क्या आप जानना चाहते हैं की अपने आस पास रह रहे सभी करीबी लोगों का दिल कैसे जीतें या लोगों के प्यारे दुलारे कैसे बनें? तो स्वागत है आपका हमारे लेख How To Impress Everyone In Hindi में. जहाँ हम आपको बताएँगे की सब लोगों के प्रिय कैसे बनें.
हर कोई चाहता है की वो जहाँ भी रहे वहां सब उसे प्यार करें और सब People उसके बारे में अच्छा ही बोलें. कोई भी हमें एक बुरा इंसान ना बताये. पर ये सब इतना आसान नहीं है. लोगों का Favorite बनने के लिए हमें पहले खुद को अलग तरह का इंसान बनाना पड़ता है.
वैसे तो आजकल कोई किसी को नहीं चाहता, सब एक दुसरे को देखकर अन्दर ही अन्दर जलते रहते हैं. लेकिन कुछ लोगों को इस समाज से बिलकुल भी प्यार और सराहना नहीं मिलती. ऐसे में वो सोचते रहते हैं की आस पास के सभी लोगों का दिल जीतने के लिए क्या करें.
आपको क्या लगता है? कडवाहट भरे इस समाज में सबका प्रिय बनना इतना आसान है? या फिर ऐसा संभव ही नहीं है? ये मुमकिन तो है पर इसके लिए आपको कड़े कदम उठाने होंगे और अपने आप को पूरी तरह से बदलने का संकल्प लेना होगा.
लोग आपको पसंद या नापसंद क्या देखकर करते हैं? कुछ समझ आया? जी हाँ बहुत सारी चीज़ें हैं जैसे आपकी आदतें, आपका व्यवहार, आपका रहन सहन और आपका नजरिया. अगर कोई व्यक्ति शुरू से ही सब चीज़ों में अच्छा है तो वो समाज का प्यारा दुलारा बन जाता है.
इसी तरह से अगर कोई शुरू से ही गलत संगत में फंस गया है, जिसकी आदतें खराब हैं और जिसको बात करने का सही ढंग भी नहीं मालुम वो लोगों के दिलों से उतर जाता है. अगर आप जानना चाहते हैं की लोगों की नज़रों में अच्छे कैसे बनें तो आपको भी इन्हीं चीज़ों पर ध्यान देना होगा.
लोगों का प्यार आशीर्वाद होता है और जिसे ये नहीं मिल पाता, इसकी पीड़ा उसे ही पता होती है. नफरत के इस दौर में पहले से ही आपस में इतनी कडवाहट है. इन सबके बीच यदि आप खराब बन गए तो समाज आपको बहुत ही टेढ़ी नज़र से देखने लगेगा.
खैर इस लेख में हम आपको लोगों का, यानी सबका दिल जीतने वाली बातें बताएँगे जिन्हें अपनाकर आप लोगों के ख़ास बन सकते हो. तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं लोगों का दिल जीतने का तरीके. अगर आप अपने आपको ऐसा बना पाए तो यकीनन सब लोग आपसे प्यार करेंगे.
How To Impress People In Hindi – लोगों का दिल कैसे जीतें
(1) हमेशा सच बोलें – झूठा इंसान किसी को पसंद नहीं होता, चाहे कोई उसके मुहं पर ना कहे, पर उसके जाते ही लोग उसके बारे में बुरा बोलना शुरू कर देते हैं. आप खुद भी किसी ऐसे इंसान को नापसंद ही करते होंगे जो बात बात पर झूठ बोलता हो. ऐसा इंसान किसी का प्यारा नहीं बन सकता.
लोगों का प्रिय बनना है तो शुरू से ही सच को अपनाएं ताकि आप एक भरोसेमंद व्यक्ति बन पायें. एक सच्चे व्यक्ति के बारे में कभी भी कोई बुरा नहीं बोलता, सब उसे अच्छा ही बताते हैं. सच्चाई अपने आप में एक सुन्दर गहना है जिसे धारण करने वाले लोग सबको अच्छे लगते हैं.
(2) सबके साथ प्यार से बात करें – लोग किसी का भी बातचीत करने का तरीका देखकर उसे पसंद या नापसंद करते हैं. जैसे अगर आप मेरे साथ घटिया तरीके से बात करोगे तो मेरे दिमाग में यही संकेत जाएगा की आप वाकई एक बहुत ही बुरे इंसान हो, जिसे ढंग से बात करना भी नहीं आता.
