Hindirocks
    • Home
    • News
    • Fashion
    • Health
    • Sports
    • Technology
    • Tips
    • Travel
    • More
      • Blogging
      • Education
      • Health & Fitness
      • Information
      • Money Making Ideas
      • Motivation
      • Self Improvement
      • Smart Tips
    Trending
    • How to Drive with a Baby in a Rental Car: A Guide for Luxury and Exotic Car Rentals
    • Fusion Styles – Merging Cultural Designs in Wedding Rings
    • Australia vs. India: India’s opening match at the World Cup
    • Inner Strength Tarot Reading: Tapping into Resilience
    • Taking Control of Your Sexual Health: Scheduling an HIV Test in Mumbai
    • Advantages of using the Best face wash for Oily Skin
    • Hire Professional RO Service Providers for Domestic Filters – Why?
    • Insights of Data Science in Ruling Over Modern Age
    Hindirocks
    Home»Information»Makeup Kit List In Hindi | महिलाओं के लिए मेकअप के सामान की लिस्ट
    Information

    Makeup Kit List In Hindi | महिलाओं के लिए मेकअप के सामान की लिस्ट

    By Rose05/11/2022
    Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Email Reddit Telegram WhatsApp
    Makeup Kit List In Hindi
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Reddit Telegram WhatsApp Email

    Makeup Kit List In Hindi लेख में हम महिलाओं और लड़कियों के लिए मेकअप के सामान की लिस्ट बताने जा रहे हैं. औरतों को Makup करने का बहुत शौक होता है लेकिन बहुत सी महिलाएं हैं जिन्हें नहीं पता होता की Makeup Kit में क्या क्या होना चाहिए?

    वैसे तो बहुत से Makeup Products हैं जिन्हें महिलाएं खुद को सजाने में Use कर सकती हैं. लेकिन हम यहाँ Makeup का सामान की पूरी List में उन्हीं Products के बारे में जानेंगे जो बहुत ज्यादा जरूरी हैं और जिनके होते आपको किसी प्रकार की कमी नहीं रहेगी.

    यहाँ आपको ऐसी Makeup Kit List जानने को मिलेगी जो वास्तव में अपने आप में Complete ही होगी. भारत में ऐसी महिलाओं की तादाद बहुत ही ज्यादा है जो एक Medium Family से Belong करती हैं. ऐसी महिलाएं बहुत ही ज्यादा महंगा Makeup Kit Box भी Afford नहीं कर सकती.

    अगर आप भी ऐसी लड़की हैं जो कम खर्च में वो सारी Makeup की चीज़ें चाहती हैं जिनसे आप चमक उठे तो चिंता की कोई बात नहीं. हम आपको बताएँगे की एक अच्छे Makeup Kit में क्या क्या रखना चाहिए? अगर आपने आज से पहले कभी भी अपना Makeup नहीं किया है तो भी कोई बात नहीं.

    क्या आप नया नया Makeup करना Start करना चाहते है और अपना Makeup Kit Build Up करना चाहते है. आप जब Market जाती हैं तो वहां इतने ज्यादा Makeup Kits Available होते है कि आप Confuse हो जाते हैं. आप समझ ही नहीं पाते की कौनसा Product खरीदें और कौनसा नहीं.

    तो चलिए आज हम जानते है हमे अपने Makeup Kit में क्या रखना चाहिए और क्या नही. इस लेख में हम आपको पूरी जानकारी देंगे की आपको कौनसा Product खरीदना है और वो Product किस काम आता है. साथ ही जानेंगे की हमारी Skin के लिए कौनसा Product अच्छा रहेगा.

    हम आपको यहाँ बस कुछ अच्छे और चुने हुए Products ही बताएँगे जिनसे आपका काम आसानी से चल जाएगा. ये Products आपको बाज़ार में आसानी से Reasonable Price पर उपलब्ध हो जायेंगे. तो चलिए Make Up करने के सामान की पूरी List के बारे मे आपको जानकारी देते है.

    मेकअप के सामान की लिस्ट – Complete Makeup Kit List In Hindi

    (1) Primer – आप जब भी Makeup करना शुरू करें सबसे पहले Face पर Face Primer Use करें. इससे Makeup Long Lasting होता है और Skin भी Glowing रहता है. तो अपने Makeup Kit के लिए सबसे पहले Face Primer जरूर खरीदें.

    ये अन्य Beauty Products के Harmful Chemicals से आपकी Skin को Protect करता है. Face Primer के लिए हम आपको Suggest करेंगे ‘Colorbar’ का Face Primer. ये बिलकुल Oil Free है और Skin को और भी ज्यादा Smooth बना देता है.

