अगर आप जानना चाहते हैं की खुद का या अपने बच्चे का Happy Birthday कैसे मनाये तो आप सही जगह आये हैं. इस लेख में हम आपको बताएँगे जन्मदिन मनाने का सही तरीका जिससे आपको बहुत ही अच्छी तरह समझ आ जाएगा की जन्मदिन कैसे मनाये ताकि ये दिन ख़ास हो जाए.
हर किसी के लिए उसका जन्मदिन बहुत ही ख़ास होता है. और यदि हमें Happy Birthday Celebrate करने के Tips के बारे में कहीं से अच्छी जानकारी मिल जाये तो ये और भी ख़ास हो सकता है. पहले जमाना कुछ और था, हर किसी का जन्मदिन मनाया भी नहीं जाता था.
कुछ लोग जो अपने बच्चे का या खुद का Happy Birthday मनाते थे वो भी कुछ ज्यादा तैयारियां नहीं करते थे. ज्यादा से ज्यादा बस कुछ खाने के लिए बना लिया करते थे. लेकिन अब समय पूरी तरह से बदल चुका है. लोगों के साथ साथ बच्चे भी Advance हो चुके हैं. अब हर कोई अपने जन्मदिन को यादगार बनाना चाहता है.
आप सब को ये तो पता ही है की किसी भी व्यक्ति की जन्म की तारीख और महिना ही उसका Birthday होता है. अगर आपके घर में भी किसी बच्चे का जन्मदिन है और आपको सही से नहीं पता की Baby का Happy Birthday कैसे मनाया जाता है तो हमारे द्वारा दिए जाने वाले Tips आपके लिए काफी मददगार साबित होंगे.
जन्मदिन कुछ इस तरीके से मनाना चाहिए की हर कोई इसे याद रखे. खासकर जिसका जन्मदिन है वो ख़ुशी से झूम उठे. हम यहाँ आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में भी बताएँगे जो Birthday वाले दिन नहीं होनी चाहिए. अन्यथा आपका ये विशेष दिन आपको खराब अनुभव दे सकता है. तो चलिए शुरू करते हैं-
How To Celebrate Birthday In Hindi – Happy Birthday कैसे मनाये
(1) जन्मदिन की पहले से तैयारी है जरुरी – अगर आपने सोच ही लिया है की इस बार Birthday कुछ अलग Style में मनाना है जिसमें कुछ बाहर के लोगों को भी शामिल किया जाएगा, तो 4-5 दिन पहले से ही तैयारी करना जरूरी है.
सबसे पहले ये तय करें की जन्मदिन पर कुल कितने लोग शामिल होंगे और उनके खाने के लिए क्या व्यवस्था करनी है. कुछ लोग विशेष होते हैं, तो उनके लिए कुछ अलग खाना होगा. और कुछ आस पड़ोस के लोग होते हैं जिनके लिए आपको ये तय कर लेना है की आप उनको क्या खिलाएंगे.
ध्यान रहे, ऐसा बिलकुल ना होने पाए की बिलकुल समय पर आपके पास खाने पीने की चीज़ों की कमी पड़ जाए और कुछ लोगों को बिलकुल खाली हाथ लौटना पड़े. अगर ऐसा हुआ तो समझो सब गड़बड़ हो गया और आपका जन्मदिन सही से नहीं मन पाया.
खाने पीने की चीज़ें जरुरत से थोड़ी ज्यादा ही लेकर आयें, ताकि अगर 1-2 लोग ज्यादा हो जाएँ तो भी किसी प्रकार की कमी ना पड़े. खाने की पूरी जिम्मेदारी किसी एक व्यक्ति को ही सौंपें, ताकि किसी भ्रम के चलते कोई गड़बड़ ना हो.
(2) Cake Decide करना है महत्वपूर्ण काम – Stylish और Yummy Cake के बिना ये सोचना ही बेमानी है की अपना जन्मदिन कैसे मनाये. क्योंकि Cake ही वो चीज़ है जिसे देखकर अक्सर अंदाजा लगाया जाता है की किसी ने कैसा Birthday मनाया.
तो 1-2 दिन पहले से ही ये तय कर लें की आपको कैसा Cake बनवाना है. उसके लिए आप पहले दिन ही Order कर दें ताकि जल्दबाजी में कुछ कमी न रहे. अगर जन्मदिन किसी बच्चे का है तो उसकी पसंद का Cake लेना बहुत ही जरुरी है. आखिर जन्मदिन भी तो उसका ही है.
