Hindirocks
    • Home
    • News
    • Fashion
    • Health
    • Sports
    • Technology
    • Tips
    • Travel
    • More
      • Blogging
      • Education
      • Health & Fitness
      • Information
      • Money Making Ideas
      • Motivation
      • Self Improvement
      • Smart Tips
    Trending
    • Sports Fanatics’ Playground: 7 Opinion-Based Games for Athletic Aficionados
    • Maximizing Value: A Guide to Understanding Laptop Rental Prices
    • DLF Royale Residences Review
    • Creditworthiness Assessments: How Money Lenders Evaluate Risk
    • Male Breast Cancer: Symptoms, Signs & Treatment
    • How to Drive with a Baby in a Rental Car: A Guide for Luxury and Exotic Car Rentals
    • Fusion Styles – Merging Cultural Designs in Wedding Rings
    • Australia vs. India: India’s opening match at the World Cup
    Hindirocks
    Home»Money Making Ideas»Mobile से पैसे कैसे कमाए | मोबाइल से पैसे कमाने के 12 तरीके
    Money Making Ideas

    Mobile से पैसे कैसे कमाए | मोबाइल से पैसे कमाने के 12 तरीके

    By Rose19/10/2022
    Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Email Reddit Telegram WhatsApp
    Mobile से पैसे कैसे कमाए
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Reddit Telegram WhatsApp Email

    How To Earn Money By Mobile In Hindi लेख में हम आपको बताएँगे की अपने Mobile से पैसे कैसे कमाए. काफी सारे ऐसे लोग हैं जिनके पास कोई Computer वगैरह नहीं है. वो लोग Mobile से पैसे कमाने का तरीके जानना चाहते हैं ताकि कम से कम अपना खुद का खर्च निकाल सकें.

    India में आजकल हर किसी के पास Smartphone है और ज्यादातर लोग Internet का भी अपना Time Pass करने के लिए खूब इस्तेमाल करते हैं. लेकिन ज्यादातर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है की अपने Mobile से भी Online काम करके पैसे कमाए जा सकते हैं.

    अगर आप भी ऐसा करते हैं तो ना सिर्फ आपके समय का सदुपयोग होगा बल्कि आप काफी अच्छी Income भी कर सकते हैं. बस आपको इस बात की अच्छी जानकारी होनी चाहिए की Online कुछ काम करके अपने Mobile से पैसे कैसे कमाए.

    वैसे तो हम पहले ही अपनी एक पोस्ट में इन्टरनेट से पैसा कमाने के तरीके बता चुके हैं. लेकिन उनमें से कई Online Work ऐसे भी थे जिन्हें करने के लिए Computer या Laptop होना जरूरी था. तो इस लेख में हम आपको Smartphone के द्वारा पैसे कमाने के तरीके बताएँगे.

    आजकल लाखों की तादाद में लोग Online काम कर रहे हैं और अच्छा पैसा कमा भी रहे हैं. लेकिन ऐसा करना हर किसी के बस की बात भी नहीं होती. क्योंकि ज्यादातर लोगों को शुरुआत में इस बात की जानकारी नहीं होती की कौनसे Online Work से पैसे कमाए जा सकते हैं और कौनसे से नहीं.

    क्योंकि Internet की दुनिया में Online Works की कोई कमी नहीं नहीं, पर Geniun Work कम और फ्रॉडबाज़ी ज्यादा है. इसलिए अपने लिए एक सही काम का चुनाव करना वाकई मुश्किल भरा काम है. आपको Research करनी पड़ती है की कौनसे काम में आपको समय पर Payment मिल जायेगी.

    बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने कई दिनों तक किसी Online काम में कड़ी मेहनत की, लेकिन जब Payment का वक़्त आया तो उनके साथ Fraud हो गया. इस तरीके से ना सिर्फ उनका Time बर्बाद हुआ बल्कि उनका कुछ पैसा भी बर्बाद हुआ.

    आपके साथ ऐसा ना हो इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे Online Part Time Works का चयन करके लाये हैं जो ना सिर्फ Geniun हैं बल्कि आप अच्छा ख़ासा पैसा भी Earn कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं अगर आपके पास Computer नहीं है तो Mobile से कौन कौन से काम करके पैसे कमा सकते हैं.

