काफी सारे लोगों को आज भी नहीं पता की सुकन्या समृद्धि योजना क्या है और इसके लाभ क्या क्या हैं. चलिए कोई बात नहीं, इस लेख में हम आपको Sukanya Smriddhi Yojana के फायदे बताने के साथ साथ बताएँगे की इसके लिए इसके लिए आवेदन कैसे करें.
Sukanya Smriddhi Yojana लेख में आप जानेंगे की सुकन्या समृद्धि योजना के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए और इस योजना का क्या उद्देश्य है. सुकन्या समृद्धि योजना की पूरी जानकारी आपको इसमें मिलेगी. बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए केंद्र सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं और नीतियां लागू की जाती है।
इसी कड़ी में भारत सरकार की तरफ से सुकन्या समृद्धि योजना चलाई जा रही है। यह योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत आती है। भारत सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना बड़े पैमाने पर कार्य करती हैं। तो जिन लोगों के घर बेटियां हैं उन्हें जरूर जान लेना चाहिए की सुकन्या समृद्धि योजना क्या है.
इस योजना के अंतर्गत बेटियों को बचाने और बेटियों को पढ़ाने का कार्य किया जाता है तथा इस तरह की सहायता प्रदान की जाती है जिसके अंतर्गत अनेक तरह के कानून बने हुए हैं। केंद्र सरकार ने बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना का शुभारंभ किया है।
इस योजना के अंतर्गत कोई भी माता पिता अपनी बेटी के लिए पैसे इकट्ठा कर सकता है। बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए माता-पिता द्वारा पैसा इकट्ठा करने के लिए या पैसा निवेश करने के लिए भारत सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना का शुभारंभ किया है।
यह योजना देश की बेटियों के लिए कारगर साबित हो रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बेटियों के उज्जवल भविष्य सुकन्या समृद्धि योजना का शुभारंभ किया है।
इस योजना के अंतर्गत 0 से 10 वर्ष की आयु तक की कन्याओं का डाकघर और बैंक में खाता खुलवाया जाता है जिसमें कन्या के माता-पिता को बचत और निवेश के लिए पैसे जमा करवाने होते हैं। उन पैसों पर 7.6% का ब्याज मिलता है।
Sukanya Smriddhi Yojana In Hindi – सुकन्या समृद्धि योजना क्या है
भारत सरकार ने बेटियों की उच्च शिक्षा और शादी के लिए निवेश और बचत हेतु इस योजना का शुभारंभ किया है, इसे सुकन्या समृद्धि योजना नाम दिया गया है। इस योजना के अंतर्गत कोई भी माता पिता अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए पढ़ाई और शादी का खर्च उठाने के लिए बचत एवं निवेश करना होता है।
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत आप खाता खुलवाकर अपनी बेटी का भविष्य उज्जवल कर सकते है। इस योजना के जरिए बैंक में खाता खुलवाने पर और उस पर निवेश करने वालों को सरकार की तरफ से उच्चतम ब्याज प्रदान किया जाता है।
भारत सरकार ने सुकन्या समृद्धि नाम का एक योजना के अंतर्गत बैंक खाता निर्धारित किया है। आप अपने नजदीकी डाकघर या किसी भी बैंक में सुकन्या समृद्धि खाता खुलवा सकते हैं। 10 वर्ष की आयु वाली बेटियों के नाम से आप सुकन्या समृद्धि खाता खुलवा कर उसमें निवेश करें।
इससे सरकार उच्चतम ब्याज दर प्रदान करेगी, जिससे आप अपने बेटी के उच्च शिक्षा और विवाह के खर्चे को आसानी से निकाल पाएंगे। भारत सरकार इस योजना को काफी ज्यादा प्रमोट कर रही है। समय-समय पर भारत सरकार ने बेटियों के उत्थान के लिए अपने तरह के कदम उठाए हैं।
