हर लड़की के दिमाग में ये सवाल होता है की अपनी सास को कैसे Impress कैसे करें? जी हाँ जब लड़की की शादी होने वाली होती है या हो चुकी होती है तो उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती यही होती है की अपनी सासू माँ का दिल कैसे जीतें. क्योंकि सास ससुर को प्रभावित करने पर ही तो वो उनकी प्यारी और दुलारी बनेगी.
इस दुनिया में सास बहु के रिश्ते को सबसे टेढ़ा रिश्ता माना जाता है. क्योंकि किसी भी बहु के लिए अपनी Mother In Law को खुश रखना कोई हंसी खेल नहीं होता. एक तो सासू माँ के नखरे ऊपर से आजकल की नयी दुल्हनें, बस थोड़ी सी गड़बड़ हुयी नहीं की हो गयी घर में महाभारत शुरू.
हर लड़की के लिए इस बात को समझना सबसे जरूरी है की अपनी सासू माँ को कैसे Impress करें, क्योंकि सास ही वो इंसान है जो उस घर की असल मुखिया होती है. अगर आप उसे खुश करने में कामयाब हो गयी तो समझो आपका ससुराल आपके लिए स्वर्ग बन जाएगा.
लेकिन अगर आपने शुरू से ही अपने सास ससुर के साथ अपने रिश्ते को बिगाड़ना शुरू कर दिया तो समझो आपके लिए भी नर्क का द्वार खुल गया. क्योंकि फिर खुश तो आप भी नहीं रह पाएंगी. हम आये दिन अपने आस पड़ोस में सास बहु के बीच होने वाले झगड़ों को देखते रहते हैं.
ऐसा लगता है जैसे उनके लिए ये रोज का काम हो गया है. हालांकि इस लड़ाई से सास और बहु दोनों का दिमाग खराब हो जाता है, पर अब झुके कौन? देखिये अगर आप भारतीय लड़की हैं और आपमें अच्छे संस्कार हैं तो आपका फ़र्ज़ बनता है हमेशा झुकने का.
क्योंकि आपके लिए आपके सास ससुर का ओहदा आपके खुद के माँ बाप के बराबर होता है. तो अगर आपकी सासू माँ का स्वभाव कुछ ऐसा वैसा है तो उसे अनदेखा करना सही रहेगा ना की उनके साथ झगडा करना. वैसे भी समाज में ऐसी बहुओं को घटिया माना जाता है जो अपने सास ससुर के साथ बुरा बर्ताव करती हैं.
अगर आप एक अच्छी बहु कहलाना चाहती हैं अपनी सास को खुश करने के उपाय ढूंढें, ना की उसके साथ बदतमीज़ी करने के बहाने. अगर सास को माँ के समान माना जाए और उसे उतने ही प्यार के साथ Deal किया जाए तो वो भी आपको अपन बेटी मान ही लेती है.
अगर आप अपने सास ससुर से बेटी वाला प्यार पाना चाहती हैं और चाहती हैं की आपके परिवार में सब आपकी तारीफ करें तो सबसे पहले अपने सास ससुर की Respect और Care पर ध्यान दें. उनका आशीर्वाद आपके जीवन को संवार देगा. तो चलिए जानते हैं अपनी सासू माँ का दिल कैसे जीतें.
How To Impress Mother In Law – अपनी सास को कैसे Impress करें
(1) पूरे दिन Mobile में ना लगी रहें – आजकल Smartphone लोगों की दिनचर्या का एक अहम् हिस्सा बन गया है. लड़कियां भी इसमें पीछे नहीं हैं और अपना ज्यादातर समय Smartphone के साथ गुजार रही हैं. ये एक बहुत ही बुरी आदत है जो कई तरह से आपकी ज़िन्दगी खराब करती है.
अगर आपकी शादी होने वाली है या हो गयी है तो अपनी इस आदत पर आज से लगाम लगाना शुरू कर दीजिये. क्योंकि जो बहुएं सारा दिन मोबाइल में लगी पड़ी रहती हैं वो अपनी सासू माँ को बिलकुल पसंद नहीं आती. ऐसी बहु से सास हमेशा चिढी चिढी सी रहती हैं और दूसरों के सामने आपकी खूब बुराई करती हैं.
