Women Safety Tips In Hindi लेख में हम बताने जा रहे हैं की महिलाएं अपनी सुरक्षा कैसे करें. जी हाँ आज के दिन हमारे देश का सबसे बड़ा मुद्दा यही है की औरतें या फिर लड़कियां (Girls) अपनी आत्मरक्षा कैसे करें. आप इस लेख में Girls के लिए कुछ बेहतरीन Security Tips के बारे में जानेंगे.
वैसे तो ये लिखते हुए बड़ी शर्म महसूस हो रही है की हमारा देश दुनिया में दूसरा ऐसा बड़ा देश है जहाँ महिलाएं सबसे ज्यादा Unsafe हैं. ऐसे माहौल में लड़कियों को पता होना बहुत ही जरूरी है की खुद अपनी रक्षा कैसे करें. ताकि वो ऐसे सामाजिक दरिंदो से बच सकें जिनकी उन पर हर पल नज़र रहती है.
अगर आप लड़की हैं तो भूखे भेडियों की इस नगरी में Survive करने के लिए आपको Girls Safety Tips की बहुत ज्यादा जरूरत है. ताकि आप हर पल खुद पर मंडरा रहे अनजाने खतरे से निपटने को तैयार रहें. आये दिन हम अखबारों, न्यूज़ चैनल्स पर बुरी बुरी खबरे सुनते ही रहते हैं.
कभी किसी महिला के साथ छेड़खानी कर दी जाती है, किसी को लूट लिया जाता है, किसी का बलात्कार कर दिया जाता है और किसी की हत्या कर दी जाती है. ऐसी घटनाओं के बारे में सुनकर कोई भी लड़की आसानी से घबरा सकती है.
लेकिन यहाँ जरुरत है मजबूत बनने की, Women Safety Tips का सहारा लेने की. महिला को किसी भी सूरत में अपने आप को कमजोर नहीं समझना चाहिए, खुद पर भरोसा करके ही आप यहाँ सुरक्षित रह सकती हैं. अन्यथा आपके साथ कभी भी कोई बुरी घटना हो सकती है.
समाज तो गन्दा है ही, पर थोड़ी सी लापरवाही और Weakness यहाँ Ladies या Girls की भी महसूस होती है. आज कल News Channels और अख़बारों में बार बार समझाया जाता है की महिलाएं खुद को Safe कैसे रखें? या अपनी आत्मरक्षा कैसे करें?
लेकिन 85% से ज्यादा लड़कियां या औरतें इस और कोई ध्यान नहीं देती. बाद में वो भी कभी ना कभी आसानी से किसी घटना का शिकार हो जाती है. तो सबसे पहले खुद को Alert रखना और मजबूत बनाना बहुत ही जरूरी है.
Ladies के लिए ये कहावत Fit बैठती है की “अगर आपको इस जंगल में जीना है तो शेर बनकर जीना होगा”. तो अपने आप को इतना समझदार और इस लायक बनायें की बुरी से बुरी परिस्थति में भी आप अपनी रक्षा खुद कर सकें यानी Self Defence कर सकें.
तो चलिए फिर Girls के लिए कुछ ऐसे Safety Tips की जानकारी लेते हैं जो उन्हें मुसीबत से उबारने में काफी ज्यादा Helpful साबित हो सकते हैं. ये तरीके खासकर उन महिलाओं के बहुत काम के हैं जो कहीं अकेली रहती हैं या फिर जिन्हें Job पर जाना होता है.
लड़कियां खुद को सुरक्षित कैसे रखें – Women Safety Tips In Hindi
(1) Mobile में हमेशा जरूरी Numbers Save करके रखें – आजकल हर घर में Mobile होता है, खासकर जो महिलाएं अकेली रहती हैं या Job पर जाती हैं उनके पास तो Mobile होता ही है. तो आपको उसमें हमेशा ऐसे Numbers जरूर Save करके रखने चाहिए जो मुसीबत में आपके काम आने वाले हैं.
जैसे अपने किसी रिश्तेदार या परिवार के किसी ऐसे सदस्य के Number जो किसी भी वक़्त आपका फ़ोन उठा ले. इसके अलावा Police (100) और महिला हेल्पलाइन नंबर (1091) और को हमेशा SpeedDial में Set करके रखें.
