Hindirocks
    • Home
    • News
    • Fashion
    • Health
    • Sports
    • Technology
    • Tips
    • Travel
    • More
      • Blogging
      • Education
      • Health & Fitness
      • Information
      • Money Making Ideas
      • Motivation
      • Self Improvement
      • Smart Tips
    Trending
    • Maximizing Value: A Guide to Understanding Laptop Rental Prices
    • DLF Royale Residences Review
    • Creditworthiness Assessments: How Money Lenders Evaluate Risk
    • Male Breast Cancer: Symptoms, Signs & Treatment
    • How to Drive with a Baby in a Rental Car: A Guide for Luxury and Exotic Car Rentals
    • Fusion Styles – Merging Cultural Designs in Wedding Rings
    • Australia vs. India: India’s opening match at the World Cup
    • Inner Strength Tarot Reading: Tapping into Resilience
    Hindirocks
    Home»Money Making Ideas»महिलाओं के लिए 20 Best Home Business Ideas हिंदी में
    Money Making Ideas

    महिलाओं के लिए 20 Best Home Business Ideas हिंदी में

    By Rose25/10/2022
    Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Email Reddit Telegram WhatsApp
    Best Business Ideas For Women In Hindi
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Reddit Telegram WhatsApp Email

    Home Business Ideas For Women In Hindi लेख में आप जानेंगे की महिलाएं घर बैठे कौनसा Business शुरू करें ताकि उससे काफी अच्छी कमाई हो. घर बैठे महिलाओं के लिए Business करना कई तरह से फायदेमंद होता है. ये वो काम है जिसे वो बिना किसी की रोक टोक के आसानी से कर सकती हैं.

    ज्यादातर Ladies यही चाहती हैं की महंगाई के इस दौर में वो भी अपने घर चलाने और परिवार के सपने पूरे करने में हाथ बंटाए. इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए ही हमने ये लेख Housewife Business Ideas In Hindi प्रकाशित करने का फैसला लिया.

    जिसमें हम घरेलू महिलाओं के लिए Top Best Home Business Ideas के बारे में बताएँगे जिन्हें शुरू करने के लिए कम से कम निवेश (Investment) की जरुरत पड़ेगी. वैसे तो देश में हर जगह औरतों को आगे बढाने का दावा किया जाता है, लेकिन आज भी लोगों की सोच यही है की Business करना सिर्फ मर्दों का काम है.

    लेकिन यदि आप एक समझदार शादीशुदा व्यक्ति हैं तो आप ये बात भली भाँती समझते होंगे की सिर्फ एक व्यक्ति की कमाई में आजकल सिर्फ खाने पीने और अच्छे से रहने का ही काम चल पाता है. इसलिए अगर आपकी Wife कोई छोटा व्यापार वगैरह करना चाहती है तो उसे रोकें नहीं.

    क्योंकि उसके इस फैसले में पूरे परिवार की ही भलाई है. अगर कोई शादीशुदा औरत पैसा कमाने के बारे में सोचती है तो इसका मतलब ये है की वो अपने बाल बच्चों और पूरे परिवार को एक बेहतर जीवन जीते देखना चाहती है.

    इसलिए आजकल जो Ladies पढ़ी लिखी हैं या समझदार हैं वो Internet पर महिलाओं के लिए कम लागत वाले सफल Business Ideas ढूंढती रहती हैं. ये सही भी हैं, क्योंकि एक तो उनको रोजगार के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ता और दूसरा वो घर का ख्याल भी रख सकती हैं.

    तो अगर आप भी इसी उलझन में हैं की महिलाएं थोड़े से पैसे लगाकर कौनसा व्यापार शुरू कर सकती हैं तो हम इसमें आपकी पूरी मदद करने जा रहे हैं. हम यहाँ Housewife के लिए Best 20 Business Ideas लेकर आये हैं जिनमें निवेश कम और Profit ज्यादा मिलेगा.

