काफी सारे लोग हैं जो जानना चाहते हैं की LIC Agent कैसे बनें या LIC से जुड़कर पैसे कैसे कमाए. जी हाँ LIC (एल आई सी) यानी भारतीय जीवन बीमा निगम के साथ काम करके आप आसानी से अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हैं. आप ये काम Part Time या Full Time कर सकते हैं.
India में पढ़े लिखे बेरोजगारों की कमी नहीं है, बहुत से ऐसे लोग हैं जिनमें अच्छी खासी Skills हैं लेकिन उनके पास किसी तरह का Job नहीं है. ऐसे लोग LIC के साथ काम करके Earning कर सकते हैं. अगर आप भी सोच रहे हैं की LIC Agent कैसे बनते हैं तो ये लेख पूरा पढ़ें.
बेरोजगारी और महंगाई के इस दौर में आम आदमी का जीना बहुत ही मुश्किल हो गया है. आदमी के खुद के शौक तो छोडिये, घर का खर्च भी सही से नहीं चल पाता है. ऐसे में कई लोग Part Time में कोई Additional Income करना चाहते हैं ताकि उनकी आय किसी तरह बढ़ सके.
LIC (Life Insurance Corporation Of India) आपको मौका देती है अपनी Income को बढाने का. जी हाँ LIC के साथ मिलकर काम करके आप जितना चाहो उतना पैसा कमा सकते हो. इस पोस्ट में हम आपको पूरी जानकारी देंगे की LIC का काम करके पैसे कैसे कमाए.
इसके लिए आपको सबसे पहले भारतीय जीवन बीमा निगम का अभिकर्ता बनना होगा. अगर आप बिलकुल भी नहीं जानते की LIC Agent कैसे बनें तो कोई बात नहीं, यहाँ अब आपको सब कुछ बहुत ही आसान भाषा में समझाया जाएगा. आपको किसी प्रकार का कोई शक नहीं रहेगा.
अगर आप घर बैठे अपनी मर्ज़ी से काम करके पैसे कमाना चाहते हैं तो LIC उसके लिए सबसे Best है. क्योंकि ये एक भरोसेमंद कंपनी है और बहुत पुरानी भी है. चलिए सबसे पहले एक बार LIC के बारे में पूरी Details जान लेते हैं की ये क्या और कैसे काम करती है.
LIC क्या है – What Is LIC In HIndi
LIC एक बहुत ही विश्वश्नीय कंपनी है जिसकी स्थापना 1 सितम्बर 1956 को हुयी थी. वर्तमान में विजय कुमार इसके अध्यक्ष हैं. एल आई सी का कारोबार बहुत ही कम समय में बहुत ज्यादा फ़ैल गया था क्योंकि ये अपने वादों पर खरी उतरती रही और हर काम सही से किया.
इसने अपने ग्राहकों को जो बताया, आखिर में उन्हें वही मिला. यानी ये अपने ग्राहकों की उम्मीदों पर खरी उतरी जिससे लोगों में अचानक से इसके प्रति विश्वास बढ़ गया. आज India में LIC के करोड़ों Customers हैं और ये संख्या दिनों दिन बढती जा रही है.
चलिए समझते हैं की LIC क्या काम करती है और कैसे काम करती है. असल में ये एक बीमा कंपनी है जो आपको कई तरह के बीमे प्रदान करती है. जैसे Health Insurance, Life Insurance और कई अन्य तरह के Insurances और भी हैं.
लेकिन ये अपने Saving Plans को लेकर बहुत ही Popular है और अपने Clients को इनमें काफी अच्छा लाभ प्रदान करती है. भारतीय जीवन बीमा निगम के काफी सारे Plans हैं जिन्हें आप इनकी Official Website पर जाकर देख सकते हैं और आसानी से Plan ले भी सकते हैं.