अगर बच्चा ही Cake को लेकर खुश नहीं है तो आप बाकी की चीज़ों में चाहे कितना भी पैसा खर्च कर दीजिये, बच्चे को मज़ा नहीं आयेगा. तो बच्चे को अपने साथ Market ले जाएँ और उसे Cakes के 2-3 Samples दिखाएँ. वहां कोई ऐसा Special Cake Order करें जो आपको भी पसंद आये और बच्चे को भी.
सिर्फ बच्चे की पसंद का Cake लेना भी ठीक नहीं, क्योंकि हो सकता है वो बड़ों को अच्छा ना लगे. इसी तरह सिर्फ आपकी पसंद का Cake भी ना लें, जो बच्चे को बिलकुल भी पसंद ना हो. बस इतना याद रहे Birthday को ख़ास बनाना है तो Cake भी ख़ास ही होना चाहिए.
इसके साथ साथ आपको Stylish Birthday Candle, Birthday Cap, Balloons और एक Plastic Knife भी जरूर खरीदना है. Cake के लिए आप गत्ते की छोटी कटोरियाँ खरीदें ताकि लोगों को Cake Pieces उनमें डालकर दे सकें.
(3) घर की सजावट की योजना और सामान – अगर आप सोच रहे हैं की एक ख़ास तरीके से Happy Birthday कैसे मनाये जिसे सब याद रखें तो घर की सजावट बहुत ही अहम् है. जन्मदिन वाले दिन आपका घर पूरी तरह से सजा हुआ और साफ़ सुथरा होना चाहिए, जिसे लोग जरूर Notice करें.
खासकर वो Hall या Room जहाँ पर आप Birthday Celebrate करने वाले हैं, Full Decorated होना चाहिए. उस कमरे की सजावट बच्चों से सम्बंधित चीज़ों से ही करें. क्योंकि अगर बच्चे का जन्मदिन है तो उसमें ज्यादातर बच्चे ही शामिल होते हैं.
आपको अपना Room किस तरह से सजाना है और उसके लिए किस किस सामान की जरुरत होगी? वो पहले से ही Note कर लें. सजावट के काम मे महिलाएं पुरुषों से आगे होती हैं, तो ये काम किसी महिला को सौंपें.
जो भी सजावट की चीज़ें आप Market से लेकर आयें वो महिला को दें. वो इस काम को बखूबी अंजाम दे देंगी. कई बार लोग जन्मदिन मनाने के लिए किसी छोटे कमरे का चुनाव कर लेते हैं और लोग ज्यादा होने पर बहुत ही ज्यादा भीड़ भडाका हो जाता है जो अच्छा नहीं लगता.
कई लोग तो बेचारे बाहर ही रह जाते हैं, खींचतान में उन्हें अन्दर जाने का मौका ही नहीं मिलता.तो इसके लिए पहले से ही कोई ऐसी जगह तय करें जहाँ सभी लोग आराम से Birthday को Celebrate कर सकें और Enjoy कर सकें.
(4) बच्चे को पहले से ही सब सिखाएं – जिस बच्चे का Birthday है, अगर उसे जन्मदिन मनाने का सही तरीका पहले से ही पता है तो बहुत अच्छी बात है. लेकिन अगर बच्चा इसके बारे में कुछ नहीं जानता तो उसे सिखाना बहुत ही जरुरी है ताकि जन्मदिन वाले दिन वो कोई अटपटी हरकत ना करे.
Baby को बड़े ही प्यार से समझाएं की उसे क्या करना है और कैसे करना है. उसे बताएं की उसे Cake कैसे काटना है या मोमबत्ती को कैसे बुझाना है. इसके अलावा जब लोग उसे Happy Birthday Wish करेंगे तो उसे कैसे React करना है.
इसके अलावा उसे बताएं जब लोग उसे Gifts दें तो वो बहुत ही ज्यादा उत्साह ना दिखाए और Thanks कहना बिलकुल ना भूले. उसे बताएं की उसका Birthday है जिसके लिए उसके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहनी चाहिए, वो किसी प्रकार का चिडचिडापन ना दिखाए और कोई ऐसी वैसी हरकत ना करे.
