वो बेहतरीन आदतें ही होती हैं जो किसी भी व्यक्ति को जीवन में सफल बनाती हैं. Life Changing Habits In Hindi लेख में हम ऐसी ही Successful बनाने वाली आदतें बताने जा रहे हैं. अगर हम ये कहें की सफल लोगों की आदतें ही उन्हें आम लोगों से अलग बनाती हैं तो गलत नहीं होगा.
हम सब जानते हैं की कुछ लोग अपनी Life में काफी आगे बढ़ जाते हैं. लेकिन इसके विपरीत कुछ लोग ज़माने की इस Race में बहुत ज्यादा पीछे छूट जाते हैं. वैसे तो उनके पीछे रह जाने के कई कारण होते हैं, पर सबसे बड़ा कारण होता है उनकी Habits.
शायद वो लोग सही समय पर अच्छी आदतों (Life Changing Habits) को अपना नहीं पाए जिसकी वजह से वो किसी भी क्षेत्र में तरक्की नहीं कर पाए. जो व्यक्ति सही समय पर अपनी बुरी आदतों का त्याग करके अच्छी आदतों को अपने जीवन में शामिल कर लेता है वो Successful जरूर होता है.
जीवन में हम दुखी रहेंगे या फिर खुश इस चीज़ का फैसला भी काफी हद तक हमारी Daily Normal Habits ही करती हैं. अगर हम बचपन से खराब आदतों के जाल में फंस गए तो निसंदेह हमारा जीवन आगे चलकर अच्छा नहीं होगा और हम ज्यादातर समय दुःख में बिताएंगे.
वहीँ अगर हम शुरुआत से ही अपनी आदतें सुधार लें, जीवन को एक नयी दिशा देने वाली आदतें अपनाएं तो यकीन मानिए देर सवेर आपको कामयाबी जरूर मिलती है. अगर आप कामयाब हो जायेंगे तो इसमें कोई शक नहीं की आप ख़ुशी से अपना जीवन व्यतीत करेंगे.
असल में हमारी आदतें हमें दुनिया के सामने Represent करती हैं की हम कैसे इंसान हैं. तो आप खुद सोचिये अगर लोगों के सामने हमारी Presentation ही ठीक तरह से नहीं होगी तो हमें Success और Respect कैसे मिलेगी?
इस दुनिया में जितने भी सफल लोग हैं वो इसलिए कामयाब हुए क्योंकि उन्होंने समय रहते सफलता दिलाने वाली आदतों को अपनाया. तो चलिए यहाँ हम आपको व्यक्ति को Successful बनाने वाली 10 ऐसी Habits के बारे में बताने का रहे हैं जिन्हें अपनाने पर आप भी जरूर सफल होंगे.
जीवन बदल देने वाली आदतें – Life Changing Habits In Hindi
(1) सीखने की आदत – हर तरह की बातों को हवा में उड़ा देने वाले व्यक्ति अक्सर लापरवाह कहलाते हैं और लापरवाह लोगों का जीवन में आगे बढ़ पाना मुश्किल होता है.जीवन में सफल होना है तो काम चाहे छोटा हो या बड़ा आपको सीखने के लिए सदा तैयार रहना चाहिए.
क्योंकि Life इतनी बड़ी और कुछ ऐसी होती है की हमें एक ही काम को जीवन में बार बार करने की जरुरत पड़ सकती है. अगर आपने उस काम को पहली बार में ही Focus करके सीख लिया था तो आप जीवन में आगे बढ़ जायेंगे, अन्यथा फिर से वही लटक जायेंगे.
हम यहाँ किसी एक ख़ास काम की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि आप जो भी करते हैं उसे मन लगाकर सीखिए. इसके अलावा ऐसे काम जो आपको नहीं आते वो हम दूसरों को करते हुए देखकर सीख सकते हैं. कहने का मतलब Success हासिल करने के लिए सीखना बहुत जरूरी है.
चाहे वो जीवन के साधारण काम हों या फिर पैसा कमाने के रास्ते. बिना सीखे आज तक कोई भी कुछ भी हासिल नहीं कर पाया. अगर आप Successful लोगों के जीवन के बारे में पढेंगे तो आपको पता चलेगा की उन सब के अन्दर सीखने का एक अद्भ्युत गुण था.
