क्या आप जानना चाहते हैं की Internet Celebrity कैसे बनें? क्या आप जानना चाहते हैं की Internet की दुनिया में अपनी अलग पहचान कैसे बनायें? तो हमारे इस लेख How To Become Internet Celebrity In Hindi में जानिये Internet पर Famous कैसे बनें.
लोकप्रियता हर किसी को प्यारी होती है. वैसे तो Popular या Famous होने के कई तरीके होते हैं लेकिन अगर आपको कम समय में तेजी से लोकप्रिय होना है तो Internet इसके लिए सबसे बड़ा और Best Platform है. यही कारण है की लोग सोचते रहते हैं की Internet पर Famous होने के लिए क्या करें.
अगर आप भारत देश की ही बात करें तो पिछले 3 साल में लगभग 70% से ज्यादा घरों तक Internet की पहुँच हो चुकी है. तो अगर आप सोच रहे हैं की Internet की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान कैसे बनाये तो यही आपके लिए सबसे उपयुक्त समय है.
क्योंकि अभी India में वैसे भी Internet काफी ज्यादा सस्ता चल रहा है, जिसके कारण गरीब तबके के लोग भी Internet का Use कर पा रहे हैं. लेकिन यहाँ सवाल ये है की Internet Celebrity कैसे बने? ऐसा क्या करें जिससे हम लोगों की नज़र में आयें और एक दम से Popular हो जाएँ.
देखिये एक बात तो तय है की अगर आपको खुद को Internet पर Famous करना है तो आपके अन्दर कोई ना कोई ऐसा Talent होना चाहिए जिसे लोग पसंद करें. अगर आपमें किसी भी तरह की खूबी ही नहीं होगी तो आप कभी भी Internet Star नहीं बन सकते.
तो सबसे पहले आपको अपने आप को पहचानना होगा. आपको पता लगाना होगा की आपमें ऐसा कौनसा Talent है जिसका प्रदर्शन करके आप लोगों का प्यार पा सकते हैं. अगर लोगों को आपका Talent पसंद आया तो लोग आपके साथ जुड़ते चले जायेंगे और आपके Fan या Follower बन ही जायेंगे.
अगर आप Decide नहीं कर पा रहे हैं की Internet की दुनिया में नाम कमाने या धूम मचाने के लिए क्या करना चाहिए? या आपको नहीं पता की Internet पर Famous होने के लिए कौनसे काम करने चाहिए तो हम यहाँ आपको कुल 9 ऐसे काम बताने जा रहे हैं जिनके जरिये काफी कम समय में Internet Celebrity बना जा सकता है.
अगर आपके अन्दर इनमें से कोई भी Talent मौजूद है तो आपको किसी से पूछने की जरुरत ही नहीं की खुद को Internet पर Famous कैसे करें. क्योंकि ये सारे ऐसे काम हैं जिनके जरिये हिंदुस्तान में हजारों की तादाद में लोग Internet Celebrity बने बैठे हैं.
बस आपको जरुरत होगी सिर्फ सही दिशा में की गयी लगातार मेहनत और धैर्य रखने की. क्योंकि किसी भी काम को बनने में कुछ वक़्त तो लगता ही है. ये आपकी Qualities पर निर्भर करेगा की आप कुछ महीनों में Internet Star बन पाते हैं या फिर सालों में.
तो चलिए जानते हैं की Internet Celebrity बनने के लिए क्या करें. हम यहाँ आपके लिए Internet पर Famous होने के कुछ ऐसे Tips व् तरीके लेकर आये हैं जिन पर अगर मन लगाकर काम किया जाए तो देर सवेर आप आप इन्टरनेट की दुनिया में अपना नाम बना ही लेंगे.
How To Become Internet Celebrity In Hindi – Internet Celebrity कैसे बनें
(1) Facebook Page बनाकर – फेसबुक पेज एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा आप बिना कोई पैसा खर्च किये Internet पर अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं. वैसे भी लोग आजकल Facebook पर अपना खूब वक़्त बिताते हैं, तो ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ा जा सकता है.
