अगर आपकी कोई महिला मित्र है तो कुछ ख़ास मौकों पर आप जरूर सोचते होंगे की लड़कियों को कैसे Gift पसंद हैं. क्योंकि उस मौके पर आपको उसे कोई ख़ास तोहफा देना होता है. पर आप असमंजस में पड़े रहते हैं की अपनी Girlfriend को क्या Gift दें?
तो चिंता की कोई बात नहीं, यहाँ हम हमारे लेख Top Most Popular Best Gifts For Girlfriend In Hindi में बताने जा रहे हैं की Girls को किस तरह के उपहार (Gifts) सबसे ज्यादा अच्छे लगते हैं या पसंद आते हैं. कहते हैं की तोहफे दोस्ती या प्यार को और ज्यादा मजबूत बनाने का काम करते हैं.
ये बात बिलकुल सत्य है और अगर आपका Gift पाकर कोई लड़की खुश हो जाए तो इससे बेहतर बात और क्या हो सकती है. लेकिन लड़कों की सबसे बड़ी Problem Gifts के Selection को लेकर होती है. वो समझ नहीं पाते की लड़कियों को क्या Gift पसंद है.
ये बात तो हम सब जानते हैं की महिलाओं को समझना वाकई एक मुश्किल भरा काम है. लेकिन अगर आप किसी से प्यार करते हैं या कोई आपका सबसे अच्छा दोस्त है तो आपको उसकी पसंद और नापसंद के बारे में जानकारी होना आवश्यक है.
ताकि आपको इस बात का निर्णय लेने में कोई दिक्कत ना आये की Birthday पर, Friendship Day पर या फिर Valentine Day पर किसी लड़की को क्या Gift करें. क्योंकि Gifts का Importance तब और ज्यादा बढ़ जाता है जब वो पहली नज़र में ही सामने वाले को पसंद आ जाए.
वैसे तो हर लड़की अलग होती है और सबकी पसंद भी कुछ हद तक अलग अलग हो सकती है. पर कुछ उपहार (तोहफे) ऐसे होते हैं जिन्हें लगभग हर लड़की Like करती है. तो चलिए जानते हैं अपनी Girlfriend को देने के लिए सबसे बढ़िया Gifts कौन कौन से हैं.
Best Gifts For Girlfriend In Hindi – लड़कियों को कैसे Gift पसंद हैं
(1) प्यारा सा Greeting Card – आप सोच रहे होंगे की सस्ता सा ग्रीटिंग कार्ड किसी लड़की को क्या पसंद आएगा. लेकिन जरा ठहरिये, Gift चाहे महंगा हो या सस्ता, उसके पीछे की भावना देखी जाती है और वैसे ही Beautiful Greeting Cards लड़कियों को खूब पसंद आते हैं.
अगर आपका Budget कम है या अभी आपके पास आय का कोई जरिया नहीं है तो Girlfriend को देने के Popular Gifts में Greeting Cards का नाम सबसे पहले आता है. जो भी Ocassion हो, आप उसके हिसाब से सुन्दर सा Card खरीदें और लड़की को उपहारस्वरूप दें. Click here: https://www.wallpics.com/ and you can get the best photo edit website
(2) Perfume – लड़कियां खुशबू की दीवानी होती हैं, ऐसे में आप उन्हें एक अच्छी Company का Light लेकिन बढ़िया Smell वाला Perfume Gift करके आसानी से खुश कर सकते हैं. लेकिन यहाँ ध्यान देने वाली बात ये हैं की Perfume का Selection करते वक़्त सावधानी बरतें.
हो सकता है आपको जो Perfume पसंद आया है वो आपकी महिला मित्र को ना आये. इसलिए Girlfriend के लिए Perfume खरीदते वक़्त किसी लड़की की ही सहायता लें. क्योंकि ज्यादातर लड़कियों की पसंद Match करती है.
(3) Chocolates – दुनिया में ऐसी बहुत ही कम लड़कियां होंगी जिन्हें लजीज चॉकलेट्स पसंद नहीं होंगी. अगर आपको अपनी Girlfriend को कुछ Gift करना है तो ज्यादा सोचने की जरुरत ही नहीं की लड़कियों को कैसे Gifts पसंद हैं.
क्योंकि चॉकलेट हर लड़की को पसंद होती है और आप इसे किसी भी मौके पर Gift कर सकते हैं. आजकल बाज़ार में तरह तरह की Choclolates उपलब्ध हैं जिन्हें आप अच्छे से Pack करके अपनी Friend को दे सकते हैं. चॉकलेट खाते हुए वो आपको कई बार याद करेगी.