(2) बड़े सपने देखने की आदत – दिमाग लगाकर सोचने की बात है, की भगवान् ने हम सबको एक ही तरह से पैदा किया है और एक जैसा ही बनाया है. फिर ऐसा क्यों होता है की कुछ लोग तो Life में इतनी ऊँचाइयाँ छू लेते हैं और कुछ बस ऐसे ही अपना जीवन गुजार देते हैं.
यहाँ फर्क है लोगों के Dreams में, जो लोग जीवन में बहुत कुछ हासिल करते हैं असल में उनके सपने बड़े ही होते हैं. वो कभी भी ऐसे सपने नहीं देखते की किसी तरह कोई ऐसा काम मिल जाए जिससे परिवार का गुजारा हो जाए.
अगर उन लोगों की मानसिकता भी शुरू से ऐसी ही होती तो हम लिखकर देते हैं, वो कभी भी इतने बड़े नहीं बनते. लेकिन उन्होंने बड़े सपने देखे, Life Changing Habits को अपने जीवन में उतारा, अपना Plan बनाया, Action लिया और समय के साथ वो इतने बड़े बन गए.
तो हमारा कहने का मतलब ये है की यदि आप हर रोज छोटे छोटे सपने देखते हैं तो ये सारी चीज़ें आपके मष्तिष्क पटल पर छप जाती हैं और आपकी सोच ही छोटी हो जाती है. यही कारण है जिन लोगों के सपने छोटे होते हैं उनमें से 90% से ज्यादा लोग छोटे ही रह जाते हैं.
(3) सुबह जल्दी उठने की आदत – अब इस आदत के बारे में क्या कहें, एक सर्वे बताता है की जिन लोगों को सुबह जल्दी उठने की आदत होती है वो ज्यादातर लोग Successful होते ही हैं. इसके पीछे एक वैज्ञानिक धारणा भी जुडी हुयी है जो हमारे मष्तिष्क से जुडी हुयी है.
सुबह जल्दी उठने से आपको अपने काम को करने से पहले उसके लिए अच्छी योजना बनाने का समय मिल जाता है जिससे उस काम के बेहतर तरीके से होने के Chance बढ़ जाते हैं. जब हमारे साथ काम अच्छे तरीके से होंगे तो सफलता मिलना भी निश्चित ही है.
दूसरी बात सुबह सूर्योदय से पहले हमारे मष्तिष्क की क्षमता Normal से कुछ ज्यादा होती है. इसलिए हम उस समय में चीज़ों को और अच्छी तरह से सीख सकते हैं और उन्हें लम्बे समय तक अपने दिमाग में रख सकते हैं. तीसरी चीज़ है हमारे स्वास्थ्य के बारे में.
हम सब जानते हैं की समय से सोने और सुबह जल्दी उठने की आदत हमें अच्छे स्वास्थ्य की और अग्रसर करती है. बात चाहे मानसिक स्वास्थ्य की हो या फिर शारीरिक स्वास्थ्य की. सुबह जल्दी उठना हमें दोनों में लाभ देता है और अगर हम पूरी तरह से स्वस्थ रहेंगे तो सफलता की और ज्यादा तेजी से बढ़ पाएंगे.
(4) मेहनत से जी ना चुराने की आदत – इस दुनिया में बहुत सी चीज़ें होती हैं जैसे भाग्य, संयोग और धोखा. कभी कभार इंसान या तो भाग्य के सहारे बहुत कुछ हासिल कर लेता है या फिर किसी को धोखा देकर. या फिर संयोग से पता नहीं कैसे कैसे करके उसे सब कुछ मिल जाता है.
लेकिन आपको यहाँ ये समझना होगा की इन सब चीज़ों के भरोसे आपको जीवन में सफलता मिलने के Chance सिर्फ 2-3% ही होते है. मतलब ये चीज़ें Sure Shot काम नहीं करती. लेकिन एक चीज़ है जो 100% काम करती है और वो है कड़ी मेहनत.
हो सकता है की कड़े प्रयासों के द्वारा आपने जितना सोचा था उससे थोडा कम मिल पाए या Late मिल पाए लेकिन इतना तय है की आपको मिलेगा जरूर. अगर आप इन Success Habits को अपनाते हैं तो आप भी एक ना एक दिन अपनी मजिल तक पहुँच ही जायेंगे.