इसके लिए सबसे पहले आपको Facebook पर अपना एक Page बनाना होगा और Daily उस पर अच्छी अच्छी Posts करनी होंगी. अगर आपकी Posts लोगों को पसंद आती हैं तो ना वो सिर्फ आपकी Post को Like करेंगे बल्कि आपके Page को भी Like करके आपके साथ जुड़ जायेंगे.
इसी के साथ समय समय पर आपको अपने Page को अलग अलग Groups में Share करते रहना है ताकि नए नए लोग आपके Page को Like करते रहें. इस तरीके से कुछ ही महीनों में आपका Facebook Page Popular हो जाएगा और साथ में आप खुद भी.
आजकल आप देखते होंगे की हर Famous व्यक्ति का अपना एक अलग Facebook Page है और लाखों की संख्या में उनके Page Likes हैं. क्योंकि India में Facebook के करोड़ों Users हैं जिसके चलते आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुँच बना सकते हैं और Famous हो सकते हैं.
(2) Online Motivational Speaker बनकर – सबके जीवन में ऐसा समय आता रहता है जब वो लोग निराश होते हैं और उन्हें उस वक़्त प्रेरणा की जरुरत होती है. अगर आपमें किसी को प्रेरित करने का Talent है तो आप एक अच्छे Online Motivational Speaker बन सकते हैं.
जी हाँ अगर आप सोच रहे हैं Internet पर अपनी अलग पहचान कैसे बनाये तो आप Motivational Speaker बनकर लोगों को प्रेरणा देने का काम करें. ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ अपने विचार साझा करें. आप अपने Motivational Speeches की Audio या Vedio बनाकर लोगों के साथ Share कर सकते हैं.
अगर आप वाकई अच्छा बोलते हैं और लोगों को आपकी बातें पसंद आती हैं तो कुछ ही समय में काफी सारे लोग आपको Follow करने लगेंगे. India में आपको कई ऐसे उदहारण मिल जायेंगे की लोगों ने सिर्फ अपने विचारों को रखकर एक अलग नाम बनाया है. जैसे आप संदीप माहेश्वरी को ही ले लीजिये.
(3) Youtube Channel बनाकर – अगर आप जानना चाहते हैं की Internet Celebrity कैसे बनें तो Youtube से अच्छा कोई Platform नहीं है. ये एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा आप सीधा लोगों के साथ जुड़ सकते हैं और जल्दी ही उनके दिल में जगह बना सकते हैं.
अगर आपमें किसी भी तरह का Talent है जैसे Singing, Dancing, Teaching, Cooking, Fitness या किसी भी Topic पर अच्छी Knowledge है तो आप बहुत ही कम Time में Internet की दुनिया में Popular हो सकते हैं.
बस जरुरत है तो आपको अपने Topic पर अच्छे अच्छे Vedios बनाने की और उन्हें अपना Youtube Channel बनाकर Upload करने की. अगर आपके Vedios लोगों को पसंद आते हैं तो बहुत ही जल्दी जल्दी आपके Subscribers बढ़ेंगे और आप लोगों के बीच Famous हो जायेंगे.
(4) Blog बनाकर – हमारे यहाँ बहुत से ऐसे शर्मीले लोग भी हैं जो जानना चाहते हैं की बिना अपनी शक्ल दिखाए जल्दी से जल्दी Internet पर Famous कैसे बनें. क्योंकि उन्हें Camera के सामने बोलने में दिक्कत होती है. वो कोई Popular होने का ऐसा तरीका जानना चाहते हैं जिसमें बार बार शक्ल ना दिखानी पड़े.
तो ऐसे लोगों के लिए Blog एक सशक्त माध्यम है Famous होने का. उदाहरण के तौर पर India में आपको कई ऐसे Bloggers मिल जायेंगे जिन्होंने अपने अच्छे काम से Internet की दुनिया में अपना एक अलग नाम बनाया है, एक अलग मुकाम हासिल किया है.
