Most Asked Blogging Questions And Answers In Hindi लेख में हम आपके सामने कुछ बहुत ही Important Blogging से जुड़े सवाल जवाब पेश करने जा रहे हैं. ये Blogging से Related ऐसे Common Questions है जिनका Answer हर नया Blogger पाना चाहता है.
Blogging एक ऐसा Profession है जिसमें काफी सारी चीज़ों पर ध्यान देना होता है. New Bloggers के दिमाग में Blogging से सम्बंधित सवाल तो होते हैं, पर उन्हें उनका कहीं से ऐसा जवाब नहीं मिल पाता जिससे वो पूरी तरह से संतुष्ट हो सकें.
तो हमने सोचा क्यों ना एक ऐसी Post Publish की जाए जिसमें Most Common Blogging Questions को शामिल किया जाए और उनके सही Answers दिए जाए. इसलिए हम यहाँ आपके लिए लेकर आये हैं Blogging से जुड़े सवाल जवाब जिसमें हमने अभी 50 प्रश्न शामिल किये हैं.
लेकिन इन सवालों के अलावा भी अगर आपको कोई सवाल पूछना है तो आप निसंकोच Comment Box में Comment करके पूछ सकते हैं. हम आपके सवाल को अपनी Post में शामिल करके इसे Update करेंगे और आपको उसका सही जवाब भी देंगे.
यानी ये पोस्ट Blogging से Related सवालों की उत्तरमाला साबित होगी जिसमें आपको आपके द्वारा पूछे गए हर सवाल का जवाब जरूर दिया जाएगा. Blogging में कामयाब होने के लिए आपको बहुत सारी चीज़ें सीखनी होती हैं.
अगर आपको किसी चीज़ के बारे में सही जानकारी नहीं होगी तो सफलता मिलना मुश्किल होता है. तो कोई भी Blogging Questions Answers पोस्ट हम सब के लिए बहुत ही जरूरी होती है. अगर उससे हमें थोड़ी सी भी नयी जानकारी मिलती है तो भी हमें फायदा ही होता है.
वैसे तो Blogging से सम्बंधित सवाल इतने हैं की हम एक साथ उन्हें Publish नहीं कर सकते. इसलिए हमने शुरू में इसमें 50 ऐसे सवालों को शामिल किया है जो आम तौर पर नए Bloggers द्वारा पूछे जाते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं सवाल जवाब का सिलसिला.
Most Common Blogging Related Questions And Answers In Hindi – Blogging से जुड़े सवाल जवाब
(1) ब्लॉग क्या होता है?
जवाब – Blog को आप एक Book की तरह मान सकते हैं जो की Online होती है. आप अपनी खुद की पुस्तक लिखते हैं जिसमें लोगों के लिए नयी नयी जानकारियां उपलब्ध करवाते हैं. उसके बाद आप अपनी पुस्तक को छपवाते हैं और लोग उन्हें खरीदकर पढ़ते हैं.
ठीक वैसे ही Blog होता है, ये एक Online Book की तरह होता है जिसमें आप Information डालते हैं और लोग उन्हें पढ़ते हैं. आप अपने Blog पर जो भी जानकारी डालते हैं उन्हें Blog Post कहते हैं. यहाँ सब कुछ Online होता है. लोग Internet के माध्यम से ही आपके Blog को पढ़ते हैं.
(2) ब्लॉगिंग और ब्लॉगर किसे कहते हैं?
जवाब – जो भी व्यक्ति अपने Blog पर नयी नयी जानकारियां डालता है उसे एक Blogger कहते हैं. यानी वो उस Blog का मालिक हो सकता है. इसके अलावा Blog पर नए नए Posts डालने के काम को Blogging कहते हैं. अधिक जानकारी के लिए ये पोस्ट पढ़ें –
(3) Blog बनाने के लिए क्या क्या चाहिए होता है?
जवाब – वैसे तो Blog आप बिलकुल फ्री में भी बना सकते हैं जिसके लिए कई Free Platforms उपलब्ध हैं जैसे की Blogspot. लेकिन जिन लोगों को Professional Blog बनाना होता है उन्हें अपने Blog के लिए एक अच्छा सा Domain और Hosting खरीदनी पड़ती है.
(4) Blogspot पर Blog बनाना ठीक रहेगा या फिर WordPress पर?
जवाब – Blogging से सम्बंधित सवालों में ये सबसे ज्यादा पूछा जाने वाले प्रश्न है. देखिये आप अपना Blog किसी भी Platform पर बना सकते हैं. लेकिन अगर आप फिलहाल Blogging का बिलकुल भी ज्ञान नहीं है तो पहले आप Blogger पर Free Blog बनायें.