ताकि जरुरत पड़ने पर आप जल्दी से जल्दी फ़ोन लगा सकें. कई महिलाएं घर में अकेली रहती हैं लेकिन एक बड़ी गलती कर बैठती हैं. वो गलती ये है की उनको दिन में ही पता होता है की उनका Mobile Recharge ख़त्म हो चुका है लेकिन वो Recharge नहीं करवाती.
वो रात ऐसे ही निकालने की सोचती हैं. ध्यान रखें, ये बहुत ही भयानक भूल है, क्या आप नहीं जानती की उसी रात कोई ना कोई घटना घट सकती है. इसलिए अकेली रहने वाली लड़कियां हमेशा रात को सोने से पहले ये Confirm कर लें की कहीं उनका Recharge ख़त्म तो नहीं हो चुका.
क्योंकि रात में आपको इसकी कभी भी जरूरत पड़ सकती है. खुदा ना खास्ता उस रात अगर कोई दिक्कत हो गयी तो आप किसी को भी फ़ोन नहीं कर पाएंगी. इसके अलावा अपने Mobile की Battery पर भी ध्यान दें. आपके Mobile की बैटरी हमेशा चार्ज रहनी चाहिए.
(2) Bell बजते ही बिना जांच किये दरवाजा ना खोलें – Women Safety Tips में ये Point बहुत ही महत्वपूर्ण है जिस पर ध्यान ना देने के कारण कई महिलाएं बुरी घटना का शिकार हो चुकी हैं. रात हो या दिन, दरवाजे की घंटी बजते ही पहले Check करें की बाहर कौन है.
आप दरवाजे के छेद से देख सकती हैं या फिर बाहर वाले को बोलकर पूछें की आप कौन हैं. अगर आप उसे जानती हैं और उसकी आवाज़ पहचानती हैं तो ही दरवाजा खोलें. अगर कोई अनजान है तो पहले उससे पूरी जानकारी लीजिये की क्यों आया है? या उसे क्या काम है?
(3) रात को छोटे रास्ते के चक्कर में ना पड़ें – अगर आप Job करती हैं या कहीं से आते हुए ज्यादा Late हो जाती हैं तो कोई बात नहीं, बस आप ShortCut के चक्कर में ना फंसे. कई महिलाएं गलत रास्तों का चुनाव करने के चक्कर में बुरी घटनाओं का शिकार हो चुकी हैं.
क्योंकि ज्यादातर अपराधी ऐसे ही रास्तों में भोले भाले लोगों या लड़कियों का इंतज़ार करते हैं जहाँ से बहुत कम लोग आते जाते हैं. जहाँ से आम लोग आते जाते हैं वहीँ से जाएँ, भले ही 10 मिनट ज्यादा ही क्यों ना लग जाएँ. इस तरह से आप कम से कम Safe और Secure तो रहेंगी.
(4) खुद को हमेशा Strong Show करें – ध्यान रखिये अगर आप हमेशा हर जगह खुद को कमजोर दिखाती हैं और हमेशा डरी डरी बातें करती हैं तो आपको सोचने का कोई हक़ नहीं की महिलाएं खुद अपनी सुरक्षा कैसे करें. क्योंकि ऐसे में आपका Safe रहना काफी मुश्किल है.
क्योंकि अपराधी हमेशा कमजोर औरत को ही अपना शिकार बनाता है. इसलिए आप जहाँ भी रहती हैं वहां के लोगों के सामने आपके कमजोर होने की धारणा ना बनने दें. लोगों के सामने हमेशा ऐसा दिखावा करें की आप बहुत ही Strong और निडर हैं. देखना फिर कोई आपकी तरफ देखने से पहले सौ बार सोचेगा.
(5) रात को सोने से पहले दरवाजों को Check करें – अगर आप अकेली रहती हैं जो बहुत जरूरी है की सोने से पहले सभी दरवाजों को अच्छी तरह से बंद करके सोयें. अगर आप इस चीज़ में लापरवाही बरतेंगी तो आपके साथ कभी भी कोई बुरी घटना हो सकती है.
(6) रात को ऑटो में सफ़र करते वक़्त इन बातों का ध्यान रखें – सबसे पहले तो आप पहली नज़र ही में Auto वाले व्यक्ति का अंदाजा लगायें की वो शरीफ हैं या फिर अपराधी प्रवृति का. उसके बाद Auto में बैठने से पहले ही उसके Number Note करें.
Auto Driver के सामने ही अपने घर वालों को बताएं की आप इस Number के Auto में इस नाम के Driver के साथ घर के लिए निकली हैं. ऐसा करने से अपराधी प्रवृति का Auto वाला भी आपके साथ कोई गलत हरकत करने की नहीं सोचेगा. उसे हमेशा अपने पकडे जाने का डर रहेगा.