    घर बैठे महिलाओं के लिए Business – Business Ideas For Women In Hindi

    (1) सौन्दर्य प्रसाधनों की दूकान – ये एक ऐसा काम है जिसमें ना सिर्फ महिला को Intrest होता है बल्कि खूब Profit भी मिलता है. आप चाहें गाँव में रहती हों या फिर शहर में, हर जगह आपको कमाई के लिए Customers मिल ही जायेंगे.

    चूँकि इसमें ज्यादातर Products बहुत ही सस्ते होते हैं, इसलिए बहुत ही कम निवेश में आप इस कारोबार को शुरू कर सकती हैं. अगर शुरुआत में आपका Budget कम है तो आप किराये पर दूकान लेने के बजाय इसे अपने घर से ही शुरू कर सकती हैं.

    इस काम को करने के लिए आपको वो सारी चीज़ें खरीदनी होती हैं जिन्हें हर आम महिला खुद को सजाने संवारने में इस्तेमाल करती हैं. इसके अलावा महिलाओं से सम्बंधित और भी बहुत सी छोटी मोटी चीज़ें हैं जिन्हें आप रखकर अच्छा लाभ कमा सकती हैं.

    • शुरुआती लागत – सिर्फ 50000/- (बल्कि आप इससे कम निवेश में भी शुरू कर सकती हैं)

    (2) आलू चिप्स बनाने काम – Potato Chips हर किसी को पसंद होती हैं. चाहे बच्चे हों या बड़े हर कोई इनका स्वाद जरूर लेता हैं. तो अगर आप सोच रही हैं की कम लागत में महिलाएं कौनसा Business करें तो ये एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है .

    ये काम तो वैसे भी बहुत ही कम पैसों में शुरू किया जा सकता है. इसके अलावा ये वैसे भी Kitchen का काम है जो महिलाओं को भाता भी है. ये व्यापार शुरू करने के लिए आपको बस बढ़िया Potato Chips बनाने की Training लेनी है जो की सिर्फ 1 दिन का काम है.

    एक बार आप आलू चिप्स बनाना सीख गए तो फिर बस आपको इन्हें बनाने के लिए जरूरी सामान जैसे आलू, तेल और मसाले वगैरह ही खरीदने हैं. अगर आप अपने इस Business को और अच्छी तरह से करना चाहते हैं तो चिप्स की Packing के लिए Wrappers भी बनवाएं.

    • शुरुआती लागत – सिर्फ 5000 रूपए से शुरू किया जा सकता है

    (3) अगरबत्ती बनाने का काम – अगरबत्ती का Business शुरू में आपको थोडा महंगा जरूर पड़ सकता है पर भारत में ये कारोबार सबसे बढ़िया कारोबारों में से एक है. यहाँ तक की अगरबत्ती का व्यापार करके आप महीने का लाखों रूपए भी आराम से कमा सकते हैं.

    घर बैठे महिलाओं के लिए Business Ideas

    अगरबत्ती का काम शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले अगरबत्ती बनाने की मशीन खरीदनी होती है. इसके साथ ही अगरबत्ती का जो Powder होता है उसे Mix करने के लिए भी एक छोटी मशीन आती है. यहाँ तक की अगरबत्ती बनने के बाद उन्हें सुखाने के लिए भी मशीन होती है.

    तो शुरुआत में इस Business में आपको निवेश थोडा ज्यादा करना होता है, क्योंकि आपको ये मशीन खरीदनी होती हैं और साथ ही Packing के लिए Packets भी बनवाने होते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं इसके बाद आपको अगरबत्ती के Powder की सामग्री भी खरीदनी होती है.

    अगर आप अगरबत्ती बनाना जानते हैं तो बहुत अच्छी बात है और अगर नहीं जानते तो एक बार इसकी Training ले लीजिये बस आपके लिए इतना ही काफी है. अगर आपने ये काम लगन से किया तो यकीन मानिए आप हजारों लाखों रुपया महिना आराम से कमा सकते हैं.

    • शुरुआती लागत – 1.5 से 2 लाख रूपए

    (4) Beauty Parlour खोलें – Top Business Ideas For Women में अगला नाम आता है Beauty Parlour का. इस काम में भी आप कम पैसे लगाकर अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकती हैं. बस जरुरत है तो केवल एक बार ये काम अच्छी तरह से सीख लेने की.