जैसे हर्ष अग्रवाल, अमित अग्रवाल, गोपाल मिश्रा, जुमेदीन खान, रोहित मेवाडा, Tinku Sharma और पवन कुमार वगैरह. इन सब के अपने Blogs हैं जिनके माध्यम से इन्होने बहुत ही अच्छा नाम कमाया है.
तो आप भी अपना Blog बनायें अपनी Knowledge के हिसाब से उस पर अच्छे अच्छे Posts लिखकर Publish करें. अगर आप अच्छा काम करते हैं तो कुछ ही समय में आपका Blog भी Hit हो सकता है और आपका भी नाम बन सकता है.
(5) Instagram व् Twitter Followers बढ़ाकर – अगर Instagram और Twitter जैसे Social Media Platforms पर आपका account है तो आपको सोचने की जरुरत ही नहीं की खुद को Internet पर Famous कैसे करें. बस जरुरत है तो आपको Plan बनाकर थोडा मेहनत करने की.
जी हाँ, Twitter और Instagram ऐसे Platform हैं जिनके साथ करोड़ों लोग जुड़े हुए हैं. इन्हीं लोगों में से आप अपने खुद के Fans भी बना सकते हैं. पर इसके लिए आपको कुछ अलग तो करना ही होगा, जिससे लोगों का ध्यान आपकी तरफ जाए.
आपको Famous होने के लिए और अपनी Fan Following को बड़ा करने के लिए इन Social Media Platforms पर ज्यादा वक़्त बिताना होगा. आपको लोगों के साथ कुछ ऐसी Pictures, Vedios या अन्य Posts Share करनी होंगी जो लोगों को खूब पसंद आयें.
अगर आप लगातार ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो यकीन मानिए कुछ ही महीनों में आपकी Fan Following काफी बड़ी हो सकती है. एक बार जब लोग जुड़ना शुरू हो जाते हैं तो बहुत तेजी से जुड़ते चले जाते हैं. बस लोगों के साथ अपने Intresting Thoughts और Posts को Share करते रहिये.
(6) Cheap Services देकर – आज के इस युग में सब कुछ Internet से होने लगा है. Online खरीददारी तेजी से बढ़ी है. लोग कुछ भी Buy करने के लिए Internet का सहारा लेते हैं क्योंकि यहाँ भी Competition अचानक से बढ़ने के कारण उन्हें सस्ते दामों में चीज़ें मिल जाती हैं.
अगर आप Digital Marketing वगैरह करते हैं या आपका खुद का कोई Product है तो आप उसे अन्य Companies से सस्ते दाम में बेचकर कुछ अच्छे Reviews कमा सकते हैं. जैसे जैसे अच्छे Reviews बढ़ेंगे वैसे वैसे लोग आपके साथ जुड़ते चले जायेंगे.
जैसे आप Blogging को ही ले लीजिये. अपना Blog बनाने के लिए लोगों को कई चीज़ों की आवश्यकता होती है जैसे Domain, Hosting और Theme वगैरह की. तो अगर आप इस तरह की Services लोगों को सस्ते दामों में दिला सकते हैं तो आप कम समय में अपनी पहचान बना सकते हैं.
(7) Helping Forum के द्वारा – जितने भी लोग Internet का Use करते हैं उनमें से बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो Internet पर अपनी किसी ना किसी Problem का Solution पाने के लिए आते हैं. यही कारण है की आजकल काफी सारे लोगों ने अपने Helping Forum खोल रखें हैं.
Helping Form असल में एक Website ही होती है जिस पर लोग अपने सवाल पूछते हैं और उसके साथ जुड़े हुए लोग उनको जवाब देते हैं. इस तरीके से लोगों को अपनी Problem का Solution मिल जाता है और वो आपको और आपके Forum को हमेशा याद रखते हैं.
