लड़के अक्सर ये सोचकर परेशान रहते हैं की शादी कैसी लड़की से करनी चाहिए? विवाह एक महत्वपूर्ण चीज़ है और इसमें जल्दबाजी करना कतई ठीक नहीं होता. आपको पहले से पता होना चाहिए की शादी के लिए लड़कियां कैसी होनी चाहिए ताकि बाद में किसी तरह का पछतावा ना हो.
अगर आप लड़के हैं और इसी उधेड़बुन में हैं की कैसी लड़की से शादी करें तो चिंता की कोई बात नहीं. Right/Perfect Girl For Marriage In Hindi लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं की विवाह के लिए किस तरह की लड़की सबसे Best रहेगी? लड़की में कौन कौन से गुण होने चाहिए?
देखिये School – College वाला प्यार अलग होता है, वो प्यार कम और Attraction ज्यादा होता है. उस समय हम हकीक़त में इतने समझदार नहीं होते, जितना हम खुद को समझते हैं. इसलिए उस समय हडबडाहट में कोई फैसला लेना आपको जीवन भर के लिए मुसीबत में डाल सकता है.
क्योंकि शादी का फैसला कोई छोटा फैसला नहीं होता, इस पर हमारा पूरा जीवन निर्भर करता है. आपके द्वारा लिया गया एक गलत निर्णय आपकी ज़िन्दगी को नरक के समान बना सकता है. आप घुट घुटकर जीने को मजबूर हो सकते हैं. इसलिए कैसी लड़की से शादी करना चाहिए आपको ज्ञात होना जरूरी है.
कई बार बस हम किसी लड़की की सुन्दरता को देखकर ही उसके साथ विवाह करने का फैसला ले लेते हैं. उसका रंग रूप देखकर हम इतने मोहित हो जाते हैं की कुछ और ज्यादा सोच ही नहीं पाते. यही गलती ज्यादातर लोग करते हैं.
माना की हर लड़का चाहता है की उसकी शादी एक खूबसूरत लड़की से हो. पर शादी के लिए सिर्फ यही एक सुन्दरता का गुण होना जरूरी नहीं होता. हमने कई ऐसी शादीशुदा खूबसूरत महिलाएं देखी हैं, जो खूबसूरत तो हैं पर उनमें अवगुणों की भरमार है.
उन्होंने शादी होते ही लड़के और लड़के के परिवार वालों का जीना हराम कर दिया. अपनी अनाप सनाप हरकतों के कारण परिवार की इज्ज़त पर बट्टा लगवा दिया. जो ना किसी का कहा मानती हैं और दूसरों की इज्जत करना तो जैसे उन्हें आता ही नहीं है.
तो क्या आप ऐसी खूबसूरत महिला से शादी करना चाहेंगे? नहीं ना? क्योंकि अगर आपने ऐसा किया तो समझो आपकी Life खराब. अगर आप नहीं जानते की शादी के लिए लड़कियां कैसी होनी चाहियें तो थोडा समय लीजिये, फैसला लेने में जल्दबाजी बिलकुल मत कीजिये.
शादी के लिए लड़की चुनते वक़्त बहुत सारी चीज़ों पर ध्यान दिया जाता है, सिर्फ सुन्दरता ही Perfect Girl का पैमाना नहीं होता. शादी एक ऐसा बंधन है जिसमें एक दुसरे के साथ पूरा जीवन गुजारना होता है. इसलिए ये फैसला बहुत ही सोच समझकर लिया जाना जरूरी है.
विवाह के लिए सबसे योग्य और उत्तम लड़की वही है जिसमें वो हर प्रकार का गुण मौजूद हो जो अगले घर को स्वर्ग बना दे और सबको खुश रखे. जिसके आने के बाद घर की इज्जत में चार चाँद लग जाएँ. तो चलिए ज्यादा बात ना करते हुए जानते हैं की विवाह के लिए किस Type की लड़की सबसे अच्छी रहती है.
How To Choose Perfect Girl For Marriage In Hindi – शादी कैसी लड़की से करनी चाहिए
(1) घरेलू काम काज जानने वाली – विवाह के बाद सबसे बड़ी दिक्कत तब होती है जब किसी को पता चलता है की उसनें जिसके साथ शादी की है उसे घरेलू कार्यों की जानकारी ही नहीं है. ना उसे अच्छे से खाना बनाना आता है और ना ही दुसरे अन्य साफ़ सफाई के कार्य सही से कर पाती है.
ऐसे में बेचारा आदमी परेशान हो जाता है और सोचता है की यार क्या फायदा हुआ ऐसी शादी का जिसमे सारा घर का काम भी मुझे करना पड़ रहा है. या फिर इतना समझा लेने के बाद भी उसकी पत्नी हर काम में कोई ना कोई कमी छोड़ ही देती है.