    ये ऐसा काम है जो वैसे तो Regular चलता ही है, बल्कि शादियों के Season में तो आपकी 10 गुना ज्यादा कमाई होती है. इसके लिए आपको एक किराये की दुकान या घर पर कोई अच्छा कमरा चाहिए होता है.

    अच्छे से पता करें की एक Beauty Parlour Open करने के लिए आपको किस किस सामान की जरुरत पड़ने वाली है. वो सारा सामान आप थोक के भाव खरीदें और अपना काम शुरू कर दें. अगर आप अच्छा काम करेंगी तो निसंदेह खूब पैसे कमाएंगी.

    • शुरुआती लागत – 50000/- (जिसमें Chair और Mirror वगैरह सब शामिल हैं)

    (5) मोमबत्ती बनाने का काम – मोमबत्ती बनाने का काम भारत में 2 तरीकों से किया जाता है. एक तो अपने हाथों से Candles बनायीं जाती हैं और दूसरा इस काम के लिए Machine आती है जो बहुत तेजी से मोमबत्तियां बना देती हैं.

    अगर आपका Budget अच्छा है और आप शुरुआत से ही इसे बड़े पैमाने पर शुरू करना चाहते हैं तो आप Candles बनाने वाली Machine जरूर खरीदें. वैसे भी आजकल हाथ से मोमबत्तियां बनाने का ज़माना गया. हाँ अगर आपकी आर्थिक हालत ठीक नहीं है तो आप शुरुआत में ऐसा कर सकती हैं.

    मोमबत्ती बनाने का काम शुरू करने के लिए आपको ज्यादा बड़ी जगह की आवश्यकता नहीं होती. आप चाहें तो इसे एक 10*10 के कमरे में भी शुरू कर सकते हैं. सबसे पहले इसकी Training लीजिये और फिर अच्छा काम करना शुरू कीजिये, आपको मुनाफा ही मुनाफा होगा.

    • शुरुआती निवेश – 100000/- (जिसमें सभी खर्चों के साथ Candle बनाने वाली Medium Machine भी शामिल है)

    (6) अचार बनाने का काम – घर बैठे महिलाओं के लिए Business करने को तो बहुत से हैं पर ये ऐसा कारोबार है जिसमें उनको खूब मज़ा भी आएगा. जी हाँ अपने खुद के स्तर पर अचार बनाकर आप महीने का आराम से 20 से 25000 रूपए कमा सकती हैं.

    ये व्यवसाय भी ऐसा है जिसे आप बहुत ही कम पैसे लगाकर शुरू कर सकती हैं. इसके लिए आपको अचार बनाने के मसाले और अन्य सामग्री खरीदनी होगी जिसमें कोई बहुत अधिक खर्च नहीं आता है. शुरुआत में आप इसे छोटे स्तर पर शुरू कर सकती हैं.

    कुछ महीनों बाद आप अचार की Packing का सामान बनवाइए और अच्छे से Pack करके आस पास की सभी Shops में Supply करने का काम शुरू कीजिये. इस काम से अंदाज़न यदि महिला खुद अकेली भी काम करती है तो आराम से महीने के 15000 से 20000 तक बचा सकती है.

    • शुरूआती निवेश – मात्र 10000/-

    (7) सिलाई का काम – बहुत सी महिलाएं सिलाई का काम जानती हैं, उन्हें अपने इस हुनर का इस्तेमाल करते हुए Ladies Tailoring का काम शुरू करना चाहिए. इस काम से भी आप काफी अच्छा मुनाफा कमा सकती हैं. आप इसे गाँव या शहर कहीं से भी कर सकती हैं.

    इस काम को शुरू करने के लिए आपको कपडे सीलने की पैडल वाली या फिर Automatic Machine खरीदनी होती है. बस इसी में आपके पैसे खर्च होते हैं. इसके अलावा सिलाई से सम्बंधित कुछ छोटे मोटे सामान ही आते हैं जो ज्यादा महंगे नहीं होते.