अगर आप सोच रहे हैं की Internet Celebrity कैसे बनें तो Internet Helping Forum एक बेहतरीन जरिया है नाम कमाने का. अगर आपको लोगों की मदद करने में ख़ुशी मिलती है तो आप इस काम को और ज्यादा बेहतर तरीके से कर सकते हैं. आप जिस भी Topic की Knowledge है उस पर अपना Helping Forum Start करें.
(8) लोगों की हंसाने की कला के द्वारा – एक दुसरे से आगे निकलने की होड़ ने लोगों के अन्दर तनाव पैदा कर दिया है. हर कोई बस पैसा कमाने के चक्कर में ज़िन्दगी को जीना भूल सा गया है. ऐसे में समय समय पर लोगों को थोड़े मनोरंजन की आवश्यकता पड़ती ही है.
अगर आपमें लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने और उन्हें हंसाने का Talent है तो यूँ समझिये आप एक विशेष व्यक्ति हैं. क्योंकि लोगों को हँसाना बहुत ही कठिन काम है. आप अपने इस काम के जरिये भी Internet की दुनिया में अलग पहचान बना सकते हैं.
बहुत से ऐसे Vedio Platforms हैं जहाँ आप अपने Funny Vedios बनाकर डाल सकते हैं और लोगों का मनोरंजन कर सकते हैं. जिस तरह से Tik Tok के जरिये बहुत से लोग Famous हो गए थे, ठीक वैसे ही Tik Tok बंद होने की बाद वैसी ही कई Indian Apps Market में आ चुकी हैं.
आप उनमें से कोई अच्छा सा App चुनें और उस पर अपना Account बनाकर Funny Vedios डालने की शुरुआत करें. अगर इस काम में आपने लगातार मेहनत की और अच्छा काम किया तो आप जल्दी ही लोगों के बीच Popular हो जायेंगे और वो लोग आपको Follow करने लगेंगे.
(9) खुद के Promotion को ज्यादा Time दें – अगर Internet Star बनना है तो जाहिर सी बात है आपको Internet पर ज्यादा वक़्त बिताना होगा. जी हाँ Internet पर Famous होने के लिए आपने जो भी Platform चुना है उस पर ज्यादा से ज्यादा वक़्त बिताएं.
इसके अलावा Social Media Platforms जैसे Facebook, Twitter, Instagram और Reddit वगैरह पर लोगों को अपने काम के बारे में बताएं. अपनी एक Strong और आकर्षक Profile बनायें ताकि लोग उससे Impress हुए बिना ना रह सकें.
ये तो आपने सुना ही होगा की जो दिखता है वो बिकता है. बस इसी कहावत के अनुसार आपको अपने काम का जमकर प्रचार करना होगा ताकि नए नए लोग आपके साथ जुड़ते चले जाएँ. जितने ज्यादा लोग आपने साथ जुड़ेंगे आपकी Popularity उतनी ही जल्दी जल्दी बढ़ेगी.
Internet Celebrity बनने के तरीके वैसे और भी बहुत हैं, पर हमने आपको सबसे बेहतरीन तरीकों के बारे में बताया है. इन सब के द्वारा आप जल्दी से जल्दी खुद को Internet की दुनिया में प्रसिद्द बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें –
- मानसिक रूप से मजबूत कैसे बने
- व्यापार करके गरीब से अमीर कैसे बने
- समझदार व होशियार बनने के तरीके
- अपने सपने को कैसे पूरा करें
- जीवन में हमेशा खुश कैसे रहे
ये था हमारा लेख Internet Celebrity कैसे बनें – How To Become Internet Celebrity In Hindi. जिसमें आपने जाना की कम से कम समय में Internet पर Famous कैसे बनें. उम्मीद है ये लेख आपको बेहद पसंद आया होगा.
तो फिर इस Article को Like और Share करना ना भूलें. हमारे साथ बने रहने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें और हमें Subscribe कर लें. अपना कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.