    Mobile से पैसा कमाने के तरीके – Mobile से पैसे कैसे कमाए

    (1) Facebook के द्वारा पैसे कमाए – India में ज्यादातर लोग जो Internet द्वारा अपना Time Pass करते हैं उनमें से ज्यादातर लोग सबसे ज्यादा समय Facebook पर बिताते हैं. शायद इन लोगों को जानकारी नहीं होती की Facebook से भी आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

    Mobile से पैसा कमाने के तरीके

    इससे आपका Time Pass भी होगा और बदले में आपको अपने खर्च के लिए पैसे भी मिलेंगे. सबसे अच्छी बात ये हैं की इसके लिए आपको Computer वगैरह की कोई जरुरत नहीं है, आप अपने Smartphone से ही इन 2 तरीकों से पैसा कमा सकते हो.

    (a) Facebook Page बनाकर – पैसा कमाने के लिए आप कोई Facebook Page बनाइये और उस पर अच्छी अच्छी पोस्ट करिए. जब आपके Page को काफी ज्यादा लोग Like कर लेते हैं तो आप अपने Page को Monetize कर सकते हैं. इसके लिए Facebook में विकल्प मौजूद है.

    दूसरी बात जब आपके Page के लाखों Likers और Followers होते हैं तो आप अपने Page पर Paid Advertisement कर सकते हैं. बहुत सी ऐसी Companies हैं जो Facebook Pages पर अपने Advertisements Show करवाती हैं जिसके बदले वो अच्छे खासे पैसे देती हैं.

    (b) Facebook Group बनाकर – Facebook Page की तरह ही आप अपना एक Group Start कर सकते हैं जिसमें आपको हज़ारों लाखों लोगों को जोड़ना होता है. हालांकि ये थोडा सा मुश्किल काम है पर यदि एक बार 1 लाख से ज्यादा लोग जुड़ गए तो आप खूब पैसा कमा सकते हैं.

    चूँकि आप उस Group के मालिक होते हैं तो आप उस पर Paid Posts और विभिन्न Companies के Products का Advertisement करके बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं. तो Facebook की सहायता से Mobile से पैसे कैसे कमाए आप समझ ही चुके होंगे.

    (2) Blogging करके – अगर आपने Blogging के बारे में सुना है और थोडा बहुत इसके बारे में जानते हैं तो अपने Smartphone से ही आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं. लेकिन एक बात आपको पहले ही बतादें की Blogging से पैसा कमाने में समय लगता है, इसलिए सब्र होना जरूरी है.

    आप अपने Smartphone से ही Google के Free Platform (Blogspot.Com) पर अपना एक Blog बना सकते हैं और उस पर अच्छी अच्छी Posts लिखना शुरू कर सकते हैं. जब आप 30-40 अच्छी अच्छी Posts Publish कर चुके हों तो Adsense के लिए Apply कर दीजिये.

    Google Adsense आपकी Website पर अपने Ads दिखायेगा और जैसे ही लोग उन पर Click करेंगे आपको उसका पैसा मिलेगा. ये पैसा कुल 100 डॉलर होने पर आपके Account में आता है. तो ये Smartphone का Use करके Online पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके हैं.

    Blogging एक बहुत ही Geniun Online Work है. हालांकि शुरुआत में इसमें Time लगता है, पर एक बार अगर आपके Blog पर अच्छे खासे लोग आने लग गए तो काफी अच्छी Income होना शुरू हो जायेगी.

    (3) URL Shortning का काम करके – अगर आप Mobile के द्वारा Online Earning करना चाहते हैं तो URL Shortning Work कर सकते हैं. ये कोई बहुत ज्यादा Hard Work भी नहीं जिसमें की बहुत ही ज्यादा ज्ञान की जरुरत हो.

    बहुत सारी ऐसी URL Shortner हैं जिनके द्वारा आप किसी भी URL को Short बना सकते हो और उसे Social Media वगैरह पर Share करके पैसा कमा सकते हो. जब भी कोई व्यक्ति आपके द्वारा Short किये हुए Url पर Click करके उसे Open करेगा, आपको Commision मिलेगा.