(4) Flowers – फूलों को देखकर लड़कियां खुद भी महक उठती हैं. अलग अलग तरह के फूल उन्हें काफी ज्यादा आकर्षित करते हैं. सभी Girls फूलों से एक ख़ास लगाव रखती हैं. यही कारण है कुछ भी समझ ना आने पर ज्यादातर लोग आखिर में फूलों का गुलदस्ता खरीदकर Gift कर देते हैं.
उनका ये चुनाव गलत भी साबित नहीं होता, क्योंकि गुलदस्ते को देखते ही लड़की खुश हो जाती है. वैसे भी ये एक सस्ता तोहफा है जो लड़कियों को किसी भी मौके पर दिया जा सकता है. गुलाब के फूल की तो बात ही अलग होती है, आप चाहें तो अकेले गुलाब के फूलों का गुलदस्ता भेंट करें.
(5) Soft Toys – आजकल बाजार में लड़कियों के लिए तरह तरह के शानदार Soft Toys उपलब्ध हैं. अगर आप फैसला नहीं कर पा रहे हैं की Girls को क्या Gifts पसंद होते हैं तो आप बिना सोचे समझे कोई अच्छा सा Soft Toy खरीदें और भेंट करें.
Soft Toys में आपको अलग अलग तरह की कई चीज़ें मिल जायेंगी जैसे टेडी बियर, मंकी, पप्पी और पुसी कैट वगैरह. जो भी आपको लगे की आपकी Girlfriend को ज्यादा पसंद आ सकता है वो Select करें और Gift Pack तैयार करवाएं.
(6) खूबसूरत अंगूठी (Ring) – WoW, Ring एक ऐसी चीज़ है जिसके होते हुए चक्कर में पड़ने की जरुरत ही नहीं की अपनी Girlfriend को Gift में क्या दें. एक सुन्दर सी अंगूठी हर लड़की की पसंद होती है और वो इसे पाकर तुरंत खुश हो जाती है.
वैसे भी लड़कियों को Jewellery वगैरह का बहुत ज्यादा शौक होता है. अगर आपके पास पैसों की कोई कमी नहीं है तो अपनी Girlfriend के लिए एक शानदार Gold या Diamond Ring ख़रीदे और उसे उपहार में दें. देखना वो इतना खुश हो जायेगी की आपसे लिपट जायेगी.
(7) Beautiful Purse – Purse एक ऐसी चीज़ है जो लड़कियों की जरुरत भी होती है और उनके Fashion के शौक को भी पूरा करता है. वो कहते हैं ना की ऐसे Gift का कोई मुकाबला नहीं जो लम्बे समय तक किसी के काम आये.
Purse भी एक ऐसी ही चीज़ है जो आप अपनी महिला मित्र को भेंट कर सकते हैं. बाज़ार में आपको तरह तरह के Stylish Purse या Handbags आसानी से मिल जायेंगे. अगर आप चाहें तो इन्हें Online भी मंगवा सकते हैं.
(8) MakeUp Kit – अगर आपको बिलकुल भी अंदाजा नहीं है की लड़कियों को कैसे Gift पसंद होते हैं तो आप बिना कुछ सोचे समझे एक अच्छा सा मेकअप किट खरीद लीजिये. लेकिन वो Makeup Kit किसी ऐसी Shop से खरीदिये जिसे कोई Ladies चलाती हो.
ऐसा इसलिए ताकि किसी प्रकार की कोई कमी ना रहने पाए. Ladies को अच्छे से पता होता है की एक Complete MakeUp Kit में कौन कौन सी चीज़ें होनी चाहिए. आपका ये Gift भी लड़की को ना सिर्फ पसंद आएगा, बल्कि उसके काम भी आएगा.
(9) Female Wrist Watch (घड़ी) – एक सुन्दर सी हाथघड़ी आपकी Girlfriend को जरूर पसंद आएगी और वो इसे पहनकर झूम उठेगी. अगर आपके आस पास कोई ऐसी Shop नहीं है जहाँ से आप Beautiful सी Watch खरीद सकें तो आप Online Order भी कर सकते हैं.
जब भी आपकी महिला मित्र समय देखेगी, उसे हमेशा आपकी याद जरूर आएगी. अगर आपका Budget अच्छा है तो Branded Companies की घड़ी खरीदें. अगर आपके पास पैसे की कमी है तो भी कोई Problem नहीं. 200 से 400 रूपए के बीच भी शानदार घड़ियाँ मिल जाती हैं.
(10) Beautiful Shoes – खुद के लिए नए जूते पाकर कोई भी लड़की खुश हुए बिना नहीं रह सकती. पर ये वाला Gift खरीदते वक़्त कुछ ज्यादा ही सावधानियां बरतने की जरुरत पड़ती है. जैसे की आपको अपनी मित्र के पैर का Exact Measurement पता होना चाहिए.