    मेकअप के सामान की लिस्ट

    इसमे Vitamin E भी है जो त्वचा को बहुत ही अच्छे से Nourish भी करता है. ये आपको Online आसानी से मिल जाएगा जिसकी कीमत लगभग 600 रूपए तक है. ये 30ml का होता है. अगर ये आपको थोड़ा महँगा लग रहा है तो आप Lakmee Absolute का Blurr Primer Use कर सकते हो.

    ये भी Skin के लिए काफी अच्छा है और आपके Makeup को ज्यादा देर टिकने में मदद करता है. ये Water Proof है और वाकई अच्छा Primer है जो आपके Pours को Blurr कर देता है. ये Product भी आपको Online 400 से 500  रुपए के अंदर मे मिल जाता है.

    (2) Foundation – Makeup Kit List में Primer के बाद आपको अपने Makeup का Base तैयार करना पड़ता है. Base के लिए Foundation बहुत ही जरूरी होता है. खासकर अगर आप Beginner हैं और पहले कभी आपने Makeup नहीं किया है तो आप BB या CC Cream से Start कर सकते हो.

    ये जो होते हैं वो बहुत ही Light ओर Medium Coverage वाले होते हैं और बहुत ही Easily Blend हो जाते है. ये आपके चेहरे को एक Natural Look देते हैं. आप अगर CC Cream से Start करना चाहते है तो Lakmee का CC cream Use करना शुरू कर सकते हो.

    इसकी 30gm की Tube आपको लगभग 200 रुपये मे मिल जाएगी. लेकिन इसका एक Negative Side भी है की ये सिर्फ चार ही Shades मे मिलती है. अगर आपको आपका Perfect Match मिल जाता है तो बहुत ही बढ़िया है वरना ये जो CC Cream है वो आपके लिए ज्यादा Useful नही होगी.

    अगर आपको थोड़ी सी ज्यादा मतलब थोड़ा ज्यादा Heavior Coverage चाहिये तो आप Maybelline Fit Me Foundation Use कर सकते हो. इसमे Shades के काफी सारे Options देखने को मिलते है. आपको आसानी से इसमें अपना Shade मिल जाएगा. ये 18 ml का Foundation Tube आपको आराम से 300 रुपए मे Online मिल जाएगा।

    (3) Concealer: Foundation के बाद हमे Concealer apply करना है. अगर आपके Face पर कोई Dark Circle, Acne Mark नही है तो आप आराम से Concealer को skip कर सकते हो. लेकिन अगर आपके चहरे पर ऐसा कोई Mark है तो Makeup करने के समय आपको Concealer जरूर Use करना है.

    • Pimples हटाने के उपाय व् घरेलु नुस्खे

    Concealer आपके Face के Marks को ढक देता है, जिससे की आपका चेहरा बहुत ही साफ़ लगता है. अगर आप Concealer Use नही करते हो तो आपका Face बहुत ही गंदा दिखेगा ओर Makeup का पूरा फायदा नहीं दिखेगा.

    इसलिए Concealer का Use करना अनिवार्य है. आप LA girl का Concealer use कर सकते हैं. इससे अच्छा और सस्ता शायद ही कोई दूसरा Concealer आपको Market मे मिलेगा. ये बहुत ही Creamy है और काफी अच्छे तरीके से Blend होती है. आप इसे Online मात्र 550 रुपये खरीद सकते हैं.

    (4) Compact: Concealer के बाद हमे जो उपयोग करना है वो है Compact. Compact एक ऐसी जरूरी चीज़ है कि आप भले ही Foundation ओर Concealer दोनो को Skip कर लें लेकिन Compact तो आपको चाहिए ही चाहिए. Maybline से अच्छा Compact आपको नही मिलेगा.

    ये आपको सिर्फ 200 रुपये मे Online मिल जायेगा. इसमे काफी सारे Shades की Variety भी मिल जाएगी. आपको आपका Perfect Match मिलने मे कोई ज्यादा दिक्कत नही होगी. Compact का इस्तेमाल करने से आपके चेहरा बहुत ही Fresh लगने लगेगा. आपने पहले जितने सारे Base Makeup किये हैं वो बहुत ही अच्छे से Blend हो जायेंगे.

    तो Base Makeup करने के लिये जो सारे Product जरूरी चाहिए वो बस यही थे. अब मेकअप के सामान की लिस्ट में आगे हमें Blush, Highlight और Contoning करना पड़ता है. इन चीज़ों के लिए आप अलग अलग Makeup Products Use कर सकते है. लेकिन हम आपको suggest करेंगे L A Girl का Blush Glow Palate. ये एक Pallate आपको 800/- तक में मिल जाएगी.