ताकि आपको Blogging पूरी तरह से समझ आ जाए और आपको पता चल जाए की Blogging कैसे की जाती है. यानी आप अपने Free Blog का इस्तेमाल सीखने के लिए कर सकते हैं. पर यदि आपको Serious Blogger बनना है और इसे Profession बनाना है तो WordPress पर ही Blog बनाइये.
(5) क्या मुझे किसी को पैसे देकर अपना Blog Design करवाना चाहिए?
उत्तर – इस चीज़ की बिलकुल भी जरुरत नहीं है. Blogging करने के लिए आपको एक Simple और Clean Look वाले Blog की जरुरत होती है जिसे बनाना बहुत ही आसान है. वैसे भी Google आपके Content को देखता है Blog के Design को नहीं.
इसलिए इस चीज़ के लिए कम से कम शुरुआत में तो पैसा बिलकुल खराब नहीं करवाना चाहिए. हाँ अगर आपको Blog बनाने का बिलकुल भी ज्ञान नहीं है तो आप किसी अच्छे बन्दे से कम से कम पैसे में अपना Blog बनवा सकते हैं. वर्डप्रेस ब्लॉग बनाने के लिए आप ये पोस्ट पढ़ सकते हैं.
(6) मुझे किस Topic पर Blog बनाना चाहिए?
जवाब – जो भी नए लोग Blogging की Field में उतरते हैं और Blogging से जुड़े सवाल जवाब करते हैं वो ये Question जरूर पूछते हैं. भाई लोगों ये प्रश्न किसी दुसरे से पूछने का है ही नहीं? आप खुद से पूछो की आपको किस चीज़ में अच्छी जानकारी है.
इसके अलावा आपको उस चीज़ पर लिखने में Intrest आएगा या नहीं? Blogging एक लम्बी यात्रा है, यहाँ आपको लगातार लिखना होगा. अगर आपको किसी Topic पर ज्यादा जानकारी भी नहीं होगी और Intrest भी नहीं होगा तो आप जल्दी ही ये काम छोड़ देंगे. फिर भी आप एक बार ये पोस्ट पढ़ें –
(7) क्या मै अपने Blog के लिए लम्बे समय तक Free Theme Use कर सकता हूँ.
जवाब – आप बिलकुल कर सकते हैं, Free Theme में ऐसा मसला नहीं होता की आप बस कुछ ही दिन तक उसका इस्तेमाल करें और उसके बाद आप Premium Theme खरीदें. अगर आपका Budget अच्छा नहीं है और Blogging से भी आपकी कमाई शुरू नहीं हुयी है तो आप Free Theme का आराम से Use कीजिये.
ऐसा नहीं है की सभी Free Themes बहुत ज्यादा बुरी हैं या SEO Friendly नहीं हैं. बल्कि कई Free WordPress Themes तो इतनी अच्छी हैं की कई बड़े Bloggers भी सालों से इनका Use कर रहे हैं. तो फिर बताइए आप क्यों नहीं कर सकते? आप भी आराम से कर सकते हैं.
(8) क्या Premium Theme Use करने के कुछ अलग से Benefits हैं.
उत्तर – देखिये फर्क तो होता है, Premium Themes Well Coded होती हैं और Free Themes से ज्यादा Light व् SEO Friendly ही होती हैं. लेकिन आप जितना सोच रहे हैं उतना ज्यादा कुछ फर्क नहीं पड़ता. Fast Load होने के कारण थोडा बहुत Benefit तो मिलता ही है.
(9) क्या मुझे Blogging शुरू करने से पहले कोई Course करना चाहिए?
जवाब – Most Common Blogging Questions And Answers में ये भी एक सबसे ज्यादा पूछे जाना वाला आम सवाल है. देखिये Blogging सीखने के लिए हमें नहीं लगता की आपको Special Course करने की जरुरत है.
Google खुद आपको Blogging सिखा देता है, इस पर हर उस Blogging से Related सवाल का जवाब है जिसका उत्तर आपको चाहिए. काफी अच्छे ऐसे Blogs मौजूद हैं जिन्होंने अपने Blog पर Blogging के बारे में हर चीज़ पर Post Publish कर रखी है. फिर फालतू Courses के लिए पैसा क्यों खर्च करना.
(10) क्या मुझे Blogging में सफल होने के लिए SEO सीखना पड़ेगा.
जवाब – Google से Organic Traffic पाने के लिए SEO यानी Search Engine Optimization की जानकारी होना आवश्यक है. लेकिन ऐसा नहीं है की आपको पहले इसमें Expert ही बनना पड़ेगा. हां इतना जरूर है की Basic SEO की जानकारी की जरुरत आपको पड़ेगी.
