अपना नया Blog बनाने के बाद Google Adsense के लिए Apply कब करें? Blogging शुरू करने के कितने दिन बाद Adsense के लिए आवेदन (Apply) करना चाहिए? ये ऐसा सवाल है जिसका जवाब हर वो नया Blogger जानना चाहता है जिसने अपना New Blog Start किया हो.
अगर आपको ये भी नहीं पता की Google Adsense के लिए लिए Apply कैसे करे? इसकी क्या Process है? मतलब Adsense Approval लेने के लिए हमें क्या क्या करना होता है? तो एक बार बस इस Article को ध्यान लगाकर पढ़ लीजिये. आपको आपके सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा.
Blogging से हर कोई पैसा कमाना चाहता है, पर Blog से पैसे कमाने के जो तरीके हैं उनमें सबसे पहला नाम आता है Google Adsense का. Google Adsense ही वो जरिया है जिसके जरिये ज्यादातर Bloggers अच्छी कमाई कर पाते हैं.
पर Google Adsense Approval पाना आजकल इतना आसान नहीं है जितना पहले हुआ करता था. इसका सबसे बड़ा कारण तो ये है की ज्यादातर Bloggers को पता ही नहीं होता की नया Blog बनाने के बाद Google Adsense के लिए कब Apply करें और इसके लिए क्या क्या Requirements होती हैं.
हर नए Blogger को Google Adsense Approval ना मिलने के कारण पहले से ही पता होने चाहिए. ताकि उन्हें पहले से ही पता रहे की Adsense Approve ना होने के पीछे क्या क्या कारण (Reasons) होते हैं. ये सब जानने के लिए एक बार आपको Adsense की Policies और Requirements को पढ़ लेना चाहिए.
हमें कई ऐसे Mails या Comments प्राप्त होते हैं जिनमें हमसे पूछा जाता है की Sir हमारे Blog पर सब कुछ सही होने के बावजूद हमें Adsense Approval क्यों नहीं मिल पा रहा. क्यों हमारा Adsense बार बार Disapprove हो रहा है? असल में इस चीज़ में Google की कोई गलती नहीं होती.
बस हमारे Blog पर ही कुछ ऐसी कमी होती है जिसे हम नहीं पकड़ पाते लेकिन Adsense पकड़ लेता है. यही कारण है आपको बार बार Adsense की तरफ से Disapproval ही मिलता है. Google Adsense अपनी Policies को लेकर बहुत सख्त है और हाल के दिनों में तो वो एक भी चूक बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है.
पहले जहाँ पहली ही बार में सफलतापूर्वक Adsense Approval मिल जाता था, वहीँ अब 10-10 बार Apply करने पर भी Approve नहीं होता. अगर गौर किया जाए तो इसके पीछे 10 बड़े कारण है.
Adsense Disapprove होने की वजह – Google Adsense Approval ना मिलने के कारण
(1) Google Adsense की Policies का सही से ज्ञान ना होना – जैसा की हमने आपको बताया अगर आपके Blog पर एक भी ऐसी चीज़ है जो Adsense की Policies का उल्लंघन करती है तो आपको Adsense Approval नहीं मिल पाता. क्योंकि शुरुआत में Google बहुत ही अच्छे से आपके Blog को Check करता है.
(2) Google Adsense की Requirements का पता ना होना – बहुत से नए Bloggers ऐसे भी होते हैं जिन्हें Adsense Approval की बहुत जल्दी पड़ी रहती है. वो लोग ये नहीं जानते की Adsense की आपके Blog को लेकर कुछ Requirements होती हैं जिन्हें पूरा करना जरूरी है.
(3) Blog पर High Qualilty Content का पर्याप्त मात्रा में मौजूद ना होना – कई लोग सोचते हैं की मै अपने Blog पर इतनी Posts डाल चूका हूँ लेकिन फिर भी Adsense का Approval नहीं मिल रहा? इसका कारण होता है High Quality Posts की कमी. शुरुआत में अपने Blog अच्छी अच्छी Posts डालें.
(4) कहीं से Copy किया हुआ Content Publish करना – India में लोग दूसरों का Content चुरा कर अपनी Website पर डालते हैं और Google को बेवकूफ बनाने की कोशिश करते हैं. लेकिन इसका Result उन्हें तब मिलता है जब Adsense के लिए Apply करने के बाद उन्हें बार बार Disapproval मिलता है.
(5) नए Bloggers को ये ना पता होना की Blog बनाने के बाद Google Adsense के लिए कब Apply करना चाहिए – Google Adsense के लिए कब Apply करना होता है, इस चीज़ की सही से जानकारी ना होना भी Adsense ना मिल पाने का एक बड़ा कारण है.
