Hindi Blogging का Future पिछले 1-2 साल से काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. जो लोग 2023 में अपना नया Blog बनाना चाहते हैं वो जानना चाहते हैं की क्या Hindi Blogging का भविष्य अंधकारमय है? उन्हें अब Blogging शुरू करनी चाहिए या नहीं?
जो नए Bloggers हैं, जो पिछले 6-8 महीने से काम कर रहे हैं वो परेशान हैं. क्योंकि जिस मकसद से उन्होंने Blogging शुरू की थी वैसा कुछ भी नहीं हो रहा है. उनके मन में भी Hindi Blogs के Future को लेकर कई सवाल पैदा होने लगे हैं.
Youtube पर Hindi Bloggers के Future पर बन रहे धडाधड Vedios ने उन्हें Confuse कर दिया है की वास्तव में हिंदी ब्लॉगिंग का भविष्य उज्जवल है या फिर अब Blogging में वो दम नहीं रहा? यहाँ सोचने वाली बात ये है की ज्यादातर लोग अपना खुद का दिमाग इस्तेमाल नहीं करना चाहते.
कोई भी Youtube Vedio देखने के बाद वो पूरी तरह से भ्रमित हो जाते हैं और उसे ही पूरी तरह से सच मान बैठते हैं. क्या आपको पता है की Youtube Vedios बनाने वाले लोग भी आप जैसे ही होते हैं. वो भी कोई इतने ज्यादा Expert नहीं होते जिन्हें Hindi Blogging का Future बिलकुल सही से पता हो.
हर व्यक्ति के अपने अलग विचार और सोच होती है जिसे वो अपने Vedios में रख देते हैं. लेकिन इसका मतलब ये नहीं की जो उन्होंने कहा वो 100% सही है. इसलिए थोडा खुद से समझना और दिमाग लगाना शुरू कीजिये.
चलिए सबसे पहले उन कारणों पर गौर करते हैं जिनके कारण कहा जा रहा है की अब Hindi Blogging Finish हो चुकी है. सबसे पहला और बड़ा कारण है Organic Traffic का ना आना और दूसरा सबसे बड़ा कारण है कई Blogs पर अच्छा Traffic आने के बावजूद अच्छी Earning का ना हो पाना.
यही दो सबसे बड़े कारण हैं न जिसकी वजह से कहा जा रहा है की अब Hindi Blogging ख़त्म हो चुकी है? ऐसा कहने वाले लोगों ने Blogging को सही से Analyze ही नहीं किया है. वो इन दोनों चीज़ों के पीछे के Reason और उसके Solution को समझने की कोशिश ही नहीं कर रहे हैं.
चलिए इस लेख में Blogging का विश्लेषण करके ये जानने की कोशिश करते हैं की Hindi Blogging का आने वाला समय कैसा होगा. लेख को पूरा पढने के बाद आपको अच्छी तरह से समझ आ जाएगा की आपको 2022 में Blogging Start करनी चाहिए या नहीं?
क्या Hindi Blogging का भविष्य अंधकारमय है – Hindi Blogging का Future
जैसा की हमने 2 बड़े कारण बताये जिसकी वजह से लोग Blogging को ख़त्म मान रहे हैं. पहला है Organic Traffic का ना आ पाना और दूसरा है अच्छे Traffic के बावजूद अच्छी Earning का ना हो पाना. तो सबसे पहले हम इन्हीं 2 Points पर थोड़ी चर्चा कर लेते हैं.
कारण जानने का प्रयास करते हैं की ऐसा क्यों हो रहा है. सबसे पहले बात Traffic की, तो आपको ये समझना होगा की पिछले 3 साल में Hindi Blogs की संख्या में बहुत ही ज्यादा वृद्धि हुयी है. India में अब हर रोज सैंकड़ों Hindi Blogs बन रहे हैं.
जिसके चलते Competition बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है. अब जाहिर सी बात है की मुकाबला बढेगा तो Traffic भी बंटेगा. ध्यान रखिये Google हर अच्छे Blog को Traffic जरूर देता है. लेकिन अब Google की भी मजबूरी बन गयी है.