माना की Smartphone के बिना आप नहीं रह सकते, आप बार बार उसे Check करते रहते हैं या कुछ देखते रहते हैं. पर ससुराल में आपकी ये आदत आपकी छवि को पूरी तरह से खराब कर सकती है. अपनी सास को खुश रखना है तो कम से कम उनके सामने अपने Mobile को लेकर ना बैठें.
ताकि जब कोई दूसरी औरत आपकी सासू माँ के सामने अपनी बहु की बुराई करे तो आपकी सास कहे की मेरी बहु तो ऐसी नहीं है. वो तो बस जरुरत के समय ही अपना फ़ोन Use करती है. अगर आप अपने मोहल्ले की दूसरी बहुओं की तुलना माँ कम फ़ोन का इस्तेमाल करेंगी तो आपकी सास आपसे जरूर प्रभावित होगी.
(2) उनकी सेवा करें – आज के समय में हम ज्यादातर ऐसी ही बहुएं देखने को मिलती हैं जो अपने सास ससुर की बिलकुल भी सेवा नहीं करती. सेवा की तो छोडिये आजकल की ज्यादातर लड़कियां अपने सास ससुर को एक अनचाहे बोझ की तरह समझती हैं.
वो अपने व्यव्हार से अपनी सासू माँ को ऐसा Feel करवाती रहती हैं जैसे की अब उन लोगों की बिलकुल भी जरुरत नहीं है. तो ऐसी किसी भी बहु को कोई सास कैसे पसंद कर सकती है. जी हाँ अगर आप Confuse हैं की अपनी सासू माँ का दिल कैसे जीतें तो अपने व्यवहार को हमेशा विनम्र बनाये रखियेगा.
हमेशा अपने सास ससुर को ये महसूस करवाइयेगा की आप उन्हें बिलकुल अपने माता पिता के समान समझती हैं. फिर देखना कैसे आपकी सासू माँ आप पर प्यार लुटाती है. वो कहते हैं ना की सास ससुर की सेवा करने का मौका भी भाग्यशाली औरतों को ही प्राप्त होता है.
तो नियम बना लें की जब तक वो जिंदा हैं तब तक आप पूरे तन मन और धन से उनकी सेवा करेंगी. ऐसा करने से आप ना सिर्फ खुद की सासू माँ को खुश रख पाएंगी बल्कि आपका मोहल्ला भी आपकी तारीफ़ करेगा. सब कुछ छोडिये, खुद आपकी सास आपकी तारीफ के कसीदे दूसरी औरतों के सामने पढेगी.
(3) घर की साफ़ सफाई पर ध्यान दें – आजकल की लड़कियों को पहले वाली औरतों की तरह ज्यादा साफ़ सफाई में दिलचस्पी नहीं होती. उन्हें तो बस जल्दी जल्दी से अपना काम समेटकर Mobile या TV में घुसने की जल्दी रहती है. साफ़ सफाई पर ध्यान ना देने वाली बहु अपनी सास को शायद ही अच्छी लगे.
क्योंकि वो थोडा पुराने समय की औरतें हैं जो की सफाई पर विशेष ध्यान दिया करती थी. उन्हें इसी चीज़ की आदत होती है और जब उन्हें बहु की साफ़ सफाई में कमी नज़र आती है तो वो मन ही मन नाराज़ रहती हैं. या हो सकता है की वो आपको मुहं पर कह दें और आप दोनों में इसको लेकर रोज रोज झगडा शुरू हो जाए.
हम सब इस बात से वाकिफ हैं की हर काम को सफाई के साथ करने वाली और घर को साफ़ सुथरा रखने वाली बहुएं सबको पसंद होती हैं. अगर कोई औरत अपने घर को ऐसे ही अस्त व्यस्त और गन्दा रखती है तो उसे कोई पसंद नहीं करेगा.
अपनी सासू माँ को हमेशा खुश रखना है और उनकी दुलारी बनना है तो साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखें. समय पर अपने घर की साफ़ सफाई का काम निपटाएं और खाना भी पूरी सफाई के साथ पकाएं. बस इतना ध्यान रखें की आपकी सास को कहीं गन्दगी ना दिखाई दे.
