Whatsapp तो लगभग सभी लोग चलाते हैं. लेकिन बहुत ही कम लोग ये जानते हैं की Whatsapp के द्वारा भी Earning की जा सकती है. जी हाँ इस लेख में हम आपको बताएँगे की Whatsapp से पैसे कैसे कमाए. हम यहाँ आपको Whatsapp से पैसा कमाने के 9 तरीके बताएँगे.
India में ज्यादातर लोग Whatsapp का इस्तेमाल अपने Time Pass के लिए करते हैं. लेकिन दुनिया में बहुत सारे ऐसे लोग भी हैं जो हर चीज़ का फायदा उठाना जानते हैं. जैसे ही उन्हें इस चीज़ की जानकारी हुयी की Whatspp से पैसे कैसे कमाए जाते हैं, उन्होंने तुरंत इसका लाभ उठाया.
आप यकीन करें या ना करें लेकिन World में लाखों ऐसे लोग हैं जो Whatsapp का Use करके ना सिर्फ अपना मनोरंजन करते हैं बल्कि इससे काफी अच्छी Earning भी करते हैं. वैसे Whatsapp सीधा सीधा कोई ऐसा Option नहीं देता है जिससे हम पैसे कमा सकें.
Whatsapp से पैसे कमाने के लिए आपको अपनी Skills का इस्तेमाल करना होता है और आपको Part Time Online Jobs की अच्छी जानकारी हासिल करनी होती हैं. अगर आप इन चीज़ों में माहिर हैं तो आपको किसी और से पूछने की जरुरत ही नहीं की Whatsapp से पैसे कैसे कमाए.
क्योंकि आप खुद इसके बारे में Internet से जानकारी हासिल कर सकते हैं. Internet की दुनिया में कई सारे ऐसे Online Work हैं जिन्हें शुरू करने के लिए आपको Registration Fee देनी होती है. लेकिन Whatsapp से पैसा कमाने के लिए आपको किसी तरह की कोई Investment नहीं करनी होती.
आप आज से ही बिना कोई पैसा लगाये आराम से Earning करना Start कर सकते हो. बस उसके लिए आपको अपने Smartphone में Whatsapp Install करना है, अगर पहले से नहीं है तो. बाकी Whatsapp से पैसे कमाने की पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिल ही जायेगी.
अगर आप भी चाहते हैं की Entertainment के साथ साथ आपकी कुछ कमाई भी हो जाए जिससे आपका Daily खर्च निकल आये तो चलिए बढ़ते हैं आगे. हम यहाँ आपको कुछ बेहतरीन Whatsapp से पैसे कमाने के तरीके बताने जा रहे हैं.
ये सारे काम पूरी तरह से Geniun हैं और आपके साथ किसी तरह का कोई Fraud होने की संभावना ना के बराबर है. आप इन Whatsapp Online Works में से अपनी पसंद के अनुसार काम चुन सकते हैं और पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं.
लेकिन उससे पहले हम एक बड़े सवाल का जवाब देना चाहते हैं जो कई लोग जानना चाहते हैं. जी हाँ बहुत से लोग इस Confusion में जी रहे हैं की क्या Whatsapp से भी पैसा कमाया जा सकता है? क्या सच में Whatsapp से Earning की जा सकती है.
तो इसका जवाब है जी हाँ बिलकुल की जा सकती है, तभी तो हम यहाँ आपको Whatsapp से Earning करने के रास्ते बताने जा रहे हैं. हम यहाँ ये नहीं कहते की आप Whatsapp से लाखों रूपए महिना कमा सकते हैं.
पर इतना जरूर कमा सकते हैं की आप अपने सारे खर्च आराम से निकाल पायें. बहुत से लोग हैं जो Whatsapp के जरिये महीने का 10 से 25000 हज़ार रूपए महिना आसानी से कमा लेते हैं. धीरे धीरे अनुभव बढ़ने के साथ साथ Earning भी बढ़ ही जाती है.