    आप इस काम को अपने घर से ही शुरू कर सकती हैं, आपको कोई Shop किराये पर लेने की भी जरुरत नहीं होती. हाँ अपना सिलाई सेंटर का एक बड़ा सा Board जरूर बनवाएं ताकि लोगों को पता चल सके की यहाँ सिलाई का काम किया जाता है.

    शुरुआती लागत – मात्र 25000/- (Automatic Machine के सहित)

    (8) परचून की दूकान – घरेलू महिलाओं के लिए Best Business Ideas में अगला नाम आता है किराणे की दूकान का. जिसे आप अपने घर से चला सकते हैं और अपना घर खर्च बड़े ही आराम से निकाल सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको अच्छी जगह की जरुरत होती है.

    पर ये ऐसा काम है जिसमें महिला को हर रोज कोई बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती. आपको एक बार शुरुआत में अपने Budget के हिसाब से सामान खरीदना होता है. उसके बाद तो आजकल हर जगह सामान की Home Delievery करने वाले आते हैं जिनसे आप सामान ले सकती हैं.

    आपको शुरू में कोई बहुत बड़ी दूकान करने की आवश्यकता नहीं है. बस घरेलू जरुरत के सभी सामान और बच्चों के सारे सामान रखकर अपनी दूकान शुरू कर सकते हैं. समय के साथ साथ आप अपनी Shop को और ज्यादा बड़ा बना सकते हैं.

    • शुरुआती लागत – मात्र 100000 रूपए

    (9) घर की सजावट का काम करके – आजकल ये काम भी बहुत ज्यादा Trend में है जिसे हम Interior Designing भी कहते हैं. कई महिलाओं ने तो इसका बाकायदा Course भी किया हुआ होता है. कई महिलाओं को सजावट के काम में रूचि होती है इसलिए वो सीख जाती है.

    आजकल लोग अपने घर में कोई भी छोटा मोटा Function होता है तो उसे जरुर सजवाते हैं. या फिर कोई नया घर भी बनाता है तो काम पूरा होने के बाद Interior Designing पर जरूर ध्यान देता है. अगर आप कहीं शहर में रहती हैं तो आपके लिए ये भी एक अच्छा काम है.

    • शुरूआती निवेश – 0 रूपए

    (10) कपडे धोने का साबुन बनाने का काम – कपडे धोने का साबुन बनाने का काम शुरू करके भी काफी अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. यहाँ तक की सरकार ऐसे काम शुरू करने के लिए महिलाओं को तुरंत Loan भी प्रदान करती है.

    अगर आप वाकई ऐसी औरत हैं जिसमें अपना कुछ बड़ा काम करने का ज़ज्बा है तो आप साबुन बनाने का अपना कारखाना शुरू कर सकती हैं. हालांकि शुरुआत में आप इसे खुद के स्तर पर छोटे रूप में ही शुरू कर सकती हैं. जब आपको मुनाफा मिलने लगे तो आप अपना काम बढ़ा सकती हैं.

    ये काम शुरू करने के लिए आपको साबुन बनाने के Material के अलावा एक Mixer Machine और सोप मेकिंग डाई खरीदनी होती है. इसके अलावा जो सबसे जरूरी चीज़ है, वो है साबुन बनाने की Training लेना. हर काम को आपको सीखना जरुरी होता है ताकि आप अच्छा काम कर सकें.

    • शुरुआती लागत – 100000/- रूपए

    (11) Cooking Classes लेकर – Best Business Ideas For Women में अगला नाम आता है Cooking Classes का. अगर आपको अलग अलग तरह का खाना बनाना आता है और आपको इसमें काफी रुचि है तो ये काम करके भी आप अपना घर खर्च निकाल सकती हैं.

    ज्यादातर ऐसी लड़कियां जिनकी अभी शादी नहीं हुयी है वो अपनी शादी से पहले नयी नयी चीज़ें बनाना सीखना चाहती हैं. बस उनकी इसी जरुरत को आप अपना व्यवसाय बना लें. काम को शुरू करने के लिए आपको किसी निवेश की नहीं बल्कि Talent की जरुरत है.

