मै बहुत गरीब हूँ, धनवान (Rich) कैसे बनूँ ? ये एक ऐसी Line है जो करोड़ों भारतीय हर रोज अपने मन में दोहराते हैं. हम और आप सब सोचते ही रहते हैं की गरीब से अमीर कैसे बने? ढेर सारा पैसा पाने के लिए या Rich बनने के लिए क्या करें? तो हम आपके लिए लेकर आये हैं एक बेहतरीन लेख How To Become Rich In Hindi.
जिसे पढ़कर आप तुरंत ही अमीर तो नहीं बनने वाले हैं पर इतना जरूर समझ जायेंगे की गरीबी से निकलकर अमीर कैसे बना जा सकता है, अमीर लोग कैसे होते हैं, उनके सोचने का नजरिया और उनके गुण कैसे होते हैं?. अमीर बनने के कुछ तरीके जानने के साथ जानेंगे की अमीर बनने के लिए किये गए अपने Business को Successful कैसे बनाये.
अमीरी के बारे में ये कहा जा सकता है की ये बहुत ही मुश्किल भी है और अगर ठान किया जाए तो नामुमकिन भी नहीं है. ये निर्भर करता है आदमी की सोच, समझदारी, ज्ञान और उसके मेहनत करने के जज्बे पर. तो अगर आपमें अमीर बनने का जूनून नहीं है तो सोचना छोड़ दीजिये की पैसे वाले कैसे बनें या अमीर कैसे बनें.
क्योंकि हम और आप सब जानते हैं की पैसा कोई झाड पर तो लगता नहीं है जिसे सिर्फ हमें तोडना ही है. पैसा इकठ्ठा करने के लिए और अमीर बनने के लिए हमें आय के स्त्रोत बनाने पड़ते हैं. तो जाहिर सी बात है की अमीर बनने के लिए आपको कोई ना कोई काम धंधा (Business) वगैरह करना ही होगा.
अब कई लोग इस चीज़ में ही उलझ कर रह जाते हैं की नौकरी करनी चाहिए या खुद का व्यापार? क्या हम सिर्फ Job करके अमीर बन सकते हैं? तो हमारा जवाब होगा की नहीं. आप खुद Research कर लीजिये आपको पता चल जाएगा की जितने भी Rich लोग हैं उन सबके कोई न कोई सफल Business हैं, ना की वो कहीं नौकरी करते हैं.
किसी धनवान और Successful व्यक्ति ने कहा है की गरीब से अमीर बनना है तो नौकर नहीं बल्कि मालिक बनिए. उनकी ये बात सौ टका सही भी है. क्योंकि नौकर आदमी कभी भी एक Normal और Medium Life से आगे नहीं बढ़ सकता. वो तो बस बमुश्किल अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां ही पूरी कर पाता है.
इन सब बातों से इतना तो साफ़ हो ही जाता है की जल्दी से जल्दी अमीर बनने के लिए आपको कोई न कोई अच्छा Business करना होगा. जरूरी नहीं की आप शुरुआत में ही कोई बहुत बड़ा व्यापार करें. अगर आपका Budget कम है तो Small Business से शुरुआत कीजिये.
जैसे जैसे आपके पास पैसा आता चला जाए अपने Business को बड़ा करते जाइए. दुनिया के ज्यादातर Rich लोगों ने यही अमीर बनने का Formula अपनाया है और सफल भी हुए हैं. उन सब के पास शुरू में इतना पैसा नहीं था की Starting में ही कोई बड़ा Business शुरू कर लिया जाए. उन सब ने छोटे कारोबार से ही अपनी शुरुआत की थी.
अब बात आत है अमीर लोगों के सोचने और उनके काम करने के तरीके की. अमीर लोगों के गुण अमीर बनने के बाद उनमें नहीं आते, बल्कि Rich बनने से पहले ही उनमें ये गुण (Qualities) थी इसीलिए वो अमीर बने. उनकी समझ, उनकी दूरदृष्टि और बड़ा बनने के जज्बे ने उन्हें Rich बनाया.
