अगर आप एक नए Blogger हैं और Adsense का Use करते हैं तो जरूर सोचते होंगे की अपनी Google Adsense Earning कैसे बढ़ाये? आप भी चाहते होंगे की कुछ ऐसे Adsense की कमाई बढाने के तरीके पता चलें जो वाकई आपके लिए Useful साबित हों.
ये सच है की Hindi Blog से कम Income की समस्या हमेशा से ही रही है. क्योंकि वाकई में Hindi Blogs पर Google बहुत ही कम CPC देता है. ऊपर से 70% से ज्यादा Hindi Blogs ऐसे हैं जो ऐसे Topics पर बनाये गए हैं जिन पर और ज्यादा कम CPC मिलती है.
Google Adsense से कम कमाई होने का ये भी एक कारण है. हम सब हिंदी Bloggers सोचते रहते हैं की अपनी Adsense Income (Revenue) कैसे बढ़ाएं पर Adsense के काम करने के तरीके को सही से समझ नहीं पाते. यही कारण है की Adsense से हमारी Earning काफी कम हो पाती है.
कुछ लोगों के पास Per Day 5000 का Traffic आ रहा है लेकिन Adsense से कमाई होती है केवल 4 से 5$ Per Day. ऐसे में तो ये सोचना बनता है की अपनी Adsense की Earnings को कैसे Increase करें. क्योंकि 5000 Per Day का Organic Traffic कम नहीं होता.
इतना Traffic Gain करने में किसी भी Blogger को पसीना आ सकता है. ख़ासकर आज के दौर में, जहाँ Competition बहुत ही ज्यादा है. कहने का मतलब ये है की अगर हिसाब से देखा जाए तो 5000 Per Day Traffic में कम से कम 9 से 10$ तो बनना ही चाहिए.
लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है, बहुत सारे Bloggers के साथ यही Problem है. तभी तो काफी सारे लोग Search करते हैं की अपनी Adsense की Earning कैसे बढ़ाएं. चलिए शांत हो जाइए और आगे ध्यान से पढ़िए.
हम आपको पहले अपनी एक पोस्ट में बता चुके हैं की Adsense Income को बढ़ाना है तो 3 चीज़ों को बढ़ाना पड़ेगा. वो तीन चीज़ें कुछ इस प्रकार हैं.
(1) CPC (Cost Per Click)
(2) CTR (Click Through Rate)
(3) Organic Traffic
जी हाँ ये 3 चीज़ें बढ़ा लीजिये, आपका Adsense Revenue अपने आप Increase हो जाएगा. CPC का Adsense Earning में सबसे अहम् Role होता है तो सबसे पहले इसे बढाने के लिए ये पोस्ट पढ़ें – Adsense की CPC कैसे बढ़ाये
उसके बाद Adsense Income बढाने का तरीका है अपनी CTR यानी Click Throught Rate को बढ़ाना. क्योंकि जब ज्यादा से ज्यादा Clicks आयेंगे तभी तो कमाई बढ़ेगी. तो CTR बढाने के लिए ये पोस्ट पढ़ें – Adsense CTR को Increase करने के तरीके
आखिर में बात आती है Organic Traffic की सबको पता है की Adsense की Earning बढाने के लिए Organic Traffic सबसे जरूरी चीज़ है. इसलिए अपने Blog पर ज्यादा से ज्यादा Traffic लाने के लिए ये पोस्ट पढ़ें – Blog की ट्रैफिक कैसे बढ़ाये
Adsense Revenue को बढ़ाना एक लम्बी और जटिल प्रक्रिया है. घंटो के हिसाब से Adsense Income नहीं बढ़ सकती. जब आप इन 3 चीज़ों पर अच्छे से काम कर लेते हैं तो कुछ ही दिनों में आपको Results देखने को मिलने लगते हैं.
ये तो थे कुछ Basics या Adsense की Earning Increase करने के तरीके या Tips. इतना सब कुछ करने के बाद भी यदि कुछ कमी रह जाती है तो हम आपको यहाँ कुछ बेहतरीन Adsense की कमाई बढाने के तरीके बताने जा रहे हैं, इन पर भी ध्यान दें और इन्हें लागू करें.