    Best Business Ideas For Women In Hindi

    खासकर शहरों के लिए ये काम बहुत ही बढ़िया है. अगर आपके पास महीने में 20-25 लोग भी सीखने आते हैं तो आप आराम से 25000+ रूपए महिना कमा सकती हैं. इस काम आपको खुद को भी नयी नयी चीज़ें बनाना सीखते रहना होता है.

    शुरुआती लागत – सिर्फ 5000/- रूपए (जिसमें आपको Cooking का सारा सामान रखना होता है)

    (12) मेहंदी लगाने का काम – आजकल मेहन्दी लगाने का Stylish और Creative काम भी जोरों पर हैं. खासकर शादी के Season में तो आप इस काम से खूब पैसे कमा सकती हैं. अगर आप मेहंदी लगाने में पारंगत हैं तो आप ये काम शुरू कर सकती हैं.

    इसमें आपको भी मेहन्दी लगाने के अलग अलग Designs सीखते रहना होता है और लोगों को Service देते रहना होता है. आप ये काम बड़े आराम से अपने घर पर ही शुरू कर सकती हैं जिसमें लागत के नाम पर कुछ नहीं है. ये काम करके आप कम से कम अपना घर खर्च आराम से निकाल सकती है.

    • शुरुआती लागत – मात्र 1000/- रूपए (जिसमें बस आपको Branded मेहंदी और कुछ छोटे मोटे Products खरीदने हैं.

    (13) Youtube Channel बनाकर – अगर आप एक पढ़ी लिखी महिला हैं और आपको Internet वगैरह की अच्छी जानकारी है तो आप अपना एक Youtube Channel बनाकर महीने का हज़ारों रूपए बड़े ही आराम से कमा सकती हैं.

    मान लीजिये आपको अलग अलग तरह की Food Reciepies के बारे में काफी जानकारी है. तो आप इनके अच्छे अच्छे Vedios बनायें और अपने Youtube Channel पर डालें. जैसे जैसे आपके Vedios की संख्या बढती जायेगी आपके Subscribers बढ़ते जायेंगे.

    वैसे भी India में महिलाओं को अपने Subscribers बढाने में ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं पड़ती. अगर आपने अपने 1 लाख Subscribers कर लिए तो आप महीने का 50000 रूपए के आस पास आराम से कमा सकती हैं.

    • शुरुआती लागत – 25000 रूपए (जिसमें आपको Vedios बनाने के लिए एक अच्छा Camera खरीदना होता है)

    (14) Blog बनाकर – Housewife Business Ideas में Next Idea है अपना खुद का Blog बनाने का. कई महिलाओं को कैमरे के सामने बोलने में दिक्कत महसूस होती है इसलिए वो अपना Youtube Channel ना बनाकर Blog Start करना चाहती हैं.

    आप भी ये Business बड़ी ही आसानी से शुरू कर सकती हैं बशर्तें आपको Internet और Websites के बारे में थोड़ी जानकारी होनी चाहिए. आजकल Internet पर सब कुछ उपलब्ध है आप Google पर Search करके हर चीज़ सीख सकती हैं. यहाँ तक की आप अपने Mobile से ही Blogging शुरू कर सकती हैं.

    आपको जिस भी Topic पर ज्यादा जानकारी है उस पर अपना Blog शुरू करें और अच्छे अच्छे Posts लिखकर उस पर Publish करें. एक बार आपके Blog पर अच्छा Traffic आने लगेगा तो Google Adsense की सहायता से काफी अच्छा कमाना शुरू कर सकती हैं.

    • शुरुआती निवेश – सिर्फ 5000/- (Domain और अच्छी Hosting का खर्च)

    (15) छोटा रेस्टोरेंट – एक छोटी सी जगह किराए पर लेकर कोई Restaurent शुरू करना भी एक अच्छा कारोबार साबित हो सकता है. चूँकि ज्यादातर महिलाएं पाक कला में माहिर होती हैं इसलिए अपने Restaurent में लोगों को ऐसी चीज़ें बनाकर परोस सकती हैं.