तो चलिए एक बार ये जानते हैं की Whatsapp से पैसे कमाने के लिए आपको किन किन चीजों की आवश्यकता होगी. Whatsapp से Online Earning करने के लिए आपको कुछ चीज़ों की जरुरत होती है, वो ये हैं-
- आपके पास Smartphone होना चाहिए
- Fast Internet Connection होना चाहिए
- आपका खुद का Whatsapp Group और आप दुसरे कई Whatsapp Groups में Join होने चाहिए.
- आपके Phone में काफी ज्यादा ऐसे Contact Number होने चाहिए जो Whatsapp Use करते हों.
- Online Works की थोड़ी बहुत जानकारी
जी हाँ, अगर आपके पास ये सारी चीज़ें मौजूद हैं तो आप Whatsapp के जरिये पैसा कमाने के लिए तैयार है. आप चाहें तो आज से ही या अभी से अपना काम शुरू कर सकते हैं. चलिए अब जानते हैं Whatsapp द्वारा किस तरह से पैसा कमाया जा सकता है.
How To Earn Money By Whatsapp In Hindi – Whatsapp से पैसे कैसे कमाए
(1) Products या Services का Paid Promotion करके – अगर आप बहुत सारे Whatsapp Users से जुड़े हुए हैं या आप कई Groups में Joined हैं तो आप हर रोज कुछ घंटों के लिए किसी Company के उत्पादों या उनकी किसी Service का Promotion कर सकते हो.
आजकल Internet की दुनिया में कई ऐसी Companies हैं जिन्हें ऐसे लोगों की तलाश रहती है जिनका Whatsapp Circle बहुत बड़ा है. जो लोग Whatsapp पर अपना ज्यादातर समय व्यतीत करते हैं वो इस काम से काफी अच्छा लाभ कमा सकते हैं.
आप Whatsapp के जरिये किसी के Youtube Channel या किसी की Website को Promote कर सकते हैं. इसके लिए आप उनसे एक Fix Deal कर सकते हैं. इसी तरह से बहुत Companies अपने Product Review Vedios को भी Promote करवाती है.
(2) Affiliate Marketing से कमायें खूब पैसा – अगर Whatsapp से पैसा कमाने के तरीकों की बात की जाए तो Affiliate Marketing पहले नंबर पर आता है. ये एक ऐसा काम है जिसमें आपको काफी ज्यादा कमिशन मिलता है.
आजकल आप बहुत सी Online Shopping वाली Sites देखते होंगे जैसे Amazon, Flipcart और Snapdeal वगैरह. क्या आपको पता है की ये सब Companies अपना एक Affiliate Program भी चलाती हैं और कोई भी इन्हें बड़ी आसानी से Join कर सकता है.
आप इनके इनके साथ Register होकर Affiliate Program को Join कीजिये और ऐसे Products चुनिए जिन पर कमिशन भी अच्छा हो और आप उन्हें ज्यादा से ज्यादा बिकवा भी सकें. बस Product Choose करने के बाद उन्हें Whatsapp पर Promote करना शुरू कर दीजिये.
असल में ये Companies आप जो Products चुनते हैं आपको उनके Affiliate Links Provide करती हैं. आपको यही Link अपने दोस्तों और अन्य Whatsapp Users के साथ Share करना होता है. जब भी कोई आपके Link पर Click करके Product खरीदेगा आपको उसका तय कमिशन मिलेगा.
(3) Online Teaching से – कुछ लोगों को किसी ख़ास विषय की अच्छी जानकारी होती है फिर भी सोचते रहते हैं की Whatsapp से पैसे कैसे कमाए. जबकि ऐसे लोग Online Teaching का काम करके आसानी से अच्छे पैसे कमा सकते हैं.
मान लीजिये किसी को Blogging की ही अच्छी जानकारी है, तो अपने लोगों को उसके बारे में बताइए और उनसे Online Blogging Classes Join करने को कहें. अगर सिर्फ 15-20 लोग भी आपके साथ जुड़ते हैं तो आप Per Condidate 500 रूपए के हिसाब से 30000 रूपए महिना के आस पास कमा सकते हैं.
इसी तरह और भी बहुत से काम (Topics) हैं जिनके बारे में लोगों को सिखाकर काफी अच्छा Money Generate किया जा सकता है. जरुरत है तो बस शुरुआत में थोड़ी ज्यादा मेहनत करने की. शुरुआत में लोगों को जोड़ने के लिए आपको अच्छे प्रयास करने होंगे.