आप LIC के किसी Plan में निवेश ही नहीं कर सकते बल्कि खुद इसके अभिकर्ता बनकर पैसे भी कमा सकते हैं. लेकिन जैसा की हमने आपको बताया ये एक बहुत ही बड़ी और पुरानी कंपनी है तो आपको इसका Agent बनने के लिए कुछ ख़ास Skills की जरुरत होती है.
LIC चाहती है की उसके साथ काम करने वाला हर बंदा Company की तरह ही Dedicated हो और वो जिस भी व्यक्ति को LIC के बारे में बताये वो प्रभावित हुए बिना ना रह सके. LIC का अभिकर्ता बनने की कुछ प्रक्रियाएं हैं. आइये जानते हैं LIC का Agent बनने के लिए क्या करें.
How To Become A LIC Agent In Hindi – LIC Agent कैसे बनें
अगर आप सोच रहे हैं की LIC के द्वारा पैसे कैसे कमाए या LIC में अपना Career कैसे बनाये तो इसके लिए आपको थोड़ी सी मेहनत करने की जरुरत है. चलिए जानें LIC Agent बनने के लिए आवेदन कैसे करें? इसके लिए क्या योग्यता और दस्तावेज चाहिए होते हैं.
सबसे पहले तो आपको बता दें की LIC Agent बनने के लिए निम्नतम उम्र सीमा 18 साल है. यानी आपकी Age 18 से कम नहीं होनी चाहिए. आप 12th पास होने चाहिए और आपकी Communication Skill अच्छी होनी चाहिए.
अगर आपके पास ये काबिलियत है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. रही बात Documents की, तो इसमें आपको कुछ आधारभूत दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी जो की निम्न हैं.
(1) 5 से 6 पासपोर्ट साइज़ फोटो
(2) आधार कार्ड की फोटोकॉपी
(3) राशन कार्ड की फोटो कॉपी
(4) 12th की Marksheet की फोटो कॉपी
बस ये सब Document तैयार करके LIC की किसी ऐसी Branch में जाइए जो आपके घर के सबसे नज़दीक हो. वहां आपको विकास अधिकारी से मिलना होगा जो की आपको उस Branch के Manager के पास भेजेंगे. Manager साहब आपके Documents को Check करेंगे.
अगर आपके दस्तावेज पूरे हैं तो आपको Interview के लिए तारीख दी जाती है. ये भी हो सकता है की Branch Manager साहब उसी वक़्त आपका साक्षात्कार ले लें और आपसे सारे सवाल जवाब करें. तो इसके लिए आपको पहले से अच्छी तैयारी करके जाना होता है.
अगर Manager साहब को लगता है की आप ये काम करने के लायक हैं तो वो आपको प्रशिक्षण के लिए Date दे देते हैं. LIC Agent बनने के लिए आपको कुछ घंटों की Traning दी जाती है जिसमें आपको वो सब कुछ सिखाया जाता है जो एक अभिकर्ता में होना चाहिए.
यदि Manager साहब को लगता है की आप इस योग्य नहीं हैं तो आपको Reject कर देते हैं और घर भेज देते हैं. लेकिन जो लोग Interview में पास हो जाते हैं उन्हें दी गयी Date और Time के अनुसार प्रशिक्षण लेना होता है. ये Training ज्यादा से ज्यादा 50 घंटों की होती है.
लेकिन जरा रुकिए, प्रशिक्षण पूरा करते ही आप LIC Agent नहीं बन जाते हैं. आपको एक छोटी सी बाधा और पार करनी होती है. जिसका नाम है PRT यानी Pre Recruitment Test. इसमें देखा जाता है की आपने अपने प्रशिक्षण से कितना सीखा.
PRT Test अगर आप पास कर लेते हैं तो आपको LIC Agent के पद पर नियुक्ति दे दी जाती है. वैसे आप किस क्षेत्र में काम करेंगे ये तय करने का अधिकार भारतीय जीवन बीमा निगम का ही है, पर ज्यादातर लोग अपने खुद के Zone में ही भेजे जाते हैं.
