क्या आप जानना चाहते हैं की ATM Machine कैसे लगवाए? जी हाँ इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं की अपनी खाली जगह में ATM लगवाने के लिए आवेदन कैसे करें. आजकल के इस Commercial दौर में काफी सारे लोग जानना चाहते हैं की ATM कैसे लगवाएं. क्योंकि ये बैठे बिठाये पैसे कमाने का सुनहरा मौका है.
अगर आपको भी खुद की जगह में ATM लगवाना है तो हम यहाँ आपको ATM Machine लगवाने की पूरी जानकारी देंगे. वैसे ATM लगवाने का तरीका जानने से पहले आपको ATM लगाने वाली Companies के सभी Rules और Requirements को जान लेना आवश्यक है.
क्योंकि हो सकता है की आपके पास सही Location पर Space हो, लेकिन Companies की और भी बहुत सी जरूरतें होती हैं. यही कारण है की कई लोग ATM Machine लगवाने के लिए आवेदन तो करते हैं पर Company उनकी Application को Reject कर देती हैं.
खैर हम यहाँ उन सभी बातों का जिक्र करेंगे और बताएँगे की ATM कैसे लगवाएं? ATM Machine लगवाने के लिए किन किन चीज़ों की आवश्यकता होती है. इस ज़माने में लगभग हर उस व्यक्ति के पास ATM Card है जिसका किसी ना किसी Bank में खाता है. हर व्यक्ति Bank की लम्बी कतारों से बचने के लिए ATM से पैसे निकलवाता है.
यही कारण है की देश में धडाधड नए नए ATM Machines लग रहे हैं. सभी Banks अपने Customers की आवश्यकता को देखते हुए अपने ATM Centres की जगह जल्द से जल्द बढ़ाना चाहते हैं. क्योंकि ये तो आप जानते ही हैं की आजकल Banks के बीच में भी काफी ज्यादा Competition है.
हर Bank अपने ग्राहकों को अच्छी से अच्छी Service देना चाहता है. यही कारण है की शहरों की तो छोडिये आजकल ग्रामीण क्षेत्रों में भी ATM लगने लगे हैं. इसलिए ये सबसे सही मौका है चौका मारने का. अगर आपको भी ATM लगवाना है तो आप उसके लिए Apply कर सकते हैं.
अगर आपकी खाली जगह पर Company ATM Machine लगा देती है तो समझिये आपकी बल्ले बल्ले हो जायेगी. क्योंकि ऐसा करके आप आराम से बिना कुछ किये 20 से 25 हज़ार रूपए प्रति महिना कमा सकते हो. और अगर आपके पास किसी शहर में अच्छी Location पर Space है तो आप महीने का 50 हज़ार से भी ज्यादा किराया पा सकते हो.
इसके अलावा कई Companies अपना ATM लगाने के साथ साथ ही परिवार के किसी एक सदस्य को ATM के रखरखाव के लिए नौकरी भी प्रदान करती है. तो कहने का मतलब ATM Machine लगवाना पूरी तरह से फायदे का सौदा है. खैर चलिए मुद्दे पर आते हैं और जानते हैं की अपनी खुद की जगह में ATM कैसे लगवाएं.
ATM Lagwana Hai – ATM Machine कैसे लगवाए
जैसा की हमने आपको बताया ATM लगाने के लिए हर Company की कुछ Requirements होती हैं जिन्हें पूरा करना बहुत जरूरी होता है. अगर आप उनकी जरूरतों को पूरा नहीं करते तो ATM लगवाने के लिए आवेदन करने का कोई फायदा नहीं. क्योंकि ऐसी स्थिति में कोई भी Company आपकी Application को Reject कर देगी.
ATM Machine लगवाने के लिए आपको कई तरह की चीज़ों की जरुरत होती है. अगर ये सारी सुविधाएँ आप उपलब्ध करवा पाते हैं तो समझिये आप ATM Machine के लिए Apply कर सकते हैं. तो चलिए सबसे पहले यही जान लेते हैं की ATM लगवाने के लिए Companies की क्या क्या Requirements या Conditions होती हैं.