Google हर Website की Posts को तो पहले Page पर दिखा नहीं सकता. यही वो कारण है की जिसकी वजह से अब Organic Traffic लाना पहले जितना आसान नहीं है. क्योंकि आपका मुकाबला 3-4 साल पहले की तरह 70-80 Hindi Blogs से नहीं बल्कि हजारों Hindi Blogs से है.
यही कारण है की अब हर Blogger की Total Published Posts में से सिर्फ 10 से 15% Posts ही Google के First या Second Page पर आ पाती हैं. उन्हें अपने कुल Traffic का 80% से ज्यादा हिस्सा इन्हीं Posts से मिलता है.
बहुत ज्यादा Competition के चलते उनकी हर पोस्ट Google में Top पर Rank नहीं कर पाती जिसके चलते Organic Traffic को बढाने में काफी दिक्कत होती है. Hindi Blogging का Future बिना कुछ सोचे समझे बताने वाले लोग इस Point को गहराई से समझें.
आप जिस भी Keyword पर Post लिखते हैं उस पर उसी दिन और भी सैंकड़ों Blogs पर Post लिखी जाती है. तो वो सभी Posts पहले Page पर कैसे आएँगी? आप खुद सोचिये? नहीं आ सकती ना? तो फिर इसका मतलब अगर Traffic ही नहीं आएगा तो Blogging को ख़त्म ही मान लें?
नहीं, अभी इंतज़ार कीजिये और आगे पूरी बात को समझिये. हर चीज़ का एक Solution होता है और इस समस्या का भी है. बढ़ते Competition के चलते ही Google ने अपनी कई चीज़ों में बदलाव करते हुए स्पष्ट कर दिया है की अब वो सबसे ज्यादा Content की Quality पर ध्यान देगा.
मतलब Blogging ख़त्म नहीं हुयी है, बस थोडा और ज्यादा Tough हुयी है, जो होना भी था. जाहिर सी बात Market में जितनी ज्यादा Shops होंगी, मुकाबला उतना ही ज्यादा बढेगा. ठीक इसी तरह से Blogging भी है, यहाँ बस दुकानों की जगह Blogs हैं.
जो दुकानवाला सबसे अच्छा सामान बेचेगा और जो दूसरों से कुछ अलग करेगा वो आगे निकल जाएगा. यही बात बस आपको समझने की जरुरत है. लोग Hindi Blogging का भविष्य तो बता रहे हैं लेकिन ये नहीं देख रहे की ज्यादातर Bloggers कर क्या रहे हैं?
दूसरों के Blogs से Posts को देख देखकर उन्हीं Points में थोडा अपनी तरफ से बदलाव करके Post को Publish कर देते हैं. तो क्या आपकी वो Post Rank होगी? जब Google के पास पहले से ही वैसी कई Posts उपलब्ध हैं तो वो आपकी Post को क्यों Rank करेगा?
इसलिए थोडा ज्ञान बढाइये, Research को समय दीजिये, मेहनत कीजिये और पता लगाइए की आप अपनी तरफ से Post में कुछ नया Add करके उसे दूसरों से बेहतर कैसे बना सकते हैं. अगर आप इतनी मेहनत कर सकते हैं तो आपका भविष्य Blogging में उज्जवल हो सकता है.
Blogging ख़त्म नहीं हुयी बस थोडा Advanced हो गयी है. यहाँ अब आपको भीड़ से आगे निकलना है तो दूसरों से अलग और Smart तरीके से काम करना होगा. अगर आप लगातार इस तरीके से मेहनत करेंगे तो यकीन मानिए आपका Traffic दूसरों से काफी जल्दी बढेगा.