(7) घटना होने पर चीखने और हमला करने से ना घबराएं – मान लीजिये किसी जगह पर रात को आप किसी गलत व्यक्ति के चंगुल में फंस गयी हैं. तो यहाँ आपको घबराने की जरुरत नहीं बल्कि तेज तेज चीखते हुए उस पर हमला करने की जरूरत है.
ऐसा करने से उस व्यक्ति को दोहरा डर रहेगा, एक तो आपके चीखने से अन्य लोगों के वहां आ जाने का और दूसरा आपके हमले का. ऐसे में वो आपको छोड़कर वहां से भागने में ही अपनी भलाई समझेगा. ये कुछ ऐसे Girls Security And Safety Tips हैं जो वाकई असरदार हैं.
(8) किसी अजनबी से कोई खाने पीने की चीज़ें ना लें – T.V Channels पर बताया जाता रहता है की लड़कियां या महिलाएं अपनी आत्मरक्षा कैसे करे. उसके बावजूद Girls लापरवाही करती हैं और यात्रा करते वक़्त किसी अजनबी से कोई खाने पीने की चीज़ ले ही लेती हैं.
भले ही उसे वो खाने पीने की चीज़ देने वाली भी लड़की ही क्यों ना हो, आप कोई भी खाने पीने की चीज़ उससे ना लें. आजकल अपराधी Gang बनाकर लूटपाट का काम करते हैं और उनकी Gang में लड़कियां भी होती हैं. आपकी इस एक छोटी सी गलती की वजह से आप मुसीबत में फंस सकती हैं.
(9) अपने पर्स में छोटी मोटी ऐसी चीज़ें रखें जो हथियार के रूप में काम आ सकें – अगर आप हर रोज अकेले यात्रा करती हैं या कहीं Job के लिए आना जाना होता है तो अपने Purse में छोटी मोटी नुकीली चीज़ें जरूर रखें. जैसे Safety Pin और छोटा चाक़ू वगैरह.
ये चीज़ें आपके तब काम आ सकती हैं जब एक से ज्यादा व्यक्ति आपका पीछा कर रहे हों या उन्होंने आपको पकड़ लिया हो. अगर आपको महसूस होता है की कोई आपका पीछा कर रहा है तो तुरंत बिना देर किये अपने Purse से कोई ऐसी चीज़ निकाल लें जो हथियार का काम करे.
(10) किराए पर मकान लेने से पहले पूरी जांच करें – अगर आप अकेली रहने वाली महिला हैं और सोचती रहती हैं की लड़कियां खुद को Safe कैसे रखें तो आपको भी कुछ कदम उठाने होंगे. अगर आपको Job के सिलसिले में कमरा किराए पर लेना पड़ रहा है तो पहले से ही अच्छी तरह जांच जरूरी है.
जैसे जिस जगह पर आप कमरा ले रही हैं वो मोहल्ला कैसा है या जिस मकान में आपको कमरा लेना है वो मकान कैसे लोगों का है? इसके अलावा अगर उस Building में और लोग रहते हैं तो उनके बारे में भी जानकारी जुटाएं की वो कैसे हैं. इस तरह से आप वहां काफी हद तक सुरक्षित रह सकती हैं.
(11) Dressing पर ध्यान दें – लोग चाहे जो भी कहें लेकिन पहनावे का असर तो पड़ता ही है. ये Natural है की किसी भी लड़के के मन में अर्धनग्न लड़की को देखकर बुरे विचार आते ही हैं. अत: आप लड़कियों से निवेदन है की अपना पहनावा सही रखें.
ऐसी Dresses ना पहनें जिनमें से आपके शरीर का कोई अंग साफ़ झलकता हो या फिर उसकी बनावट दिख रही हो. खासकर अगर आप कहीं बाहर जा रही हैं तो सभ्य कपडे पहन कर जाएँ. ऐसा करने से भी छेड़छाड़ की वारदातों को काफी हद तक कम किया जा सकता है.
(12) अपने घरवालों को पूरी जानकारी दें – अगर आप कहीं अकेली रह रही हैं तो अपने घर वालों को अपनी पूरी जानकारी दें. आप कहाँ रह रही हैं? किसके साथ रह रही हैं? आपके दोस्त कौन कौन है? आप कितने बजे जाती हैं और कब आती हैं?