तो समझ लीजिये की अमीर बनना है तो आपको साधारण आदमी की तरह नहीं बल्कि उन पैसे वाले लोगों की तरह सोचना होगा. आपको उन लोगों के गुण अपनाने होंगे. तो चलिए जानते हैं की अमीर बनने के लिए क्या करें? अमीर बनने के लिए आपको क्या करना होगा? Business को सफल कैसे बनायें?
How To Become Rich In Hindi – Business करके अमीर कैसे बने
(1) किसी Profitable Business की जानकारी लीजिये – जैसा की हमने आपको बताया की पैसे वाला बनने के लिए आपको कोई अच्छा Business करना होगा. तो आपका सबसे पहले लक्ष्य होना चाहिए की किसी ऐसे व्यापार की अच्छी तरह से जानकारी ली जाए जिसमें आपका Intrest भी हो.
वो Business ऐसा होना चाहिए जो काफी लम्बे समय बाद भी Demand में रहे. किसी भी Business के बारे में अनुभवी लोगों से उसके Pros And Cons जानना बहुत ही जरूरी है. Business की बारीकियों को सीखकर Business करना आपको बहुत ही जल्दी सफलता दिलवा सकता है और आप जल्दी ही गरीब से अमीर (Rich) बन सकते हैं.
तो सबसे पहले अपने Budget को ध्यान में रखते हुए एक ऐसा Business चुनें जिसके Successful होने के Chance ज्यादा हों और नुकसान की संभावना बहुत ही कम हो. साथ ही उसमें आपका Intrest होना भी बहुत ही जरूरी है. क्योंकि बिना Intrest के कोई भी काम लम्बे समय तक सफलतापूर्वक नहीं किया जा सकता.
(2) Powerful योजना बनायें – किसी व्यापार की शुरुआत करने से पहले ही यदि उसे चलाने की एक सशक्त योजना बना ली जाए तो कामयाबी के Chances ज्यादा हो जाते हैं. अगर आप सोच रहे हैं की Business करके अमीर कैसे बने तो जल्दबाजी मत करें, पहले उसके बारे में पूरी समझदारी के साथ अच्छी योजना बनायें.
हर चीज़ पर ध्यान दें जैसे शुरू में कितना पैसा लगाना है? कितना माल लेना है? Staff में कौन कौन रहेगा, Workers को कितनी Payment करनी पड़ेगी और किराये वगैरह का सारा खर्च निकालकर कुछ बचेगा भी या नहीं? अगर शुरू शुरू में कुछ भी नहीं बचा तो Business को आगे Continue कैसे करना है.
ये सब बातें व्यापार में बहुत ही ज्यादा अहमियत रखती हैं. जो लोग शुरुआत में किसी भी प्रकार की योजना बनाये बगैर जल्दबाजी में Business शुरू कर देते हैं वो कुछ ही दिन बाद हालात देखकर हडबडा जाते हैं. कई तो नुक्सान उठाकर व्यापार को बंद भी कर देते हैं. इसलिए अमीर बनना है तो Strong Strategy के साथ Business Start करें.
(3) अमीरों वाली सोच रखिये – कई लोग कोई काम धंधा शुरू तो कर देते हैं पर सोच बहुत ही छोटी रखते हैं. लोगों के साथ 10-20 रूपए के लिए झगड़ पड़ते हैं. ऐसे वो लोग होते हैं जो कुछ ज्यादा ही सोचते हैं और जिन्हें हमेशा अपने व्यापार में नुकसान होने का अंदेशा सताता रहता है.
अगर आप भी ऐसे बनकर Business करेंगे तो सफल नहीं हो पायेंगे. याद रखिये Business में डर नाम की कोई चीज़ नहीं होनी चाहिए. खुले दिल से अपना व्यापार कीजिये, छोटी मोटी बातों के लिए लोगों के साथ बहसबाजी ना करें. ध्यान रहे 5-10 रूपए इधर उधर ज्यादा चले जाने से Business को कोई फर्क नहीं पड़ता.
पर यदि लोगों की बीच आपकी छवि खराब हो गयी तो आपका Business डूबना तय है. अमीर बनने के लिए आपको सोच भी अमीरों वाली रखनी होगी. अपना दिल हमेशा बड़ा रखिये, क्योंकि लोग ही आपके ग्राहक भी होते हैं और Business की Publicity भी सबसे ज्यादा खुद लोग ही करते हैं.