Basic SEO सीखने में आपको ज्यादा से ज्यादा 2 से 3 दिन का समय लगेगा. आपको सब समझ आ जाएगा की आपको अपनी Posts को कैसे लिखना है और उसमें क्या क्या करना है. बस आप SEO पर लिखी गयी 4-5 अच्छी पोस्ट्स पढ़ लीजियेगा. SEO के बारे में हमारी ये 2 पोस्ट जरूर पढ़ लें.
(11) नया Blog Google में कितने दिन में अच्छा खासा Rank हो जाता है?
जवाब – हर Blog Google के लिए अलग होता है और बहुत कुछ Blog के Niche पर भी करता है. इसलिए कुछ Blog जल्दी Rank कर जाते हैं और कुछ को 6 महीने से भी ज्यादा का समय लग जाता है. लेकिन यदि आप अपने Blog पर लगातार अच्छा काम करते हैं तो आपका Blog जल्दी ही Rank हो जाएगा.
आप अपने Blog पर अच्छा अच्छा Content लगातार डालते रहिये और Google की Policies का पालन करते रहिये. इसके अलावा अपने Blog को ऐसा बनाइये जिससे Users को उससे अच्छा Experience मिले. बाकी नए Blog को Google में Rank होने में कितना समय लगता है आप इस पोस्ट में पढ़ सकते हैं.
(12) मुझे Backlinks बनाने चाहिए या नहीं?
जवाब – Blogging अब बदल चुकी है, Backlinks का भाव बहुत कम हो चूका है. खासकर शुरुआत में तो आपको Backlinks के बारे में सोचना तक नहीं है. आपका काम शुरू में सिर्फ इतना रहना चाहिए की अच्छे से अच्छे Post लिखें और लगातार Publish करते रहें.
(13) तो फिर हमें कितने दिन बाद Backlinks बनाने चाहिए?
जवाब – देखिये हम पहले ही बता चुके हैं की अब सिर्फ Backlinks के भरोसे Blogs नहीं चलते. आप अगर दूसरों से बेहतर काम करोगे तो बिना Backlinks के भी आपकी Posts अच्छा Rank करेंगी. बड़ी बड़ी Websites के लाखों में Backlinks हैं, तो क्या उनकी हर पोस्ट Top में है?
नहीं ना? ये काम पहले होता था लेकिन अब नहीं. लेकिन फिर भी आप अपने Blog के लिए 2-3 Quality Backlinks बना सकते हैं वो भी कम से कम Blog शुरू करने के 3 – 4 महीने बाद. अगर आप लगातार सिर्फ Backlinks बनाने के चक्कर में पड़े रहे तो आपकी Rankings को Google Down कर देगा.
(14) Blogging से पैसा कमाने में कितना समय लग जाता है?
जवाब – ये आपके काम और Organic Traffic पर निर्भर करता है. जितनी जल्दी आपके Blog पर Traffic आना शुरू हो जाएगा, उतनी ही जल्दी आपकी कमाई भी शुरू हो जायेगी. लेकिन ठीक ठाक कमाई के लिए आपके Blog पर कम से कम 1000 Visitors Per Day तो आने ही चाहिए.
100-200 के Traffic से कुछ नहीं होने वाला, क्योंकि हिंदी ब्लोग्स पर वैसे भी बहुत ही कम CPC मिलती है. इसलिए आपको अपने Blog पर कड़ी मेहनत करके Traffic बढ़ाना है. बाकी नए Blog से पैसा कमाने में कितना Time लगता है इसकी पूरी जानकारी आप इस पोस्ट में ले सकते हैं.
(15) Blogging से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
जवाब – Blogging से जुड़े सवाल जवाब करने वाले लोग ये वाला प्रश्न सबसे पहले पूछते हैं. देखिये भाइयों Blogging से वैसे तो खूब पैसा कमाया जा सकता है. लेकिन या कई चीज़ों पर निर्भर करता है और इसमें थोडा बहुत किस्मत की भी जरुरत होती है.
जितना ज्यादा आपके Blog पर Traffic होगा, आपकी कमाई भी उतनी ही ज्यादा होगी. इसके अलावा आपके जितने ज्यादा High CPC Keywords Rank होंगे कमाई उतनी ही जल्दी बढ़ेगी. यानी आपकी कमाई आपके Blog Topic पर भी निर्भर करती है. इस पोस्ट में जानिये Blog से कितना पैसा कमाया का सकता है.
(16) Blogging करने के फायदे ज्यादा हैं या नुकसान?
जवाब – अगर आपमें Blogging को लेकर जूनून है और धैर्य की कमी नहीं है तो Blogging से आपको अच्छा ख़ासा फायदा मिल सकता है. लेकिन अगर आप Blogging के जरिये रातों रात अमीर बनने का सपना देख रहे हैं तो माफ़ कीजिये ऐसा बिलकुल नहीं होगा.
