आजकल Technology का ज़माना है और लगभग हर काम Computer की मदद से किया जाता है. यानी Computer अब एक बेहद महत्वपूर्ण जरिया बन चुका है पैसे कमाने का. इसलिए इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं की अपने Laptop या Computer से पैसे कैसे कमाए.
वैसे तो Computer से पैसे कमाने के तरीके एक से एक भरे पड़े हैं लेकिन उनमें से बहुत सारे काम असल में Fake भी होते हैं. अगर आप एक Student हैं और अपना खर्च अच्छे से चलाने के लिए Best Online Computer Work की तलाश में हैं तो बस इस लेख को पूरा पद लीजिये.
अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो हम आपको बताएँगे की घर बैठे अपने Computer के द्वारा पैसे कैसे कमाए. इसके लिए बस आपको एक अच्छे से Internet Connection की जरूरत होगी. क्योंकि आजकल Offline Works के बजाय Online काम ज्यादा उपलब्ध हैं.
ये सच है की अगर किसी को Computer और Internet की Basic Knowledge है तो वो व्यक्ति आराम से अपना घर चला सकता है. बहुत से लोग Computer के माध्यम से पैसा कमा भी रहे हैं.
लाखों लोग ऐसे भी हैं जो अपने घर पर ही Online काम करके सरकारी नौकरी वालों से ज्यादा Earning कर रहे हैं. तो फिर आप क्यों नहीं कर सकते? असल में लोगों को ऐसे कामों की बहुत ही कम Knowledge होती है जो Online तरीके से किये जाते हैं.
कुछ लोगों को थोडा बहुत ज्ञान होता है तो वो किसी ऐसे काम में फंस जाते हैं जिससे उन्हें कुछ हासिल नहीं होता. तो हम आपको कुछ ऐसे Genium Online Computer Works के बारे में बता रहे हैं जहाँ से आप सच में अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हैं.
हम आपको यहाँ जितने भी काम बता रहे हैं उनमें आपके साथ किसी प्रकार का Fraud नहीं होगा. बस आप जितनी मेहनत करेंगे, उतना पैसा आपको नियमित रूप से मिलता रहेगा. चलिए जानते हैं Computer के जरिये पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं.
How To Earn From Computer In Hindi – Computer से पैसे कैसे कमाए
(1) Blogging के द्वारा
अगर आपके पास अपना खुद का Computer है तो आप Blogging का काम शुरू कर सकते हैं. ये काम उन लोगों के लिए Best है जिन्हें सीखना और सीखना काफी पसंद होता है. इस काम को शुरू करने के लिए आपके पास लिखने की कला होना आवश्यक है.
Blogging शुरू करने के लिए आपको अपना एक Blog बनाना होता है जिस पर आपको नयी नयी Helpful जानकारियां प्रकाशित करनी होती हैं. Blogging से काफी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है और देश में हजारों लाखों लोग ऐसा कर भी रहे हैं.
अपना खुद का एक Blog बनाने के लिए आपको Domain और Hosting Purchase करनी होती है. Domain आपकी Website या Blog का नाम होता है और Hosting किसी Company द्वारा Provide वो Server होता है जिसमें आपके Blog की सारी Files Save रहती है.
Domain खरीदने के लिए आपको लगभग 600 से 700 रूपए खर्च करना होगा और Hosting आपको 3000 रूपए में पूरे 1 साल के लिए मिल जाएगी. यानी इस Business को शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम Domain और Hosting का पैसा होना जरूरी है.
बाकी रही बात अपना Blog बनाने की, तो वो खुद भी Youtube से देखकर कर सकते हैं. फिर भी यदि आपको इसमें दिक्कत आती है तो आप किसी से भी 1000 रूपए में अपना एक बढ़िया Blog बनवा सकते हैं. Blog बनते ही आप उस पर निरंतर Useful Content डालना शुरू कर दें.
2 से 3 महीने में आपके Blog पर Traffic आने लगेगा, उसके बाद आप Google Adsense के लिए Apply कर दें. आपका Adsense Approve होते ही आपकी कमाई शुरू हो जाएगी. अगर आप Blogging का Business शुरू करना चाहते हैं तो ये चार पोस्ट जरूर पढ़ें –
- Blog क्या होता है पूरी जानकारी
- Blogging क्या है और कैसे करे
- Website बनाने का आसान तरीका
- अपने Blog से पैसे कैसे कमाए
(2) Freelancing Work के द्वारा
काफी सारे लोगों को शायद इस बात की जानकारी ना हो की Freelance असल में क्या होता है. दरअसल किसी भी Company के कार्य को घर बैठे Online या Offline तरीके द्वारा पूरा करके देना Freelancing कहलाता है.