    अब ये Comission कितना होगा, ये इस बात पर निर्भर करता है की आप कौनसी URL Shortner Website के लिए काम कर रहे हैं. क्योंकि सबका कमीशन अलग अलग है. Adf.ly, Ouo.io और Shorte.st बहुत ही अच्छी Websites हैं जिनके साथ आप ये Online Work कर सकते हैं.

    आप इस काम में जितना ज्यादा समय देंगे और url को जितना ज्यादा Share करेंगे, उतने ही ज्यादा पैसे कमाएंगे. अगर आपके द्वारा Share किये हुए url पर 10000 तक Views होते हैं तो आप इससे कम से कम 10 डॉलर तो कमा ही सकते हैं.

    (4) UC News पर Article लिखकर – अगर आप सोच रहे हैं की Online Works के द्वारा Mobile से पैसे कमाने के तरीके कौन कौन से हैं तो UC News पर Article लिखना भी एक Geniun Work है. इसमें आपको ठीक है वैसे ही Article लिखने हैं जैसा Blogging में लिखे जाते हैं.

    असल में UC News एक ऐसी App है जिस पर कई तरह के News और अन्य Information से Related Articles Publish किये जाते हैं. ये काम करने के लिए आपको सबसे पहले Self Publishing Program को Join करना होगा. इसके लिए आपको पहले Registration करना होता है.

    Approval मिलने के बाद आप अपने Articles लिखना चालू कर सकते हैं. UC News आपके Articles में अपने कुछ Ads दिखाता है जिनके माध्यम से आपकी Earning होती है. इसमें आपको Blogging की तरह ही काम करना है, बस इसमें Blog आपका खुद का नहीं होता.

    (5) Instagram से पैसे कमाए – Instagram भी Mobile से पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा जरिया है. हालांकि आप इस पर Facebook की तरह अपना कोई Page नहीं बना सकते. क्योंकि इस पर अभी ये Option उपलब्ध नहीं है.

    पर यदि आपके लाखों की तादाद में Followers बन जाएँ तो आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं. यहाँ भी आपको Products का Promotion के लिए Post करनी होती है जिससे आपकी एक निश्चित आय होती है.

    बहुत सारे ऐसे Users हैं जिनके लाखों Followers हैं इस तरीके से अच्छा पैसा कमाते हैं. आप यकीन नहीं करेंगे की वो लोग अपने Instagram Account पर एक पोस्ट करने के लिए हज़ारों रूपए लेते हैं. उदहारण के लिए आप Bollywood Celebreties को ले लीजिये जो लाखों रूपए Charge करते हैं.

    (6) Bigly के साथ काम करके – अगर अगर सोच रहे हैं की घर बैठे Mobile से पैसे कैसे कमाए तो Bigly आपके लिए Perfect है. अगर आप दिन भर Facebook और Instagram वगैरह पर Busy रहते हैं तो आप Bigly के साथ काम करके काफी अच्छा पैसा Earn कर सकते हैं.

    Bigly एक Online Product Selling Company है जिसका अपना एक App भी है. आपको बस वो App अपने Mobile में इनस्टॉल करना है और उस पर Register करना है. जैसे ही आपका Account बनकर तैयार होता है आपको अपनी पसंद के Products Select करके अपना Online Store बनाना होता है.

    उसके बाद आप अपने उन Products को Social Media पर जोर शोर से Share करें. जब भी कोई Product आपके द्वारा Sell होगा तो आपको उसका काफी अच्छा Comission मिलेगा. Bigly की सबसे ख़ास बात ये है की इससे आपको काफी ज्यादा कमीशन मिलता है.

    (7) Youtube Channel बनाकर – Youtube के बारे में आप सब ने सुन ही रखा होगा. दिन भर आप लोग उस पर अपने पसंदीदा Vedios देखते रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं की आप Youtube पर अपने खुद के बनाये हुए Vedios भी डाल सकते हैं और उनसे पैसा भी कमा सकते हैं.