How To Increase Adsense Earning In Hindi – Adsense Earning कैसे बढ़ाये
(1) बेहतरीन जानकारी दें – ये बात सच है की Google Adsense अपने सबसे अच्छे और महंगे Ads उन्हीं Posts में दिखाता है जो शानदार होती हैं. मतलब ऐसी पोस्ट जिसमें पूरी जानकारी दी गयी हो और जिसे समझना काफी आसान हो.
ज्यादातर Bloggers दूसरों की पोस्ट्स को देखकर खुद की पोस्ट तैयार करते हैं. आपको पोस्ट में अपना खुद का अनुभव और ज्ञान दिखाना चाहिए ताकि आपकी पोस्ट दूसरों से अलग बन सके. अपनी पोस्ट में घुमा फिराकर बात ना करके चतुराई से Topic को Clear कीजिये.
ऐसा करने से आपकी पोस्ट अच्छा Rank भी होगी और उस पोस्ट के साथ Users का Engagement भी बढ़िया होगा. ऐसा होने पर Adsense अपने आप उस Post में अच्छे और High CPC वाले Ads दिखाने लगेगा. ऐसा होने पर आपकी Adsense की कमाई बढ़ जायेगी.
(2) Ads की Size पर भी ध्यान दें – ज्यादातर नए Bloggers को नहीं पता होता की Ads की Size भी आपकी Earning पर काफी ज्यादा प्रभाव डाल सकती है. इसलिए आपको Ads का Size हमेशा ऐसा रखना चाहिए जो Users को Attract करें.
लेकिन ध्यान देने वाली बात यहाँ ये है की आपको Mobile के हिसाब से अपने Ads का Size चुनना चाहिए. क्योंकि आजकल 70% से ज्यादा Visitors Mobile से ही आते हैं. Mobile आज के दौर में सबसे ज्यादा Use किया जाने वाला Device है.
अगर आप Adsense की Earning बढाने के तरीके ढूंढ रहे हैं तो हमारी सलाह आपको यही है की ज्यादा से ज्यादा Responsive Ads का ही Use करें. क्योंकि ये Desktop और Mobile दोनों में अच्छे से Set हो जाते हैं जिससे आपकी Adsense Revenue Boost होगी.
(3) कम से कम Ads का Use करें – कुछ लोग Adsense Approve होते ही अपनी Website को Ads से भर देते हैं और सोचते हैं इससे उनकी ज्यादा Earning होगी. ऐसा खासकर New Bloggers का Idea होता है की ज्यादा Ads लगायेंगे तो अपने पास ज्यादा Clicks आयेंगे.
ये आपकी गलतफहमी है, आप अगर बहुत ज्यादा Ads लगायेंगे तो आपको मिले Clicks में से ज्यादातर Invalid Clicks में गिने जायेंगे जो Users से गलती से Click हो जाते हैं. इसके अलावा जितने ज्यादा Ads आप लगायेंगे, Adsense आपकी CPC को उतना ही ज्यादा Low कर देगा.
इसलिए अगर आपको Adsense Revenue को Increase करना है तो Content के हिसाब से Ads लगायें. ऐसा ना करें की 1000 words की पोस्ट में ही आप 10 Ad लगा दें. Adsense से अच्छी कमाई करने के लिए 1500 Word की एक पोस्ट में सिर्फ 5 Ads ही लगायें.
(4) High CPC Keywords पर पोस्ट लिखें – अगर आप सोचते रहते हैं की Adsense Earning कैसे बढ़ाये तो आज से ही अच्छे Keywords पर पोस्ट लिखना शुरू कर दें. अगर आपने अपने Blog पर आलतू फालतू पोस्ट्स डाल रखें हैं जिनका कोई महत्व ही नहीं है तो उन्हें Delete कर दें.
अच्छी कमाई होती है अच्छे Ads से और अच्छे Ads आपके Blog पर तभी दिखाए जायेंगे जब आपके ज्यादा से ज्यादा पोस्ट्स अच्छे Keywords पर होंगे. अगर आप शायरी, बायोग्राफी और लिरिक्स वगैरह पर ज्यादातर पोस्ट्स डालते हैं तो अच्छी कमाई की उम्मीद मत करो.