जो व्यक्ति ये काम करता है उसे Freelancer कहा जाता है. तो आप भी एक Freelancer बनकर घर बैठे काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं. Freelancing Websites पर कई तरह के काम उपलब्ध रहते हैं.
Logo Making, Graphic Designing, Photo Editing, Website Development, Online Teaching वगैरह सैंकड़ों ऐसे काम हैं जो आप कर सकते हैं. अगर आप इनमें से किसी काम में निपुण हैं तो आपको सोचने की जरुरत ही नहीं की अपने Computer से पैसे कैसे कमाए.
आप बस सीधा किसी अच्छी सी Freelancing Website पर Register करें और अपनी अच्छी सी Profile बनायें. अपने Portfolio में उन सभी कार्यों के बारे में जानकारी दें जिनमें आप दक्ष हैं. अपने पसंदीदा कामों की एक List बनायें.
उसके बाद आप सीधा Online Freelancing Work शुरू कर सकते हैं. अगर आप सोच रहे हैं की आपको अपनी Payment कैसे और कितनी मिलेगी तो इसके लिए आपको चिंतित होने की जरुरत नहीं है.
आपकी Payment आपके Bank Account में आएगी और किस काम के लिए आपको कितनी Payment मिलेगी, इसकी जानकारी आपको Freelancing Website से मिल जायेगी. हम यहाँ आपको कुछ Top Freelancing Websites के बारे में बता रहे हैं जिनके साथ जुड़कर आप अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हैं.
(1) Fiverr
(2) Freelance India
(3) Youth4work
(4) Guru
(5) DesignHill
आप इनमें से कोई भी नाम Google में Search कर लीजिये, आपको Top में ही इनकी Website मिल जाएगी. Website Open करके आप पहले पूरी जानकारी लें, उनकी Conditions और Policies के बारे में जानें और Register कर लें.
(3) Content Writing का काम शुरू करें
अपने Laptop से पैसे कमाने के कई रास्ते हैं जिनमें से एक है Content Writing. जी हाँ, आप दुसरे Blogs के लिए Articles के लिखकर हर रोज काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं. अगर आपको किसी ख़ास Topic पर अच्छी जानकारी है तो आप ये काम शुरू कर सकते हैं.
कुछ खुद की जानकारी और कुछ Internet पर Research करके आप दुसरे Blogs के लिए बेहतरीन Content तैयार कर सकते हैं. अगर आपमें अच्छा लिखने की कला है तो आप इस क्षेत्र में कामयाब हो सकते हैं.
Content Writing के लिए आपको 20 से 50 पैसा Per Word तक मिल सकता है. यानी अगर आप एक 1500 Word का Article भी लिखते हैं तो उसके लिए आपको 200 से 500 रूपए तक मिल जाते हैं. एक दिन में आप 2 से 3 Articles आराम से तैयार कर सकते हैं.
Content Writing का काम शुरू करने के लिए आपको ऐसे Blog Owners से संपर्क करना होगा जिन्हें Content Writer की जरुरत है. आप ऐसे Blogs की List बनायें और उन्हें Mail भेजें. आज के दिन हजारों ऐसे Blogs हैं जिनको Article लिखने वाले लोगों की जरुरत होती ही है.
(4) Online Teaching के द्वारा
जैसा की हमने आपको बताया की Computer से पैसा कमाने के तरीके बहुत से हैं. अगर आप पढ़े लिखे व्यक्ति हैं तो आप Online Teaching का काम शुरू करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए बस आपको Computer और Internet Connection की ही जरुरत पड़ेगी.
Internet पर कई ऐसे Apps मौजूद हैं जिनकी सहायता से आप Students को Online Coaching दे सकते हैं. Whatsapp, Zoom और Youtube ऐसे ही कुछ Apps हैं जिनकी सहायता से आप Students के साथ सीधा Online Live जुड़ सकते हैं.