    चाय, समोसे, कचौरी, नमकीन, चिप्स, कोल्ड ड्रिंक्स, कुरकुरे, बीडी सिगरेट, गुटखा, बिस्कुट, मट्ठी, फेन और सब्जी पूड़ी वगैरह रखकर आप एक छोटा सा Restaurent सफलतापूर्वक चला सकती हैं. इस काम में आपको बस किराये की जगह देखने में मशक्कत करनी होगी.

    ये एक ऐसा Business है जो भविष्य में कभी भी Down नहीं होने वाला. ऊपर से इसके लिए आप लघु उद्योग के नाम पर सरकार की तरफ से दिए जा रहे ऋण का भी फायदा उठा सकती हैं. एक बार यदि आपका काम लोगों को पसंद आया तो फिर आराम से मुनाफा कमा सकती हैं.

    • शुरुआती निवेश – सिर्फ 100000/- रूपए (किराये की जगह सहित)

    (16) Article Writing का काम करके – Home Based Business Ideas For Women In Hindi में अगला काम आता है Blog Writing का. अगर आप एक Educated महिला हैं और आपको लेखन कार्य में रूचि है तो ये काम आपके लिए Best रहेगा.

    आजकल सैंकड़ों ऐसी Websites/Blogs हैं जो अपने लिए Content Writers Hire करते हैं. आप भी किसी ऐसे ही Blog Owner से संपर्क करके घर बैठे ही उनके लिए Articles लिख सकती हैं. 1 Article लिखने का आपको 200 से 500 रूपए के बीच मिल जाता है.

    ये निर्भर करता है की आपके Article की Quality कैसी है. फिर भी अगर आप दिन में 5-6 घंटे काम करके यदि 2 Article भी तैयार करती हैं तो आपको 500 से 700 रूपए तो आराम से मिल ही जायेंगे. इस प्रकार आप आराम से महीने का 15 से 20000 रूपए कमा सकती हैं.

    शुरुआती निवेश – शून्य रूपए

    (17) Tution (Teaching) का कार्य – Educated Housewives के लिए घर बैठे दूसरा सबसे Best Job है Tution करवाने का. आप अपने घर पर ही Tution Centre खोल सकती हैं और अपनी योग्यता के हिसाब से 1st से 12th Class तक बच्चों को पढ़ा सकती हैं.

    आजकल ये काम भी काफी ज्यादा Trend में हैं. ज्यादातर Students पढाई के दौरान किसी ना किसी के पास अपना Tution लगवाते ही हैं. तो अगर आप Intelligent हैं और आपको पढ़ाने का थोडा बहुत Experience है तो ये काम भी आपको अच्छा लाभ दे सकता है.

    • शुरुआती लागत – सिर्फ 15000/- रूपए (जिसमें Chairs और Bench वगैरह खरीदनी होंगी)

    (18) Play School खोलकर – अगर आपके पास कोई अच्छी जगह हैं जहाँ 2-3 कमरे बने हुए हों और सामने अच्छी खासी खाली जगह हो तो Play School खोलना भी अच्छा Business साबित हो सकता है.

    Play School खोलने के लिए आपके अन्दर बच्चों को संभालने और उन्हें Handle करने की योग्यता होनी चाहिए. अगर आपको बच्चों से लगाव है और आपको उनके साथ समय बिताने में ख़ुशी मिलती है तो आप एक Play School खोल सकती हैं.

    इस काम में हो सकता है की आपको किसी और Member की भी जरुरत पड़े. तो अगर आपके घर का ही कोई सदस्य आपका साथ देता है बहुत अच्छी बात है, अन्यथा आपको अपने साथ किसी एक और Lady को भी रखना होगा.

    शुरुआती लागत – लगभग 1.5 लाख रूपए

    (19) Digital Marketing का काम करके – अगर आपको Computer, Internet और Social Media की थोड़ी बहुत जानकारी है तो आप Digital Marketing का कार्य करके हर महीने काफी अच्छा पैसा कमा सकती हैं.

    Digital Marketing असल में एक Online काम है जिसमें आपको खुद का कोई Product या अन्य किसी Company की Service या Product Sell करवाना होता है. जैसे ही कोई Product Sell तो Company उसके लिए आपको एक निश्चित Commision देती है.

