कुछ लोग हमेशा सोचते रहते हैं की लोगों के बीच अपनी Value कैसे बढ़ाएं. क्योंकि उन्हें हमेशा लगता है की कोई भी उन्हें Seriously नहीं सुनता और उनकी Respect नहीं करता. तो How To Increase Self Value In Hindi लेख में हम आपको बताएँगे की समाज में अपनी ईज्जत कैसे बढ़ाये.
हर व्यक्ति चाहता है की लोग उसकी Respect करें, उनके साथ तरीके से पेश आयें और उनकी बातों को मानें. लेकिन ऐसा बहुत ही कम लोगों के साथ होता है. लेकिन चिंता की कोई बात नहीं, हम आपको बताएँगे की अपनी एक अलग शानदार Reputation कैसे बनाये.
इस लेख को पढने के बाद आपको किसी से पूछने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी की लोगों के बीच खुद की Respect कैसे बढ़ाये. वो कहते हैं ना की ईज्जत गंवाने में सिर्फ कुछ घंटे लगते हैं लेकिन ईज्जत बनाने में काफी समय लग जाता है. ये समय महीनों में भी हो सकता है और सालों में भी.
जिस व्यक्ति को समाज में ईज्जत नहीं मिलती, वह हमेशा अप्रसन्न रहता है और मानसिक रूप से कमजोर भी होता जाता है. इसलिए इस बात का पता होना बहुत ही जरूरी है की Society में अपनी Value कैसे बढ़ाएं. ताकि आप खुद में सुधार करके ऐसा करने में कामयाब हो पायें.
कुछ लोग वैसे तो अच्छे खासे होते हैं लेकिन उन्हें अपने खुद के महत्व का पता ही नहीं होता. अगर वो खुद में थोडा सा भी Improvement कर लें तो उनकी Value काफी ज्यादा बढ़ सकती है. लेकिन वो कुछ जरूरी बातों को Ignore करते हैं जिस वजह से इतना सम्मान हासिल नहीं कर पाते.
यहाँ हम आपको स्वयं की Value बढाने के जो Tips बताएँगे उन्हें मानकर एक ऐसा आदमी भी अपनी ख़ास Reputation बना सकता है जिसमें फिलहाल कोई भी खूबी ना हो. किसी भी व्यक्ति को अगर सम्मान न मिले तो वो हीन भावना की शिकार हो सकता है.
लेकिन जैसा की हमने आपको बताया ईज्जत कमाने में समय लगता है. सिर्फ ये सोचने से कुछ नहीं होगा की Society में अपनी ईज्जत कैसे बढ़ाये? आपको इसके लिए समर्पित होना पड़ेगा. चलिए जानते हैं की अपनी खुद की Value बढाने के लिए क्या करें.
How To Increase Self Value In Hindi – खुद की Value कैसे बढ़ाएं
(1) अपनी Personality Develop करें – बेढंग तरीके से रहने वाले व्यक्ति को लोग कभी भी इतनी इज्जत नहीं देते. जो लोग साफ़ सुथरे और फिट रहते हैं उन्हें लोग अलग ही नजरिये से देखते हैं. इसलिए सबसे पहले अपने व्यक्तित्व में सुधार लाने की कोशिश करें.
हमेशा नहाये धोये रहें, अच्छे कपडे पहनें और अपनी दाढ़ी व् बालों को Set करके रखें. सबसे पहली चीज़ आपका दिखावा ही होता है. आप चाहे कितने ही ज्ञानी क्यों ना हों अगर ढंग से साफ़ सुथरे नहीं रहते तो लोग आपको Ignore करना ही बेहतर समझते हैं, कोई आपकी Respect नहीं करता.
(2) किसी से डरें नहीं – अगर आप सोच रहे हैं की लोगों के बीच अपनी ईज्जत कैसे बढ़ाये तो आज से ही डरना छोड़ दें. आपको भगवान् श्री कृष्णा की उस बात पर ध्यान देना होगा जब उन्होंने कहा था की कोई आपको मार नहीं सकता, कोई आपका कुछ बिगाड़ नहीं सकता. बस आप कोई गलत कार्य ना करें.