तो LIC Agent कैसे बनें आप जान चुके हैं, अब बारी आती है ये जानने की की LIC के साथ काम करके पैसे कैसे कमाए? LIC में काम करके कितना पैसा कमाया जा सकता है. चलिए इन चीज़ों को भी विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं.
LIC Agent बनकर पैसे कैसे कमाए – LIC से जुड़कर पैसे कैसे कमाए
एक Life Corporation Of India Agent का काम होता है लोगों को LIC के Plans की पूरी जानकारी देना और उन्हें Company के साथ जोड़ना. जो व्यक्ति जितना ज्यादा तेज और व्यवहार कुशल होता है वो LIC के द्वारा उतने ही ज्यादा पैसे कमा सकता है.
LIC शुरुआत में अपने किसी भी Agent को कोई Fixed Salary नहीं देती है. हाँ यदि आप उनके द्वारा दिए गए Target को पूरा करते हैं तो आपको उनकी तरफ से Bonus जरूर मिलता है. LIC से जुड़कर पैसे कमाने का तरीका यही है की आप लोगों को LIC के Plans दिलवाएं.
सीधी और साफ़ भाषा में बात करें तो आपको LIC के Plans लोगों को बेचने हैं. जितने ज्यादा लोगों को आप Company के Plan दिलवाएंगे उतना ही ज्यादा आपकी Earning होगी. एक LIC Agent को कंपनी की तरफ से 2 तरह से पैसे मिलते हैं.
एक तो Premium में Commission मिलता है और दूसरा हर व्यक्ति की मासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक किश्त पर भी उसका कुछ कमिशन होता है. मान लीजिये मैंने किसी Agent से 2000/- Per Month का कोई Saving Plan लिया है.
तो उस Agent को सबसे पहले तो 2000 रूपए का 30 से 35% Commission मिलेगा और उसके बाद जब वो अपनी किश्ते भरेगा तो उस पर भी आपको कमिशन मिलता है. तो LIC से जुड़कर पैसे कैसे कमाये आप समझ चुके होंगे.
LIC के साथ वो लोग ज्यादा कामयाब होते हैं जिनका Network काफी अच्छा होता है और जो जिंदादिल होते हैं. क्योंकि ऐसे लोग कम ही समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों से Company के Plans में निवेश करवा देते हैं. जिससे उनके पास काफी ज्यादा पैसा आने लगता है.
LIC के साथ काम करके आप Unlimited पैसा भी कमा सकते हैं. बस आपको मेहनत करनी होगी, लोगों से मिलना होगा, उन्हें प्रभावित करना होगा और उनसे निवेश करवाना होगा. जितने ज्यादा लोग होंगे उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी.
LIC में भी अपना Career बनाया जा सकता है लेकिन आपको बता दें हर व्यक्ति यहाँ भी सफल नहीं हो पाता. लोग शुरुआत में तो बहुत ही Excited रहते हैं की LIC Agent कैसे बनें लेकिन जब वो बन जाते हैं तो उनका जोश ठंडा हो जाता है.
क्योंकि शुरुआत में उनको ज्यादा Client नहीं मिल पाते. इसका कारण है लोगों में विश्वास या भरोसे का ना होना, लोग शुरू शुरू में आप पर विश्वास नहीं करते. यही कारण है की काफी सारे लोग तो 2-3 महीने में ही ये काम करना छोड़ भी देते हैं.
लेकिन जो लोग मेहनती होते हैं, जिनका लक्ष्य ही कामयाब होना होता है वो शुरुआती विफलता से हार नहीं मानते और लगातार अपना काम जारी रखते हैं. धीरे धीरे लोगों का उन पर विश्वास बढ़ता है और उनके पास Regular Clients आने लगते हैं.
जो लोग कंपनी के लिए बहुत ही अच्छा काम करते हैं, Company उनको Promote भी करती है. यही कारण है की Company में काम करने वाले काफी लोगों को कुछ अतिरिक्त सुविधाएँ दी जाती है. ये वो लोग होते हैं जिन्होंने Company को Impress किया होता है.