Blogging में सफलता मिलने में समय लगता है और वो तब मिलती है जब आप इमानदारी से लगातार अच्छा काम करते रहें. आप कामयाब होने के लिए किसी प्रकार के Shortcuts या Black Hat Tricks अपनाते हैं तो आपको सिर्फ और सिर्फ नुकसान ही होगा. बाकी Blogging करने के फायदे और नुकसान आप यहाँ पढ़ सकते हैं.
(17) क्या Blogging में Career बनाया जा सकता है?
जवाब – हाँ, आप Blogging में Career बना सकते हैं बशर्ते आप Blogging की पूरी जानकारी हासिल कर लें. क्योंकि ये एक ऐसा Business है जिसमें एक गलती से आप अर्श से फर्श पर भी आ सकते हैं. इसलिए अगर आपको इसमें Career बनाना है तो बहुत ही Carefully काम करना होगा.
कुछ लोग सोचते हैं की सिर्फ लिखना ही Blogging है और हर रोज 2-3 घंटे काम करने को ही Blogging कहते हैं. लेकिन Blogging में बहुत सारी चीज़ें होती हैं और इसमें भी आपको काफी ज्यादा समय देना होता है. Blogging में Career बनाने से सम्बंधित जानकारी के लिए ये पोस्ट पढ़ें.
(18) एक Blog बनाने में कितना खर्च आता है?
जवाब – Blogging के बारे में पूछे जाने वाले कुछ आम सवाल ऐसे भी होते हैं जिनका कोई सटीक जवाब नहीं होता. जैसे आप इसी प्रश्न को ले लीजिये. आप Blogging के लिए एक Free Blog भी बना सकते हैं और किसी Developer को हजारों रूपए देकर भी बढ़िया Blog बनवा सकते हैं.
वैसे अगर बात की जाए एक Normal Blog की तो उसमें आपको ज्यादा कुछ खर्च करने की जरुरत नहीं है. अगर आप WordPress पर Blog बनाते हैं तो लगभग 700/- का Domain और 2000/- में आपको अच्छी Hosting भी मिल जायेगी. यानी सिर्फ 2700 रूपए में आप Blogging शुरू कर सकते हैं.
(19) मुझे अपने नए Blog के लिए कैसी Hosting लेनी चाहिए?
जवाब – देखिये शुरुआत में आपके Blog पर ज्यादा Traffic नहीं होता. आजकल के दौर में किसी ही Blog पर ठीक ठाक Traffic आने में कम से कम 1 साल तो लग ही जाता है. इसलिए शुरुआत में ही आपको बहुत ज्यादा महँगी Hosting खरीदने की जरुरत नहीं है.
आजकल बहुत Companies काफी अच्छे Price में Shared Hosting Provide कर रही हैं जिनकी Service भी काफी अच्छी है. आप भी शुरुआत में 2 से ढाई हज़ार सालाना Plan वाली कोई Hosting ले सकते हैं. 1 साल बाद जब आपका ट्रैफिक ज्यादा बढ़ जाए तो आप Hosting Change कर सकते हैं.
(20) क्या मै अपने हिंदी ब्लॉग से 25000/- + महिना कमा सकता हूँ?
जवाब – कमाने को तो आप लाखों रूपए महिना भी कम सकते हैं. India में कुछ Bloggers ऐसे हैं जो महीने के लाखों रूपए कमाते हैं. लेकिन उसके लिए आपको अपने Blog को बहुत ज्यादा Popular और Informative बनाना होगा.
आपको कुछ ऐसा करना होगा की ज्यादा से ज्यादा लोग आपके Blog पर Visit करें. अगर आपके हिंदी Blog पर 6 से 7 हज़ार Per Day Traffic आने लगेगा तो आप आराम से महीने 25000+ रूपए कम सकते हैं. सबसे महत्ववपूर्ण चीज़ अपने Blog पर Organic Traffic लाना है.
(21) हिंदी Blogging का भविष्य कैसा होगा?
जवाब – Blogging का भविष्य निसंदेह उज्जवल है, बल्कि अब तो India में हर घर में Smartphone की पहुँच हो चुकी है. जिससे Hindi Readers की संख्या बढ़ी है. कुछ लोगों का कहना है की Youtube के कारण Blogging का Future खतरे में पद चूका है.
ऐसा कुछ नहीं है, Youtube के अपने Visitors हैं और Blogs के अलग. आज भी लोग Content को पढना पसंद कर रहे हैं. तो ऐसा कुछ नहीं है की भविष्य में Blogging बिलकुल ठप पद सकती है. हिंदी Blogging के भविष्य की पूरी जानकारी के लिए ये पोस्ट जरूर पढ़ें.
(22) मुझे Blog बनाना चाहिए या Youtube Channel?