आपको भी ठीक ऐसा ही करना है, आपको समाज को दिखाना है की आपके अन्दर किसी चीज़ को लेकर खौफ नहीं है. आप सत्य और न्याय के लिए हमेशा सच बोलने को तैयार हैं. खुद को मजबूत दिखाओगे तो अपने आपको ज्यादा सम्मान दिलवा पाओगे. निडर लोगों का लोग खुद सम्मान करते हैं.
(3) हर समय उपलब्ध रहना छोड़ दें – आपने एक बात जरूर सुनी होगी की किसी भी जगह पर बार बार जाने से या किसी के लिए भी तुरंत हाज़िर हो जाने से आदमी अपनी Value ही कम करता है. ऐसा होने पर लोग आपको ज्यादा महत्व नहीं देते.
उनका यही सोचना होता है की अरे उसे तो चाहे कभी भी बुला लो, या फिर उसे बुलाने की जरुरत नहीं है वो अपने आप आ जाएगा. मतलब ऐसी स्थिति में आपको कोई Seriously नहीं लेता. आज के ज़माने में लोगों का थोडा Wait कराना बनता है, तभी वो आपका सम्मान करते हैं.
(4) अपनी जुबान को पूरा करें – आज के दौर में बहुत ही कम ऐसे लोग पाए जाते हैं जो अपने द्वारा किये गए वादों पर खरे उतरते हैं. अगर आप सोच रहे हैं की अपनी Value कैसे बढ़ाएं तो खुद को ऐसा बनाइये की लोग आप पर तुरंत विश्वास करने को तैयार हो जाएँ.
कहने का मतलब ये है की अपनी जुबान को हमेशा पूरी कीजिये. आपने लोगों के सामने जो कुछ भी करने को एक बार कह दिया तो समझो कह दिया. अब आपको वो काम पूरा करवाना ही है. ऐसे व्यक्ति को लोग बहुत ज्यादा महत्व देते हैं और सभी उसकी ईज्जत करते हैं.
(5) सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें – गाँव या शहर के सभी लोग आपको कब पहचानते हैं? जब आप सामजिक कार्यों में हिस्सा लेते हैं और वहां अपने काम के दम पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हैं. Society में अपनी Respect बढाने के लिए ऐसा करना बहुत जरूरी है.
यही वो मौके होते हैं जब आप सब लोगों की नज़र में आते हैं. लोग आपके काम से प्रभावित होते हैं और उनके मन में आपके लिए ईज्जत बढती है. जब भी गाँव या शहर के लिए कोई धर्म का काम या लोगों की सेवा करने का मौका मिले तो जरूर करें.
(6) समय का सदुपयोग करें – अगर आप जानना चाहते हैं की अपनी एक अलग शानदार Reputation कैसे बनाये तो समय को खराब करना छोड़ दें. हमने बहुत से ऐसे लोगों को देखा है जो अपने जीवन को इतने अनुशाशन के साथ जीते हैं की उनकी बराबरी करना मुश्किल है.
यकीन मानिए हर व्यक्ति ऐसे आदमी की ईज्जत करता है. अगर आप अपने समय को यूँ ही बकवासबाजी में खराब कर रहे हैं तो कोई भी आपको पसंद नहीं करेगा. सब आपके बारे में ताने ही मारेंगे. इसलिए खाली समय में भी कोई ऐसा काम करें जिससे आपको नहीं तो कम से कम किसी दुसरे को लाभ हो.
(7) Successful बनें – अगर आप किसी भी क्षेत्र में सफल हो जाते हैं तो लोग आपकी खुद ब खुद ईज्जत करने लग जाते हैं. फिर आपको किसी से जानने की जरुरत ही नहीं की अपनी ईज्जत कैसे बढ़ाये. क्योंकि आज के दौर में लोग सिर्फ Successful लोगों की ही कद्र करते हैं.