(1) कोई भी ATM Machine लगवाने के लिए आपके पास कम से कम 50 वर्ग फुट की जगह होना आवश्यक है. ताकि सही से ATM Centre के सारे Tools Set हो सकें.
(2) हर ATM में एक V Set लगा होता है जिसके लिए Lenter यानी Flat छत का होना अत्यंत जरूरी है. क्योंकि हर Company को अपने यहाँ V Set जरूर लगाना होता है.
(3) अगर आप सोच रहे हैं की ATM Machine कैसे लगवाए तो पहले ये देख लीजिये की आपकी जगह के 100 मीटर के दायरे में कोई और ATM ना हो, अन्यथा Company आपके यहाँ ATM नहीं लगाएगी.
(4) ATM लगवाने के लिए आपके पास अपना खुद का बिजली Connection होना जरूरी है. चूँकि ATM Machine के लिए 24 घंटे बिजली चाहिए, इसलिए आपको बड़ी Batteries या Generator वगैरह का इंतजाम करना होगा.
(5) सबसे आखिर में बात आती है, माहौल की. यानी आपकी जगह के आस पास ज्यादा शोर शराबा या गन्दगी नहीं रहनी चाहिए. क्योंकि अगर Company को ऐसा लगता है की यहाँ लोगों को पैसे निकालने में परेशानी हो सकती है तो Company वहां ATM Machine नहीं लगाएगी.
तो ये थे कुछ Terms And Conditions, अगर आपको ATM लगवाना है तो इन सभी शर्तों का पालन करना ही होगा. अगर आप इन सभी Requirements को पूरा कर देते हैं तो आप मशीन लगवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. चलिए ATM Machine के लिए आवेदन करने का तरीका जानते हैं.
ATM लगवाने के लिए आवेदन कैसे करें
सबसे पहले तो आपको बता दें की कुछ ऐसी Companies हैं जो सभी Banks के ATM लगाने का Tender लेती हैं. अगर आप जानना चाहते हैं की अपनी खुद की जगह में ATM कैसे लगवाए तो आपको इन्हीं Companies से संपर्क करना होगा, किसी Bank से नहीं. मुख्य रूप से India में 3 Companies हैं जो ये Tender लेती हैं.
(1) Tata Indicash
(2) India One ATM
(3) Muthoot
जी हाँ ये 3 ऐसी कंपनियां हैं जो लगभग हर Bank का ATM लगाती हैं. यानी देश के विभिन्न हिस्सों में जितने भी ATM हैं उनमें से 80% से ज्यादा ATM Machines इन्हीं Companies ने लगायी हैं. तो ज़ाहिर सी बात है आपको अपनी जगह पर ATM लगवाना है तो इन्हीं Companies से सम्पर्क करना होगा.
आप इनमें से किसी एक या ज्यादा Companies से संपर्क करके ATM लगवाने की पूरी जानकारी ले सकते हैं. या फिर आजकल ज्यादातर काम Online होते हैं, जिससे सब कुछ और ज्यादा आसान हो जाता है. चलिए जानते हैं की Online तरीके से Tata Indicash Company में ATM लगवाने के लिए आवेदन कैसे करे.
Tata Indicash में ATM के लिए Apply कैसे किया जाता है
Tata Indicash एक Certified Company है जिसे Reserve Bank Of India द्वारा देश के किसी भी हिस्से में ATM Machines लगाने के Licence प्रदान कर दिया गया है. ये असल में Tata Company की ही एक Service है जिसे Indicash के नाम से शुरू किया गया था.
आप इनकी Official Website पर जाकर ATM लगवाने की पूरी Process को समझ सकते हैं और आवेदन भी कर सकते हैं. जी हाँ सबसे पहले आप इनकी Official Website पर Visit करें. जब आप ध्यान से देखेंगे तो आपको वहां सभी तरह के Options दिखेंगे जिसमें आपको Atm के लिए Apply करने का Option भी मिलेगा.
आपसे आपकी Location और Services के बारे में जो भी जानकारी मांगी जाए वो सही सही भरकर Form को Submit कर दीजिये. उसके बाद Company की तरफ से आपके पास Mail या Phone Call आता है. सब कुछ सही सही होने के बाद Company के लोग आपकी Location का दौरा करते हैं और सभी चीज़ों को जांचते हैं.