जवाब – Blogging Questions Answers में आजकल से सवाल भी खूब पूछा जाता है. लोगों को लगता है की अब Youtube का दौर आ चूका है और Youtube से हम कम मेहनत करके Blogging से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं.
हालांकि इसमें बिलकुल भी सच्चाई नहीं है, आप Youtubers से उनकी हालत पूछकर देखिये, 1000 Views पर उनका सिर्फ 0.40$ के लगभग बन पाता है. सच्चाई यही है की Bogging से आप ज्यादा पैसे कमा सकते हैं. लेकिन फिर भी आप अपना Youtube Channel बनाना चाहते हैं तो ये पोस्ट पढ़ें.
(23) क्या मुझे Blogging में 100% सफलता मिल जायेगी?
जवाब – इसके बारे में निश्चित तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता. ये सब निर्भर करता है आपके काम पर और कुछ साथ किस्मत का भी चाहिए होता है. Blogging में Success Rate बहुत ही कम होता है, यानी बहुत ही कम Blogs Successful हो पाते हैं.
आप खुद देख रहे होंगे की आज India में हजारों Hindi Blogs मौजूद हैं लेकिन कुछ 100-150 ही ऐसे Blogs हैं जो सही मायने में कामयाब हैं. इसलिए Blogging में आप सफल हो ही जायेंगे कहा नहीं जा सकता. हाँ लेकिन हर काम को Positivity के साथ शुरू करना जरुरी हैं.
(24) मुझे खुद Blog नहीं बनाना आता, मै Blogging कैसे शुरू करूँ?
जवाब – WordPress Blog बनाना बहुत ही आसान है, हम ऊपर WordPress Blog बनाने वाली पोस्ट का Link भी दे चुके हैं. या फिर आप Youtube से आसानी से जानकारी हासिल कर सकते हैं की एक WordPress Blog कैसे बनाया जाता है.
(25) Blogging में हर रोज कितना समय देना होता है?
जवाब – Blogging से जुड़े सवाल जवाब इस तरह के भी होते हैं जिनका Perfect Answer नहीं होता. आप Blogging Part Time भी कर सकते हैं और Full Time Blogger भी बन सकते हैं. तो समय भी आपको उसके हिसाब से ही देना होगा.
ऊपर से कई लोगों के 1 से ज्यादा Blogs भी होते हैं तो उन्हें तो Blogging को 15 से 16 घंटे भी देने पड़ जाते हैं. लेकिन हकीक़त यही है की यदि आपका अपना सिर्फ एक Blog है तो आपको हर रोज कम से कम 4 घंटे अपने Blog को देने ही होंगे.
(26) क्या अपने Blog के लिए एक Professional Logo बनवाना जरूरी होता है?
जवाब – अगर आप Serious Blogger बनना चाहते हैं और अपने Blog को एक Brand बनाना चाहते हैं तो आप Professional Logo बनवा सकते हैं. अन्यथा ये इतना जरूरी भी नहीं है. Logo होने या ना होने से Blog की सफलता से कोई लेना देना नहीं होता है.
(27) क्या Blogging करने के लिए मुझे किसी तरह की Coding आनी चाहिए?
जवाब – नहीं, Blogging करने के लिए आपको किसी तरह की Coding आने की आवश्यकता नहीं है. आप बस एक अच्छे लेखक होने चाहिए और जिस Topic पर आप लिखने जा रहे हैं उसकी अच्छी जानकारी होनी चाहिए. वैसे अगर थोड़ी बहुत Coding आपको आती है तो अच्छी बात है.
(28) क्या Mobile से भी Blogging की जा सकती है?
जवाब – करने को तो आप Mobile से भी Blogging कर सकते हो, पर ये सब बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो जाता है. कई चीज़ें करने में तो बहुत ही ज्यादा दिक्कत आती है. इसलिए अगर आपको Blogging करनी ही है तो हमारी सलाह है की आप एक सस्ता सा Laptop जरूर ले लें.
(29) मुझे अपने Blog पर कितनी Post Publish करने के बाद Traffic मिलने लगेगा?
जवाब – Blogging से सम्बंधित सवाल जो हर कोई पूछता है. क्योंकि बिना Traffic के Blog का कोई मतलब ही नहीं बनता. इस सवाल का जवाब ये है की इसके बारे में कुछ भी Fix कहा नहीं जा सकता. ये सब कुछ Google पर निर्भर करता है.
ऊपर से आपका Blog किस Topic पर है, वो भी मायने रखता है. अगर Google को पहली ही नज़र में आपका Blog पसंद आ गया तो हो सकता है आपको 20-25 पोस्ट पब्लिश करने के बाद Traffic मिलना शुरू हो जाए.
