अगर हमें किसी लड़की से प्यार हो जाता है तो हम इस दुविधा में फंस जाते हैं की उस लड़की के सामने अपने प्यार का इज़हार कैसे करें. हम सोचते रहते हैं की लड़की को अपने प्यार के बारे में कैसे बताएं? अपनी Feelings के बारे में कैसे बताएं या उसे I Love You कैसे बोलें. शुरुआत में ये सब बहुत ही मुश्किल लगता है.
सच मानिए अगर आप किसी लड़की से सच्चा Love करते हैं तो उसे कहना आसान नहीं होता की मै तुमसे प्यार करता हूँ. क्योंकि अगर आप Time Pass के लिए किसी लड़की को Purpose करते हैं तो उसके मना करने पर भी आपको ज्यादा दुःख नहीं होता. इसलिए हम उसे बिना डरे तपाक से I Love You बोल देते हैं.
लेकिन अगर किसी से सच्चा वाला प्यार हो जाए तो यकीन मानिए लड़की के सामने अपनी भावनाएं बताना काफी ज्यादा मुश्किल होता है. क्योंकि हर वक़्त आपके मन में ये डर रहता है की कहीं वो आपको ना न कह दे. इन्हीं सब चीज़ों के मद्देनज़र आपको अपने प्यार का इज़हार करने में काफी शर्म और डर महसूस होता है.
अपने आपके साथ भी कुछ ऐसी ही समस्या है तो चिंता मत कीजिये, हम आपको बताएँगे की लड़की को Purpose कैसे करें? किसी लड़की को कैसे समझाएं की आप उससे सच्चा प्यार करते हैं. लड़कियां भगवान् की कुछ अलग ही Type की रचना हैं जिन्हें समझना बहुत ही मुश्किल काम होता है.
आप देखते होंगे की कई लड़कियां Fit और Handsome लड़के को ना बोल देती हैं लेकिन किसी बदसूरत शक्ल वाले लड़के के साथ शादी तक की हाँ कर देती हैं. तो यहाँ समझ में नहीं आता की आखिर लड़कियां चाहती क्या हैं? कैसा दिमाग है उनका और वो क्या देखकर किसी को हाँ या ना कहती हैं?
ये सब बातें काफी ज्यादा Confusion पैदा करती हैं और लड़के समझ नहीं पाते की लड़की से अपने प्यार का इज़हार कैसे करें. असल में लड़कियां सिर्फ लडको की शक्ल सूरत के बारे में ही नहीं बल्कि और भी काफी सारी चीजों के बारे में सोचती हैं.
वो किसी लड़के के Purpose करने का तरीका भी देखती हैं, अगर उसे लगता है की आप Handsome होने के साथ साथ एक समझदार और जिम्मेदार इंसान हैं तो वो आपको उसी समय हां कह सकती है. बस पहले आपको ये समझना है की लड़की को कहाँ, कैसे और कब Purpose करना है.
अगर आपकी इन सब चीज़ों में Timing Perfect होगी तो ज्यादा से ज्यादा Chances हैं की लड़की मान ही जाएगी. खैर लड़की को अपने Love के बारे में बताने के दौरान काफी बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है. तो चलिए जानते हैं की किसी भी लड़की को अपनी Feelings के बारे में कैसे बताएं.
लड़की को Purpose कैसे करें – अपने प्यार का इज़हार कैसे करें
किसी लड़की को यूँ ही कभी भी Purpose नहीं किया जा सकता है. अगर आपको कोई लड़की देखते ही पसंद आ गयी और आपने यूँ ही मुहं उठाकर उसे I Love You बोल दिया तो उसकी तरह से ना तो मिलेगी ही बल्कि हो सकता है वो गुस्से में आ जाए और आपकी शिकायत कर दे.
तो लड़की को Purpose करने का तरीका थोडा अलग होता है. सबसे पहले आपको उस लड़की के बारे में जानना होता है, उसके व्यव्हार और उसके Response के बारे में Research करनी पड़ती है. तो कहने का मतलब ये है की लड़की को अपनी भावनाओं के बारे में बताने से पहले एक पूरा Plot तैयार करना पड़ता है.
अच्छा ख़ासा Base तैयार होने के बाद जब आपको लगे की अब लड़की आपमें Intrest ले रही है और हाँ कर सकती है तो उसे I Love You बोलने के बारे में सोचें. तो चलिए हम यहाँ आपको Step By Step बता देते हैं की किसी भी लड़की को Purpose करने से पहले आपको कैसे अपना Plot तैयार करना है.