भारत सरकार की बहुत बड़ी योजना “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” कार्यरत है। इसी योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना का लोकार्पण किया है। आप Post Office से भी पूरी जानकारी ले सकते हैं की सुकन्या समृद्धि योजना क्या है. इस योजना के जरिए बेटी के नाम का अकाउंट खुलवा कर आप कम से कम 250 रूपए निवेश कर सकते हैं।
इस पर आपको 7.6% का ब्याज दर दिया जाता है। इस योजना के अंतर्गत निवेश करने वालों को सरकार की तरफ से टैक्स में भी छूट दी जाती है। अगर आपके घर में भी छोटी बच्ची है तो आप उसके नाम का सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट जरूर खुलवाएं।
सुकन्या समृद्धि योजना के फायदे लाभ क्या क्या हैं
- सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत से6% इंटरेस्ट रेट दिया जाता है।
- आयकर अधिनियम 1961 के सेक्शन 80C के अंतर्गत इस योजना से मिलने वाले लाभ पर किसी भी तरह का कोई भी टैक्स नहीं लगता।
- सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत एक परिवार की दो बेटियों को लाभ मिलता है।
- इस योजना के अंतर्गत बेटी के माता-पिता द्वारा कम से कम ₹250 प्रति वर्ष जमा किया जा सकता है एवं अधिकतम ₹150000 जमा कर सकते हैं।
- इस योजना के अंतर्गत 0 से लेकर 10 वर्ष की आयु तक की कन्याओं का खाता खोला जा सकता है।
- कन्या की आयु 18 वर्ष होने के बाद वह अपने उच्चतम शिक्षा के लिए 50% धनराशि खाते से निकाल सकती है।
- इस खाते को अधिकतम 21 वर्ष तक संचालित किया जाता है।
सुकन्या समृद्धि योजना हेतु जरूरी दस्तावेज
- बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- आवेदन पत्र
- चिकित्सा प्रमाण पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पहचान पत्र
- माता पिता के फोटो
- पैन कार्ड
सुकन्या समृद्धि योजना की पात्रता
- 0 से 10 वर्ष की आयु वाली कन्याओं का सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाता खुलवाया जा सकता है।
- आवेदन कन्या का जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- बेटी के माता-पिता को प्रतिवर्ष कम से कम ₹250 जमा करवाने होंगे, अधिकतम ₹150000 करा सकते हैं।
- एक परिवार की अधिकतम दो बेटियां ही आवेदन कर सकती हैं।
- एक ही परिवार के 2 से अधिक बेटियां का आवेदन करने पर हलफनामा की आवश्यकता होती है।
- सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खुलवाए बैंक खाते को अधिकतम 21 वर्ष तक संचालित किया जाता है।
- आवेदक कन्या 18 वर्ष की आयु के बाद 50% राशि अपनी उच्च शिक्षा के लिए निकाल सकती हैं।
- डाकघर या किसी कमर्शियल बैंक की ब्रांच में सुकन्या समृद्धि खाता खुलवा सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना 2023 का उद्देश्य
आपने ये तो जान ही लिया होगा की सुकन्या समृद्धि योजना क्या है? इसकी पूरी जानकारी हम दे चुके हैं. इसका मुख्य उद्देश्य लड़कियों को उच्च शिक्षा प्रदान करना और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है।
सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में लड़कियों की कम संख्या को देखते हुए इस योजना का शुभारंभ किया है। सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत लड़की के विवाह पर खर्चों को पूर्ण करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के जरिए निवेश की पेशकश की है।