उसके 3 से 5 दिन के अन्दर ही आपको बता दिया जाता है की आपकी जगह पर ATM लगेगा या नहीं. तो यहाँ आपने जाना की Tata Indicash Company के द्वारा ATM Machine कैसे लगवाए. ठीक इसी तरह से आप Tata One Company में भी अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं.
Tata One Company द्वारा ATM Machine लगवाने के लिए आपको Online Process का ही सहारा लेना चाहिए. तो सबसे पहले आप Tata One Company की Official Website पर जाएँ और उनकी सभी शर्तों को पढ़ें. अगर सब कुछ सही है तो आप ATM Application Open करें.
यहाँ आपको खुद के बारे में और अपनी Location के बारे में पूरी Details डालनी होंगी. Companies आपकी Location और Main Space की कुछ Pictures की मांग भी करती हैं इसलिए 4-5 अच्छे Pictures Capture करें और उन्हें Upload कर दें. सारी जानकारी सही से भरने के बाद Form को Submit कर दें.
1 Week के अन्दर अन्दर Company द्वारा आपको आगे की Process के बारे में सूचित किया जाता है. आखिर में उनकी Team आपकी Location का Inspection करने आती है और तय करती है की आपकी जगह ATM लगवाने के लिए उचित है या नहीं.
अगर आप सोच रहें की Muthoot Company के द्वारा ATM कैसे लगवाए तो उसकी प्रक्रिया भी Same है. इस Company को भी सरकार की तरफ से ATM लगाने का Licence प्रदान किया गया है और इन्होने देश के अलग अलग हिस्सों में हज़ारों ATM Machine लगायें हैं.
आप चाहें तो Muthout की किसी Branch में जाकर सारी जानकारी इकठ्ठा कर सकते हैं या फिर इनकी Official Website से सारी जानकारी ले सकते हैं. आगे का Process बिलकुल Same ही है. आपको अपनी Personal Information वगैरह Submit करवानी होती हैं और Company के Call का Wait करना होता है.
कुछ दिन बाद Staff आपके Space को Check करने आता है. अगर उनको आपकी Location Perfect नज़र आती है तो वो आपको 3-4 के अन्दर अन्दर आपको सूचित कर देते हैं और ATM Machine लगाने की तैयारी शुरू कर दी जाती है. तो इस तरह से आप अपनी खाली जगह या जमीन पर ATM Machine लगवा सकते हैं.
ATM मशीन लगवाने के फायदे
अगर आप अपनी खाली पड़ी जगह पर ATM Machine लगवाते हैं तो उसके आपको कई तगड़े फायदे मिलते हैं. सबसे पहला और सबसे बड़ा Benefits तो यही है की आपको Rent के रूप में काफी मोटा पैसा मिलता है. जी हाँ Rent की ये रकम महीने की 20000 से 100000 रूपए तक हो सकती है.
ये निर्भर करता है आपकी जगह पर, अगर आपकी जगह किसी Main Area में है तो आपको ज्यादा किराया मिलता है. दूसरा Company वाले ATM वाले ATM के रखरखाव के लिए Job की पेशकश करते हैं जो आप खुद कर सकते हैं.
इस Job में आपको कुछ नहीं करना होता है बस खाली कुर्सी डालकर बैठना होता है. बाकी का सारा काम कंपनी वाले खुद देखते हैं. अगर Machine में किसी प्रकार की गड़बड़ होती है या पैसे ख़त्म हो जाता हैं तो आपको Company वालों को सूचित करना होता है.
ये भी पढ़ें –
- Upstox से पैसे कैसे कमाए
- क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान
- LIC से जुड़कर पैसे कैसे कमाए
- Bank से Gold Loan कैसे लें
- Whatsapp से पैसे कैसे कमाए
ये था हमारा लेख ATM Machine कैसे लगवाए – ATM लगवाने के लिए आवेदन कैसे करे. उम्मीद है आपको इस लेख से काफी कुछ सीखने को मिला होगा. तो हमारे इस लेख को Like और Share जरूर करें. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें व् हमें Subscribe जरूर कर लें. धन्यवाद.