(1) लड़की को देखकर हल्की Smile दें – सबसे पहले जिस भी लड़की से आप प्यार करते हैं उसे देखकर आपको हल्की Smile देना शुरू करना है. अगर आपकी Smile देखकर वो भी हल्की Smile देती है या शरमाकर आँखें नीचे कर लेती है तो समझो ये आपके लिए एक अच्छी शुरुआत हो गयी है.
अब दिन में 2, 3 या चार, जितनी बार भी वो लड़की मिले उसकी तरफ देखकर Smile करना ना भूलें. लेकिन ध्यान रखें ऐसा किसी तीसरे व्यक्ति के सामने ना करें अन्यथा लड़की को ये सब बहुत बुरा लगेगा. Smile ऐसी ही जगह पर दें जहाँ आप दोनों को कोई और ना देख पाए.
(2) आँखों से प्यार जताने की कोशिश करें – अगर आपको अपनी आँखों का सही इस्तेमाल करना आता है तो आपको चिंतित होने की जरुरत ही नहीं की लड़की के सामने अपने प्यार का इज़हार कैसे करें. क्योंकि आप अपनी आँखों से ही उसे बहुत कुछ समझा सकते हैं.
जब भी लड़की आपको कहीं दिखे तो उसे इस नज़र से देखें की उसे उनमें साफ़ साफ आपका प्यार नज़र आये. आपको बता दें की किसी लड़की को अपनी Feelings के बारे में बताने की शुरुआत आँखों से ही होती.
लड़की के साथ थोड़ी देर नज़र मिलाने की कोशिश करें, लेकिन उस दौरान आपके चेहरे के भाव Love वाले होने चाहिए. कुछ दिन या कुछ महीने जब आप लगातार ऐसा करते हैं तो लड़की समझ जाती है की ये लड़का मुझसे प्यार करता है.
(3) बात करने की कोशिश शुरू करें – इतना सब होने के बाद आपको लड़की से बात करने की कोशिश करनी चाहिए. इसके लिए आपको सही मौका ढूंढना चाहिए. शुरुआत में आप लड़की से सिर्फ एक दो बातें कर सकते हैं. अगर वो अच्छा Response देती है तो दिन बीतने के साथ बातें करना ज्यादा कर दें.
ध्यान रखें लड़की के साथ बड़े ही प्यार से पेश आयें और ऐसी कोई बात ना करें जिससे लड़की को किसी प्रकार की ठेस पहुंचें. आपका बात करने का तरीका ऐसा होने चाहिए जिससे लड़की भी आपमें Intrest लेने लगे. धीरे धीरे करके बातचीत का दायरा बढाइये और उसकी पसंद नापसंद का पता लगाइए.
(4) Online Chat या Message करें – अगर आप कुछ ज्यादा ही शर्मीले हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है की लड़की को Purpose कैसे करें तो Technology का सहारा लीजिये. जी हाँ आप किसी भी तरह से लड़की का नंबर निकालने की कोशिश करें.
अगर नंबर नहीं मिलता है तो लड़की को Social Media Platforms पर Search कीजिये. हो सकता है लड़की Facebook या Instagram वगैरह पर Active हो. क्योंकि आजकल ज्यादातर लड़कियां इन Online Platforms का Use करती ही हैं.
तो वहां से आप लड़की के सामने अपनी भावनाएं रख सकते हैं, उसे अपने Love के बारे में बता सकते हैं. हो सकता है लड़की पहले ही दिन आपकी बात ना मानें, पर आप रोज उसके पास कोई ना कोई प्यार Message भेजते रहिये. बीच बीच में आप उसे अपनी Feelings के बारे में बताते रहें.
(5) कोई अच्छा सा Gift दें – लड़की से बात होने तक पहुँचने के बाद आपको उसे प्रभावित करना होता है. आपको कुछ ऐसा करना होता है जिससे वो आपको याद करे. इसके लिए आप उसे किसी ना किसी बहाने एक अच्छा सा प्यारा सा Gift दे सकते हैं.
लड़कियों को तोहफे बहुत पसंद होते हैं और तोहफा लेने वाला इंसान तोहफा देने वाले के बारे में तो सोचता ही है. ऐसा करने से लड़की के मन में आपके लिए थोड़ी Feelings आना जरूर शुरू होंगी. कुछ और नहीं तो वो आपको एक महत्वपूर्ण इंसान मानना शुरू कर देगी.