क्योंकि ये सारे ऐसे Topics हैं जिनसे Related Ads होते ही नहीं हैं Google के पास. इसलिए या तो ऐसी पोस्ट में adsense ज्यादा Ads दिखाता ही नहीं है और दिखाता भी है तो बहुत ही सस्ती वाली. अच्छी कमाई के लिए आपकी कुछ ऐसी पोस्ट्स Top में Rank होना जरूरी हैं जो High CPC Keywords पर हों.
(5) New Ad Unit Create करें – कई बार Ad Units भी Adsense से कम कमाई होने का कारण बन जाती हैं. होता क्या है की जब हमें Adsense का Approval मिलता है तो हम Ad Unit Create करते हैं और अपने Blog पर Ads लगा लेते हैं.
उसके बाद लम्बे समय तक उन्हीं Ad Units का Use करते रहते हैं. ऐसे में ये भी हमारी Earning कम होने का कारण बन सकता है. अगर आपका Adsense Account पुराना है और फिर भी Low Earning की Problem आ रही है तो एक बार पुरानी Ad Units को हटाकर New Ad Units Create करें.
होता क्या है की जब Ad Units बहुत ज्यादा पुरानी हो जाती हैं तो वो हर तरह के Adsense Update को Support नहीं कर पाती. मतलब इस बीच Adsense कई चीज़ों में सुधार करता है. तो एक बार अपनी Ad Units को Change करके जरूर देखें. ये Adsense Income बढाने के काफी कारगर Tips हैं.
(6) अच्छे Backlinks बनायें – कुछ लोग इस बात को मानेंगे नहीं, पर ये भी सच है की अगर आपकी Website को Top Blogs से Links मिले हुए हैं तो आपकी Earning Boost होती है. अच्छे Backlinks से आपके DA में सुधार होता है और DA बढ़ने पर CPC बढती है.
कुछ लोग हमारी इस बात से असहमत भी हो सकते हैं, पर ये हमारे व्यक्तिगत विचार हैं और हमने ऐसा अनुभव किया है. अच्छे Backlinks आपको २ तरह से फायदा पहुंचाते हैं. एक तो आपकी Ranking को Improve करते हैं और दूसरा आपकी CPC को भी Improve करते हैं.
लेकिन इसका मतलब ये नहीं की आप बस Backlinks के ही पीछे पड़ जाएँ. Backlinks आपकी Earning में Improvement जरूर करेंगे लेकिन आखिर में सब कुछ आपके खुद के Content पर निर्भर करेगा. Good Backlinks + Great Content यही है Adsense Revenue को Increase करने का तरीका.
(7) Opportunities का लाभ उठायें – जब भी आप अपने Adsense Account में Login करते होंगे तो आपको Opportunities नाम से भी एक Box दिखाई देता है. या फिर ये आपको Options में भी मिल जाता है, जिसमे Google आपके लिए Earning बढाने के Tips देता है.
जब भी Adsense आपको “Opportunities” में कुछ Suggest करे, उसे Apply करके जरूर देखें. कुछ लोगों की मानें तो इससे Earning में अच्छा ख़ासा बदलाव देखने को मिलता है. लेकिन कभी कभार ऐसा भी होता है की ये तरीका काम नहीं कर पाता.
(8) Ads सही जगह पर लगायें – अगर आप चिंतित हैं की अपनी Adsense Earning कैसे बढ़ाये तो सबसे पहला काम Ad Placement का करें. जी हाँ Ad Placement बहुत ही महत्वपूर्ण चीज़ है जिसे समझना जरूरी है. क्योंकि इसके बिना अच्छी Earning असंभव है.
नए Bloggers जहाँ मन में आया वहां Ad लगा देते हैं. क्योंकि उन्हें इतना ज्ञान नहीं होता की कहाँ पर Ad लगाने से उस पर Click होने के Chance ज्यादा रहेंगे. Before Post, Before Title, After Paragaraph 3, After Paragraph 7 और After Content Ads लगाइए.
(9) Organic Traffic बढ़ाएं – Google Adsense से सबसे ज्यादा कमाई तब होती है जब आपके पास Organic Traffic काफी अच्छा हो. क्योंकि Adsense Organic Traffic को ही Geniune Traffic मानता है और इसी पर सबसे ज्यादा CPC देता है.
