जीवन की जरुरत को जो व्यक्ति समझ जाता है उसे अपनी Life को Manage करने में आसानी हो जाती है. हम अक्सर सोचते हैं की ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा जरुरत हमें किन चीज़ों की होती है. तो चलिए Needs Of Life In Hindi लेख में जानते हैं हमारी Life की जरूरतें.
वैसे तो जीवन एक लम्बा सफ़र है और ये सफ़र तय करने के दौरान हमें बहुत सी चीज़ों की आवश्यकता होती है. लेकिन कुछ चीज़ें ऐसी होती हैं जिनके बिना जीवन सफलतापूर्वक चलाना नामुमकिन है. हम बात कर रहे हैं आज के दौर की, जहाँ हर व्यक्ति एक अलग ही जद्दोजहद में लगा हुआ है.
Most Required Things For Life In Hindi लेख के जरिये हम जीने के लिए सबसे जरूरी चीज़ें जानेंगे. ऐसी चीज़ें जिनके बिना हम हमारा जीवन जी ही नहीं सकते या फिर बहुत ही तकलीफ में जीते हैं. हमने किसी फिल्म में एक डायलाग सुना था.
वो ये था की “मेरी जरूरतें कम हैं, इसलिए मेरे जमीर में दम है”. ये बात बिलकुल सत्य है. जो व्यक्ति जीवन की जरुरत को समझ जाता है और जो अपनी जरूरतों को एक छोटे से दायरे में समेट लेता है वो वाकई एक दमदार व्यक्ति होता है.
क्योंकि ऐसा व्यक्ति बहुत ही सीमित संसाधनों में भी संतुष्ट और खुश रहता है. आज की Lifestyle पर आप गौर फरमाएंगे तो पाएंगे की कदम कदम पर लोगों को अलग अलग चीज़ों की जरुरत पड़ती है. हर व्यक्ति सुबह से शाम तक लगभग सैंकड़ों चीज़ों का इस्तेमाल करता है.
तो क्या ये सारी वस्तुएं हमारी ज़िन्दगी की जरुरत हैं? क्या इनके बिना काम नहीं चल सकता? क्या ये चीज़ें नहीं होंगी तो जीवन रुक जाएगा? नहीं ऐसा नहीं होगा, पर अब व्यक्ति ने खुद ही खुद को ऐसा बना लिया है की वो इन संसाधनों के बिना जी नहीं पाता.
खैर छोडिये हम भी कहाँ से कहाँ पहुँच गए, हम यहाँ ये जानने आये हैं की Life में सबसे ज्यादा जरुरत किन चीज़ों की होती है? ऐसी कौनसी वस्तुएं हैं जिनके बगैर शायद आज के दौर में जीवन जीना नामुमकिन है. चलिए जानते हैं वो 10 महत्वपूर्ण चीज़ें कौनसी हैं.
Most Needed Things For Life In Hindi – जीवन की जरुरत
(1) खाना – जिस तरह से Vehicles एक ऐसी Machine हैं जो बिना इंधन के नहीं चल सकते. उसी प्रकार हमें भी जीवित रहने के लिए खाने की जरुरत होती है. हमारा शरीर वैसा ही बन जाता है जैसा हम खाना खाते हैं. खाने के बिना व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा 15-20 दिन जीवित रह सकता है.
तो कह सकते हैं की बाकी सब चीज़ें बाद में आती हैं, खाना हमारी ज़िन्दगी की सबसे बड़ी जरुरत है. खाने से हमें शक्ति मिलती है, कहने का मतलब हमारे शरीर के हर अंग को काम करने की शक्ति खाने से ही मिलती है.
आप सुनते रहते होंगे की संसार में भुखमरी के कारण हर रोज हजारों लोगों की मौत हो जाती है. इसलिए खाने के बिना जीवन असंभव है. हम पैदा होते हैं उसी दिन से खाना पीना शुरू कर देते हैं और जब तक जीते हैं तब तक खाते रहते हैं.
(2) पानी – पानी असल में सबसे बड़ी जीवन की जरुरत है जो शायद खाने से भी पहले आती है. क्योंकि खाने के बिना आदमी 15-20 दिन जीवित रह सकता है लेकिन पानी के बिना 5-6 दिन में ही व्यक्ति की मौत हो जाती है.
हमारा जो शरीर हैं उसका 70% हिस्सा पानी से ही बना है. हमारे शरीर के अन्दर जो जीवित रहने के लिए क्रियाएँ चलती रहती हैं उन सब में पानी की आवश्यकता होती है. शरीर में पानी की कमी हो जाने से भी हर साल हजारों लोगों की मौत हो जाती है.
यहाँ तक की हमारे खून में भी पानी का एक स्तर होता है. अगर इस दुनिया में पानी ख़त्म हो जाए तो 10 दिन के अन्दर अन्दर 80% प्राणियों की मौत हो जायेगी. तो अब आप समझ गए होंगे की जीवन में सबसे ज्यादा जरूरत किस चीज़ की होती है.