(4) Online Selling Stores को Join करके – आजकल कई Online Product Selling Companies आपको अपने साथ काम करने का मौका देती हैं. अगर आप Whatsapp वगैरह पर काफी ज्यादा Active रहते हैं तो आप इस काम से भी अच्छी Earning कर सकते हैं.
ये काम शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले Online Selling Sites पर अपना Account बनाना होगा. Account बनते ही आप अपना एक Online Selling Store बना सकते हो जिसमें आप अपनी पसंद के Products चुनकर उन्हें Add कर सकते हो.
अब आपको अपने उन Products का Promotion Whatsapp के द्वारा करना है. जिस भी बन्दे को कोई Product पसंद आएगा वो उसे खरीदेगा और जैसे वो आपके Link से उसे खरीदेगा, आपके Account में उसका कमिशन तुरंत जुड़ जाएगा.
Indiamart और Myntra जैसी बड़ी कंपनियां आपको ये काम शुरू करने का मौका देती हैं. और भी बहुत सी ऐसी Sites हैं जिनके बारे में आप Google पर Search कर सकते हो. जो Company आपको ज्यादा अच्छी लगे और ज्यादा कमिशन दे, उसे Join कर लें.
(5) PPD Websites के साथ काम करके – Internet की दुनिया में कई ऐसी Websites हैं जो आपको अपनी Files को Upload करने और लोगों द्वारा उन्हें Download करने पर आपको पैसा देती हैं. जैसे openload.co एक ऐसी ही वेबसाइट है जिस पर आप काम कर सकते हैं.
सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर अपना account बनाना होगा. उसके बाद आपको इस वेबसाइट पर कोई ऐसी File, Image या Vedio Upload करनी होती है जिसे लोग पसंद करें या वो उनके काम की चीज़ हो. तभी तो लोग उसे Download करने में रुचि दिखायेंगे.
एक चीज़ का ध्यान जरूर रखें जो File, Image या Vedio आप Upload करते हैं वो आपका खुद का होना चाहिए. इसके बाद शुरू होता है आपका असली काम. जी हाँ आपने जो भी चीज़ PPD Website पर Upload की है उसे खूब दबाकर Whatsapp Users के साथ Share करना है.
जितने भी लोग उस Link पर Click करके उस File को Download करेंगे आपको उसके पैसे मिलेंगे. बस आपको अपने Whatsapp के जरिये ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास वो Link पहुंचाना हैं ताकि आपकी Earnings बढ़ सके.
(6) Link Shortner Websites के साथ काम करके – जैसा का की नाम से आपको समझ आ रहा होगा की किसी भी Link को छोटा करना ही Link Shortner Websites का काम होता है. ये काम करके भी आप हर महीने काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
सबसे पहले आपको Internet पर ऐसी Link Shortner Websites की तलाश करनी है जो Geniune भी हों और Payment भी ज्यादा करती हों. जैसे Ads.fly एक ऐसी ही वेबसाइट है जो काफी भरोसेमंद हैं और बहुत से लोग इसके साथ जुड़े हुए हैं.
आपको ये काम शुरू करने के लिए इसके साथ Register करना होगा यानी अपना Account बनाना होगा. ये सब बिलकुल फ्री में होगा यानी आपका कोई पैसा नहीं लगेगा. उसके बाद आपको जिस भी Intresting Link को Short करना है वो कीजिये और काम शुरू कीजिये.
यानी अब आप Short हो चुके इस Link को Whatsapp पर खूब Share कीजिये. जितने ज्यादा लोग उस पर Click करके उसे View करेंगे आप उतने ही ज्यादा पैसे कमा पायेंगे. जो लोग सोचते रहते हैं की Free Time में Whatspp से पैसे कैसे कमाए उनके लिए ये Best तरीका है.
(7) Vedio Sharing Link के द्वारा – आप देखते होंगे की कई बात आपके पास Whatsapp पर ऐसे Messages आते हैं जिन्हें आगे ज्यादा से ज्यादा लोगों को Forward करने के लिए बोला जाता है. असल में ये भी Whatsapp से पैसे कमाने की ही एक Trick है.