आप भी एक सफल अभिकर्ता बन सकते हैं, बस आपमें कुछ Qualities का होना बहुत ही जरूरी है. अगर आप के अन्दर अभी ये सारे गुण नहीं हैं तो आप अपने आप में सुधार कर सकते हैं और अपने आप को एक Perfect LIC Agent बना सकते हैं. LIC Agent में ये गुण जरूर होने चाहिए.
(1) आप मधुरभाषी होने चाहिए, आपके बात करने का अंदाज़ ही आपको इस क्षेत्र में सफलता या असफलता दिलवाता है. इस क्षेत्र में Career बनाना है तो गुस्से को त्यागना होगा और व्यवहार कुशल बनना होगा.
(2) एक LIC Agent की Personality बहुत ज्यादा मायने रखती है. अगर आप भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता हैं तो आपको अपने व्यक्तित्व विकास पर ध्यान देना होगा. आपको हमेशा Tip Top रहना होगा.
(3) बहुत से LIC Agent लोगों के सामने झूठ पेश करके उनसे निवेश करवा देते हैं. बाद में उन्हें पता चलता है की आपने कई बातें उनसे झूठ कही हैं. याद रखें अगर आपको सफल होना है तो ये गलती बिलकुल ना करें, हमेशा सच बोलें.
(4) अगर आप सोच रहे हैं की LIC में अपना Career कैसे बनाये तो इसके लिए आपको लोगों में खुद के प्रति विश्वास बढ़ाना होगा. ये तभी संभव होगा जब लोग खुद एक दुसरे के सामने आपके काम और व्यवहार की तारीफ़ करें. इसलिए लोगों के सामने हर समय सही से पेश आयें.
(5) LIC Agent बनना है तो आपको LIC की हर योजना की अच्छी जानकारी होना आवश्यक है. अगर आप लोगों को बताते हुए अटकने लगे तो समझो हो गया काम खराब. इसके लिए आप पहले से अच्छी तैयारी करें.
(6) LIC में काम करने वाले आदमी का आलस से कोई लेना देना नहीं होना चाहिए. याद रखिये लोगों के पास समय नहीं होता, अगर आप आलस के चक्कर में मौका छोड़ देंगे तो समझो गया Client हाथ से. इसलिए हमेशा Energy रहने की आदत डालें.
(7) धोखाधड़ी वाला काम करना एक LIC Agent के लिए सबसे बड़ी गलती होता है जो उसके Career का End कर देती है. अपनी कंपनी और लोगों, दोनों के प्रति हमेशा ईमानदार रहें और लगन व् मेहनत के साथ काम करते रहें.
(8) LIC Agent बनना चाहते हैं तो थोडा बहुत अपनी English में भी सुधार कर लें. हालांकि ये बहुत ज्यादा जरूरी नहीं है पर भी यदि आप ऐसा कर पाते हैं तो आपको इसका फायदा जरूर मिलेगा. आप लोगों को प्रभावशाली लगेंगे और लोगों में आपका Trust थोडा बढेगा. ज्यादा नहीं तो Normal Words का Use करना अच्छी तरह सीख लें.
ये भी पढ़ें –
- Gold Loan क्या है और कैसे लें
- प्रोफेशनल क्रिकेटर कैसे बने
- पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने
- एक अच्छा वक्ता कैसे बने
- Internet पर Famous कैसे बनें
तो ये थी हमारी पोस्ट LIC Agent कैसे बनें – How To Become A LIC Agent In Hindi जिसमें हमने आपको बताया की LIC से जुड़कर पैसे कैसे कमाए. उम्मीद है तो आपको ये लेख काफी पसंद आया होगा.
तो फिर इस लेख को Like और Share जरूर करें ताकि अन्य लोगों को भी ये महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके. हमारे साथ जुड़े रहना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करें व् हमें Subscribe जरूर कर लें. धन्यवाद.