वहीँ दूसरी तरफ ये भी हो सकता है की आपको 100 पोस्ट Publish करने के बाद भी अच्छा Traffic ना मिल पाए. आपके काम करने का तरीका और आपके द्वारा तैयार किया गया Content दमदार होगा तो जल्दी Traffic आना शुरू हो जाएगा. Blog पर Traffic बढाने के लिए ये पोस्ट पढ़ें.
(30) क्या मुझे अपने Blog के Promotion पर पैसा लगाना चाहिए?
जवाब – नहीं, शुरुआत में आपको इसकी कोई जरुरत नहीं होती. शुरू में आप अपने Posts को Free में Facebook, Twitter, Instagram और Pintrest वगैरह पर Share कर सकते हो. जिससे आपकी Posts जल्दी Index भी होंगी और आपको वहां से Traffic भी मिलेगा.
शुरुआत के कुछ महीनों तक आपके Blog पर कम ही Posts होती हैं इसलिए Paid Promotion करवाना ठीक नहीं. लेकिन एक बार जब आपके Blog पर 200+ Posts हो जाएँ तो आप Facebook पर 4-5 दिन लगातार Paid Promotion करवा सकते हो.
इससे नए नए लोगों को आपके Blog के बारे में पता चलेगा और आपका Direct Traffic बढेगा. Direct Traffic बढ़ने से आपके Blog की Authority भी बढ़ेगी.
(31) एक सप्ताह में मुझे अपने Blog पर कितने Posts Publish करने चाहिए?
जवाब – वैसे तो यदि अगर आप हर रोज अपने Blog पर एक Post डालते हैं तो वो सबसे Best रहता है. लेकिन कई लोग हर रोज Post डालने के चक्कर में पोस्ट की Quality पर ध्यान नहीं दे पाते. जिसके कारण वो पोस्ट सही से Rank नहीं होती.
इसलिए हमारा सुझाव ये हैं की आप भले ही सप्ताह में 7 की जगह सिर्फ 3-4 पोस्ट्स ही डालें, पर अच्छी Detailed और भरपूर Information वाली पोस्ट डालें. इससे आपको ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल पायेगा. वैसे सप्ताह में कम से कम 2 से 3 पोस्ट जरूर डालें.
(32) क्या मुझे अपने Blog पर आने वाले Comments के जवाब देने चाहिए?
जवाब – जी हाँ, अगर आप अपने Visitors की संख्या बढ़ाना चाहते हैं और अपने Blog को जल्दी Popular बनाना चाहते हैं तो हर Comment का एक अच्छा और सटीक जवाब दें. ताकि लोगों का आपके प्रति विश्वास बने और लोग बार बार आपके Blog पर आना पसंद करें.
(33) मुझे कम से कम कितने Words की Post लिखनी चाहिए?
जवाब – ये भी Blogging के बारे में सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला सवाल है. आप खुद हिसाब लगाइए की आप जिस Topic पर लिख रहे हैं उसके बारे में पूरी जानकारी कितने शब्दों में दे सकते हो. ताकि वो विषय Visitor के लिए पूरी तरह से Clear हो जाए.
कई लोग बहुत ही छोटी पोस्ट लिखते हैं जबकि कई अपनी पोस्ट को लम्बा बनाने के चक्कर में विषय से भटककर बकवास करने लगते हैं. आपको ये दोनों काम ही नहीं करने हैं. कोशिश कीजिये की आपकी पोस्ट कम से कम 1000 से 2500 Words के बीच की हो.
(34) क्या मै अपने Blog के लिए Writers Hire कर सकता हूँ?
जवाब – देखिये ये निर्भर करता है आपके Budget पर. पर हमें लगता है की जब तक आप अपने Blog से इतना पैसा ना कमाने लगें की आप Writers को भी आराम से दे सकें और आपके पास भी अच्छा पैसा बच जाए, तो आप ऐसा कर सकते हैं. वरना शुरू में आपको खुद ही लिखना चाहिए.
(35) क्या मुझे अपने नए Blog पर दूसरों की Guest Post Accept करनी चाहिए?
जवाब – इसका उत्तर है बिलकुल भी नहीं, क्योंकि जो भी आपको Guest Post देगा वो उसमें अपना कोई ना कोई Link जरुर देगा. इससे आपके Blog को नुकसान होगा क्योंकि आपके खुद के Blog की Authority इतनी ज्यादा नहीं होती की आप किसी को Backlink दे सकें.
(36) अपने Blog से पैसे कमाने के कौन कौन से तरीके हैं?
जवाब – Blogging Questions And Their Answers में सबसे Popular और Important प्रश्न है ये जिसके बारे में New Blogger जानना चाहते हैं. Blog पर पैसा कमाने के लिए आपको जो चीज़ चाहिए, वो है Traffic.