(4) पैसा बचाना शुरू कीजिये – हम सब जानते हैं की पैसा बचाकर ही अमीर बना जा सकता है. किसी महान आदमी ने कहा है की अगर आपको Savings करनी नहीं आती तो आप कितना भी पैसा कमा लीजिये आप Rich नहीं बन पाएंगे. ये बात बिलकुल सही भी है.
पैसा बचाने के लिए किसी ख़ास मौके का इंतज़ार करने वाले लोग कभी अमीर नहीं बन पाते. आपको समझना होगा की Savings करना ही सबसे बढ़िया अमीर बनने का तरीका है. आपको अपना एक Target बनाना चाहिए की हर महीने इतना पैसा तो मुझे Bank में Savings के तौर पर जमा कराना ही है.
पैसा बचेगा तभी तो जुड़ेगा. बूँद बूँद से सागर भरता है, पैसे जुड़ते जुड़ते एक दिन इतने हो जायेंगे की आप भी अमीर कहलाने लगेंगे. पैसा बचाने के लिए किसी ख़ास वक़्त का इंतज़ार मत कीजिये बल्कि थोड़े ही सही पर नियमित रूप से बचाइए.
(5) समय की Value को समझिये – Business में उतार चढ़ाव आते रहते हैं, कई लोग इस बात को भूलकर गलत निर्णय ले लेते हैं. जब उनका Business Top पर चल रहा होता है तब तो वो पैसा जोड़ते नहीं हैं. ये सोचकर व्यर्थ के कामों पर इधर उधर पैसा उड़ाते रहते हैं की अब तो व्यापार यूँ ही चलता रहेगा, जोड़ लेंगे पैसे भी.
लेकिन समय का पहिया कब किस तरफ घूम जाये कहा नहीं जा सकता. ऐसे लोगों का Business जब Down होता है ना तो पैसा जोड़ना तो छोडिये, उनके पास इतना पैसा भी नहीं होता की अपने Business को दोबारा से ऊपर उठा सकें.
तो ऐसे लोग फिर कर्जे में डूब जाते हैं और एक दिन उन्हें अपना सब कुछ बेचकर अपना कर्जा उतारना पड़ता है. यानी बनना था अमीर बन गए कंगाल. तो समय के महत्व को समझें. जब धडल्ले से पैसे आ रहे थे उस वक़्त पैसे जोड़े होते तो Downtime में Business को दुबारा उठा भी लेते और फिर से पैसा आना भी शुरू हो जाता.
तो समय के महत्व के समझते हुए Business जब ज्यादा Profit दे रहा हो तो ज्यादा पैसे बचाइए और कम Profit दे रहा हो तो कम पैसे बचाइए. अगर आप अपने अच्छे Time में भी पैसे नहीं जोड़ेंगे तो आपको कोई भी अमीर नहीं बना सकता.
(6) मौकों को हाथ से न निकलने दें – अगर आप जानना चाहते हैं की Business करके अमीर कैसे बने तो आपको मौकों की अहमियत को जानना होगा. छोटी सोच के लोग एक ही ढर्रे पर चलते रहते हैं और छोटे मोटे Risk लेने से भी घबराते हैं. यही कारण है की वो कभी भी ज्यादा अमीर नहीं बन पाते.
ऐसे लोगों को यदि कोई ऐसी Deal मिले जिसमें थोडा और पैसा लगाकर बहुत ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है तो वो घबरा जाते हैं और तुरंत ही मना कर देते हैं. उनका यही सोचना होता है हमने तो पहले ही क़र्ज़ लेकर Business शुरू किया है. वो तो अभी चुका भी नहीं पाए हैं और पैसे कहाँ से लगायें? कुछ हो गया तो?
तो ये अमीरों वाला नजरिया नहीं है और ना ही इस तरह की सोच से आप जल्दी से जल्दी अमीर बन पाएंगे. हमने पहले ही कहा था की Rich बनने के लिए अमीरों वाली सोच बहुत जरूरी है.