(4) ज्यादा आस पड़ोस के चक्कर ना काटें – अगर आप हमेशा इस बात में उलझी रहती हैं की अपनी सास को कैसे Impress करें तो आज से ही इस आदत पर लगाम लगा लीजिये. क्योंकि जब तक आप बार बार घर से बाहर के चक्कर काटना नहीं छोड़ेंगी तब तक आपकी सास को आप अच्छी नहीं लगेंगी.
कुछ महिलाओं को दिन में कई बार अपने पड़ोसियों के यहाँ जाने में बड़ा आनंद आता है. माना की अपनी दोस्तों से मिलना चाहिए पर ज्यादातर समय घर से बाहर ही रहना किसी को अच्छा नहीं लगता. आपकी सास तो दूर आपके मोहल्ले के लोग भी आपके बारे में गलत सोच पाल लेंगे.
इसलिए अगर आपको बाहर जाना ही है तो बस किसी जरूरी काम के लिए ही जाएँ. अगर आपको लगता है की कोई काम आपके बाहर जाए बिना कोई दूसरा भी कर सकता है तो उसे किसी दुसरे से ही करवाइए. खासकर नयी नवेली बहुओं का यूँ बाहर के चक्कर काटना अच्छा नहीं लगता.
ऐसा करने से आपकी सास नाराज़ हो सकती हैं और आपके बारे में शुरुआत से ही गलत राय पाल सकती हैं. अपनी सास को खुश करने के लिए आपको अपनी मर्यादाओं में रहना होगा और अपने संस्कारों का हमेशा ख्याल रखना होगा.
(5) सासू माँ की ईज्जत करें – कई औरतें ऐसी होती हैं जो अपनी सास को खाना वगैरह समय पर खिला देंगी, उन्हें नहला देंगी और घर की साफ़ सफाई भी कर लेंगी. लेकिन एक जो सबसे जरूरी काम होता है वो नहीं करती और वो काम है अपनी Mother In Law की Respect करना.
अपने पति के कहने पर वो अपनी सास के सारे काम तो कर देती हैं पर हमेशा मुहं फुलाए रहती हैं. इसका बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है आपके और सास के आपसी संबंधों पर. क्योंकि उम्र बढ़ने के साथ बुढापे में व्यक्ति का मन भी बच्चों जैसा हो जाता है और वो हर बात छोटी मोटी बात को पकड़कर उस पर बहस शुरू कर देते हैं.
तो आप अपनी सास को ऐसा मौका ना दें और दिल से उनकी ईज्जत करें. क्योंकि हैं तो आखिर वो भी आपके माँ बाप के बराबर. अगर आप अपनी सास को Respect देती हैं तो यकीन मानिए आपकी सास हमेशा हंसती खिलखिलाती रहेंगी. क्योंकि इस ख़ुशी के अलावा उन्हें आपसे और कुछ नहीं चाहिए होता है.
(6) उनके साथ बैठकर समय बिताएं – सास का दिल जीतने के तरीके तो कई हैं लेकिन ये एक ऐसा उपाय है जिसमे आपकी बिलकुल भी मेहनत नहीं लगती. जी हाँ ये करने के लिए आपको कोई पैसा नहीं खर्चना है, अपनी सासू माँ को Impress करने के लिए इतना तो आप कर ही सकती हैं.
माना की आजकल काम का बोझ बहुत ही ज्यादा होता है लेकिन हर रोज कुछ समय अपनी सास के लिए जरूर निकालिए. ज्यादा नहीं तो हर रोज कम से कम आधा घंटा अपनी सास के साथ बैठें, उनके साथ बातें करें. आपका ऐसा करना आपकी सास को बहुत ही ज्यादा पसंद आएगा.
उसे महसूस होगा की उसकी बहु उसकी कितनी Care करती है और उससे हर बात साझा करती है. जब भी आप सास के साथ बैठें उनसे उसके स्वास्थ्य के बारे में जरूर पूछें. इसके अलावा उनसे पूछें की क्या आप कुछ खाना चाहेंगी? उनसे उनके पसंदीदा भोजन के बारे में पूछें और समय समय पर उन्हें वो बनाकर दें.
(7) सास के सामने उनके बेटे की बुराई ना करें – अगर आप अपनी सास के सामने अपने पति यानी उनके बेटे के बारे में अपशब्द बोलती हैं तो आपकी सास आपको कभी भी नहीं चाहेगी. अगर कोई आदमी एक माँ के सामने ही उस उसके बेटे के बारे में भला बुरा कहे तो वो उसे कैसे सहन कर सकती है.