(6) लड़की की तारीफ करें – जब आप उन्हें Message करेंगे या उनसे बातें करेंगे तो उनकी तारीफ में कुछ शब्द जरूर कहें. जी हाँ ये सच है की लड़कियों को अपनी तारीफ सुनना बहुत ही ज्यादा पसंद है. एक बार किसी लड़की की तारीफ कर दो, उसे चने के झाड़ पर चढ़ते देर नहीं लगती.
जब भी आपकी लड़की से फ़ोन पर बात हो या वैसे मिलें तो उससे कहें की आप वास्तव में दूसरी लड़कियों से अलग ही और कुछ ज्यादा Special हो. इतना ध्यान रखें की तारीफ करते समायी बहुत ही ज्यादा ना फेंकने लग जाएँ. नहीं तो सारे किये कराये पर पानी फिर जाएगा.
(7) लड़की को कुछ अलग सा Feel कराएँ – अगर आप भी दुसरे Normal लड़कों की तरह उल जुलूल हरकतें करते रहते हैं और लड़की देख लेती है तो आपके लिए माहौल बिगड़ जाएगा. फिर तो आप सोचना छोड़ ही दीजिये की लड़की के सामने अपने प्यार का इज़हार कैसे करें?
क्योंकि लड़की आपके प्यार को स्वीकार नहीं करेगी. वो आपको भी दुसरे लड़कों की तरह लफंगा ही समझेगी जो हमेशा लड़कियों को छेड़ने के चक्कर में रहते हैं. तो अगर आप किसी लड़की के प्यार में हैं तो उसे अपने आप को लेकर कुछ अलग सा Feel करवाइए ताकि लड़की को लगे की ये लड़का वास्तव में मुझसे प्यार करता है.
(8) लड़की को किसी अच्छी जगह मिलने बुलाएं – इतना सब कुछ करने के बाद हम समझते हैं की लड़की को Purpose करने का Time आ चुका है. अब समय है मौके पर चौका मारने का. तो लड़की को भीड़भाड़ वाले इलाके से दूर कहीं शांत जगह पर मिलने को बुलाएं जहाँ कोई और लोग मौजूद ना हों.
बस यही समय है अपना Love वाला Talent दिखाने का. लड़की के आते ही उसके सामने अपनी Feelings को कुछ इस तरह से पेश करें की लड़की Emotional हो जाए और आपके प्यार को स्वीकार कर लें. लेकिन फिर भी कई लड़कियां कह देती हैं की ठीक है, मै तुम्हे सोचकर बताउंगी. तो अब आगे क्या करना है ये जान लें.
(9) लड़की को फिल्म दिखाने ले जाएँ – तो अब आपको मौका मिलने पर लड़की को उसकी पसंद का खाना खिलाने या Film दिखाने के लिए लेकर जाना है. ये दोनों ही चीज़ें लड़की को खूब पसंद होती हैं. इसी बहाने आपको एक और मौका भी मिल जायेगा दुबारा से लड़की को Purpose करने का.
ठीक समझे आप, Film देखते देखते लड़की का हाथ धीरे से अपने हाथ में लेते हुए फिर से उसे प्यार से Purpose करें. उसे बताएं की उसके बिना आपका बिलकुल भी मन नहीं लगता और आप हमेशा बस उसी के बारे में सोचते रहते हो. हमें लगता है इतना कहते ही लड़की वहीँ पर आपके प्यार पर मुहर लगा देगी और आपकी हो जाएगी.
तो देखा आपने लड़की को Purpose की Process कितनी लम्बी होती है. कई बार तो सालों लग जाते हैं किसी लड़की को ये बताने में की मई तुमसे प्यार करता हूँ. इस मामले में जल्दबाजी काम नहीं आती. कुछ ही मामले होते हैं जिनमें लड़की जल्दी ही हाँ कर देती हैं अन्यथा लड़की को अपना बनाने में समय तो लगता ही है.
ये भी पढ़ें
- किसी भी लड़की को कैसे Impress करें
- गर्लफ्रेंड के लिए जबरदस्त लव लैटर
- अपने सपने को कैसे पूरा करें
- लड़कियों को कैसे Gift पसंद हैं
- शादी कैसी लड़की से करनी चाहिए
तो ये था हमारा लेख अपनी पसंद की लड़की के सामने अपने प्यार का इज़हार कैसे करें – लड़की को Purpose कैसे करें. उम्मीद है इस लेख से आपको समझ आ गया होगा की आपको क्या और कैसे करना है. अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे Like और Share जरूर करें और हमारे Facebook Page को जरूर Like कर दें.