आप चाहे कितने भी पढ़े लिखे क्यों ना हों, अगर आप सफल नहीं हैं, आपके पास कोई अच्छा Job नहीं है, या आपका कोई Business नहीं है तो लोग आपको पूछते तक नहीं हैं. इसलिए जितने भी युवा हैं वो सबसे पहले अपने Career पर ध्यान दें, सफल हो गए तो लोग अपने आप Respect करेंगे.
(8) दूसरों से ज्यादा Knowledge हासिल करें – अगर आप अपने मोहल्ले या गाँव में सबसे ज्यादा सम्मान पाना चाहते हैं तो आपको अन्य लोगों की तुलना में ज्यादा ज्ञान हासिल करना होगा. आपको अपने आप को हर तरह से Updated रखना होगा.
ताकि जब आप बोलें तो सभी लोग ध्यान लगाकर सुनें. इसके लिए आप T.V पर News वगैरह देखते रहें और Newspapers वगैरह पढ़ते रहें. जो व्यक्ति जितना ज्यादा ज्ञानी होता है उसे लोग उतना ही ज्यादा पसंद करते हैं.
(9) बेबाकी से जवाब दें – आज वो दौर है जहाँ कमजोर व्यक्ति को तुरंत दबाने की कोशिश की जाती है. एक बार किसी से दबने के बाद वो बार बार आप पर कटाक्ष करने लगते हैं. उन्हें देखकर दुसरे लोग भी आपके मज़े लेने लगते हैं. आपको ऐसा होने से रोकना होगा.
अगर कोई आपसे तैश में आकर बात कर रहा है तो उससे आँख से आँख मिलाकर बेबाकी से जवाब दें. ताकि सामने वाला व्यक्ति और अन्य लोग तुरंत समझ जाएँ की ये बंदा काबू में आने वाला नहीं है. आजकल अपनी Respect खुद करवानी पड़ती है.
(10) अपने Talent को Show कीजिये – कुछ लोग वैसे तो हर वक़्त सोचते रहेंगे की अपनी Value कैसे बढ़ाएं लेकिन उसके लिए जो जरूरी कदम है वो नहीं उठाते. जी हाँ लोग ईज्जत करते हैं Talent की, किसी व्यक्ति की नहीं. वो दौर गया जब आदमी की ईज्जत की जाती थी.
आज के ज़माने में Respect हासिल करने के लिए आपको अपने अन्दर छुपे हुनर को लोगों को दिखाना होगा. तभी तो लोग आपको ख़ास समझेंगे. इसलिए आपके अन्दर जितने भी अच्छे गुण और हुनर हैं उन्हें लोगों के सामने बाहर निकालिए.
(11) अपनी सुख सुविधा पर खर्च करें – आजकल ज़माना दिखावे का है, अगर आप सिर्फ पैसे कमाकर जमा करते रहेंगे लेकिन उनका उपयोग बिलकुल भी नहीं करेंगे तो लोग आपको कंजूस कहेंगे. ऐसे में Respect करना तो दूर लोग आपको कंजूस कहकर आपका मज़ाक बनाते हैं.
आपके पास पैसा है तो लालच करना ठीक नहीं. अपने पैसे से कुछ ऐसे काम करिए या ऐसी चीज़ें खरीदिये जिससे आप लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच पायें. अगर लोगों को लगेगा की आप वाकई Life को Enjoy कर रहे हैं तो लोग आपके प्रशंसक बन जायेंगे.
(12) महिलाओं की ईज्जत करें – समाज में महिलाओं का भी स्थान होता है, अगर आप चाहते हैं की अपनी अच्छी Reputation कैसे बनाये तो महिलाओं की ईज्जत करना सीख लें. याद रखें महिलाओं द्वारा की गयी Publicity बहुत ही जल्द आपके Area में फ़ैल जाती है.