इसके अलावा Blogs पर Traffic ना आने के पीछे फिलहाल जो सबसे बड़ा कारण है वो है Youtube. YouTube ही वो Platform है जिसकी वजह से लोगों को Hindi Blogging का Future कुछ Dark सा लगने लगा है. क्योंकि आजकल लोग पढने के बजाय सीधा Vedio देखकर समझना पसंद कर रहे हैं.
इसलिए Blogs का 50% से ज्यादा Traffic Youtube की और चला जा रहा है. वास्तव में यही सबसे बड़ा कारण है जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है की अब भविष्य के लिए Blogging शुरू करनी चाहिए या नहीं? Blogging की जड़ें हिलाने का काम किया है Youtube ने.
तो क्या अब कुछ नहीं होगा? जरा रुकिए, इसे भी शान्ति से समझिये. ऐसा क्या हुआ की एक दम से इतने सारे लोग Blogs को पढना छोड़कर Youtube Vedios देखने लगे? अगर आप इस बात अंदाजा नहीं लगा पा रहे हैं तो चलिए इसका कारण आपको हम बता देते हैं.
इसका सबसे बड़ा कारण था JIO Telecom Company का Market में आना और लोगों को बहुत ही सस्ता Internet उपलब्ध करवाना. JIO की वजह से दूसरी Telecom Companies जैसे Vodafone, Airtel और IDEA वगैरह को भी अपने दाम घटाने पड़े.
क्योंकि अगर वो ऐसा नहीं करते तो जाहिर सी बात है कुछ ही दिन में इस Business से बाहर हो जाते. इसलिए खुद को Market में बनाये रखने के लिए उन्होंने ने भी JIO के बराबर ही अपने दाम कर दिए. अब लोगों को बहुत ही कम पैसे में काफी ज्यादा Internet मिल पा रहा था.
जिसकी वजह से Youtube पर एक दम से Traffic बढ़ने लगा. क्योंकि लोग अपने Internet का पूरा इस्तेमाल करना चाहते थे और सिर्फ Whatsapp, Facebook या Blogs पढने से Internet की इतनी ज्यादा खपत नहीं होती थी. यही कारण था की लोग अब हर तरह से Youtube का ही Use करने लगे और आज तक कर रहे हैं.
अब अगर लोगों को कुछ Search करना होता है तो ज्यादातर लोग Google को छोड़कर सीधा Youtube पर Search कर रहे हैं. यही कारण है की जो Traffic पूरा Blogs पर आना चाहिए था उसमें से ज्यादातर Youtube पर जा रहा है.
यही वो सबसे कारण है जिसनें लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया की अब आगे चलकर Hindi Blogging का भविष्य क्या होगा? कैसा होगा?. लेकिन जरा रुकिए, गहराई से सोचिये क्या ये सब कुछ स्थायी है? क्या आगे भी बस ऐसे ही सब कुछ चलता रहेगा? क्या Blogging ख़त्म हो चुकी है?
इन सब सवालों का जवाब है नहीं. विश्वास कीजिये ये सब लम्बे समय तक नहीं रहने वाला है. Telecom Companies आपस में मिल बैठकर समझौता करेंगी और सभी आपस में मिलकर Internet के Rates बढाने पर एकमत जरूरी होंगी. यूँ समझ लीजिये की ऐसा होना लगभग तय है.
हो सकता है इसमें कुछ साल या डेढ़ साल और लग जाए, पर ये सब Companies लगातार इतना घाटा नहीं झेल पाएंगी और उन्हें बीच का रास्ता निकालकर अपने Rates बढाने ही पड़ेंगे. जैसे ही Internet Packages के Rates बढ़ेंगे लोग फिर से Blogs की तरफ लौटेंगे.
क्योंकि हर व्यक्ति का इतना Budget नहीं होगा की वो पहले की तरह Youtube Vedios देख सके. ऐसा होने पर हर Hindi Blog का Traffic एक दम से 30 से 40% तक बढ़ जाएगा. तो हमारे कहने का मतलब है की Hindi Blogs Dead नहीं हुए हैं, बस अभी समय थोडा कठिन चल रहा है.