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत कोई भी माता-पिता अपने बेटी का खाता खोलकर उसके पढ़ाई और शादी का खर्च आसानी से उठा सकता है। सुकन्या समृद्धि योजना का उद्देश्य देश की सभी कन्याओं का भविष्य उज्जवल करना और बेहतर जीवन प्रदान करना है।
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले सुकन्या समृद्धि योजना आवेदन फार्म को डाउनलोड करें या बैंक से प्राप्त करें।
- अपने नजदीकी किसी भी डाकघर या 28 अधिकृत कमर्शियल बैंक में सुकन्या समृद्धि योजना आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन फार्म में सभी महत्वपूर्ण और जरूरी जानकारी को भरें।
- जरूरी दस्तावेजों को आवेदन फार्म के साथ अटैच करें।
- आवेदन फार्म को ऑनलाइन अपलोड करें या नजदीकी डाकघर अथवा बैंक खाते की ब्रांच में जमा करवा दें।
- इस तरह से सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना खाता डिफाल्टर कब होता है
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खुलवाए गए बेटी के बचत एवं निवेश खाते में माता-पिता द्वारा प्रतिवर्ष निवेश करना होता है। सरकार ने इस खाते को चालू रखने के लिए और निवेश करने के लिए न्यूनतम 250 रूपए निर्धारित किए हैं, जबकि अधिकतम 150000 रूपए जमा करवा सकते हैं।
अगर बेटी के माता-पिता 1 वर्ष में कम से कम 250 रूपए जमा नहीं करवाते हैं, तो वह खाता डिफॉल्टर हो जाएगा, जिसके बाद 50 रूपए का भुगतान करा कर फिर से उस खाते को संचालित करवाना होगा। माता-पिता द्वारा प्रतिवर्ष खाते में न्यूनतम राशि जमा नहीं करवाने पर सुकन्या समृद्धि बैंक खाता डिफॉल्ट हो जाता है।
उसके बाद फिर से खाते को एक्टिवेट करवाने के लिए 50 रूपए पेनल्टी के साथ न्यूनतम राशि का भुगतान करना होता है। अगर 2 वर्ष तक सुकन्या समृद्धि योजना का न्यूनतम भुगतान नहीं करते हैं तो 100 रूपए पेनल्टी के साथ न्यूनतम राशि का भुगतान करना होता है। 2 वर्षों से अधिक समय होने पर 500 से 600 रूपए के साथ न्यूनतम राशि का भुगतान करके खाते को एक्टिवेट कर सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना लोन क्या है
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत माता पिता द्वारा बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए पैसों का निवेश और बचत हेतु बैंक में या डाकघर में खाता खुलवाया जाता है। इस खाते में कम से कम प्रतिवर्ष 250 रूपए जमा करवाने होते हैं। अधिकतम 150000 रूपए प्रति वर्ष जमा करा सकते हैं.
जितने पैसे माता-पिता प्रतिवर्ष खाते में जमा कर पाते हैं उस पर 7.6 परसेंट का ब्याज दिया जाता है। इसके अलावा इस बैंक खाते के अंतर्गत लोन भी ले सकते हैं। बेटी की आयु 18 वर्ष होने पर 50% पैसा लड़की खुद अपनी पढ़ाई के लिए निकाल सकती हैं।
प्रतिवर्ष कितने तथा कब तक पैसे देने होते हैं
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 10 वर्ष से कम आयु की बेटी का खाता खुलवा सकते हैं। इस खाते में कम से कम 250 रूपए निवेश करने होते हैं। अधिकतम 150000 रूपए निवेश कर सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खुलवाए गए बैंक खाते में बेटी की आयु 21 वर्ष होने तक निवेश करना होता है।
बेटी की आयु 21 वर्ष होने के बाद सुकन्या समृद्धि खाता बंद हो जाता है और इसमें मौजूद धनराशि खाताधारक की हो जाती है। लड़की 18 वर्ष की आयु पार करने के बाद अपनी उच्च शिक्षा के लिए खाते से 50% की धनराशि निकाल सकती हैं।
सुकन्या समृद्धि अकाउंट का संचालक कौन होगा?
केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने वाले कन्याओं के खातों का संचालन उनके माता-पिता को ही दिया है। जब तक बेटी 18 वर्ष की नहीं हो जाती, तब तक उसके बैंक खाते का संचालन उसके माता-पिता ही करेंगे। 18 वर्ष की आयु पार करने के बाद बेटीयां अपने बैंक खाते का संचालन कर सकती हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत दो से अधिक बच्चियों का खाता कैसे खुलवाएं
भारत सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना को कन्याओं के उज्जवल भविष्य हेतु शुरू किया है। सरकार ने इस योजना की पात्रता के आधार पर एक परिवार की दो कन्याओं का खाता खोलने और उनको लाभ प्रदान करने की पेशकश की है।
लेकिन आप दो से अधिक कन्याओं का भी खाता खुलवा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको जरूरी और महत्वपूर्ण डोकोमेंट के साथ हलफनामा भी देना होता है। क्योंकि अगर किसी को जुड़वा लड़कियां पैदा हो जाती है, तो उस स्थिति में एक ही परिवार में 2 से अधिक कन्याओं के सुकन्या समृद्धि खाते खुलवाए जा सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना खाता में धनराशि जमा कैसे करे
अगर आप जान गए हैं की सुकन्या समृद्धि योजना क्या है तो अब ये भी जान लें की इस योजना के अंतर्गत खुलवाए गए खाते में पैसे जमा करवाने के अनेक सारे तरीके हैं। अगर आपने डाकघर में खाता खुलवाया है तो अपने नजदीकी डाकघर में जाकर कैश धनराशि जमा करा सकते हैं।
अगर आपने बैंक में खाता खुलवाया है तो बैंक की ब्रांच में जाकर धनराशि जमा करवा सकते हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से पैसा जमा करवाने वाली मशीन के जरिए बैंक में अपने खाते में पैसा जमा करवा सकते हैं या फिर ऑनलाइन भी अपने खाते में पैसे ट्रांसफर करवा सकते हैं।
कौन-कौन से बैंक में सुकन्या समृद्धि खाता खुला सकते हैं
- भारतीय स्टेट बैंक
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- विजय बैंक
- सिंडीकेट बैंक
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
- बैंक ऑफ इंडिया
- कॉर्पोरेशन बैंक
- देना बैंक
- यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
- ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
- स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर
- ऐक्सिस बैंक
- केनरा बैंक
- पंजाब एंड सिंध बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- स्टेट बैंक ऑफ पटियाला
- स्टेट बैंक ऑफ मैसूर
- इंडियन ओवरसीज बैंक
- भारतीय बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- आईडीबीआई बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
- यूको बैंक
- आंध्रा बैंक
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- इलाहाबाद बैंक
- स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर
- स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अधिकृत इन 28 बैंकों में तथा अपने नजदीकी भारतीय डाक विभाग में सुकन्या समृद्धि खाता खुलवा सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना पासबुक
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने के बाद आवेदक को एक पासबुक दी जाती है। उस पासबुक में आवेदक का नाम जन्मतिथि माता पिता का नाम इत्यादि दर्ज होता है। सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खोले गए खातों में पैसों का लेनदेन का विवरण भी दिया हुआ होता है।
किस तारीख को और कितने बजे कितने पैसे जमा किए गए हैं और किस तारीख किस समय को कितने पैसे निकाले गए हैं। इस तरह का पूरा विवरण सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खुलवाए गए बैंक खाते की पासबुक में होता है।
सुकन्या समृद्धि खाते का बैलेंस कैसे चेक करें
अगर आपने सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत अपना खाता डाकघर में खुलवाया है, तो आप डाकघर में जाकर अपनी पासबुक दिखाकर अपने सुकन्या समृद्धि खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
अगर आपने सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बैंक में खाता खुलवाया है तो बैंक जाकर पासबुक को प्रिंट करवा कर या पासबुक दिखाकर सुकन्या समृद्धि बैंक खाते का विवरण जान सकते है, बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन भी चेक किया जा सकता है।
सुकन्या समृद्धि खाता ट्रांसफर कैसे करें
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खुलवाए गए खाते को आप एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर कर सकते हैं। अगर आपने भारतीय डाक विभाग में खाता खुलवाया है तो जिस शाखा से खाता खुलवाया है। वहां पर जरूरी दस्तावेज लेकर जाएं और वहां से स्वीकृति लेने के बाद जिस भी शाखा में खाता ट्रांसफर करवाना चाहते हैं।
उस ब्रांच में जाकर सभी दस्तावेज जमा करवा दें। इस तरह से सुकन्या समृद्धि डाकघर खाता ट्रांसफर कर सकते हैं। इसी तरह से अगर आपने सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बैंक में खाता खुलवाया है, तो सबसे पहले उस बैंक में जाए जिसमें आपका खाता है।
वहां से जरूरी दस्तावेज और स्वीकृति के साथ जिस भी ब्रांच में खाता ट्रांसफर करवाना चाहते हैं। उस ब्रांच में जाकर के सारे दस्तावेज एवं स्वीकृति जमा करवा दें। अब आपका सुकन्या समृद्धि बैंक खाता ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इस तरह से आप अपना सुकन्या समृद्धि खाता ट्रांसफर कर सकते हैं.