    Digital Marketing  का मतलब है अपने या किसी दुसरे के Products या Services का Social Media Platforms का Advertisement करना और उन्हें बिकवाना. आजकल काफी लोग ये काम कर रहे हैं और उन्हें अच्छा ख़ासा पैसा भी मिल रहा है.

    शुरुआती निवेश – कुछ नहीं (बस आपके पास Smartphone या Computer होना चाहिए Internet Connection के साथ)

    (20) छोटे मोटे Online Works की Shop – आजकल लगभग हर काम Online होने लगा है जिसके कारण Online कार्य करने वालों को काफी अच्छा मुनाफा हो रहा है. नौकरी के लिए Online आवेदन करना, किसी भी तरह का Bill भरना, फोटोकॉपी या आधार कार्ड वगैरह बनवाना ऐसे सैंकड़ों छोटे मोटे काम हैं.

    इस काम को आप घर से भी शुरू कर सकती हैं. इसमें आपको जानकारी होना आवश्यक है. इसके आलावा आपके पास Computer, Photocopy machine, Printer और Internet Connection का होना बहुत ही जरूरी है. इस काम में शुरुआत में थोडा पैसा लगता है पर बाद में भरपाई की जा सकती है.

    • शुरुआती लागत – डेढ़ से 2 लाख रूपए

    तो ये थे Womens के लिए कुछ बेहतरीन घरेलू व्यापार जिन्हें करके आप आसानी से अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना सकती हैं. इसके अलावा अगर आप पढ़ी लिखी हैं तो Online Trading करके भी पैसा कमा सकती हैं. अगर आपके पास 10 – 20 हज़ार रुपय हैं तो आप आसानी से Share Market से 700 – 800 रूपए प्रतिदिन कमा सकती हैं.

    ये भी पढ़ें –

    • व्यापार करके गरीब से अमीर कैसे बने
    • खुद को समझदार व होशियार कैसे बनाये
    • अपने सपने को कैसे पूरा करें
    • जीवन में सफल कैसे बने
    • कम पूँजी में कौनसे Business शुरू करें

    ये था हमारा लेख Home Based Business Ideas For Women In Hindi – घर बैठे महिलाओं के लिए Business जिसमें हमने आपको 20 Top Best Housewife Business Ideas की जानकारी दी.

    आपको ये लेख कैसा लगा हमें Comment करके जरूर बताएं. इस पोस्ट को Like और Share करना बिलकुल ना भूलें. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें व् हमें Subscribe जरूर कर लें. धन्यवाद.

    Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Reddit Telegram WhatsApp Email
    Rose
    • Website

    Hi there! I'm Rose, a passionate blogger and the author behind Hindirocks.com. Blogging has always been an integral part of my life, and I created this platform to share my love for Hindi Blogs with fellow enthusiasts like you.

    Related Posts

    Free Online Game For Real Money

    10/08/2023

    घर बैठे Internet से पैसे कैसे कमाए | Online पैसे कमाने के 13 तरीके

    11/06/2023

    Computer से पैसे कैसे कमाए (10 सबसे बेहतरीन तरीके)

    25/04/2023

    Leave A Reply Cancel Reply

    Search Any Post Here..
    Most Popular

    Fusion Styles – Merging Cultural Designs in Wedding Rings

    24/09/2023

    Australia vs. India: India’s opening match at the World Cup

    23/09/2023

    Inner Strength Tarot Reading: Tapping into Resilience

    23/09/2023

    Taking Control of Your Sexual Health: Scheduling an HIV Test in Mumbai

    23/09/2023
    About Us

    Welcome to Hindirocks.com, your ultimate destination for everything related to Hindi music and entertainment! We are passionate about promoting and celebrating the rich cultural heritage of Hindi music and its impact on popular culture.

    For Any Inquiries
    Email: [email protected]

    Our Picks
    Sports

    IP surveillance camera: what is it, and how can it make your life easier?

    Follow Us
    • Facebook
    • Twitter
    • Pinterest
    • Instagram
    • YouTube
    • Privacy Policy
    • About Us
    • Contact Us
    • Disclaimer
    • Sitemap
    Hindirocks.com © 2023 All Right Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.