अब बारी आती है दुसरे Point की, जिसमें कई Blog Owners कह रहे हैं की बहुत ही अच्छा Traffic होने के बावजूद उनकी अच्छी Earning नहीं हो पाती. फिर Blogging में अपना समय खराब करने का क्या फायदा. चलिए इस बात का जवाब भी दे देते हैं आपको.
अभी हाल में हमारी एक Post पर किसी का Comment आया था की Sir, Per day 2000 Traffic होने के बावजूद उनकी अच्छी Earning नहीं हो पा रही है. वो रोज सिर्फ 3 से 4 $ के बीच ही कमा पा रहे हैं? ऐसा और भी बहुत से Bloggers हैं जिनकी Same समस्या है.
जब हमने उनके Blog को Analyze किया तो पाया की उनका Per Day जो 2000 Organic Traffic था उसमें से 80% से ज्यादा Traffic अनमोल वचन, शायरी, हिंदी कहानी और लिरिक्स वगैरह की पोस्ट्स से आ रहा था. अब आप खुद अंदाजा लगाइए की उनकी 3-4$ per day से ज्यादा Earning कैसे होगी.
आसानी से समझने वाली बात है की Google Adsense इन Hindi Topics पर बहुत ही कम CPC देता है जो की 0.01 से 0.02 होती है. कभी कभार 0.03 तक भी पहुँच सकती है. इतनी CPC में तो भाई साहब आप इतना ही पैसा कमा पायेंगे.
अगली बार आप जब किसी से पूछें की Traffic होने के बावजूद आपकी अच्छी Earning नहीं हो रही तो उससे पहले खुद ही अपने Blog का अच्छे से विश्लेषण कर लें. पता लगायें की आपका ज्यादातर Traffic किन Posts से आ रहा है और उन पर आपको क्या CPC मिलती है.
अगर इतना ही Traffic (2000 Per Day) किसी Hindi Health Blog पर हो तो वो आसानी से 7-8 Dollar Per Day कमा सकता है. तो जाहिर सी बात है अपनी Earnings बढाने के लिए आपको ऐसी Posts Rank करवानी होंगी जिसके Keywords पर CPC अच्छी हो.
तो Traffic होने के बावजूद Earning ना होने का Blogging के Dead होने या Hindi Blogging का Future अंधकारमय होने से कोई मतलब नहीं है. आपके Blog के Niche पर Depend करता है की आप कितने Traffic से कितने डॉलर कमा पायेंगे.
हमने बहुत से ऐसे Blogs भी देखें हैं जिनका Traffic 10 से 15 हज़ार Per day हैं लेकिन वो भी 10$ Per day से ज्यादा नहीं कमा पा रहे. क्यों? क्योंकि उनका पूरा Traffic भी अनमोल वचन, attitude status, शायरी, शुभकामना सन्देश, बायोग्राफी और लिरिक्स वगैरह की Posts से होता है.
तो कहने का मतलब ये है की Hindi Blogs को English Blogs की तुलना में CPC कम तो मिलती है. पर अच्छी CPC हासिल करना आपके खुद के हाथ में है. ये इस बात पर निर्भर करता है की आप अपने Blog पर किस बारे में लिख रहे हैं. तो इस चीज़ का Blogging Finish होने से कोई लेना देना नहीं है.
अब बात कर लेते हैं फिलहाल की, अभी October 2022 चल रहा है और सभी Hindi Bloggers की हालत और ज्यादा खस्ता हो चुकी है. क्योंकि 10 March 2021 के दिन Link Ads के बंद होने से हालात यूँ समझ लीजिये की बद से बदतर हो गए हैं.
क्योंकि हर Hindi Blogger की ज्यादा से ज्यादा कमाई Link Ads से ही होती थी. उनके बंद होने के बाद हर Blogger की कमाई 30 से 60% तक कम हो चुकी है. खासकर 15 March 2021 के बाद सभी हिंदी Bloggers को ये बुरे दिन ही देखने को मिल रहे हैं.