दुर्भाग्यवश बेटी की मौत पर पैसे का क्या होगा
कुछ लोगों के मन में एक सवाल होता है की अगर दुर्भाग्यवश कन्या की मौत हो जाती है तो क्या उनका सारा पैसा डूब जाएगा? ये सोचना सही भी है क्योंकि हर व्यक्ति अपनी मेहनत की कमाई इसमें निवेश करता है.
तो आपको बता दें की बेटी की किसी कारण से यदि मौत हो जाती है तो आपका पैसा कहीं नहीं जाएगा. आपका जितना पैसा इकठ्ठा हुआ है, आप उसको आराम से निकलवा सकते हैं. इसके लिए आपको बस कुछ आवश्यक दस्तावजों की जरुरत पड़ेगी.
सबसे पहले और सबसे जरूरी दस्तावेज है कन्या की मौत का प्रमाण पात्र जो की आपको अपने गाँव या शहर के सामान्य अस्पताल से मिल जाएगा. उसके बाद जब शुरुआत में सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाया गया था तो माँ या बाप के कुछ दस्तावेज लगे होंगे, जिनकी जरुरत आपको पड़ेगी.
ये कोई बहुत कठिन प्रक्रिया नहीं है, इसकी पूरी जानकारी आप डाकघर से ले सकते हैं. सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद कुछ ही दिन में आपका सारा पैसा आपके खाते में आ जाता है या फिर आपको Cheque दे दिया जाता है.
सुकन्या समृद्धि योजना की कुछ नियम व शर्तें
- सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने वाली कन्या की उम्र अधिकतम 10 वर्ष होनी चाहिए।
- किसी एक परिवार की अधिकतम दो बेटियां सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाता खुलवा सकते हैं।
- अगर किसी को जुड़वा बेटियां पैदा होती है तो उसी स्थिति में एक परिवार में 2 से अधिक बेटियों के सुकन्या समृद्धि योजना खाते खोले जा सकते हैं।
- जब तक सुकन्या समृद्धि योजना आवेदक खाताधारक 18 वर्ष की नहीं हो जाती, तब तक उस खाते का संचालन माता-पिता द्वारा ही किया जाएगा।
- इस खाते के अंतर्गत कम से कम ₹250 का निवेश करना होता है।
- न्यूनतम ₹250 प्रति वर्ष निवेश नहीं करने पर वह खाता डिफॉल्ट हो जाता है जिसके बाद पेनल्टी के साथ भुगतान करके फिर से एक्टिवेट करवा सकते हैं।
- इस योजना के अंतर्गत न्यूनतम ₹250 और अधिकतम ₹150000 प्रतिवर्ष निवेश कर सकते हैं।
- सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खुलवाए गए खाते से लड़की 18 वर्ष की होने के बाद आधी धनराशि अपनी शिक्षा के लिए निकाल सकती हैं।
- इस योजना के अंतर्गत निवेश किए जाने वाली धनराशि पर6% का ब्याज मिलता है।
- इस योजना के अंतर्गत खुलवाए गए खाते से मिलने वाले ब्याज और निवेश के रिटर्न पर किसी भी तरह का कोई भी टैक्स नहीं लगता है।
- बेटी का विवाह होने के बाद इस खाते को बंद कर दिया जाता है।
ये भी पढ़ें
- बुरे वक़्त का सामना कैसे करें
- LIC से जुड़कर पैसे कैसे कमाए
- ATM Machine कैसे लगवाए
- Exams में Top कैसे करें
- पैसे बचाने के सबसे बढ़िया तरीके
तो ये था हमारा लेख Sukanya Smriddhi Yojana In Hindi – सुकन्या समृद्धि योजना क्या है और इसके लाभ क्या हैं. जिसमें हमने आपको इसकी पूरी जानकारी देने की कोशिश की है. सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवेदन करने का तरीका, फायदे, पात्रता और दस्तावेजों की Full Information हमने आपको दी है.
उम्मीद है आपको ये लेख जरूर पसंद आया होगा. तो इस लेख को जल्दी से Like और Share कर दीजिये ताकि अन्य लोग भी इसका लाभ उठा सकें. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें और हमें Subscribe जरूर कर लें. धन्यवाद.