(6) Blog पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल – अगर आपके Blog पर कोई ऐसी Post मौजूद है जिसमें आपने कुछ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है तो Adsense के लिए आवेदन करने से पहले उन्हें हटा दें. अन्यथा आपको Approval नहीं मिलेगा, क्योंकि Adsense Team आपके Blog की गहनता से जांच करती है.
(7) किसी भी तरह का विज्ञापन Use करना, जो की Google का ना हो – अगर आप अपने Blog पर खुद की किसी Service का Promotion कर रहे हैं या अन्य किसी Company के Product या Service का Promotion कर रहे हैं तो आपको Approval नहीं मिलेगा. इन सब विज्ञापनों को Blog से हटायें.
(8) समय से पहले Adsense के लिए Apply कर देना – New Blog बनाने के बाद बस लोगों को एक बार पता चल जाए की Adsense के लिए Apply कैसे करें, वो झट से इसके लिए Apply कर देते हैं. याद रखें आपको अपने Blog को कुछ समय देना होता है, नहीं तो आपको Approval नहीं मिल पायेगा.
(9) Blog का Secure ना होना – Security को Google बहुत ही Seriously लेकर चलता है. अगर आपके Blog पर SSL वगैरह ठीक से नहीं लगा हुआ है तो भी आपको Adsense Approval मिलने में दिक्कत होगी. इसलिए सबसे पहले अपने Blog को Secured बनायें.
(10) Blog पर Zero Traffic होना – अगर आपके Blog पर शून्य Traffic है, मतलब कहीं से भी कोई Traffic नहीं आ रहा है तो आपको Adsense का Approval लेने में दिक्कत हो सकती है. जरूरी नहीं की वो Organic Traffic हो पर Facebook, Instagram और Twitter वगैरह से कुछ Traffic आना ही चाहिए.
तो ये कुछ ऐसे कारण थे जिनके चलते Adsense का Approval नहीं मिल पाता. सबसे पहले तो किसी भी नए Blogger को इन सब बातों पर गौर फरमाना चाहिए और अपने Blog को Adsense के लिए पूरी तरह से तैयार करना चाहिए. चलिए अब जानते हैं Adsense के लिए Apply करने का सही समय कौनसा होता है.
New Blog Start करने के बाद Google Adsense के लिए Apply कब करें
असल में India में दो तरह के Bloggers पाए जाते हैं. एक वो होते हैं जिन्हें Blogging करने में वास्तव में Intrest होता है और दुसरे वो होते हैं जो बस जल्दी से जल्दी पैसा कमाना चाहते हैं. हालांकि पैसा तो सभी कमाना चाहते हैं पर अपने काम में Intrest और सब्र का होना बहुत ही जरूरी है.
अगर आप Blogging में Blogging में सफल होना चाहते हैं तो इस चीज़ को दिमाग में बिठा लीजिये की अब Google आपका हर तरह से इम्तिहान लेगा. इसलिए अगर आपमें संयम नहीं है तो ये काम आपके लिए नहीं है. बेहतर होगा की आप इस क्षेत्र में अपना समय नष्ट ना करें.
अब वो समय नहीं रहा जब आप Blog बनाकर उस पर कैसी भी 8-10 पोस्ट्स डाल देते थे और Adsense के लिए Apply कर देते थे. और आपको Adsense Approval मिल भी जाता था. ऐसा इसलिए होता था क्योंकि पहले Hindi Blogs की संख्या काफी कम थी.
लेकिन अब Adsense को पूरी तरह से संतुष्ट करने पर ही आपको Approval मिल पाता है. इसलिए इस बात का पता होना भी बहुत जरूरी है की Blog बनाने के बाद Google Adsense के लिए कब Apply करना चाहिए. नहीं तो आपको सिर्फ विफलता ही हाथ लगेगी.
हम यहाँ आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको अपने Blog पर पूरा करना है. यदि आप इन Adsense Approval Tips को ध्यान में रखते हुए Adsense के लिए आवेदन करेंगे तो 95% आपको Success ही मिलेगी और पहली ही बार में आपका Adsense Approve हो जाएगा.
(1) Adsense के लिए आवेदन करने से पहले आपके Blog पर कम से कम 20 Quality Posts होनी चाहिए.
(2) अपने Blog का Look Simple रखें, ज्यादा Designing और Colours के चक्कर में ना पड़ें. एक Light और Fast Theme का Use करें.
(3) अपने Blog पर SSL Activate करें और Blog को Http To Https Redirect करें.
(4) आपके Blog पर Adsense के लिए Apply करने से पहले कम से कम 5 ऐसी पोस्ट्स जरूर हों जो 1500+ शब्दों की हों.