    ये थोड़ा महँगा जरूर पड़ेगा लेकिन आपको इसमे चार चीज़ मिलेंगी. 2 Beautiful Blush Shade मिलते हैं Pink और Pitch Base पर जो की Indian Skin Tone के लिए Perfect है. इसके अलावा आपको एक Powder Contor मिलता है और एक Powder Highlighter भी.

    • अपने सपने को कैसे पूरा करें
    • पति को अपने काबू में कैसे रखें

    Makeup का सामान की List पूरी करने के लिए ये सब बहुत ही जरूरी हैं. वैसे भी इतना सब कुछ मिलने के बाद और क्या चाहियें. एक ही Compact Package मे आपको 4 चीज़ें मिल जाती है और इसका Pigmentesion बहुत ही अच्छा है. ये Palatte बिलकुल Worth The Price है.

    (5) Lipstick:  होंठ हमारे चेहरे का वो अंग हैं जो चहेरे का सौन्दर्य ओर भी ज्यादा बढ़ा देते हैं. इसलिए Makeup Kit List में अगला नाम आता है लिपस्टिक का. हमे lipstick का Colour हमेशा ठीक से Choose करना पड़ता है.

    Makeup Kit List In Hindi

    अगर हम हमारे Skin Tone के हिसाब से Colour नहीं करेंगे तो जितना भी Makeup कर लो वो ठीक से फबेगा नहीं. Lipsticks के लिए आपको कम से कम 2 या 3 ऐसे Shades चाहिए जो आप रोज दिन के समय Use कर सको.

    इसके अलावा आपको 2 से 3 Bright Shades लेने होंगे,जो आप Evening मे Parties वगैरह में Use कर सको. अब लिपस्टिक आपको काफी Varieties में मिल जाती हैं. पहले हम आपको बताएँगे Lip Crayons के बारे में, तो सबसे अच्छा Lip Crayon आपको Lakme का मिल जाएगा.

    इसमे आपको 10 से 12 Shades मिलेंगे और ये सब Shades Indian Skin Tone पर अच्छे खासे Suit करते हैं. इनका Formula भी बहुत ही ज्यादा Comfortable है और बहुत ही देर तक Lasting करता है. अगर आप Liquid Lipstick Use करना चाहते हैं तो आप Wet and Wild का Liquid Lipstick ले सकते है.

    ये Matte Lipstick बहुत सारे Shades मे आते है और हर एक Shade Indian Skin Tone मे अच्छे से आता है. ये Long Lasting है और आपको लगभग 250 रूपए में मिल जाती है. अगर आप Traditional Bullet Lipstick लेना चाहते हो और वो आपको ज्यादा Comfortable लगती है तो Loreal Paris की Bullet Lipstick ले सकते है.

    इनका Use करने का Formula बहुत ही आसान है, आप बिना दिक्कत के ये Lipstick Use कर सकते हो. ये आपको 500 रुपये के आसपास मिल जाती है.

    (6) Eye Shadows: किसी भी सौन्दर्य प्रसाधन की सूची को Full Makeup Kit List तभी माना जा सकता है जब उसमें आपकी आँखों को सजाने का सामान भी हो. Eye Makeup में सबसे महत्वपूर्ण होते है Eye Shadows. Eye Shadows के लिए सबसे अच्छा Palatte है Swiss Beauty का Eye Shadow Palatte.

    जिसमे आपको 12 Beautiful Colour के Shades मिल जाते है, जिसमे से कुछ Matte है कुछ Semi Matte है. ये जो सारे Shades है वो Skin पर अच्छे से लग जाते हैं और ज्यादा इधर उधर भी नहीं होते हैं.

    ये Eye Shadow Palatte आपको Online करीबन 300 रुपये में मिल जाता है. अगर आपको इन Palatte के रंग पसंद नही आते है तो आप के पास दूसरा एक और Option है Wet and Wild का Eye Shadow Palatte.

    जिसमे आपको 10 Shades मिल जाते हैं. Daily Use और Parties में अच्छे Look के लिए इनमें बहुत ही Shades है. इनसे आप बहुत सारे Eye Look Creat कर सकते हैं और ये भी आपको 300 रूपए के आसपास आसानी से Online मिल जाएगा.

    (7) Kajal, Eye Liner and Mascara: Eye Shadow के बाद आपको जरूरत पड़ेगी Kajal, Eye Liner ओर Mascara की. तो काजल के लिए तो Best Option है Lakme Eyeconic काजल. इसका Colour Deep Black है और ये आँखों को बहुत ही अच्छा सा Definaton दे देता है. ये आपको 100 रुपये में मिल जाएगी।

    आप अगर Beginner हो और आपके लिए Liquid liner लगाना मुश्किल हो तो आप Gel Eye Liner ले सकते है. Mayblline New york का Lasting Drama Jel Eye Liner बहुत ही अच्छा है. काफी ज्यादा लोग इसे पसंद करते हैं.