    ये काम एक अच्छे Smartphone से आसानी से हो सकता है. इसके लिए आपको सबसे पहले अपना नया Youtube Channel बनाना होगा. Channel बनाने के बाद उस पर नए नए Vedios डालिए और अपने Subscribers बढाइये.

    जब आपके हजारों में Subscribers हो जाएँ तो आप उसे Google Adsense से Monetize कर सकते हैं. Adsense आपके Vedios पर अपने Ads दिखायेगा और आपके जितने ज्यादा Views होंगे, आपकी उतनी ही ज्यादा कमाई भी होगी. ये अपने Smartphone से पैसे कमाने का सबसे Popular तरीका है.

    (8) PPD Website पर काम करके – PPD का मतलब है Pay Per Download जिसमें हर Download पर आपको कुछ पैसा दिया जाता है. बहुत सी ऐसी Trusted PPD Websites हैं जिनके साथ काम करके आप आसानी से काफी अच्छा पैसा सकते हैं.

    Mobile से पैसे कैसे कमाए

    होता क्या है की सबसे पहले आपको किसी अच्छी PPD Website के साथ Register करना होता है. उसके बाद आपको उस पर अपनी बनायीं हुयी कोई अच्छी File Upload करनी होती है जिसमें लोगों के लिए आपने कोई अच्छी Information देती है.

    अब PPD Website आपकी उस File पर Survey Run करती है. जितने भी लोग उसे देखते हैं उनमें से कुछ लोग जिन्हें उसकी जरुरत है वो उसे Download करते हैं. बस हर Download पर आपको एक Fix Commision मिलता है. कुछ अच्छी PPD Websites ये हैं –

    (a) dollarupload.com

    (b) filice.net

    (c) uploadcash.org

    (9) Paytm से पैसा कमायें – Paytm एक बहुत ही Popular App है जिसके India में बहुत ज्यादा Users हैं. बहुत ही कम लोगों को इस बात की जानकारी होगी की Paytm का भी अपना एक Referrel Program है जिसके जरिये आप पैसे कमा सकते हैं.

    इसके लिए आपको खुद को Paytm पर अपना Account बनाना होगा और Referrel Program को Join करना होगा. वहां से आपको आपका एक Refferel Code मिलेगा. अब आप लोगों से Paytm को Download करने के लिए कहिये और अपना Reffrel Code Use करने को कहिये.

    आप अपने Reffrel Code के माध्यम से जितने ज्यादा लोगों से Paytm को Download करवाएंगे, आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा. Paytm आपको हर Download पर 30 से 50 रूपए की Payment करता है. इस तरह से खाली Time में Mobile का Use करके आप पैसे कमा सकते हैं.

    (10) Tele Caller बनकर पैसे कमाए – कुछ लोगों को Internet और Online Works की जानकारी नहीं होती इसलिए सोचते रहते हैं की Mobile से पैसे कैसे कमाए. तो ऐसे लोगों के लिए Telecalling का काम भी एक बेहतर Option साबित हो सकता है.

    इसके लिए आपको किसी ऐसी Company के साथ Contact करना है जो अपने Products के Ads Run करवाती है और Ad में अपना Contact Number देती है. जो भी लोग उस Ad को देखते हैं वो उसी Number पर Call करके Product या Service की जानकारी लेते हैं.

    तो आप ऐसी Companies के बारे में पता करके उनसे Telecalling के Work के लिए उनसे बात कर सकते हैं. इस काम में आपको Internet की Skill की भी कोई जरुरत नहीं पड़ेगी और आपको एक Fix Salary मिलेगी.

    (11) Fiverr से Earning करें – Fiverr पर काम करके काफी अच्छे पैसे कमाए जा सकते हैं और बहुत से लोग ऐसा कर भी रहे हैं. Fiverr के साथ काम करने के लिए आपको Internet की Field में किसी ना किसी चीज़ की अच्छी जानकारी होना जरूरी है.

    Fiverr पर आपके करने के लिए कई तरह के काम उपलब्ध होते हैं. जैसे Blog Writing, Logo making, Search Engine Optimization, Vedio Editing और Photo Designing वगैरह. इस तरह के और भी कई तरीके के Online Work उपलब्ध हैं.