इसके अलावा अगर कभी आपके साथ किसी ने कोई छेड़छाड़ की है तो उसके बारे में भी घरवालों को अवश्य बताएं. आपके द्वारा दी गयी ये पूरी जानकारी कभी कोई अप्रिय घटना होने पर काम आ सकती है. इन छोटे मोटे Women Safety Tips को कभी भी Ignore ना करें.
(13) कोई पीछा करे तो – अगर आप किसी सुनसान रास्ते से आ रही हैं और अचानक ही कोई आपका पीछा करने लगता है तो आप तुरंत अपना मोबाइल निकालें और Police का Number लगाते हुए जोर जोर से अपने साथ हो रही इस घटना की जानकारी दें. ध्यान रहे Phone आपको तेज तेज चलते हुए या भागते हुए ही करना है.
इसके अलावा आप फ़ोन पर क्या कह रही हैं वो पीछा करने वाले को भी सुनना चाहिए. ऐसा होने पर वो व्यक्ति तुरंत आपका पीछा करना छोड़ देगा. अगर फिर भी पीछे पड़ा रहे तो चीखते हुए जल्दी से जल्दी भीड़ वाले इलाके में जाने की कोशिश करनी है और अन्य लोगों से सहायता मांगनी है.
(14) सार्वजनिक जगहों पर कीमती चीज़ों का प्रदर्शन ना करें – महिलाओं को सजने संवरने का शौक होता है लेकिन रोज सफ़र करने वाली महिलाओं को कीमती समाना पहनने से परहेज करने चाहिए. कभी कभार किसी Function वगैरह में ठीक है लेकिन हर रोज ऐसा ना करें.
एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में महिलाओं के साथ लूटपाट के इरादे से भी काफी वारदातों को अंजाम दिया जाता है. यहाँ तक की उनके कीमती सामान और गहनों को हासिल करने के लिए उनकी हत्या तक कर दी जाती है. इसलिए अगर आप अकेली आती जाती हैं तो कीमती गहने ना पहनें.
(15) घर पर हमला हो तो क्या करें – घर पर अकेली रहने वाली महिलाओं पर भी हमले की खूब ख़बरें आती रहती हैं. अगर आपके साथ ऐसा कुछ हो जाए की कोई बाहरी व्यक्ति अन्दर घुस कर आपको पकड़ने की कोशिश करे तो सीधा Kitchen की और भागें.
आपके Kitchen में Steel के बर्तन होते हैं, उन्हें एक एक करके जल्दी जल्दी हमलावर की तरफ देकर मारें. साथ में जोर जोर से चीखना ना भूलें और हो सके तो मिर्च पाउडर का सहारा लें. ऐसी स्थिति में हिम्मत से काम लेना बहुत जरूरी है, इसलिए डरें नहीं, डटकर मुकाबला करें.
(16) हो सके तो कहीं अकेले ना जाएँ – अगर आप ध्यान देंगे तो पाएंगे की ज्यादातर ऐसी घटनाएँ अकेली लड़की के साथ होती हैं. इसलिए आपको कोशिश करनी चाहिए की बाहर जाते समय आपके साथ कोई ना कोई जरूर हो. हालांकि हमेशा ऐसा Possible नहीं होता.
पर फिर भी कई लड़कियां जान बूझकर किसी को साथ ले जाने से कतराती हैं. ध्यान रहे अकेले में आपके साथ किसी प्रकार की दुर्घटना होने के Chances बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं. इसलिए जब कहीं जरूरी काम से जाएँ तो अपने किसी परिवार के सदस्य या दोस्त के साथ जाएँ.
ये भी पढ़ें –
- जरुरत से ज्यादा खाने के नुकसान
- खुद को समझदार व होशियार कैसे बनाये
- अपने सपने को कैसे पूरा करें
- पति को काबू में कैसे रखें
- अपने अन्दर के डर को कैसे दूर भगाए
ये था हमारा लेख Women Safety Tips In Hindi – महिलाएं अपनी सुरक्षा कैसे करें जिसमें हमने आपको Girls के लिए Security Tips बताये. उम्मीद है आपको ये लेख पसंद भी आया होगा और आपके लिए काफी Helpful भी साबित होगा.
तो फिर इस लेख को Like और Share करना ना भूलें ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं जागरूक हो सकें और खुद को सुरक्षित रख सकें. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें और हमें Subscribe जरूर कर लें. धन्यवाद.