(3) कपड़े – इंसान एक ऐसा प्राणी है जिसमें हर प्रकार की भावना पायी जाती है. उन्ही भावनाओं में से एक है शर्म, जिसके चलते व्यक्ति बहुत ही अजीब सा महसूस करता है. खाना और पानी के बाद आदमी की सबसे बड़ी जरुरत क्या है? कपडे ही तो हैं जो उसके तन को ढकते हैं.
वैसे कुछ लोग कह सकते हैं की आदिवासी नंगे ही तो रहा करते थे, फिर भी वो आराम से जी रहे थे. माना की ऐसा था, लेकिन सिर्फ जीवित रहने को जीवन नहीं कहते. संस्कृति और संस्कार भी कोई चीज़ होती है. और वैसे भी हम पुराने ज़माने की नहीं आज के समय की बात कर रहे हैं.
सोच कर देखिये अब अगर आपको सबके बीच नंगा रहने के लिए बोला जाए तो क्या होगा? क्या हो अगर किसी औरत को बिना कपड़ों के रहना पड़े? क्या वो सही से जी पाएंगे? नहीं, वो शर्म से मर जायेंगे. इसीलिए कपडे भी ज़िन्दगी की कुछ अहम् जरूरतों में आते हैं.
(4) मकान – इंसान है तो रहने के लिए मकान भी जीवन की जरुरत ही है. इंसान एक ऐसी प्रजाति है जिसे व्यवस्थित तरीके से रहना पसंद है. अगर व्यवस्थित तरीके से रहना है तो उसे एक जगह रहना होगा और वहीँ पर अपनी सारे काम करने होंगे.
यही कारण है की मकान भी Life की Important Needs में ही आता है. आदमी को अपना सर छुपाने के लिए जगह चाहिए होती है. उसे प्रकृति की मार (गर्मी और सर्दी) से बचना होता है. वैसे भी सुरक्षा की दृष्टि से मकान बहुत ही जरूरी है.
हालांकि कुछ लोगों की मजबूरी होती है, वो अपनी साड़ी ज़िन्दगी खुले आसमान के नीचे बिता देते हैं. लेकिन फिर भी 90% से ज्यादा लोग तो अपने घरों में ही रहते हैं ना? अगर मकान की जरुरत ना होती तो क्यों इतने लोग अपना मकान बनाते.
(5) ईज्जत – Most Needed Things For Life में एक जरुरी चीज़ और है और वो है ईज्जत. आज के ज़माने में यदि आपकी कोई ईज्जत नहीं है तो आपका जीना बेकार है. वो फिर जीवन नहीं कहलायेगा, यूँ समझ लीजिये की आप बस अपना समय काट रहे हैं.
हर व्यक्ति के अन्दर आत्म सम्मान की भावना होती है, लेकिन जब उसे उसके मन मुताबिक सम्मान नहीं मिलता तो वो टूट जाता है. इस दुनिया में काफी सारे ऐसे लोग हैं जो सिर्फ सम्मान के लिए जीते हैं, उनके लिए उनकी ईज्जत से बड़ी कोई चीज़ नहीं है.
जिस व्यक्ति की ईज्जत नहीं होती, उसकी दुनिया बस वो खुद ही होता है. ऐसे में उसे घुटन महसूस होने लगती है. कई बार तो लोग बेइज्जत्ति होने पर आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लेते हैं. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की सम्मान कितनी बड़ी चीज़ है. ये कुछ ऐसी Life की जरूरतें हैं जो अदृश्य रहती हैं.
(6) अच्छा स्वास्थ्य – इस बात पर हमारे ख्याल से हर कोई सहमत होगा की स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है. अगर Health अच्छी है तो जीवन है, वर्ना ये जीवन नरक बन जाता है. कोई भी अस्वस्थ व्यक्ति कभी भी अपनी Life को Enjoy नहीं कर सकता.
चाहे आप दुनिया की सबसे कीमती चीज़ें उनके सामने लाकर रख दें. जब तक व्यक्ति का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा तब तक उसे कुछ भी अच्छा नहीं लगेगा. यही कारण है आज के दौर में ज्यादातर लोग ऐसे पाए जाते हैं जिन्हें अपनी Life से इतना मोह नहीं होता.
क्योंकि ज्यादातर लोग अस्वस्थ हैं, हर व्यक्ति तनाव में जी रहा है और तनाव बीमारियों की जड़ है. इसलिए Health भी Most Required Things For Life वाली Category में ही आती है. Health अच्छी है तो आप जीवन जीओगे वर्ना अपना दुःख भरा समय काटोगे.
(7) परिवार – आदमी एक सामजिक प्राणी है और उसे अकेले रहना पसंद नहीं होता. यही कारण है की व्यक्ति अपने जीवन काल में कई सारे सम्बन्ध बनाता है. शादी करता है, खुद का परिवार बनाता है और परिवार के साथ रहता है.
