आजकल आपको हर रोज तलाक यानी Divorce के मामले सुनते को मिल जाते हैं. आखिर शादी क्यों टूटती है? तलाक क्यों होता है? जबकि आजकल तो शादी होने से पहले ही लड़के और लड़की की ढेर सारी बातें हो जाती हैं, मिलना जुलना भी हो जाता है. इस लेख में जानने की कोशिश करेंगे की तलाक होने के क्या कारण होते हैं.
शादी एक पवित्र रिश्ता होता है जिसे सही तरीके से निभाना दोनों (पति व् पत्नी) का काम होता है. लेकिन जैसे जैसे समय आगे बढ़ रहा है तलाक के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. शादी टूटने के कारण जो भी हों, पर ये सच है आजकल सिर्फ पति पत्नी ही नहीं बल्कि इनके घरवाले भी मामले को तलाक की स्थिति तक पहुंचाने के जिम्मेदार होते हैं.
अगर थोड़ी सी समझदारी दिखाई जाए और घरवालों की तरफ से थोडा Positive रवैया देखने को मिले तो Divorce से बचा जा सकता है. क्योंकि आजकल हम देखते हैं की Divorce होने के कारण कोई बहुत ज्यादा गंभीर नहीं होते. 100 में से 90 Divorce सिर्फ छोटी मोटी बातों की वजह से ही होते हैं.
इस लेख में जब आप जानेंगे की शादी क्यों टूटती है तो आप कारणों को देखकर चकित रह जायेंगे. क्योंकि यकीन मानिए लगभग हर Divorce की शुरुआत किसी बहुत ही छोटी सी गलती या लापरवाही से होती है. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसी ही स्थिति है तो सीधा तलाक का सोचने से पहले शांत होने की कोशिश करें.
क्योंकि समय हर घाव भर देता है और बाद में हमें अपने फैसले पर पश्चाताप होता है. बाद में हम सोचते हैं की अगर मिल बैठकर शान्ति से बात कर ली जाती तो शायद ये तलाक टल सकता था. खैर चलिए जानते हैं की Divorce क्यों होता हैं? ज्यादातर शादियाँ टूटने के पीछे ऐसे क्या कारण होते हैं.
तलाक होने के कारण – शादी क्यों टूटती है
(1) रिश्ते में बेवफाई – शादियाँ टूटने की सबसे बड़ी वजह यही होती है की पति या पत्नी का किसी के साथ नाजायज़ रिश्ता सामने आ जाता है. आजकल के माहौल में ऐसे काफी Cases होते हैं. क्योंकि आजकल हर लड़की का School या College से ही कोई Boyfriend होता है और लड़के की Girlfriend.
शादी के बाद भी कई लोग इन गलत रिश्तों के मोह को नहीं छोड़ पाते. वो ऐसा महसूस करते हैं की शायद मै उसके साथ ज्यादा खुश रह पाता. आपको तो पता ही ही दूर के ढोल सुहावने लगते हैं.
शादी होने के बाद पति और पत्नी को सिर्फ एक दुसरे के लिए समर्पित होना पड़ता है. अगर इस रिश्ते में किसी तीसरे बन्दे की Entry होती है तो ये Divorce का Reason बन जाता है.
(2) दोनों पक्षों का आर्थिक रूप से बराबर ना होना – कई बार लोग ऐसे लोगों से रिश्ता जोड़ लेते हैं जो पैसे और संपत्ति के मामले में उनसे ज्यादा बड़े होते हैं. हो सकता है की शुरुआत में कुछ साल ऐसी शादी चल जाए, लेकिन ऐसी ज्यादातर शादियों में बाद में दिक्कत आती ही है. आपको पता है ऐसी शादी क्यों टूटती है?
जब दोनों पक्ष बराबर के नहीं होते तो किसी एक पक्ष के लोग दुसरे पक्ष पर हर तरह से दबाव बनाने की कोशिश शुरू कर देते हैं. यहीं से रिश्ते में तकरार आनी शुरू हो जाती है और एक दुसरे के प्रति नफरत पनपनी शुरू हो जाती है. जब मामला बढ़ जाता है तो बात कोर्ट कचहरी तक पहुँच जाती है और आखिर में तलाक हो जाता है.
(3) एक दुसरे की बिलकुल Care ना करना – कई शादियाँ ऐसी भी होती हैं जिनमें नासमझी के कारण एक दुसरे का बिलकुल ख्याल नहीं रखा जाता. शादी की सारी Formalties पूरी कर दी जाती हैं लेकिन रिश्ते में रस का अभाव होने के कारण बस काम से काम रखा जाता है.
