपको जो भी अच्छे से समझ आये वो Purchase कर लें.
याद रहे Web Hosting का चुनाव आप अपनी जरुरत के हिसाब से करें, लेकिन Security और Service का भी ध्यान रखें. जैसे अगर आप एक बिलकुल नया Blog शुरू करने जा रहे हैं तो उसके लिए आपको बहुत ही ज्यादा Expensive Hosting खरीदने की जरुरत नहीं होती.
क्योंकि शुरुआत में बहुत ही कम Visitors आपके Blog पर आते हैं जिसके लिए Normal Hosting Plan भी काफी है. Web Hosting वेबसाइट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है होता है जिस पर ध्यान देना जरुरी है.
ये भी पढ़ें –
- अपना Blog किस Language में बनायें
- Blogging से जुड़े 50 महत्वपूर्ण सवाल
- Blogging में सफल कैसे हों
- Blog के लिए सबसे अच्छी फ्री Themes कौनसी हैं
- Blogging करने के फायदे और नुकसान
ये था हमारा लेख Web Hosting क्या है – Types Of Web Hosting In Hindi जिसमें आपने जाना की Web Hosting क्या और कैसे काम करती है व् इसकी जरुरत क्यों होती है.
उम्मीद है इस लेख से आपने काफी कुछ सीखा होगा और आपको ये लेख पसंद भी आया होगा. तो फिर हमारी इस पोस्ट को Like और Share कर दीजिये. हमारे साथ आगे भी जुड़े रहने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें व् हमें Subscribe कर लें. धन्यवाद.