ये स्थिति आने के बाद एक बार फिर से चर्चा जोरों पर है की क्या Hindi Blogging अब पूरी तरह से Dead या Finish हो चुकी है? क्योंकि 5000 Per Day Traffic वाले Hindi Blogs भी 5-7 डॉलर प्रतिदिन से ज्यादा नहीं कमा पा रहे हैं. Links Ads बंद होने के बाद CPC और CTR दोनों बुरी तरह से Down आ चुकी हैं.
तो अब क्या होगा? क्या अब भी Blogging में भविष्य बनाने की सोच सकते हैं? या अब Blogging को छोड़ देना चाहिए? क्योंकि अगर सब कुछ ऐसा ही रहा तो Blogging करना सबके लिए बहुत ही कठिन हो जाएगा.
जरा शांत हो जाइए और गहरी सांस लीजिये. डरिये मत, बस संयम रखिये और अच्छा Content लिखते रहिये. मानते हैं की Link Ads बंद होने के कारण एक दम से Earning बहुत ज्यादा नीचे आई है. पर ये March – April का Time है जिसमें Google Adsense Advertisers के साथ Deals करता है.
March – April एक तरह से Year Ending होता है जिसमें सभी Companies अपने नफे नुक्सान को जांचने में लग जाती हैं और नए Contracts भी इसी समय में होते हैं. तो आप सब को कम से कम May तक इंतज़ार करना चाहिए और देखना चाहिए की May में सुधार होता है या नहीं?
इसके अलावा Google भी जानता है की Link Ads के अचानक बंद कर देने से Publishers को बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है, उनकी Earning 50% से ज्यादा नीचे गिर चुकी है. Google की नज़र में हर चीज़ है, वो जरूर Advertisers और Publisher दोनों के लिए अच्छा रास्ता निकाल लेगा.
अभी फिलहाल अगर आपकी Earnings वगैरह कम हो रही है तो कोई बात नहीं Blogging को समय दीजिये, धीरज रखिये और लगातार अच्छा काम करते रहिये. Blogging के ख़त्म होने जैसी कोई बात नहीं है, बल्कि Blogging के लिए आने वाला समय काफी ज्यादा सकारात्मक होगा, ऐसा विश्वास रखिये.
अगर आप अच्छा काम करेंगे, अपनी हर पोस्ट को को दूसरों से बेहतर और अलग बनाने की कोशिश करेंगे तो यकीनन आपका Blog Google में Top Ranking जरूर हासिल करेगा. तो फ़ालतू बातों को दिमाग से निकाल दें और लगातार अच्छा काम करने पर Focus करें.
जब तक Internet है तब तक Blogging का खात्मा होना बहुत ही मुश्किल है. तो ऐसी अफवाहों पर बिलकुल ध्यान दें जो 2023 तक Hindi Blogging के Dead होने की बात कह रहे हैं. दरअसल हर Blogger सफल नहीं होता और असफल होने वाले Blogger ही ऐसी अफवाह फैलाने का काम करते हैं.
ये भी पढ़ें –
- Blogging क्या है और ब्लॉगिंग कैसे करे
- Google Adsense के लिए Apply कब करें
- Blog किस Topic पर बनाये
- Blogging में Career कैसे बनाये
- Blog की ट्रैफिक कैसे बढ़ाये
- Blogging से कितना पैसा कमाया जा सकता है
ये था हमारा लेख Hindi Blogging का Future – Hindi Blogging का भविष्य कैसा होगा. जिसमें हमने हर उस Point को स्पष्ट करने की कोशिश की है जिनके चलते कहा जा रहा है की अब Hindi Blogging ख़त्म हो चुकी है या Hindi Blogs Dead हो चुके हैं.
उम्मीद है इस लेख से आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा, साथ ही आपको Blogging Continue करने का हौंसला भी मिला होगा. तो फिर इस लेख को Like और Share जरूर कर दीजिये. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें व् हमें Subscribe जरूर कर लें. धन्यवाद.