(5) आपके Blog पर S**x, हैकिंग, जुए, नशे और लोगों को भड़काने वाली कोई पोस्ट ना हो.
(6) आपके Blog पर Special Pages जैसे About Us, Contact Us, Privacy Policy और Disclamer वगैरह मौजूद हों.
(7) Adsense के लिए Apply करने से पहले किसी तरह के Backlinks ना बनायें.
(8) Google Search Console में अपने Blog का Sitemap Submit किया हुआ हो.
(9) Organic Traffic भले ही ना हों, पर Social Media वगैरह से थोडा बहुत Traffic आना चाहिए. इसके लिए अपनी Posts को Share करना चाहिए.
(10) आपका Blog कम से कम 30 दिन पुराना हो.
अगर आपका Blog इन सभी बातों पर खरा उतरता है तो आप Blogging शुरू करने के सिर्फ 30 दिन बाद ही Adsense के लिए आवेदन कर सकते हैं. हम आपको विश्वास दिलाते हैं की आपको पहली ही बार में अप्रूवल मिल जाएगा.
तो New Bloggers, नया Blog बनाने का बाद Google Adsense के लिए Apply कब करें आपको मालुम हो ही गया है. लेकिन अगर आपको ये भी नहीं पता की Google Adsense के लिए Apply कैसे किया जाता है तो चलिए आपको वो भी बता देते हैं.
Google Adsense के लिए Apply कैसे करें
Google Adsense के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है. सबसे पहले आप यहाँ Sign Up पर Click करें. जैसे ही आप इस पर Click करेंगे आपके सामने एक नयी Window Open होगी जैसी की आप नीचे Screenshot में देख पा रहे हैं.
अब यहाँ आपको 2 Options दिख रहे हैं, पहला है “Sign In” और दूसरा है “Create Account”. चूँकि आपको Adsense पर अपना नया Account बनाना है इसलिए “Create Account पर Click कीजिये. जैसे ही आप Click करेंगे आपके सामने दूसरी Window Open होगी जो नीचे Screenshot दिख रहा है.
यहाँ आपको “My website” के सामने अपनी वेबसाइट का नाम डालना है और अगर आपका Blog हिंदी भाषा में है या फिर Hinglish में है तो “Content language” के सामने “Hindi – हिंदी” Select करना है. बस इतना करने के बाद आप “Save and Continue पर Click कर दीजिये.
अब आपके सामने एक नयी Window खुलेगी जिसमें आपको अपनी सारी “Contact Information” सही सही भरनी है. हम आपको यहाँ उसका Screenshot नहीं दिखा पा रहे हैं पर सब कुछ बिलकुल साधारण है. आप हर चीज़ सही तरीके से भरकर “Submit” करा दीजिये.
लीजिये Adsense के पास आपकी Request पहुँच चुकी है. अब आपके मन में कोई Doubt नहीं रहना चाहिए की Google Adsense के लिए कैसे Apply करें. क्योंकि यहाँ आपका काम पूरा हो चुका है. अब बाकी का काम Google का है.
Google आपकी Website को Check करेगा और यदि उसे लगता है की Blog पर सब कुछ सही है तो 3 से 24 घंटे के अन्दर अन्दर ही आपको Approval Mail भेज देगा. लेकिन यदि आपकी Website पर Adsense Team को कुछ कमी नज़र आती है तो वो आपको Disapproval Mail भेजते हैं.
Disapproval Mail आने के बाद आपको निराश नहीं होना चाहिए और ना ही दुबारा Apply करने में जल्दबाजी दिखानी चाहिए. शान्ति से पहले अपने Blog की वो कमियां दूर करें जिसकी वजह से आपको Adsense का Approval नहीं मिला. उसके बाद ही आप दोबारा Apply करने की कोशिश करें.
ये भी पढ़ें –
- Google Adsense क्या है पूरी जानकारी
- घर बैठे Internet से पैसे कैसे कमाए
- Blog क्या होता है (पूरी जानकारी)
- Blog से पैसे कैसे कमाए
- Blog को Rank होने में कितना Time लगता है
तो ये था हमारा लेख नया Blog बनाने के बाद Google Adsense के लिए Apply कब करें – Google Adsense पर अपना Account कैसे बनायें. उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और आप अच्छे से समझ चुके होंगे की New Blog Start करने के कितने दिन बाद Adsense के लिए Apply करना चाहिए.
अगर आपके लिए ये लेख थोडा भी Helpful साबित हुआ हो तो इसे Like और Share जरूर करें. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें व् हमें Subscribe जरूर कर लें. धन्यवाद.