कोई भी आलसी व्यक्ति आज तक जीवन में कोई बड़ा काम नहीं कर पाया. क्योंकि आलस व्यक्ति को लगभग एक मुर्दा ही बना देता है और मुर्दे कभी कामयाबी के झंडे नहीं गाड़ते. इसलिए कामयाबी पानी है तो आज से आलस त्यागकर अपने लक्ष्य के लिए कड़ी मेहनत करना शुरू करें.
(5) शांत रहने की आदत – ये भी एक Life बदल देने वाली और सफलता दिलवाने वाली आदत है. ये ज्यादातर अति प्रभावकारी लोगों की आदत होती है जो उन्हें कामयाब बनाती है. Science के अनुसार भी शांत रहने वाले लोग अपने जीवन में बेहतर निर्णय ले पाते हैं.
जिसकी वजह से वो जिस भी काम में हाथ डालते हैं तो सफलता मिलने के Chance ज्यादा होते हैं. आपको खुद को भी महसूस होता होगा की जिस दिन आपको गुस्सा आ रहा होता है या फिर आप चिडचिडे रहते हैं तो आप अपने किसी भी काम को अच्छी तरह से अंजाम नहीं दे पाते.
कई लोगों का तो स्वभाव ही ऐसा हो जाता है जिसकी वजह से कामयाबी उनसे कोसों दूर चली जाती है. ऐसे बड़े लोगों को ध्यान से देखिये जिन्होंने अपने जीवन में बड़े बड़े काम किये हैं. कितने शांत रहते हैं वो लोग, ऐसा लगता है जैसे गुस्से वगैरह के बारे में उन्हें पता ही नही है.
उनका यही गुण उन्हें अन्य लोगों से अलग बनाता है. अगर आपको भी अपने जीवन में बदलाव लाना है और कुछ अच्छा करना है तो गुस्से को छोड़कर शांत रहना शुरू कीजिये. खुद को शांत करने के लिए Healthy Diet लेने के साथ साथ योग का सहारा लीजिये.
(6) खुश रहने और तमीज से पेश आने की आदत – Successful लोगों का एक और सबसे बड़ा गुण होता है हमेशा खुश रहना. असल में उनकी इस Quality की वजह से हमेशा उनके चेहरे पर एक तेज होता है और समाज में उनका दर्जा वैसे ही ऊंचा हो जाता है.
जिस व्यक्ति के बारे में लोग अच्छा बोलने लग जाएँ तो समझिये सफलता कई रूपों में उनका दरवाजा खटखटाती है. दूसरा, सबके सामने तमीज से पेश आने की आदत आपको सबसे अलग बना देती है. आपको खुद को भी ऐसे लोग ज्यादा पसंद होंगे जिनका व्यवहार अच्छा होता है.
कोई भी बुरे व्यवहार वाला व्यक्ति अगर आपसे कोई काम करने को कहे तो आप मना कर सकते हैं. लेकिन जिस व्यक्ति से आप प्रभावित हैं, जिसका बर्ताव अच्छा है उसे आप मना नहीं कर पाएंगे. यही कारण है की ऐसे गुणों वाले व्यक्ति को जीवन में कामयाबी जरूर मिलती है.
(7) नियमित रूप से व्यायाम करने की आदत – नियमित रूप से किया गया व्यायाम 2 तरह से आपके सफल होने में मदद करता है. एक तो आपको स्वस्थ रखकर और दूसरा आपके Self Confidence को बढ़ाकर. जी हाँ ये तो हम सब जानते ही हैं की व्यायाम करने से हम स्वस्थ रहते हैं.
और हमारा स्वास्थ्य लगातार अच्छा रहेगा तभी तो हम जीवन में अपने लक्ष्य तक पहुँच पाएंगे. सोचिये, क्या कोई ऐसा आदमी कोई बड़ा काम कर सकता है जो ज्यादातर अस्वस्थ ही रहता हो? नहीं ना? इसलिए आप सबको हर रोज कुछ देर कसरत जरूर करनी चाहिए.
दूसरा Exercise आपके आत्मविश्वास को बढाने का काम करती है और सफलता प्राप्त करने के लिए आत्मविश्वास बहुत ही जरूरी चीज़ है. व्यायाम करने से आपके मष्तिष्क अच्छे Harmones का स्तर बढ़ता है जिससे आप अपने कार्यों को बेहतर तरीके से कर पाते हैं.