अगर आपके Blog पर अच्छा Traffic है तो आप कई तरीकों से पैसा कमा सकते हैं. सबसे Polupar और No. 1 तरीका है Adsense से पैसे कमाने का, दुसरे नंबर पर आती है Affiliate Marketing और तीसरा तरीका है Paid Promotion का. पूरी जानकारी के लिए आप ये पोस्ट पढ़ें.
(37) मुझे अपने Blog में कहाँ कहाँ पैसे Invest करने चाहिए?
उत्तर – वैसे शुरुआत में Domain और Hosting के अलावा आपको किसी और चीज़ पर पैसा लगाने की जरुरत नहीं है. लेकिन फिर भी आप अपने Blog को एक Professional और दूसरों से अलग बनाना चाहते हैं तो कुछ चीज़ों पर आपको पैसा लगाना चाहिए. इसकी जानकारी आप इस पोस्ट में लें.
(38) Blogging हिंदी में करनी चाहिए या Hinglish में?
जवाब – देखिये हमारे हिसाब से Hinglish कोई Language ही नहीं और अब Google ने भी इस बात को मान लिया है. इसीलिए Google ने अब Hinglish Blogs की Rankings को Down कर दिया है. अगर Blogging में भविष्य बनाना है तो आपको हिंदी या English में ही Blogging करनी चाहिए.
(39) क्या मै अपने Blog पर खुद के Product का Promotion कर सकता हूँ?
जवाब – हाँ आप ऐसा कर सकते हैं, लेकिन हमारी सलाह आपको ये है की जब तक आपका Adsense Approve ना हो जाए तब तक ऐसा ना करें. क्योंकि शुरू में इससे आपको Adsense का Approval मिलने में परेशानी हो सकती है. एक बार Approval मिल जाए तो आप ऐसा कर सकते हैं.
(40) शुरुआत में अपने Blog पर कौनसी Free WordPress Theme का Use करना अच्छा रहेगा?
जवाब – आपको अपने Blog के लिए ऐसी Theme चुननी चाहिए जो Fast Load हो दिखने में Simple हो. शुरुआत में ज्यादा Design और Colours के चक्कर में ना पड़ें. आपको SEO Friendly Theme पर ज्यादा ध्यान देना है. इस पोस्ट में हमने 10 सबसे बढिए Free WordPress Themes के बारे में बताया है, तो एक बार ये पोस्ट पढ़ लें.
(41) क्या खराब होस्टिंग Blog को Rank होने से रोकती है?
जवाब – जी हाँ ये बिलकुल सही बात है, अगर आपकी Hosting बहुत ही ज्यादा घटिया है जो बार बार Down चली जाती है तो इससे आपके Blog को Rank होने में दिक्कत आएगी. इसके कारण कभी तो आपकी पोस्ट खुलेंगी ही नहीं, और कभी खुलेंगी तो बहुत ज्यादा Time लेंगी. इसलिए Google आपकी Posts को Down करता जाएगा.
(42) क्या अपने Blog के Bounce Rate पर ध्यान देना जरूरी है?
जवाब – जी हाँ, Bounce Rate ये दर्शाता है की लोग आपके Blog को कितना पसंद कर रहे हैं और उस पर कितना कम या ज्यादा वक़्त बिता रहे हैं. Bounce Rate की पूरी जानकारी आप Google Analytics के जरिये ले सकते हैं. आपका Bounce Rate जितना कम रहेगा उतना ही अच्छा रहेगा.
(43) क्या हम अपने Blog के लिए Backlinks खरीद सकते हैं?
उत्तर – Blogging से जुड़े सवाल जवाब में ये भी सबसे अधिक पूछे जाने वाला प्रश्न है. लोग चाहते हैं की हम जल्दी से जल्दी अपने Blog के लिए बहुत सारे Backlinks बना लें और हमारा Blog सबसे Top पर आये. जबकि Google कुछ अलग ही चाहता है.
Google चाहता है आप काम इतना अच्छा करें की दुसरे लोग Naturally आपके Blog या Post का Link अपने Blog Post में दें. Backlinks खरीदने का ज़माना गया, अब Google बहुत समझदार हो चुका है. ऐसा करना आपके Blog को एक झटके में बर्बाद कर सकता है.
(44) क्या Blog का Design जितना अच्छा होगा, Blog उतना ही अच्छा Rank करेगा?
उत्तर – नहीं, इस बात में किसी तरह की कोई सच्चाई नहीं है. Google चाहता है आपकी जानकारी में दम होना चाहिए, वो पढने के बाद Visitors को संतुष्ट हो जाना चाहिए. अगर ऐसा करने में आप कामयाब रहते हैं तो Simple सा Blog भी Top पर नज़र आता है.
(45) हिंदी ब्लॉगिंग में CPC कितनी मिलती है?