ऐसे रिश्ते में ना तो पति को पत्नी का ज्यादा ख्याल होता है और ना ही पत्नी को पति का. उन दोनों को ऐसा Feel होता है जैसे की बस वो किसी जिम्मेदारी का बोझ ढो रहे हों.
लम्बे समय तक प्यार की कमी और एक दुसरे की अनदेखी करने से रिश्ते में तनाव पैदा होता है. यही तनाव व्यक्ति का दिमाग खराब कर देता है और गलत फैसला लेने पर मजबूर कर देता है.
(4) किसी तरह का नशा करना – नशेडी व्यक्ति ये कभी नहीं समझ सकता की शादी क्यों टूटती है? क्योंकि उसकी सोचने समझने की क्षमता में कमी आ जाती है. नशा करने वाले लोग सोचते हैं की यार मै अपनी हर जिम्मेदारी पूरी कर रहा हूँ, फिर भी हमारे रिश्ते में तनाव क्यों है? हम तलाक के मुहाने पर क्यों पहुँच गए हैं?
असल में बहुत सी ऐसी बातें हैं जो नशा करने के दौरान होती चली जाती हैं और हम उन्हें पकड़ नहीं पाते. ये छोटी मोटी बातें धीरे धीरे दोनों पक्षों के एक दुसरे के प्रति व्यवहार को बदलती चली जाती हैं. नशा चाहे पति करना हो या पत्नी, उनकी शादी का लम्बा चलना बहुत ही मुश्किल है. नशा तलाक का सबसे बड़ा कारण है.
(5) आर्थिक तंगी – ये भी आज के समय का सबसे बड़ा सच है की पैसों की कमी अच्छी भली Marriage को Divorce तक पहुंचा देती है. अब पहले वाला ज़माना नहीं रहा, जब लड़कियां हर तरह के व्यक्ति के साथ Adjust हो जाती थी. चूँकि आजकल हर लड़की को शादी से पहले ही कई तरह के खर्चीले शौक लग चुके हैं.
जब शादी के बाद लड़का लम्बे समय तक उनके ये सारे शौक पूरे नहीं कर पाता तो बात गंभीर मनमुटाव तक पहुँच जाती है. कहना ही पड़ेगा की आजकल ज्यादातर लड़कियां पैसों के पीछे ही भागती हैं. अगर Husband के पास 1 या 2 साल के लिए भी पैसों की तंगी आ जाए तो उनके लिए ये समय निकालना मुश्किल हो जाता है.
(6) एक दुसरे को समझ ना पाना – तलाक होने के कारण वजह वैसे तो बहुत सी हैं लेकिन बहुत से विवाह विच्छेद इसलिए भी होते हैं की लड़का और लड़की एक दुसरे को समझ ही नहीं पाते. या फिर आप यूँ कह सकते हैं की वो एक दुसरे को समझना ही नहीं चाहते. उनके लिए बस अपनी खुद की जिद ही सबसे बड़ी चीज़ होती है.
शादी के बाद होना ये चाहिए की आप एक दुसरे की आदतों को समझें, एक दुसरे की भावनाओं को समझें और एक दुसरे के प्यार और गुस्सा करने के तरीके को समझें. उसके बाद थोडा लड़की उस तरह की हो जाए और थोडा लड़का उस तरह का हो जाए. तभी शादी टिक सकती है. लेकिन आजकल लोग ऐसा करने को तैयार नहीं है भले ही उनकी शादी कुर्बान हो जाए.
(7) ज्यादा उम्मीद करना – कई बार लड़का या लड़की शादी से पहले ही अपने Husband या Wife को लेकर कुछ ज्यादा ही उम्मीद कर लेते हैं. उम्मीदें कई तरह की हो सकती हैं जैसे Personality, Behaviour से लेकर पैसे तक. लेकिन शादी के बाद जब उन्हें सब कुछ अपने मन मुताबिक नहीं मिलता तो रिश्ते में दरार आ जाती है.
आजकल सब कुछ Instant तरीके से होता है, चूँकि आजकल लड़कियां भी पढ़ी लिखी होती हैं इसलिए कोई भी कदम उठाने और फैसला लेने से हिचकिचाती नहीं हैं. तो जिन Couples की शादी से पहले उम्मीदें कुछ ज्यादा ही बड़ी होती हैं उनका Divorce होने का Chance बन जाता है.
(8) घरवालों का हस्तक्षेप – अगर आप हमसे पूछेंगे की शादी क्यों टूटती है तो हम इसकी सबसे बड़ी वजह बताएँगे लड़की के घरवालों का Interfare. या फिर कुछ मामलों में लड़के के घरवालों का Interfare भी विवाह विच्छेद का कारण बन जाता है.