(8) झूठ से बचना – Life Changing Habits में अगली चीज़ है झूठ को त्याग कर सच्चाई का दामन थामना. जी हाँ झूठ बोलने वाले लोग किसी को भी पसंद नहीं होते. बल्कि खुद उन लोगों के दिल में भी कुछ अजीब सा चल रहा होता है.
उन्हें महसूस होता है की वो कुछ गलत कर रहे हैं. ऐसे लोगों का आत्मविश्वास अपने आप ही नीचे गिरता चला जाता है और वो अपने जीवन में कभी आगे नहीं बढ़ पाते. वैसे भी झूठ बोलने वाले व्यक्ति के लिए लोगों में एक अलग ही धारणा बन जाती है.
याद रखिये झूठ और सच की कभी तुलना नहीं हो सकती. हो सकता है कुछ दिन के लिए झूठ आपको कुछ Benefits पहुंचा दे, पर आखिर में झूठे व्यक्ति को गिरना ही होता है. जीवन में ऊंचा उठना है तो आपको लोगों की पसंद बनना होगा और झूठे व्यक्ति कभी भी समाज की पसंद नहीं होते.
(9) Challenge स्वीकार करने की आदत – अगर आपको बस किसी तरह से अपना गुजारा करना है तो आप कैसे भी कर सकते हैं. लेकिन अगर आपके सपने बड़े हैं तो आपको खुद में Challenges स्वीकार करने की हिम्मत पैदा करनी होगी.
क्योंकि सपना जितना बड़ा होगा, उसके रास्ते में मुसीबतें भी उतनी ही बड़ी आएँगी. अगर आप उन Challenges को Accept नहीं करेंगे तो आप अपने सपने से दूर ही रहेंगे. अपने अन्दर एक ज़ज्बा पैदा कीजिये, खुद में विश्वास रखिये की आप कुछ भी कर सकते हैं.
मुसीबत चाहे छोटी हो या बड़ी आपको हमेशा उसका डटकर मुकाबला करना है. मुसीबत को चीर कर रख देने वालों को इस जहाँ में रोकने वाला कोई पैदा ही नहीं हुआ. बस मुसीबतों को Challenge करने और उन्हें हराने की अपनी क्षमता को विकसित कीजिये.
(10) छोटे छोटे लक्ष्य बनाकर उन्हें हासिल कीजिये – किसी महापुरुष ने एक बात कही थी “अगर आगे का रास्ता दूर तक साफ़ साफ़ नज़र ना आये तो वहां तक पहुँचिये जहाँ से वो साफ़ साफ़ नज़र आये. वहां पहुँचने के बाद आपको मजिल साफ़ दिखाई देने लगेगी.
ये बात बिलकुल सटीक है और इसमें वाकई सत्यता है. जब हम किसी बड़े लक्ष्य को पाने चलते हैं तो हमें शुरू में कुछ समझ नहीं आता की वहां तक कैसे पहुंचेंगे. यही सोच सोचकर हम कमजोर पड़ने लगते हैं. लेकिन ऐसी स्थिति में हमें इसी बात से प्रेरणा लेनी चाहिए.
छोटे छोटे लक्ष्य बनाकर उन्हें हासिल करना चाहिए. ऐसा होने से धीरे धीरे आपका Self Confidence बढ़ता जाएगा और आप सीढ़ी दर सीढ़ी अपनी मंजिल तक पहुँचने में कामयाब हो ही जायेंगे.
इन्हें भी पढ़ें –
- गरीब से अमीर कैसे बने
- जीवन में सफल कैसे बने
- महत्वपूर्ण सीख देती सफलता की कहानी
- अपने सपने को कैसे पूरा करें
- आत्मविश्वास बढ़ाने के तरीके व टिप्स
- बच्चों (छात्रों) के लिए 21 Good Habits
ये था हमारा लेख Life Changing Habits In Hindi – जीवन को बदलने और सफलता दिलवाने वाली अच्छी आदतें. उम्मीद है आपको ये Success Habits काफी पसंद आई होंगी और आप खुद भी इन्हें अपनी Life में उतारेंगे.
इस लेख को ज्यादा से ज्यादा Like और Share जरूर करें ताकि ये अन्य लोगों तक भी पहुँच पाए और ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद हो सके. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें और हमें Subscribe जरूर कर लें. समय देने के लिए धन्यवाद.