अमीर लोग ऐसे होते हैं जो भले ही कर्जे में हों, लेकिन अगर उन्हें कोई ऐसी Deal मिले जिससे दोगुना तिगुना मुनाफा मिल रहा है तो वो उस मौके को जाने नहीं देते. चाहे इसके लिए उन्हें और कर्जा ही क्यों उठाना पड़े. हकीक़त में ऐसे ही लोग अमीर भी बनते हैं.
(7) ईमानदारी के साथ कड़ी मेहनत करें – किसी भी धंधे में कामयाब होने के लिए और अमीर बनने के लिए Honesty और Hard Work बहुत ही जरूरी है. अगर बैठे बिठाये पैसा मिल सकता तो आज कोई भी गरीब नहीं होता.
याद रखिये अमीर बनने का पहला नियम ही ये है की आपको मेहनत के लिए कोई Fix समय तय नहीं करना है. अमीर वही बनते हैं जो रात के 12 बजे भी अपने Business को बढाने के लिए कुछ भी काम करने को तैयार रहते हैं. वो ये कभी नहीं देखते की अभी तो रात है.
याद रखिये आपके Workers जो आपके लिए काम कर रहे हैं उन्हें अमीर नहीं बनना है. वो तो बस आपके लिए नौकरी कर रहे हैं और अपना गुजारा कर रहे हैं. तो उन लोगों से बहुत ज्यादा उम्मीद रखना गलत है.
अमीर तो आपको बनना है, इसलिए हमेशा Alert और मेहनत के लिए Ready भी आपको ही रहना होगा. अगर किसी भी Business को पूरी इमानदारी के साथ किया जाए और मेहनत से कभी भी जी ना चुराया जाए तो सफलता तय है. आपका Business आपको Gaurranted Rich बना देगा.
(8) Technology के साथ Business को बढ़ाएं – आप चाहे किसी भी Business को ले लीजिये हम आज भी कई ऐसे लोगों के देखते हैं जिनके पास बरसों से वही पुराने साजो सामान रखें हुए हैं. ना तो वो लोग खुद समय के साथ Update हुए और ना ही उनके Equipments.
यही वजह रही की वो लोग इतने सालों में भी वहीँ की वहीँ है. अगर आप सोचते हैं की गरीब से अमीर बनने के लिए क्या करे तो खुद के Business को Updated रखिये. अपने साजो सामान को भी वक़्त के साथ बदलना होता है और आपको खुद को भी नयी नयी चीज़ें सीखनी होती हैं.
जैसे आजकल के Digital युग में लोग जेब में पैसा रखना पसंद नहीं करते और वो Online Payment करते हैं. तो आपको Online Payment Accept करने का Option हमेशा Open रखना होगा नहीं तो आपके Sales में बहुत ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगी. पैसे वाला बनना है तो आपको हर छोटी मोटी चीज़ के बारे में सोचना होगा.
(9) Workers के साथ हमेशा अच्छे सम्बन्ध बनायें रखें – किसी भी Business को कामयाब बनाने और आपको अमीर बनाने के पीछे सबसे बड़ा हाथ Workers का होता है. अगर आपके साथ काम करने वाले ईमानदार हैं और आपसे हमेशा खुश रहते हैं तो निश्चित है की आप अमीर बन ही जायेंगे.
क्योंकि काम तो आखिर Workers को ही करना है. अब वो उसे अच्छे तरीके से करते हैं तो आपको ज्यादा Profit होगा, आपके पास ज्यादा पैसा आएगा. और अगर वो लोग आपसे चिढ़ते हैं और आपको पसंद नहीं करते तो वो अच्छा काम नहीं करेंगे जिससे आपको Profit तो दूर नुक्सान भी हो सकता है.
इसलिए अपने Staff के साथ हमेशा अच्छे Relation रखें, उनकी भावनाओं को भी समझें. अगर आप अपने Workers के साथ अच्छे रिश्ते बनाने में कामयाब हो गए तो देखना वो गरीब लोग जी जान लगाकर आपको अमीर बना देंगे.