    ये आपको Market में सिर्फ 350 रूपए मे मिल जाएगा. इसके अलावा आप Mascara Use कर सकते है. Maybelline Hyper Curl का Mascara आपके Eye Lashes को अच्छा Volume देता है। ये Lashes को बहुत ही अच्छे से Curl भी करता है और Online सिर्फ 250 रूपए के अंदर मिल जाता है.

    (8) Eyebrow pencil: आप Miss Clare की Eyebrow Pencil Use कर सहते है. ये आपके Eyebrow को अच्छा Shape देता है. ये एक Waterproof Pencil है और आपको सिर्फ 120 रूपए के आसपास मिल जाएगी. ये छोटी सी चीज़ है पर इसके बिना Maekup का सामान की लिस्ट पूरी नहीं होती.

    (9) Makeup Setting Spray: पूरा Makeup हो चुका है अब बारी है Makeup Setting की। Blue Heaven का Makeup Fixer बहुत ही अच्छा है. ये आपके Makeup को ज्यादा लम्बे समय तक अच्छा रखेगा. इसमे Vitamin E है जो Skin के लिए बहुत ही अच्छा है. ये सिर्फ 300 रुपये के अंदर आपको Online मिल जाएगा.

    जैसा की हमने कहा था महिलाओं के लिए श्रृंगार करने का सामान तो और भी बहुत सा होता है. और भी बहुत से Beauty And Makeup Products बाज़ार में मौजूद हैं. लेकिन हमने यहाँ उन चीज़ों के बारे में बताया है जो बहुत ही जरूरी हैं और हर किसी के लिए काफी भी हैं.

    बहुत ज्यादा चीज़ें चहरे पर लपेटने से सुन्दरता बढ़ने के बजाय घटने लगती है. ऐसा चहरा फिर प्राकृतिक दिखने के बजाय नकली सा दिखने लगता है. ऊपर बताई चीज़ें आपके Makeup को Complete करने के लिए काफी हैं.

    ये भी पढ़ें –

    • महिलाओं के लिए जरूरी हेल्थ टिप्स
    • सुन्दर व् गोरा बच्चा पाने के उपाय
    • दांतों की देखभाल कैसे करें
    • महिलाओं के लिए 20 घरेलू व्यापार
    • महिलाएं खुद अपनी सुरक्षा कैसे करें

    तो ये था हमारे लेख Makeup Kit List In Hindi – मेकअप के सामान की लिस्ट जो की हमारे हिसाब से पूरी हो चुकी है. आपको ये कैसा लगा हमें Comment करके जरूर बताएं. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमारे Facebook Page को जरूर Like कर लीजिये. धन्यवाद.

    Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Reddit Telegram WhatsApp Email
    Rose
    • Website

    Hi there! I'm Rose, a passionate blogger and the author behind Hindirocks.com. Blogging has always been an integral part of my life, and I created this platform to share my love for Hindi Blogs with fellow enthusiasts like you.

    Related Posts

    अपनी सास (सासू माँ) को कैसे Impress करें

    16/03/2023

    जल्दी से जल्दी करोड़पति कैसे बने | Crorepati बनने के बेहतरीन तरीके

    15/03/2023

    सुकन्या समृद्धि योजना क्या है? आवेदन, लाभ, पात्रता, फायदे

    12/03/2023

    Leave A Reply Cancel Reply

    Search Any Post Here..
    Most Popular

    Advantages of using the Best face wash for Oily Skin

    22/09/2023

    Hire Professional RO Service Providers for Domestic Filters – Why?

    22/09/2023

    Insights of Data Science in Ruling Over Modern Age

    21/09/2023

    Revolutionising Imagery: The Complete Guide to Resizing Your Photos

    21/09/2023
    About Us

    Welcome to Hindirocks.com, your ultimate destination for everything related to Hindi music and entertainment! We are passionate about promoting and celebrating the rich cultural heritage of Hindi music and its impact on popular culture.

    For Any Inquiries
    Email: [email protected]

    Our Picks
    Technology

    On-Page SEO for Bloggers: Tips and Tricks for Content Creators

    Follow Us
    • Facebook
    • Twitter
    • Pinterest
    • Instagram
    • YouTube
    • Privacy Policy
    • About Us
    • Contact Us
    • Disclaimer
    • Sitemap
    Hindirocks.com © 2023 All Right Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.