वही अगर आप जिससे भी बात करते हैं, उन सब से प्यार से बात करेंगे, तमीज से बात करेंगे तो कुछ ही दिन में लोग आपस में चर्चा करेंगे की यार ये लड़का बहुत ही अच्छा है. चाहे कोई छोटा हो या बड़ा, ये सबसे बड़े ही अच्छे तरीके से बात करता है. ऐसे में आपकी खुद की इज्जत बढती है.
(3) दूसरों की मदद को हमेशा तैयार रहें – अगर आप सोच रहे हैं की सब लोगों का दिल कैसे जीतें तो इस गुण को अपनाना बहुत ही जरूरी है. मदद यानी सहायता एक ऐसी चीज़ है जो किसी भी व्यक्ति को लम्बे समय तक याद रहती है और सीधा उसके दिल पर छाप छोड़ देती है.
सबकी मदद करने का गुण अपनाकर तो देखिये, कुछ ही दिन में आप सबके प्यारे दुलारे ना बन जाएँ तो कहना. जरूरी नहीं की कोई आपसे मदद करने को कहे, तभी आप उसकी मदद करें. अगर कोई जरूरतमंद है और आपको लगता है की आप उसकी सहायता कर सकते हैं तो जरूर करें.
(4) अपने हर Commitment को पूरा करें – बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो कहते कुछ और हैं और करते कुछ और हैं. मतलब ऐसे लोगों का कोई Standard नहीं होता और लोग इन्हें ख़ासा नापसंद भी करते हैं. क्योंकि ऐसे लोग विश्वास के पात्र नहीं होते और उनकी बातों पर भरोसा नहीं किया जा सकता.
आप ऐसा बिलकुल ना करें, अपना एक Trust Level बनायें ताकि लोग आप पर पूरा भरोसा करें. अगर आपने लोगों के सामने कोई बात कही है तो उसे पूरा करने का प्रयास करें. ताकि लोगों को आपमें एक सच्चाई नज़र आये और सब लोग आपको एक उदाहरण मानें.
(5) नशे से दूर रहिये – अगर आप सोच रहे हैं की सभी लोगों के दिल में जगह कैसे बनायें और सबके प्रिय कैसे बनें तो नशे से दूरी बनाये रखना अत्यंत जरूरी है. नशा चाहे किसी भी प्रकार का हो, नशेडी व्यक्ति को ज्यादातर लोग नापसंद ही करते हैं. फिर भले ही वो कुछ अच्छे काम भी करता हो.
नशा किसी भी व्यक्ति की Imaze पर एक धब्बे की तरह होता है जो बार बार उसके व्यक्तित्व पर कीचड उछालने का काम करता है. समाज में अपनी एक अलग पहचान बनानी है तो नशे का त्याग करना बहुत ही जरूरी है. नशा सीधा आपकी इज्जत पर वार करता है.
(6) किसी के साथ बैर भाव ना रखें – कुछ लोगों के दो चेहरे होते हैं, ऐसे लोग अन्दर से कुछ और तथा बाहर से कुछ और होते हैं. ऐसे लोग भले ही अपने आप को होशियार मानते हों और समझते हों की किसी को उनके बारे में नहीं पता की मै ऐसा हूँ.
लेकिन हकीकत ये है की लोगों को उनकी असलियत बहुत अच्छे मालुम होती है और अन्दर ही अन्दर लोग उनसे नफरत भी करते हैं. क्योंकि चुगलखोर व्यक्ति किसी का भी सगा नहीं हो सकता, वो हर किसी की बुराई करता ही है. ऐसे लोग मन ही मन दूसरों से जलते रहते हैं.
अगर आप भी ऐसा ही करते हैं तो People आपसे Impress नहीं हो सकते. अगर आप लोगों का दिल जीतने के तरीके जानना चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपने अन्दर से बैर और इर्ष्या की भावना को बाहर निकालिए. जो लोग साफ़ दिल के होते हैं, वो सबको अच्छे लगते हैं.
