इस लेख में हम आपको बताएँगे की एक अच्छा पति कैसे बने. जो लोग शादीशुदा हैं उनके लिए ये How To Become A Good Husband In Hindi आर्टिकल बहुत ही Important होने वाला है. पोस्ट पूरा पढने के बाद उन्हें अच्छे से समझ आ जाएगा की एक अच्छा Husband बनने के लिए क्या करें.
शादी एक ऐसा बंधन होता है जिसमें दोनों तरफ से सपने संजोये जाते हैं. लड़का सोचता है की उसे ऐसी पत्नी मिले जो उसकी ज़िन्दगी को हसी बना दे. इसी तरह लड़की के भी सपने होते हैं और वो भी अच्छे पति की कामना ही करती है.
ऐसे में से अगर दोनों में से किसी की भी इच्छा पूरी नहीं होती तो दोनों को बेहद अफ़सोस होता है. हमारा ये कहना है की अफ़सोस करने के बजाय Husband को ये सोचना चाहिए की अच्छा पति कैसे बने? उसे समझना चाहिए की एक अच्छे पति के गुण क्या क्या होते हैं.
ताकि उसकी पत्नी खुश रहे और खुद में भी कुछ सुधार करे. एक अच्छा पति वो होता है जो अपनी हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाता है और किसी को दुःख नहीं पहुंचाता. कुछ ऐसे गुण होते हैं जो अगर किसी व्यक्ति में हैं तो यकीनन उसकी Wife भी उसे एक बेहतर पति ही बताएगी.
लेकिन ये सारे गुण सभी व्यक्तियों में नहीं होते. कुछ लोग वैसे तो अपने व्यवहार से अपनी पत्नी और बच्चों को दुखी रखते हैं और वैसे सोचते रहेंगे की अच्छे Husband कैसे बनें. अरे भाई अच्छे पति वाले गुण तो आपमें हैं ही नहीं.
आपके गुण तो इतने घटिया हैं, और आप सोच रहें हैं Perfect Husband बनने की. ऐसा बनने के लिए आपको खुद में बहुत ज्यादा सुधार करना होगा. खुद की कमियों को समझकर उन्हें दूर करना होगा.
सोच कर देखिये, आपकी पत्नी और आपके बच्चे आपसे जो चाहते हैं, क्या आप उसे पूरा कर पाते हैं. क्या आप अपने परिवार की उम्मीदों पर खरा उतर पाते हैं. इसके अलावा और भी बहुत सी बातें हैं. चलिए जानते हैं की एक अच्छा पति बनने के लिए क्या करें.
How To Become A Perfect Husband In Hindi – अच्छा पति कैसे बने
(1) अपनी पत्नी के साथ व्यवहार अच्छा रखें – अगर आपको बिलकुल भी नहीं पता की एक अच्छे पति में क्या क्या गुण होने चाहिए तो सबसे पहले ये वाला Point ध्यान में कर लें. अपनी पत्नी के साथ कभी भी बद्तमीजी से पेश ना आयें.
शादीशुदा जीवन में छोटी मोटी गलतियाँ और तकरार होती रहती हैं. लेकिन इसका ये मतलब बिलकुल भी नहीं की आप हमेशा अपनी पत्नी के साथ कडवी भाषा में ही बात करें या उसे झिडकते रहें. ऐसा करने से आपकी पत्नी की नज़र में एक अच्छे Husband नहीं बन पाएंगे.
(2) Ego छोड़कर अपनी गलती मानें – जब भी हमारी पत्नी से कोई गलती होती है तो हम उससे गलती मनवाकर ही शांत होते हैं. जब तक वो माफ़ी नहीं मांग लेती आप उसके पीछे पड़े रहते हैं. फिर आप ऐसा क्यों नहीं करते? गलतियाँ तो आप भी करते हैं.
लेकिन अपने अन्दर के अहंकार के चलते अपनी गलती को स्वीकार नहीं करते. आपकी ये बात आपकी पत्नी को बहुत ज्यादा खटकती है. अगर आप सोच रहे हैं की एक अच्छा पति कैसे बने तो आपको खुद को भी कभी कभी नीचे रखना ही होगा. तभी आप एक बेहतर पति कहलायेंगे.
(3) पत्नी के काम में मदद करें – सभी पत्नियाँ ऐसे जीवनसाथी को काफी ज्यादा पसंद करती हैं जो उनके काम में हाथ बटाएं. वैसे ये अच्छे पति के गुण होते हैं. पत्नी की मदद करने वाले लोगों को असल में अपनी पत्नी की फ़िक्र होती है.
आप भी ऐसा करके अपनी पत्नी की नज़र में ऊंचा उठ सकते हैं और एक Better Husband बन सकते हैं. हम आपको झाडू पोचा करने को नहीं कह रहे हैं लेकिन कम से कम आप ऐसे कामों में मदद कीजिये जो आपकी पत्नी के लिए थोडा मुश्किल हों.
(4) पत्नी पर कभी हाथ ना उठायें – कुछ लोग अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते रहते हैं. ये एक अच्छे Husband के गुण नहीं हैं. खासकर दुसरे लोगों के सामने अपनी पत्नी पर हाथ उठाना उसके आत्मसम्मान को बहुत ज्यादा ठेस पहुंचाता है.
ऐसा करके आप अपनी छवि को धूमिल करते हैं और अपनी पत्नी के मन से उतर जाते हैं. अगर आपकी पत्नी ने कोई गलती की भी है तो अकेले में बुलाकर उससे आराम से पूछें की उसने ऐसा क्यों किया? उसे समझाएं की आगे से ऐसी गलती की तो उसका अंजाम अच्छा नहीं होगा.