इसके अलावा आपको अंदाजा होना चाहिए की उसे किस प्रकार के जूते ज्यादा पसंद आ सकते हैं? Sports Shoes या फिर किसी अन्य तरह के. ये भी हो सकता है की आपके द्वारा ख़रीदे गए Shoes उसे बिलकुल पसंद न आयें. इसलिए पहले से सब कुछ जान लें.
(11) Shoulder Bag – अगर आप की महिला मित्र को कहीं आना जाना होता है या वो Job वगैरह करती है तो आप उसे एक सुन्दर सा Shoulder Bag उपहार में दे सकते हैं. ये बहुत ही काम आने वाली चीज़ होती है जो लम्बे समय तक साथ रहती है.
कईं Companies हैं जो बेहतरीन और नए नए Designs के Bags तैयार करती हैं. इसके अलावा आप Online Research करके देख सकते हैं की कौनसा Bag सुन्दर भी है और ठीक दाम में भी मिल रहा है. आप कोई ऐसा Bag खरीदकर अपने मित्र को उपहार दें.
(12) Smartphone – अगर आप पैसे वाले हैं तो छोडिये इस बात की चिंता की Girlfriend को क्या Gift देना चाहिए. क्योंकि आप तो वैसे भी कुछ भी दे सकते हैं. दिक्कत तो बेचारे गरीब लड़कों को होती हैं. आप अपनी Girlfriend को एक प्यार सा Smartphone Gift कर दीजिये.
देखना आपकी Girlfriend आपके Gift Pack को खोलते ही उछल पड़ेगी और आपका वो अनमोल तोहफा हमेशा उसके साथ रहेगा. वैसे भी आजकल Competition इतना है की आपको किफायती दाम में भी एक से एक बढ़िया Smartphone मिल सकता है, आप अपने अनुसार कोई भी खरीद सकते हैं.
(13) Neckless – जैसा की हमने आपको ऊपर बताया की हर लड़की को Jewellery जरूर पसंद होती है. आखिर ये उसकी सुन्दरता में चार चाँद भी तो लगाती है. तो आप कोई अच्छा सा Neckless खरीदकर अपनी Girlfriend को उपहारस्वरूप दे सकते हैं.
Budget का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है. Neckless तो आपको हर प्रकार का मिल जाएगा, जैसे चांदी का, सोने का या हीरे का. आप उसे कौनसा गले का हार देना चाहते हैं वो अपने Budget के अनुसार तय कर लें.
(14) New Dress – Girls को नए नए खूबसूरत कपडे पहनना बहुत ही ज्यादा अच्छा लगता है. बल्कि इस चीज़ को लेकर खुद लड़कियों में ही आपस में Competition होता है. तो अगर आपको अपनी महिला मित्र को एक अच्छा Gift देना है तो आप उसे एक Beautiful Dress खरीदकर दें.
लेकिन यहाँ भी वही सावधानी वाली बात आ जाती है. आपको लड़की के Size वगैरह के बारे में सब कुछ पता होना जरूरी होता है. इसके अलावा ये भी मालुम होना जरूरी है की वो लड़की ज्यादातर कैसे कपडे पहनना पसंद करती है.
(15) Electronic Gadgets – कई लड़के बेचारे ऐसे भी होते हैं जो कुछ ज्यादा कमाते धमाते नहीं हैं. तो उनको कोई ऐसा Gift देना होता है जो उनकी Girlfriend के काम भी आये और उन्हें अच्छा भी लगे. तो ऐसे Gifts के लिए Electronic Gadgets एक बढ़िया Option है.
जैसे आप अपनी महिला मित्र को कोई अच्छा Headphone दे सकते हैं, Mobile Battery Power Bank दे सकते हैं या कोई और छोटा मोटा Electronic सामान भेंट कर सकते हैं. इनमें आपके ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं होंगे और लड़की खुश भी हो जायेगी.
ये भी पढ़ें –
- प्यार (Love) क्या है और क्यों होता है
- गर्लफ्रेंड के लिए दिल छू जाने वाला लव लैटर
- अपना जन्मदिन मनाने का सही तरीका
- किसी भी लड़की को कैसे इम्प्रेस करें
- अपने सपने को कैसे पूरा करें
- अपने प्यार का इजहार कैसे करें
ये था हमारा लेख लड़कियों को कैसे Gift पसंद हैं – Most Popular Best Gifts For Girlfriend In Hindi. जिसमें आपने जाना की ज्यादातर Girls को कौन कौन से व् किस तरह के Gifts ज्यादा पसंद आते हैं. उम्मीद है आपको ये लेख जरूर पसंद आया होगा.
तो फिर इस लेख को Like और Share जरूर करें ताकि अन्य लोगों की भी कुछ सहायता हो सके. अगर आप हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करें व् हमें Subscribe जरूर कर लें. धन्यवाद.