    Fiverr के साथ काम करने के लिए आपको सबसे पहले इस पर अपना एक Account बनाना होगा. उसके बाद आप जिस भी Category में काम करना चाहें उसे चुनकर अपने लिए Gig बनायें और काम शुरू करें. ये एक Trusted Company है जो समय से Payment करती है.

    (12) Mobile Games खेलकर पैसे कैसे कमाए – अगर आप चाहते हैं की आपका मनोरंजन भी हो और कुछ खर्च लायक पैसे भी आते रहें तो Online Mobile Games आपके लिए सबसे Best Option हैं. उदहारण के तौर पर आप MPL (Mobile Premiur League) को ही ले लीजिये.

    इससे पैसे कमाने के लिए आपको इसे Install करके इस पर अपना account बनाना होगा. इसमें आपको कई तरह के Games मिलेंगे. आपको जो भी Game खेलना है उसे Download करें और MPL Token या Direct कुछ Money लगाकर खेलना शुरू करें.

    आपके अलावा उसी Game में और भी लोग खेलते हैं. आपका Performance जितना अच्छा होगा आप उतना ही ज्यादा पैसा कमा सकते हैं. जितना भी पैसा आप MPL में जीतेंगे उसे आप आप अपने Paytm या Direct Bank Account में Transfer कर सकते हैं.

    इन सब के अलावा और भी कई रास्ते हैं smartphone से पैसा कमाने के. लेकिन जो सबसे महत्वपूर्ण काम थे, वही हमने आपको ऊपर बताये हैं. तो अब अपने Mobile का Use सिर्फ बात करने के लिए ही नहीं बल्कि पैसे कमाने के लिए भी करें.

    इन्हें भी जरूर पढ़ें –

    • Blog से पैसे कैसे कमाए
    • Tik Tok से पैसे कैसे कमाए
    • घर बैठे Internet से पैसे कैसे कमाए
    • कम पूँजी में कौनसे Business शुरू करें
    • गरीब से अमीर कैसे बने

    ये था हमारा लेख Mobile से पैसे कैसे कमाए – How To Earn Money By Mobile In Hindi. वैसे तो Mobile से पैसा कमाने के और भी तरीके हैं पर हमने यहाँ आपके लिए सबसे Best Online Works ही चुने हैं.

    अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे Like और Share जरूर करें. कुछ पूछना चाहते हैं तो नीचे Comment Box में Comment करके पूछ सकते हैं. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें और हमें Subscribe जरूर कर लें. धन्यवाद.

    Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Reddit Telegram WhatsApp Email
    Rose
    • Website

    Hi there! I'm Rose, a passionate blogger and the author behind Hindirocks.com. Blogging has always been an integral part of my life, and I created this platform to share my love for Hindi Blogs with fellow enthusiasts like you.

    Related Posts

    Free Online Game For Real Money

    10/08/2023

    घर बैठे Internet से पैसे कैसे कमाए | Online पैसे कमाने के 13 तरीके

    11/06/2023

    Computer से पैसे कैसे कमाए (10 सबसे बेहतरीन तरीके)

    25/04/2023

    Leave A Reply Cancel Reply

    Search Any Post Here..
    Most Popular

    How to Drive with a Baby in a Rental Car: A Guide for Luxury and Exotic Car Rentals

    24/09/2023

    Fusion Styles – Merging Cultural Designs in Wedding Rings

    24/09/2023

    Australia vs. India: India’s opening match at the World Cup

    23/09/2023

    Inner Strength Tarot Reading: Tapping into Resilience

    23/09/2023
    About Us

    Welcome to Hindirocks.com, your ultimate destination for everything related to Hindi music and entertainment! We are passionate about promoting and celebrating the rich cultural heritage of Hindi music and its impact on popular culture.

    For Any Inquiries
    Email: [email protected]

    Our Picks
    Sports

    The most memorable World Cup mascots

    Follow Us
    • Facebook
    • Twitter
    • Pinterest
    • Instagram
    • YouTube
    • Privacy Policy
    • About Us
    • Contact Us
    • Disclaimer
    • Sitemap
    Hindirocks.com © 2023 All Right Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.