(5) बच्चों को पूरा समय दें – एक अच्छा और समझदार पति वो होता है जो अपने बच्चों के पालन पोषण में पत्नी का पूरा सहयोग करता है. वैसे भी ये सिर्फ पत्नी की जिम्मेदारी नहीं होती की बस वही बच्चों को संभालें. आपको खुद को भी इसके लिए समय देना होगा.
ऐसा करने से आपको दो फायदे होंगे, एक तो बच्चे का विकास सही से होगा और दूसरा आप एक बेहतरीन पति कहलायेंगे. तो अगर आप जानना चाहते हैं की एक अच्छे Husband कैसे बनें तो आज से ही अपनों बच्चों को भी पूरा समय देना शुरू कर दीजिये.
(6) पत्नी के साथ धोखेबाजी ना करें – सोच कर देखिये अगर आपको पता चले की आपकी पत्नी के सम्बन्ध किसी और व्यक्ति से भी हैं तो आप पर क्या बीतेगी. ठीक इसी तरह से आपके नाजायज़ सम्बन्ध भी आपकी पत्नी को झकझोर कर रख देते हैं.
शादी एक पवित्र बंधन है और इसे पवित्रता के साथ ही निभाना चाहिए. अगर कोई व्यक्ति हर वक़्त इधर उधर मुहं मारता फिरता है तो वो अच्छा पति नहीं कहला सकता. अगर आपकी पत्नी आपके साथ वफा कर रही है तो आपका भी फ़र्ज़ बनता है की उसके साथ बेवफाई ना करें.
(7) अपनी पत्नी का पूरा खर्च उठायें – अगर आप जानना चाहते हैं की अच्छा पति कैसे बने तो अपनी पत्नी का खर्च उठाने को अपनी ही जिम्मेदारी समझें. वो अपना घर परिवार छोड़कर आपके साथ आई है. इसलिए उसका हर तरह से ध्यान रखना आपका काम है.
शौक सिर्फ पुरुषों के ही नहीं होते, महिलाओं को भी कुछ चीज़ें पसंद होती हैं. हम ये नहीं कहते की आप इस चीज़ पर बहुत ज्यादा खर्चा करें. लेकिन कम से कम कहीं घुमाने ले जाना, मनपसंद खाना खिलना, सिनेमा दिखाना और शौपिंग करवाना जैसे काम तो कर ही सकते हैं.
(8) पत्नी की इज्जत और तारीफ़ करें – कहा जाता है की जिस घर में बहु को सम्मान दिया जाता है वो घर स्वर्ग बन जाता है. ये बात काफी हद तक सच भी है. पत्नी आपके पूरे परिवार और घरबार को संभालती है, इसलिए वो इज्ज़त की हक़दार तो है ही.
साथ ही उसके द्वारा किये गए अच्छे कार्यों की तारीफ़ करना ना भूलें. अपनी तारीफ़ सुनना हर किसी को अच्छा लगता है. अपनी पत्नी की समय समय पर तारीफ़ करना एक अच्छे पति के गुण हैं. आप इन्हें अपनाकर खुद पत्नी की नज़र में अच्छे Husband बन सकते हैं.
(9) पत्नी पर शक ना करें – कई लोगों को शक की बीमारी होती है और वो हर वक़्त अपनी पति पर शक करते रहते हैं. ये बहुत ही गलत बात है. आप अपनी पत्नी को इतना प्यार दीजिये की किसी प्रकार के शक की कोई गुन्जाईस ही ना रहे.
पत्नी को शुरू से ही समझा दें की कभी भी कोई ऐसा काम ना करे जिससे परिवार की ईज्जत पर आंच आये. हर वक़्त शक करने की आदत से पत्नी परेशान रहने लगती है और आपको नापसंद करना शुरू कर देती है. इन चीज़ों से दूर रहकर एक अच्छे पति बन सकते हो.
(10) पत्नी के परिवार वालों की भी इज्जत करें – जिस प्रकार आप अपने परिवार के सदस्य के बारे में कुछ गलत नहीं सुन सकते उसी प्रकार पत्नी को भी बुरा लगता है. बुरा लगे भी क्यों ना? आखिर वो उसका परिवार है. तो हर वक़्त पत्नी के घरवालों की बेइज्जती करना बंद करें.
जिस तरह आपकी पत्नी आपके माता पिता को अपने ही माँ बाप समझती है उसी प्रकार आपको भी उसके परिवार के हर सदस्य की इज्जत करनी चाहिए. बस हमारे द्वारा बताये गए ये 10 गुण अपने अन्दर समाहित कर लीजिये आप निश्चित रूप से एक अच्छे पति कहलायेंगे.
(11) आलस ना करें – अगर आप दिन भर आलस में पड़े रहते हैं तो आप अच्छे Husband नहीं बन सकते. मान लीजिये आपकी पत्नी आपको किसी काम के लिए कहती रहती है और आप उस काम को समय पर नहीं करते तो ये अच्छे पति के गुण नहीं हैं.
आपको चाहिए की आप अपनी पत्नी और अपने बच्चों की बात को सुनें और तुरंत उस पर Action लें. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी पत्नी हमेशा आपको एक Perfect Husband ही कहेगी.
ये भी पढ़ें –
- बच्चों की सेहत का ख्याल कैसे रखें
- अपने माता पिता को कैसे खुश रखें
- सभी लोगों का दिल कैसे जीतें
- शादी कैसी लड़की से करनी चाहिए
- अपनी पत्नी को खुश कैसे रखें
ये था हमारा लेख एक अच्छा पति कैसे बने – How To Become A Good Husband In Hindi. आपको ये लेख कैसा लगा हमें Comment करके जरूर बताएं. इस लेख को Like व् Share जरूर करें और हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें व् हमें Subscribe कर लें. धन्यवाद.