जीवन में अनुशाशन तभी होता है जब कोई व्यक्ति अपने परिवार के साथ रहे. व्यक्ति अपने परिवार के हर सदस्य से प्रेम करता है और यही प्रेम उसे जीवन में अपने परिवार के लिए कुछ करने की प्रेरणा देता है. परिवार के बिना ऐसा होता है जैसे आप सिनेमाघर में अकेले Film देख रहे हों.
खुद का परिवार भी ज़िन्दगी (Life) की सबसे बड़ी जरुरत है. जब कभी आपका बुरा समय आता है तो आपको परिवार संभालता है और जब परिवार संकट में होता है तो आप उबारते हैं. इसे ही मनुष्य का असली जीवन कहा जाता है.
(8) पैसा – “जब पैसा नहीं हो पास, तो बंदा रहे उदास” ये कहावत आज के दौर के हिसाब से बिलकुल सटीक है. क्योंकि इस दौर में पैसे से बड़ी चीज़ नहीं है. पैसे से आप क्या कुछ नहीं कर सकते. मनचाहा सामान खरीद सकते हैं, दोस्त खरीद सकते हैं और यहाँ तक की पैसे से आप ईज्जत भी खरीद सकते हैं.
आज दुनिया में जितने भी Crime हो रहे हैं उनमें से 90% से ज्यादा Case पैसे के कारण हो रहे हैं. लोग पैसे के पीछे पड़े हुए हैं क्योंकि इस झूठी दुनिया ने पैसे को सबसे बड़ी जीवन की जरुरत घोषित कर दिया है.
अगर आपके पास पैसे हैं तो समझो आपके पास सब कुछ है. यार दोस्त, रिश्तेदार और शुभचिंतक ये सब आपके हो जाते हैं. हर कोई आपको सम्मान की नज़र से देखने लगता है और किसी की आपके सामने बोलने की हिम्मत नहीं होती. इसलिए पैसा Life में बहुत ज्यादा महत्व रखता है.
(9) लक्ष्य – अगर जीवन में आपको ये ना पता हो की आपको क्या करना है जो जीवन एक ऐसी नीरस यात्रा की तरह हो जाता है जिसमें कोई मंजिल ही नहीं होती. आप सोच कर देखिये आपको गाडी में बैठा दिया जाए और आपको ये ना बताया जाए की कहाँ चलना है तो आपको कैसा लगेगा.
आप चलते चलते बोर हो जायेंगे और आपको बिलकुल भी मज़ा नहीं आएगा. ठीक इसी तरह से Life में भी मंजिल का होना जरूरी है. आपको पता होना चाहिए की आपको क्या हासिल करना है. तभी तो आप उस दिशा में मेहनत कर पाएंगे.
बिना लक्ष्य के आदमी का जीवन कुछ नहीं होता. अगर आपको एक कमरे में बंद कर दिया जाए और वहीँ पर खाना पीना और सब सुविधाएँ दे दी जाएँ तो आप कितने दिन तक ऐसे रह पाएंगे. आपको लगेगा की आपका जीवन बहुत ही बेकार है, इसलिए लक्ष्य का होना जरूरी है.
(10) दोस्त – अगर आप उलझन में हैं की जीवन में सबसे ज्यादा जरुरत किस चीज़ की होती है तो उनमें यार दोस्तों का नाम भी आता है. जैसा की हमने आपको बताया इंसान अकेला रहना पसंद नहीं करता. इसलिए हर इंसान का अपना एक Network होता है.
जिसमें उसकी मित्र मंडली भी होती है जो उसकी Life को Joyful बनाने का काम करती है. ये पूरी तरह से सच है की जीवन में अच्छे मित्रों की भी आवश्यकता होती ही है. अन्यथा आपको ऐसा लगेगा की सब कुछ होते हुए भी मुझे किसी चीज़ की कमी खल रही है.
वो कहते हैं ना की हमारे जीवन को जीने लायक हमारे दोस्त ही बनाते हैं. अच्छे दोस्त ही होते हैं जो हमारी ज़िन्दगी में तरह तरह के रंग भरते हैं. दोस्तों के बिना जीवन अधुरा सा लगता है.
- जीवन क्या है और इसका उद्देश्य क्या है
- जीवन में हमेशा खुश कैसे रहे
- जीवन में सफल कैसे बने
- जीवन के लिए 100 बेहतरीन अनमोल वचन
- ये 10 आदतें आपका जीवन बदल देंगी
ये था हमारा लेख जीवन की जरुरत – Needs Of Life In Hindi जिसमें आपनें जाना की ज़िन्दगी की जरूरतें क्या क्या हैं. उम्मीद है ये लेख आपको पसंद आया होगा. तो इसे Like और Share जरूर करें. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें व् हमें सब्सक्राइब भी कर लें.