(10) पैसा ही पैसे को खींचता है – अगर आप सोच रहे हैं की कोई Business करके गरीब से अमीर कैसे बने तो आपको ये Point हमेशा हमेशा के लिए याद रखना है. Rich बनने का पहला नियम यही है की पैसा ही पैसा कमाएगा, इसलिए अपने कमाए हुए पैसे को फिर से काम पर लगाइए.
जी हाँ जल्दी अमीर बनना है तो सिर्फ अपने Profit को Save मत कीजिये बल्कि कुछ हिस्सा अपने Business को बढाने में भी लगाइए. ताकि आपका Profit भी समय के साथ साथ बढ़ता रहे.
जब भी आपको Market में किसी ऐसी चीज़ में Invest करने का मौका मिले जो Safe भी हो और Profit भी ज्यादा हो तो वहां पैसा जरूर लगायें. अमीर बनना है तो अपने पैसे को Market में घुमाना होगा तभी वो अपने साथ और भी पैसा लेकर आएगा. अच्छी अच्छी जगह पर अपने पैसे को Invest कीजिये.
(11) हर जरूरी काम को खुद Check करें – हम अमीर बनने के लिए Business करते रहते हैं लेकिन हमें जहाँ अमीरी नहीं दिखानी चाहिए वहां भी दिखा देते हैं. जी हाँ Business में कुछ चीज़ें और काम ऐसे होते हैं जिन्हें खुद की देख रेख में करना ही बेहतर होता है.
यदि ये काम समय पर सही से नहीं हो पाते तो इससे Business को काफी नुक्सान हो सकता है. आप ऐसे ही कुछ कामों की List बनाइये और उन्हें हमेशा खुद से कीजिये. यदि खुद नहीं कर सकते तो कम से कम खुद की देख रेख में करवाइए ताकि उसमें किसी प्रकार की ढिलाई की संभावना न हो.
(12) Income Sources बढाइये – अगर कम से कम Time में अमीर बनना चाहते हैं तो आपको अपने Income Sources बढाने होंगे. आय के स्त्रोत बढ़ेंगे तो हर महीने आपके पास ज्यादा पैसा बचेगा.
कुछ ऐसी Opportunities तलाश कीजिये जहाँ आपको सिर्फ पैसा Invest करना पड़े और समय कम से कम देना पड़े. अगर आपको वहां से भी अच्छा Return मिल रहा है तो समझिये आपका पैसा सही काम पर लगा हुआ है.
हमेशा ऐसे मौकों की तलाश में रहिये जहाँ से सिर्फ पैसा Invest करने पर ही आपको काफी अच्छा मुनाफा मिल रहा हो. हाँ पर ये जरूर ध्यान रखिये की किसी Unsafe और Unsure Firm के साथ अपना पैसा ना फंसा बैठें. आपको बस दिमाग लगाना है, बाकी पैसा खुद अपने आप पैसा कमा लेता है.
अगर आप अमीर बनने के लिए कोई अच्छा सा Business Start कर लेते हैं और ऊपर बताये गए Tips के अनुसार काम करते हैं तो आपको किसी से पूछने की जरुरत ही नहीं है की अपने Business को सफल कैसे बनाये और जल्दी से जल्दी Rich कैसे बनें. Planning के अनुसार काम करके कुछ ही सालों में आप काफी अमीर हो सकते हैं.
इसके अलावा जैसे जैसे आपका Business और मुनाफा बढ़ता है उसे सही किसी अच्छे Stock या अच्छी Sceme में निवेश कीजिये. ताकि आपकी पूँजी लगातार बढती रहे. बस यही Small Business करके अमीर बनने का सबसे Best तरीका है.
इन्हें भी पढ़ें –
- ATM Machine कैसे लगवाए
- अपने अन्दर के डर को कैसे दूर भगाए
- डिजिटल मार्केटिंग क्या है और कैसे शुरू करें
- बैंक से पर्सनल लोन कैसे मिलता है
- Smart और इंटेलीजेंट कैसे बनें
ये था हमारा लेख खुद का कोई Business करके गरीब से अमीर कैसे बने – How To Become Rich In Hindi. साथ ही साथ हमने आपको किसी भी Business को Successful बनाने के तरीके भी बता दिए हैं.
अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे Like और Share जरूर करें. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें और हमें Subscribe जरूर कर लें. धन्यवाद.