जवाब – Hindi Blogs पर English Blogs की तुलना में बहुत ही कम CPC मिलती है. वैसे CPC कई चीज़ों पर निर्भर करती है जैसे अआप्का Niche क्या है, आपका Content कैसा है और आपका Blog कितना पुराना व् विश्वशनीय है. Hindi Blogs पर आम तौर पर 0.01 से 0.07 तक CPC मिलती है.
(46) Blog को Google में जल्दी से जल्दी Rank कैसे करवाए?
जवाब – ईमानदारी और कड़ी मेहनत ही ऐसी दो चीज़ें हैं जो आपके Blog को जल्दी से जल्दी Google में Rank करवा सकती हैं. इसके अलावा आपको पुराने SEO Tricks को भूलकर कुछ नयी चीज़ों पर काम करना होगा. इस पोस्ट में 2021 में Blog Rank करवाने के लिए Advanced SEO Tips की जानकारी लीजिये.
(47) क्या Free Platform जैसे (Blogger) पर बनाये गए Blogs Rank नहीं होते?
जवाब – ऐसा आपसे किसने कहा? आज आप देखते हैं की कई अच्छे Keywords पर Google के First Page पर Blogspot वाले Blogs नज़र आते हैं. काम अच्छा होना चाहिए Platform चाहे कोई भी हो. लेकिन हाँ Free Platforms पर आपका पूरा Control नहीं होता.
(48) क्या हमें अपने Post में Vedio भी Upload करना चाहिए?
जवाब – अगर आपकी Hosting काफी अच्छी है और आप किसी ऐसे विषय पर जानकारी दे रहे हैं जो महत्वपूर्ण है तो उसमें Vedio Add करना एक अच्छा Option साबित होता है. Post से Related Vedio Add करने से आपको Google की तरफ से कुछ फायदा भी मिल जाता है.
पोस्ट में Vedio Add करने से Google उसे एक Complete Post मानता है जिसके कारण Ranking में उसे कुछ ऊपर जरूर रखता है. हालांकि हर पोस्ट में Vedio Add करना कोई जरूरी नहीं है.
(49) अपने Domain Name का चुनाव कैसे करें?
जवाब – देखिये, पहले लोग क्या करते थे की ऐसा Domain चुनते थे जिसमें कोई ऐसा Keyword शामिल हो जिसे वो Rank करवाना चाहते थे. चाहे ऐसा करने से Domain बहुत ही भद्दा और लम्बा भी क्यों ना हो जाए. पहले ये Trick काम भी करती थी.
लेकिन अब ऐसा नहीं होता, Google सब समझ चूका है. इसलिए अपना एक छोटा और Unique Domain Name चुनें जो याद रखने में भी आसान रहे. हाँ अगर आप उसमें अपने Niche को Add कर सकते हैं तो थोडा और अच्छा काम हो जाता है.
(50) Blogging में सफल होने के लिए किन किन चीज़ों की जरुरत है?
जवाब – एक सफल Blogger बनने के लिए सबसे ज्यादा जिस चीज़ की जरुरत होती है वो है धैर्य. इसके अलावा इस क्षेत्र में आगे बढ़ते रहने के लिए आपको सीखते रहना होगा और दुसरे लोग क्या कर रहे हैं उस पर भी नज़र रखनी होगी. लगातार कड़ी मेहनत तो करनी है ही. बाकी आप एक बार ये पोस्ट पढ़ें.
तो ये थे Blogging के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले आम सवाल जिनके हमने आपको सटीक जवाब देने की कोशिश की है. जैसा की हमने आपको शुरुआत में बताया था की आप भी इस Post में Comment Box के माध्यम से सवाल पूछ सकते हैं.
हम आपको जल्द से जल्द उसका उत्तर देंगे और अगर सवाल इन प्रश्नों से अलग हटकर हुआ तो हम उसे अपनी इसी पोस्ट में शामिल करके पोस्ट को Update भी करेंगे.
ये भी पढ़ें –
- Adsense CTR को Increase करने के तरीके
- Google Adsense से सम्बंधित 20 सवाल
- Search Engine क्या है और कैसे काम करता है
- नए ब्लोग्गेर्स ये 10 गलतियाँ करते हैं
- Google Adsense क्या है इससे पैसे कैसे कमाए
तो ये था हमारा लेख Blogging से जुड़े सवाल जवाब – Most Common Blogging Related Questions And Answers In Hindi. जिसमें हमने आपको Blogging से सम्बंधित हर प्रश्न का उत्तर देने के कोशिश की है.
आपको ये लेख कैसा लगा हमें Comment करके जरूर बताएं और यदि आपका कोई सवाल है तो वो भी जरूर पूछें. हमारे इस लेख को Like और Share जरूर करें. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें व् हमें Subscribe जरूर कर लें. धन्यवाद.