(5) रीति रिवाज और धर्म के अनुसार मनाएं जन्मदिन – अगर आपको नहीं पता की अपने धर्म के अनुसार Happy Birthday कैसे मनाये तो आप किसी पंडित जी से उसकी विधि पूछ सकते हैं. क्योंकि जन्मदिन पर भगवान् का आशीर्वाद लेना भी जरूरी है इसलिए जन्मदिन के लिए पूजा अर्चना की विधि और सही समय पता होना भी जरुरी है.
हालांकि आजकल के लोग इन सब चीज़ों को Ignore करते हैं और कुछ अलग तरह की ही Party की जाती है जिसमें नशा किया जाता है. जन्मदिन मनाने का ये तरीका सरासर गलत है. आपको धार्मिक तरीके से इस दिन को मनाना चाहिए. जन्मदिन मनाने का एक शुभ मुहर्त भी होता है जिसे ध्यान में रखना जरुरी है.
(6) जन्मदिन के दिन खुद को तैयार करें – अगर आपके घर में किसी का जन्मदिन है तो परिवार के सभी सदस्य सुबह सुबह ही नहा धोकर नए कपडें पहनें. इससे घर का माहौल ही कुछ अलग लगेगा और घर में एक अलग ही Energy दिखाई देगी. अगर Birthday किसी बच्चे का है तो उस पर ख़ास ध्यान देने की जरुरत है.
ध्यान रखने वाली बात ये है की Birthday Baby को आप सुबह सुबह तैयार करने के बजाय जन्मदिन Celebrate करने के समय से 1-2 घंटे पहले ही तैयार करें. क्योंकि बच्चे तो आखिर बच्चे ही होते हैं, वो जल्दी ही खुद भी गंदे हो जाते हैं और कपडे भी गंदे कर लेते हैं.
(7) खाना परोसने का इंतजाम करके रखें – जन्मदिन Celebrate करने के बाद आखिर में बारी आती है मेहमानों को खाना खिलाने की. इस चीज़ के लिए भी आपको सारी तैयारी पहले से ही कर लेनी चाहिए ताकि बाद में किसी तरह की हडबडाहट ना रहे. मेहमानों को खाना परोसने के लिए बर्तन वगैरह का पहले से ही इंतजाम कर लें.
खाना इतनी साफ़ सफाई के साथ परोसें की सभी को वहां बैठकर खाने में मज़ा आये. खाने के लिए अलग जगह का इंतजाम करें जो थोड़ी बड़ी हो. अपने द्वारा बनाये हुए व्यंजनों को पहले से ही Taste करके देख लेना चाहिए ताकि किसी प्रकार की कोई कमी ना रहे.
(8) फोटो वगैरह लेने का ख़ास इंतजाम करें – अगर Birthday Celebration की Photos ना ली जाएँ तो ये पूरी तरह से यादगार नहीं बन पाता. तस्वीरें आपको याद दिलाती हैं उस ख़ास दिन की, जो आपके लिए बहुत ही ज्यादा Special था.
Photos लेने के लिए या तो कोई बढ़िया Camera वाला Smartphone का इंतजाम करें या फिर किसी अच्छे कैमरे का. किसी एक ऐसे बन्दे को Photography की जिम्मेदारी सौंपे जो इस काम को अच्छी तरह से अंजाम दे सके. हो सके तो किसी अच्छे Photographer को बुला लीजिये.
तो अभी आपने जाना की जन्मदिन मनाने की तैयारी कैसे करें. यहाँ जितने भी Birthday Celebration Tips हमने आपको दिए हैं, उनका ध्यान करते हुए इन सब चीजों पर गौर फरमाएं. अब बारी आती है ये जानने कि की बच्चे का Birthday Celebrate कैसे करें?
सारी तैयारियां पूरी होने के बाद Baby का जन्मदिन कैसे मनाएं
यहाँ हम ये मानकर चल रहे हैं की आपने ऊपर बताई गयी सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं और अब समय आ गया है Birthday मनाने का. मान लेते हैं आपके जन्मदिन मनाने का शुभ समय शाम 6 बजे का है तो आपको दोपहर 3 बजे से ही उसकी Preparation में लग जाना है.
- सबसे पहले जिन जिन लोगों को आपको Celebration में बुलाना है उनको Exact Time बता दीजिये की आपको ठीक उस समय पर पहुँच जाना है
- जिस कमरे में जन्मदिन मनाना है उसके Centre में एक अच्छी सी Table लगाकर उस पर Cake सजा दें.