अगर आपको किसी ख़ास Subject में अच्छी जानकारी है और आप Tution पढ़ाना चाहते हैं तो आपके लिए ये काम Best है. आजकल आप देखते होंगे की हज़ारों लोग Online पढ़ाकर हर महीने लाखों रूपए कमाते हैं. तो आप भी ऐसा कर सकते हैं.
(5) CSC Centre खोलकर
अगर आपके पास Internet और Computer दोनों की सुविधा है तो आप थोड़े से पैसे और लगाकर CSC Centre खोल सकते हैं. जी हाँ देश में हजारों लाखों CSC Centre मौजूद हैं जिनके माध्यम से लोग काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं.
CSC का मतलब Common Service Centre होता है जहाँ सरकारी और गैर सरकारी कई तरह के छोटे मोटे काम होते हैं. जैसे आधार कार्ड और Pan Card बनवाना या उनमें Editing करवाना. सरकारी नौकरी के Form भरवाना, बिल भरना या किसी दस्तावेज के लिए Apply करना आदि.
इसके अलावा Print Out, Photostate और किसी के पास पैसे भेजना वगैरह कई तरह के काम होते हैं. आजकल इन्हीं कामों से बहुत ही अच्छी कमाई हो जाती है क्योंकि छोटे मोटे से काम के लिए भी कम से कम 50 रूपए ले लिए जाते हैं.
ख़ास बात ये है की CSC Centre खोलने के लिए आपको सरकार की तरफ से 20 से 40% तक की आर्थिक सहायता भी मिल जाती है. CSC Centre खोलने के लिए आपको एक विशेष ID No. की जरुरत होती है जिसके लिए आपको अपना नामांकन भरना होता है.
(6) Offline या Online Typing Work से
अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें Computer और Internet के बारे में ख़ास जानकारी नहीं है तो आप Typing Work करके भी पैसा कमा सकते हैं. आजकल Internet पर Typing से Related कई तरह के काम मौजूद हैं.
जैसे हाल के समय की बात करें तो कई ऐसी Libraries हैं जो की Online हो रही हैं. तो Company द्वारा आपके पास Books के Pages के Screenshots भेजे जाते हैं जिन्हें आपको Type करके देना होता है. बदले में आपको 1 Page Type करने का एक निश्चित पैसा मिलता है.
इसके अलावा कई ऐसी Freelancing Websites हैं जो आपको Offline या Online Typing Work Job Provide करती हैं. अगर आप दिन में 3 से 4 घंटे तक भी Typing Work करते हैं तो आप दिन में 400 से 500 रूपए आसानी से कमा सकते हैं.
(7) Affiliate Marketing शुरू करके
अगर आप सोच रहे हैं की बिना कुछ Invest किये अपने Computer से पैसे कैसे कमाए तो Affiliate Marketing का काम शुरू करें. ये एक ऐसा काम है जिससे आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं. बस जरुरत है तो Hard Work और Dedication की.
जी हाँ आज के समय में लाखों युवा Affiliate Marketing की सहायता से हजारों लाखों रूपए महिना कमा रहे हैं. Affiliate Marketing में आपको किसी अन्य Company के Products को Online Sell करवाना होता है जिस पर आपको काफी अच्छा कमीशन मिलता है.
वैसे तो Affiliate Marketing का काम अपने Blog या Youtube Channel से करना Best रहता है क्योंकि इनके सहारे आपको Targeted Customers मिल जाते हैं. लेकिन अगर आपका कोई Blog या Youtube Channel नही भी है तो भी आप ये काम शुरू कर सकते हैं.
जी हाँ, आप Social Media Platforms पर Company के Product का Promotion करिए और Product को अपने Affiliate Link से Sell करवाइए. Facebook, Instagram, LinkedIn, Twitter और अन्य Platforms पर अपना Account बनाइये.
Affiliate Marketing शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले किसी Online Selling Company जैसे Amazon या Flipkart वगैरह का Affiliate Program Join करना होगा. उसके बाद आपको अपने Products Choose करने होंगे.
Products Choose करते समय ही आपको उनके Affiliate Link मिल जायेंगे. आपको हर Product पर 20 से 40% तक का कमीशन मिल जाता है. Payment सीधा आपके Account में Credit हो जाती है. कई Companies की Threshold Limit होती है जो पूरा होते ही आपको Payment मिल जाती है.