जिस तरह आप अपने माँ बाप की प्यारी और लाडली औलाद होती हैं उसी तरह से आपकी सास का बेटा भी उनका दुलारा होता है. इसलिए अपनी सासु माँ के साथ सम्बन्ध अच्छे रखने के लिए आप ऐसी गलती कभी ना करें. कभी भी अपनी सास के सामने अपने Husband की बुराई ना करें.
इसी तरह से आपको अपनी ननद के बारे में भी भला बुरा नहीं बोलना है. वर्ना आपकी सास के मन में आपके प्रति कडवाहट भरते देर नहीं लगेगी. एक बार अगर उनके मन में ये बैठ गया की आप एक चुगलखोर और ईर्ष्यालु औरत हैं तो फिर कभी आप उन्हें प्रभावित नहीं कर पाएंगी.
(8) उनके कहे अनुसार कपडे पहनें – माना की आजकल Fashion का ज़माना है और लड़कियां शादी से पहले तरह तरह के Outfits पहनती हैं. उनका यही पहनावा शादी के बाद मुसीबत बन जाता है, क्योंकि उसके सास ससुर को उनका ये पहनावा रास नहीं आता.
बड़े बुजुर्ग अपनी बहु को Normal कपड़ों जैसे साड़ी या सूट सलवार वगैरह में ही देखना पसंद करते हैं. अगर आप ऐसे कपडे पहनेंगी जिनमें आपके जिस्म की नुमाइश होगी तो आपकी सास भड़के बगैर नहीं रहेगी. इसलिए अपने मायके के शौक यहाँ थोड़े दबाने पड़ते हैं और पहनावे पर ध्यान देना होता है.
वैसे तो आजकल लड़के वाले भी Modern होते हैं लेकिन बात यहाँ सास की हो रही है जो की पुराने ख्यालातों वाली और संस्कारों को निभाने वाली औरत होती है. अगर आप अपनी सास को Impress करने के तरीके खोज रही हैं तो सबसे पहले अपने पहनावे पर गौर फरमाएं. जितना हो सके उनके अनुसार ही कपडे पहनें.
(9) कोई भी फैसला लेने से पहले उनकी राय जरूर लें – अगर आपकी सासू माँ को ये महसूस होगा की आज भी घर के सारे छोटे बड़े फैसले उससे पूछे बिना नहीं लिए जाते तो ये बात उसे हमेशा खुश रखती है. इससे आपके सास ससुर को Feel होता है की उनका भी महत्व है इस घर में.
हर सास को ऐसी बहु ख़ास तौर से पसंद आती हैं जो हर जरूरी काम उनसे पूछकर करती है. या कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले अपने सास ससुर से इसके बारे में राय लेती है. तो हो सके तो आप भी ऐसी ही बहु बनने की कोशिश करें. देखना आपकी सास आपको अलग ही प्यार दुलार देगी.
आजकल की लड़कियां तो शुरू से ही खुद को घर की मालकिन समझने लगती हैं. उन्हें लगता है की बस अब उसके खुद से बड़ा इस घर में कोई नहीं है. यहाँ बस मेरी चलेगी और मै जो फैसला लुंगी वही होगा. अगर आपके विचार भी कुछ ऐसे हैं तो आप अपनी सासू माँ को कभी खुश नहीं कर सकती.
ये भी पढ़ें
- परिवार को खुश रखने के उपाय
- पति को काबू में कैसे रखें
- अपने माता पिता को कैसे खुश रखें
- समझदार और होशियार कैसे बने
- बच्चों की सेहत का ख्याल कैसे रखें
- महिलाएं खुद अपनी सुरक्षा कैसे करें
तो ये था हमारा लेख अपनी सास को कैसे Impress करें – How To Impress Mother In Law In Hindi. उम्मीद है हमने यहाँ आपको जितने भी सासू माँ का दिल जीतने के तरीके बताये हैं वो आपको समझ आ गए होंगे.
अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे Like और Share जरूर करें. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page जरूर Like कर दें. अगर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे Comment Box में Comment करके पूछ सकते हैं. धन्यवाद.