अगर आप सभी महिलाओं की ईज्जत करेंगे तो आपके गाँव में बात फैलेगी की आप वाकई एक सम्माननीय और अच्छे व्यक्ति हैं. वहीँ अगर आप महिलाओं की नज़र में गिर गए तो अपनी Respect बढाने के बारे में सोचना भी मत. क्योंकि फिर ये काम लगभग असंभव हो जाएगा.
(13) कुछ अलग करके दिखाएँ – खुद की Value बढ़ने के तरीके व् Tips तो कई हैं पर ये वाला एक ऐसा तरीका है जो एक झटके में आपकी ईज्जत बढ़ा सकता है. जी हाँ साधारण जीवन तो सभी जीते हैं और ज्यादातर लोग बस खुद के लिए ही जीते हैं.
आप अपने जीवन में कोई ऐसा काम कीजिये जिसे सब याद रखें और लोगों के बीच आपकी साख बन जाए. आप किसी भी क्षेत्र में अपने गाँव या शहर का नाम रोशन कीजिये या फिर कोई धर्म का ऐसा काम कीजिये जिससे गरीब लोगों को लम्बे समय तक फायदा मिले.
(14) अपनी कमजोरी किसी को ना बताएं – एक मजबूत इंसान वो होता है जो अपने दुःख को खुद अकेला झेलता है लेकिन खुशियों को सबके साथ बांटता है. ऐसा व्यक्ति वास्तव में ईज्जत का हक़दार होता ही है. क्योंकि ये एक ख़ास गुण है जो सबमें नहीं होता.
आजकल लोग दुसरे लोगों की कमजोरी पकड़ने के चक्कर में लगे रहते हैं ताकि उन्हें घेरा जा सके और लोगों के बीच उसकी खिल्ली उड़ाई जा सके. आपको ध्यान रखना है की अपनी कमजोरी को खुद तक ही सिमित रखें. अन्यथा लोग आपकी उसी कमजोरी को निशाना बनायेंगे.
(15) सबके साथ प्यार से रहें – ईज्जत उसी व्यक्ति की होती है जो खुद दूसरों को ईज्जत देता है. अगर आप सबके साथ लड़ाई झगडा करते रहेंगे तो समाज में आपकी छवि खराब होगी और कोई भी आपका सम्मान नहीं करेगा. अच्छा व्यवहार एक बहुत बड़ी चीज़ होती है.
जो अनपढ़ और गरीब व्यक्ति को भी ईज्जत दिलवा देता है. चाहे कोई छोटा हो या बड़ा, सबके साथ प्रेम के साथ बात करें. उनके साथ जब भी समय बिताएं हँसते मुस्कुराते रहें. इस तरह से हर व्यक्ति आपके व्यवहार से प्रभावित होकर आपकी ईज्जत करेगा.
इस तरह से यदि आप ऊपर बताई गयी बातों पर अमल करते हैं तो निश्चित ही लोग आपकी Respect करना शुरू कर देंगे. आप लोगों की नज़र में एक अलग ही व्यक्ति होंगे और आपकी छवि उन्हें आपकी Respect करने को मजबूर कर देगी.
ये भी पढ़ें –
- अच्छी Life जीने के लिए बेहतरीन टिप्स
- अच्छा पति कैसे बने
- अकेले रहने वाले लोगों के गुण
- अपनी अलग पहचान कैसे बनाये
- अपने माता पिता को कैसे खुश रखें
ये था हमारा लेख अपनी Value कैसे बढ़ाएं – How To Increase Self Value In Hindi जिसमें हमने आपको बताया की Society में अपनी ईज्जत कैसे बढ़ाये. उम्मीद है आपको ये लेख काफी पसंद आया होगा.
तो फिर इसे Like और Share जरूर करे ताकि ये जानकारी अन्य लोगों को भी पढने को मिले. अगर आप हमारे साथ जुड़े रहना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करें व् हमें Subscribe जरूर कर लें. धन्यवाद.