आजकल के माँ बाप सिर्फ अपनी लड़की की बातों को सुनकर उनके पक्ष में खड़े हो जाते हैं और उसे कोई कड़ा कदम उठाने के लिए प्रेरित करते हैं. जबकि होना ये चाहिए की दोनों पक्षों की सुनी जाए और दोनों को समझा बुझा कर मामला शांत किया जाए. लेकिन आजकल लड़की के माँ बाप भी झुकने को तैयार नहीं होते.
(9) बहुत ज्यादा अहम् का होना – हम वर्षों से सुनते आ रहे हैं की शादी रुपी गाडी दो बराबर पहियों पर चलती है. अगर एक भी पहिया रूठकर या घमंड में आकर रुक जाए तो ये गाडी आगे नहीं बढ़ सकती है. उसके बाद तो इन दोनों पहियों को अलग अलग करना ही पड़ता है.
आजकल ज्यादातर यही हो रहा है, जितना घमंड लड़के पक्ष वालों में होता है उससे कहीं ज्यादा लड़की पक्ष वालों में होता है. उनका ये अहम् हर रोज किसी न किसी रूप में सामने आ ही जाता है. जब यही अहम् कुछ ज्यादा बढ़ जाता है तो गाडी Court का रास्ता पकड़ लेती है.
(10) Mobile है जिम्मेदार – Mobile के होते हुए तलाक होने के कारण और क्या हो सकते हैं, सबसे बड़ा शैतान तो यही है जो दोनों तरफ आग लगाने का काम करता है. ये सच है की जब Mobile नहीं था तो तलाक के मामले बहुत ही कम सुनने को मिलते थे.
क्योंकि जब तक घरवालों के पास बात पहुँचती थी तब तक तो मामला ठंडा हो चूका होता था. लेकिन अब झगडा होती ही एक मिनट के अन्दर बात को चारों तरफ फैला दिया जाता है. जिससे ये आग तुरंत तेजी पकडती है और बड़े झगडे का रूप ले लेती है.
(11) विश्वास की कमी – कभी कभी एक दुसरे के प्रति अविश्वास भी शादी को अच्छे से चलने नहीं देता. खासकर बड़े घरानों में अक्सर देखा जाता है की पति और पत्नी एक दुसरे को हमेशा शक की नज़र से देखने लगते हैं. उन्हें एक दुसरे पर पूरा भरोसा नहीं हो पाता है.
या फिर हो सकता है की किसी तीसरे व्यक्ति ने उनके बीच ये शक की गुन्जाईस पैदा की हो. शक एक ऐसी चीज़ है जो होता तो छोटा सा है पर बड़ी बड़ी शादियों को धराशायी कर देता है. आप Bollywood और Hollywood के कई ऐसे वाकये सुन या पढ़ चुके होंगे जो शादी टूटने के कारण बने.
(12) सहनशक्ति का ना होना – आखिर में बात आती है सहनशक्ति की, जिसकी कमी आजकल Husband और Wife दोनों में होती है. शादीशुदा जिंदगी में छोटी मोटी बातें तो चलती ही रहती हैं लेकिन कई लोगों में इन सब बातों को सहन करने की क्षमता नहीं होती.
यही कारण है की वो हर बात को दिल पर लेकर चलते जाते हैं और एक दिन उनकी भड़ास इकट्ठी निकलती है. उसके बाद तुरंत ही ये कड़ा फैसला ले लिए जाता है की अब मुझे तुम्हारे साथ रहना ही नहीं है. बात बढती बढती Divorce तक जा पहुँचती है.
तो ये थी कुछ ऐसी बातें जिनके कारण अक्सर बात Divorce तक पहुँच जाती है. आजकल के इस Digital युग में अब शादियों के भी अब लम्बे समय तक चलने की कोई गारंटी नहीं है. अपने वैवाहिक जीवन को बचाने के लिए यदि दोनों तरफ से प्रयास होंगे तो ही आप लम्बे समय तक साथ निभा पाएंगे.
ये भी पढ़ें –
- ये 10 चीज़ें हैं जीवन की सबसे बड़ी जरूरत
- जीवन में दुःख के कारण क्या हैं
- समाज में अपनी ईज्जत कैसे बढ़ाये
- दुखी लोगों की ख़ास आदतें
- सुखी वैवाहिक जीवन के लिए 14 मंत्र
ये था हमारा लेख शादी क्यों टूटती है – तलाक होने के क्या कारण हैं. यहाँ आपने Divorce होने की कई वजह जानी, लेकिन अगर इन बातों को ध्यान में रखकर शादी आगे बढाई जाए तो वैवाहिक जीवन सफल हो सकता है. अगर आपको हमारे ये लेख पसंद आया हो तो इसे Like और Share जरूर करें साथ ही हमारे Facebook Page को भी Like कर दें.