इसमें Vedio के Thumbnail में कुछ और चीज़ दिखाई जाती है जबकि उस पर Click करने के बाद कुछ और ही Page खुलता है. असल में कई ऐसी Websites हैं जो इस तरह का Vedio Sharing काम करवाती हैं.
वो इस चीज़ के माध्यम से असल में अपने Products या Services का Promotion करती हैं. इसके अलावा वो अपने Ads भी Show करवाती हैं. इस काम में कोई बंदा Link पर Click करके जितनी देर Page पर रुकेगा, उसके हिसाब से आपको पैसे मिलते हैं.
(8) Apps को Install करवा कर – World में हर रोज नयी नयी मजेदार Apps Launch होती हैं लेकिन इनमें से सभी Apps इतनी Popular नहीं हो पाती. लेकिन जिन Apps का सही योजना बनाकर Promotion किया जाता है वो लोगों की नज़र में आकर Hit हो जाती हैं.
तो अपनी Apps को जल्दी से जल्दी Popular बनाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों के Smartphone में Install करवाने के लिए वो लोग एक App Sharing Reffrel Programs चलाते हैं. मतलब अगर आप अगर किसी के Smartphone में वो App Install करवाते हैं तो आपको कुछ पैसे मिलते हैं.
ये काम उन लोगों के लिए सही है जिनके साथ बहुत सारे Whatsapp Users जुड़े हुए हैं और जो अपना Daily Expense निकालना चाहते हैं. सबसे पहले आप ऐसी Geniun Apps का पता लगाइए और उनके साथ जुड़कर काम शुरू कीजिये.
(9) Whatsapp के जरिये Network Marketing से पैसे कमाए – आजकल Network Marketing का काम काफी ज्यादा Trend में है. Network Marketing में अपनी खुद की एक Team बनानी होती है. यानी ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ना होता है.
जितने ज्यादा लोग आपके नीचे काम करेंगे, उतनी ही ज्यादा आपकी Earning बढ़ेगी. तो अब व्यस्तता के इस दौर में आमने सामने बहुत सारे लोगों से मिलना बहुत कठिन हो गया है. लेकिन अब Whatsapp के जरिये आप अपने काम को आसानी से बाधा सकते हैं.
आप जितने भी Whatsapp Users के साथ Connect हैं उन सबको अपने Plans के बारे में बताइए. इसी तरह Whatsapp Group में भी Information Share कीजिये.
जो लोग भी आपको अच्छा Response दें और आपको लगे की ये बंदा काम कर सकता है उसे Whatsapp Vedio Call के जरिये संतुष्ट करें. अगर आप लगातार इस तरह से Whatsapp पर मेहनत करते हैं तो यकीनन हर महीने 5-7 बन्दे तो जोड़ ही सकते हैं.
तो इन तरीकों के द्वारा आप Whatsapp से पैसे कमा सकते हैं. हालांकि और भी बहुत से रास्ते हैं Whatsapp का Use करके Earning करने के. लेकिन हमने आपको यहाँ सबसे बेहतरीन तरीके ही बताये हैं. तो अब से आप भी Whatsapp से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें –
- व्यापार करके गरीब से अमीर कैसे बने
- नौकरी करनी चाहिए या खुद का व्यापार
- नया Youtube Channel कैसे बनाये
- घर बैठे Internet से पैसे कैसे कमाए
- Blog बनाकर पैसे कैसे कमाए
तो ये था हमारा लेख Whatsapp से पैसे कैसे कमाए – Whatsapp से पैसा कमाने के तरीके, Tips व् Tricks. आपको इनमें से जो भी काम अच्छा लगा हो आप उस पर काम शुरू कर सकते हैं.
आपको हमारा ये लेख कैसा लगा हमें Comment करके जरूर बताएं और इसको Like व् Share जरूर करें. हमारे साथ जुड़े रहने व् नयी नयी जानकारियां हासिल करते रहने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें व् हमें Subscribe जरूर कर लें. धन्यवाद.