(8) Domain Flipping के द्वारा
Domain Flipping का काम भी आजकल काफी ज्यादा Trend में है. ये काम शुरू करके भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं लेकिन इसमें आपको पहले थोडा Investment करना होता है. Domain Flipping का काम करने के लिए आपको अच्छे अच्छे Domain Names खरीदकर रखने होते हैं.
मान लीजिये आपने कोई Domain 700 रूपए में खरीदा. लेकिन वह Domain किसी दुसरे को पसंद आ गया तो वो उसे लेने के लिए आपसे Contact करेगा. अब आप अपने 700 रूपए के Domain को 4 हज़ार, 5000 या 10000 रूपए तक में उसे बेच सकते हैं.
कई बार तो बड़ी बड़ी Firm Contact करती हैं जो की लाखों रूपए तक भी Pay करने के लिए तैयार हो जाती हैं. क्योंकि जो Domain आपके पास है वो उनके Business Name से Related होता है. तो इस तरीके से आप शुरुआत में 50 से 100 Domain खरीदकर अपने पास रख सकते हैं.
Domain Flipping का काम करने के लिए आपको Domain Name Choose करना आना चाहिए. आपको Idea होना चाहिए की Future में कौनसे Domains Demand में रह सकते हैं. उसी के अनुसार Domain खरीदें और बाद में उन्हें बेचें.
(9) Websites/Blog बनाने का काम
आजकल हर 10-12 में से 2 या 3 ऐसे बन्दे मिल जाते हैं जिनकी अपनी कोई Website या Blog होता है. जैसे जैसे लोगों को पता चला की Blogging करके भी महीने के हजारों रूपए कमाए जा सकते हैं, वैसे वैसे लोग अपना Blog शुरू करने के बारे में सोचने लगे.
लेकिन सबसे बड़ी बात ये हैं Blog शुरू करने की चाह रखने वाले लोग लिखने में तो पारंगत होते हैं लेकिन शुरुआत में उन्हें Blog बनाने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इसलिए आजकल ज्यादातर लोग अपना Blog किसी अन्य Professional बन्दे से बनवाते हैं.
India में इस काम की कोई कमी नहीं है क्योंकि आज भी हर रोज सैंकड़ों हजारों Blog बन रहे हैं. तो अगर आपको WordPress Website बनाना आता है और आप उसे सही से Design कर सकते हो तो आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हो.
क्योंकि आजकल लोग एक साधारण सी WordPress Website बनाकर देने के लिए 2000 से 5000 रूपए तक वसूल कर रहे हैं. जबकि सच्चाई ये है की WordPress Blog बनाने में सिर्फ 1 घंटे का समय लगता है और उसे Design करने में 2 से 3 घंटे. यानी हर रोज आप 1 से 2 Blog आराम से तैयार कर सकते हैं.
(10) Games खेलकर पैसा कमाये
आजकल कई सारी ऐसी Websites और Apps मौजूद हैं जो आपको पैसे कमाने का मौका प्रदान करती हैं. जी हाँ ये सच है की अपने Computer पर Games खेलकर भी आप पैसा कमा सकते हैं.
उदाहरण के लिए MPL एक ऐसी ही App है जिस पर काफी सारे Games खेलने के लिए उपलब्ध हैं. आप अपने Intrest के अनुसार Game Choose करके खेलना शुरू कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं.
इसके अलावा Dream11 जैसी Websites भी हैं जहा आप अपनी पसंद की Cricket Team बनाकर लाखों रूपए Cash जीत सकते हो. अधिक जानकारी के लिए आप इनके बारे में Google पर Search कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
- घर बैठे Internet से पैसे कैसे कमाए
- मोबाइल से पैसे कमाने के 12 तरीके
- Whatsapp से पैसे कैसे कमाए
- Instagram से पैसे कैसे कमाए
- Top 10 पैसे कमाने वाला Apps
- Share Market से पैसे कैसे कमाए
तो ये था हमारा लेख अपने Computer से पैसे कैसे कमाए – How To Earn Money By Computer In Hindi. उम्मीद है आपको ये लेख काफी पसंद आया होगा और इससे आपको Help भी मिली होगी. तो फिर हमारे इस लेख को Like और Share जरूर करें, साथ में हमारे Facebook Page को भी जरूर Like करें. धन्यवाद.