अगर आपके Blog पर हजारों में Organic Traffic नहीं आ रहा है तो आप अच्छी Revenue Generate नहीं कर पायेंगे. इसलिए अपना सारा ध्यान Organic Traffic बढाने पर लगायें. इसके लिए आप ज्यादा से ज्यादा ऐसे Keywords पर Post लिखें जिन पर Competition बहुत ही कम हो.
जिस Blog पर जितना ज्यादा Organic Traffic होता है उसकी उतनी ही ज्यादा कमाई होती है. तो कैसे भी करके Organic Vsitors को अपनी Site पर लाइए. अच्छा Content, अच्छे Backlinks और सही Promotion आपका Organic Traffic बढ़ाएगा.
(10) Auto Ads का Use करें – हमेशा से इस बात पर बहस होती आई है की Auto Ads का Use करना ज्यादा बेहतर है या Manual Ads का Use करना. लोग जो चाहे कहें लेकिन इस सच्चाई से इनकार नहीं कर सकते की Auto Ads Use करने पर CPC ज्यादा मिलती है.
असल में Auto Ads में पूरा Control Google के हाथ में चला जाता है. वो अपने हिसाब से तय करते हैं की कहाँ, कब और कौनसा Ad दिखाना है. अगर उनके द्वारा दिखाए गए Ads पर Clicks आते हैं तो आपको बेहतरीन CPC मिलती है जिससे आपकी Earning Boost होती है.
(11) Blog को Mobile Friendly बनायें – इस दौर में बहुत ही जरूरी है की आप अपनी Website को Mobile Friendly बनायें ताकि आपका Bounce Rate कम हो. अगर आपका Bounce Rate कम होगा तो Income भी ज्यादा होगी.
वैसे भी Google स्पष्ट कर चुका है की वह ऐसी Websites को ही ज्यादा Importance देगा जो Mobile पर अच्छा Perform करती हों. क्योंकि ज्यादातर Visitors तो Mobile के जरिये ही आते हैं ना. इसलिए Blog को Mobile के अनुकूल बनाना अत्यंत जरूरी है.
नहीं तो आपको दोहरी मार पड़ेगी. एक तो Google आपकी Ranking को Down करेगा जिससे आपको Traffic Loss होगा. Traffic कम होगा तो Earning भी कम होगी. दूसरा Adsense भी आपकी Posts में हमेशा सही से Ads Show नहीं करवा पायेगा.
(12) Bounce Rate कम करें – अगर को Visitor आपकी Website पर कम समय बिताता है तो Ads पर उसके Click करने के Chances भी कम होते हैं. लेकिन अगर कोई Visitor लम्बे समय तक आपके Blog पर रहेगा तो Chances बनेंगे की किसी ना किसी पोस्ट में तो वो Ad पर Click कर ही देगा.
इसलिए अपने Blog का Bounce Rate कम करना बहुत ही जरूरी है. Bounce Rate कम करने के लिए आप सही तरीके से Interlinking करें और अपने Content को मजेदार और Clear बनाने की कोशिश करें. जैसे जैसे आपका Bounce Rate कम होगा, वैसे वैसे आपके Adsense की Revenue बढेगा.
ये भी पढ़ें –
- अपना Blog किस Language में बनायें
- Blogging में Success पाने के लिए Tips
- Blogging से जुड़े 50 महत्वपूर्ण सवाल
- Blogging करने के फायदे और नुकसान
- Google Adsense से सम्बंधित 20 सवाल
- क्या Hindi Blogging का Future अंधकारमय है
ये था हमारा लेख Adsense Earning कैसे बढ़ाये – How To Increase Adsense Earning In Hindi. यहाँ हमने जितने भी Adsense की Earning बढाने के तरीके बताये हैं वो वाकई आपकी कमाई (Income) को बढाने में कारगर सिद्ध होंगे.
उम्मीद है आपको ये लेख काफी पसंद आया होगा. तो इसे Like और Share करके हमारा उत्साह जरूर बढ़ाएं. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें और हमें Subscribe कर लें. धन्यवाद.