- Cake के ऊपर जन्मदिन की Candle वगैरह लगा दें.
- जिस बच्चे का Birthday है उसके बैठने के लिए Cake के बिलकुल सामने नज़दीक ही छोटी Chair लगायें. उसके सिर पर Birthday Cap पहनाएं.
- Table के सामने की तरह से 4-5 Chairs और लगायें ताकि परिवार के सदस्य या कुछ ख़ास व्यक्ति बैठ सकें.
- Confirm करें की सही मेहमान और बच्चे वहां आ चुके हैं, उसके बाद ही Birthday Candle जलाएं.
- अब बच्चे से मोमबत्ती को फूंक मारकर बुझाने को कहें. जैसे ही वो मोमबत्ती बुझाने के लिए आगे मुहं करे आपको वहां कमरे में लगे गुब्बारे फोड़ने हैं.
- जैसे ही बच्चा Candle को फूंक मारकर बुझाये, आप सब लोग तालियाँ बजाते हुए “Happy Birthday To You “Baby Name” गायें.
- अब बच्चे से Cake कटवाएं और उसका सबसे पहले उसका मुहं मीठा करवाएं.
- अब बच्चे से कहें की वो अपने साथियों और पास बैठे 2-3 ख़ास लोगों का भी मुहं मीठा करवाए.
- उसके बाद घर के बड़ों को Cake के छोटे छोटे Pieces करके वहां मौजूद सभी बच्चों और बड़े लोगों को किसी Disposal पात्र में डालकर देना है.
- ध्यान रहे ये सब करते हुए हर ख़ास पल की Photos लेना ना भूल जाएँ.
- अब शुरू होता है Gifts देने का सिलसिला, जो भी जैसा भी Gift दे उसे हँसते हँसते स्वीकार करें और उसका धन्यवाद जरूर करें.
- बच्चे से कहें की वो वहां मौजूद सब बड़े लोगों के पैर छूकर आशीर्वाद जरूर ले.
- अब आखिर में जब आस पड़ोस के लोग जा चुके हों तो शुरू होती है मेहमानों के साथ मिलकर Birthday Party जिसमें आप Music वगैरह का आनंद लेते हुए Dance वगैरह कर सकते हैं या फिर अपने तरीके से कैसे भी Enjoy करें.
- सबसे आखिर में अब खाने की बारी आती है जिसमें सबसे पहले मेहमानों के लिए खाने की व्यवस्था करना बहुत ही जरुरी होता है.
तो उम्मीद है आप जान चुके हैं की अपना या किसी बच्चे का जन्मदिन कैसे मनाये. आप भी इसी तरह से अपना जन्मदिन मनाकर उसे पूरी तरह से यादगार बना सकते हैं. अगर कोई चीज़ छूट गयी हो या आपके यहाँ कोई अलग रिवाज हो तो उसे भी जरूर शामिल करें.
भारत के हर कोने में लोग जन्मदिन को अलग अलग तरीके से मनाते हैं. क्योंकि कुछ लोगों की रिवाजें वाकई में थोडा अलग और चौकाने वाली होती हैं. लेकिन ज्यादा लोगों के Birthday मनाने का Style यही होता है जो हमने आपको ऊपर बताया है.
Babies के जन्मदिन पर आम तौर पर बच्चे ज्यादा होते हैं, ऐसे में विस्फोटक सामग्री जैसे पटाखे वगैरह का इस्तेमाल ना करें. ऐसी स्थिति में किसी भी प्रकार की दुर्घटना हो सकती है जिससे आपको लेने के देने पद सकते हैं.
इन्हें भी जरूर पढ़ें –
- अपने सपने को कैसे पूरा करें
- पति को काबू में कैसे रखें
- अपनी पत्नी को खुश कैसे रखें
- बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर डायलॉग
- जन्मदिन के लिए शानदार बधाई सन्देश
ये था हमारा लेख Happy Birthday कैसे मनाये – जन्मदिन मनाने का सही तरीका जिसमें हमने आपको Birthday Celebration Tips दिए. उम्मीद है की ये लेख आपके लिए काफी Helpful साबित होगा.
अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे Like और Share जरूर करें, ताकि ये जानकारी अन्य लोगों तक भी पहुँच सके. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें और हमें Subscribe जरूर कर लें. धन्यवाद.