(7) साफ़ सुथरे और फिट रहिये – अगर लोगों की जगह आप खुद को रखकर सोचेंगे तो पाएंगे की आपको भी ऐसे लोग पसंद नहीं हैं जो गंदे रहते हों या हर वक़्त अस्वस्थ रहते हों. ऐसे लोगों के साथ कोई भी रहना पसंद नहीं करता. रहना तो क्या लोग बात करना भी पसंद नहीं करते.
फिर सबके प्रिय बनने की बात तो छोड़ ही दीजिये. अगर आप इस तरह से रहेंगे तो बाहर वालों को तो छोडिये, खुद आपके परिवार वाले भी आपको ज्यादा पसंद नहीं करेंगे. अपनी Personality पर थोडा ध्यान दीजिये. हमेशा नहाये धोये रहिये, साफ़ कपडे पहनिए और खुद को फिट रखिये.
(8) गुस्से से सदा दूर ही रहिये – जो लोग हर वक़्त गुस्से में रहते हैं लोग उनसे कटना शुरू कर देते हैं. क्योंकि ऐसे लोग कभी भी किसी पर भी गुस्सा हो सकते हैं और कुछ भी बोल सकते हैं. आजकल ज्यादातर लोग ऐसे ही होते हैं जिन्हें ज्यादातर लोगों द्वारा दरकिनार ही किया जाता है.
अगर आप सोच रहे हैं की लोगों का दिल कैसे जीतें तो सबसे पहले शांत रहने के गुण को अपनाइए. ये तो आप सब ने सुना ही होगा की नरम स्वभाव का व्यक्ति सबका प्रिय होता है और लोग उसके साथ रहना पसंद करते हैं. गुस्से की आदत आपको एक खराब इंसान बना देती है.
(9) ईमानदारी से जीवन जीयें – कुछ लोग बहुत ही चालु होते हैं और अपना लाभ निकालने के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं. बेईमानी तो जैसे इनमें कूट कूटकर भरी हुयी होती है. हर जगह अपनी धूर्तता दिखाए बगैर इनको चैन नहीं आता. ऊपर से अनजान बनने की कोशिश अलग से करते हैं.
ऐसे लोगों के बारे में सबको पता होता है और लोग इन्हें प्यार करने के बजाय इनसे हमेशा बचने की कोशिश करते हैं. ईमानदारी अपनाकर ही आप लोगों के दिलों में अपनी ख़ास जगह बना सकते हैं. Honesty एक ऐसा गुण है जो आपके व्यक्तित्व को निखारता है. सबका दिल जीतने वाली ये बातें हमेशा ध्यान में रखें.
(10) खुद को Smart बनाइये – बेवकूफ लोगों के साथ कोई भी व्यक्ति उठाना बैठना नहीं चाहता और ना ही ऐसे लोगों में किसी को Intrest होता है. खासकर आज के दौर में जहाँ हर काम अपने स्वार्थ के लिए किया जाता है, वहां ऐसे लोगों को समाज से प्यार और सम्मान मिलना बहुत ही मुश्किल है.
अगर आप अन्य लोगों से अलग और थोड़े Smart होते हैं तो लोग अपने आप आपकी तारीफ करना शुरू कर देते हैं. हमेशा अपने आप को Updated रखिये और जब भी लोगों के बीच कोई बात करें तो पूरी समझदारी से सोच समझकर करें. इस तरीके से लोगों के मन में आपके प्रति प्रेम बढेगा.
(11) पैसे कमाए – आज के जीवन का ये कटु सत्य है की अगर आपके पास Bank Balance है तो ज्यादा से ज्यादा लोग आपसे प्रभावित होंगे. पैसे आप कमाते हैं, आपके पास ही रहेंगे, लेकिन लोगों के मन में आपके लिए Automatically ईज्जत बढ़ जाएगी. इसलिए आर्थिंक लोगों का दिल जीतना है तो आर्थिक रूप से मजबूत बनें.
ये भी पढ़ें –
- शादी कैसी लड़की से करनी चाहिए
- Life खराब कर देने वाली 15 बुरी आदतें
- लड़कियों को कैसे Gift पसंद हैं
- मानसिक रूप से मजबूत कैसे बने
- नए दोस्त कैसे बनाये आसान तरीके
ये था हमारा लेख सभी लोगों का दिल कैसे जीतें – How To Impress People (Everyone) In Hindi. उम्मीद है आपको ये लेख काफी पसंद आया होगा. तो इस लेख को Like और Share जरूर करें और हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like कर लें. धन्यवाद.