खाना बनाओ तो वो खराब कर देती है, घर की सजावट और साफ़ सफाई कैसे करनी है, वो भी उसे नहीं पता है. बताइए ऐसे कैसे काम चलेगा? इसलिए सुन्दरता अपनी जगह है लेकिन पहले ये अच्छे से पता कर लें की जिस लड़की से आप विवाह रचाने जा रहे हैं वो घरेलू कामकाज में पारंगत है या नहीं?
(2) छोटे-बड़ों सबकी इज्जत करने वाली – अगर आप इस फ़िक्र में हैं की शादी के लिए लड़की कैसी होनी चाहिए तो सबसे पहले उसके व्यवहार का पता लगायें. उस लड़की के बात करने का तरीका और उसका Behaviour पता लगाने की कोशिश करें.
असल में जो लड़की शादी से पहले अपने घर में किसी भी छोटे बड़े की इज्जत नहीं करती, वो ससुराल में भी नहीं ही करेगी, ये बात तय है. इसलिए पहले से ही आस पड़ोसियों से इस बात की जानकारी ले लेनी चाहिए की कहीं वो लड़की बदतमीज़ तो नहीं है?
क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो ये आपके और आपके परिवार के लिए अच्छा नहीं होगा. हो सकता है शादी के कुछ महीनों बाद तक वो आपके साथ अच्छा व्यवहार करे. पर आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी की चोर चोरी छोड़ सकता है, सीनाजोरी नहीं. कभी ना कभी वो अपनी औकात पर आ ही जायेगी.
(3) Height काफी ज्यादा कम ना हो – पहले का ज़माना कुछ और था जब लड़की की लम्बाई पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता था. लेकिन आजकल तो कम Height वाली लड़कियों के साथ जल्दी से कोई शादी करने को तैयार ही नहीं होता. इसलिए आप भी इस चीज़ की और जरूर ध्यान दें.
अगर आप सोच में पड़े हैं की शादी कैसी लड़की से करनी चाहिए तो उसके कद को भी जरूर दिमाग में रखें. क्योंकि बहुत ज्यादा Chances हैं की आपकी Wife का कद कम है तो आपके होने वालों का बच्चों की लम्बाई भी कम रह सकती है.
अगर ऐसा हुआ तो भविष्य में आपको आपके बच्चों का रिश्ता करने में दिक्कत आ सकती है. हम यहाँ ये नहीं कह रहे की लड़की बहुत ज्यादा लम्बी होनी चाहिए. लेकिन कम से कम लड़की की Height इतनी तो हो की वो खराब ना लगे और होने वाले बच्चे भी ज्यादा छोटे ना रह जाएँ.
(4) बचत करने का गुण हों – किसी का घर बसेगा या उजड़ेगा ये निर्भर करता है उस घर की बहु पर. वो कहते हैं ना की अगर पत्नी समझदार और बचत करने वाली है तो कम आमदनी के बावजूद भी वो अपना परिवार सही से पाल लेती है और घर बसा लेती है.
वहीँ अगर पत्नी में ही बचत करने का गुण नहीं है तो आपका भविष्य संकट में हो सकता है. क्योंकि आम तौर पर देखा जाता है की लड़के बचत को लेकर इतना ज्यादा Careful नहीं होते. वो लोग अपने महीने की तनख्वाह पत्नी को दे देते हैं.
उसके बाद घर के खर्च को Manage करना और उसमें से कुछ बचाना पत्नी का ही काम होता है. लेकिन सोचिये अगर बाड़ ही खेत को खाने लग जाए तो? इसलिए पत्नी बचत करने वाली होनी चाहिए. उसे पता होना चाहिए की किस चीज़ पर पैसा खर्चना सही है और किस पर नहीं.
(5) अहम् ना हो – शादी के लिए सबसे अच्छी लड़की का चुनाव करते वक़्त इस चीज़ पर ध्यान देना बहुत ही ज्यादा जरूरी है. क्योंकि हम आये दिन ऐसे समाचार सुनते रहते हैं जिसमें लड़की के अहम् के चलते परिवार में बड़े बड़े झगड़ों की नौबत आ जाती है.
ये सच है की बहुत सारी लड़कियां ऐसी होती हैं जो शादी से पहले ही बहुत ज्यादा घमंडी होती हैं और शादी होने के बाद भी अपना ये अवगुण छोड़ नहीं पाती. जिसके कारण पति और पत्नी में बार बार टकराव की स्थिति बनने लगती है और शादी टूटने की कगार पर पहुँच जाती है.
(6) अति सुन्दर ना हो, पर नैन नक्श अच्छे हों – हर कोई सोचता है की यार किस तरह की लड़की से शादी करें? शादी के लिए लड़की में कौनसे गुण पहले देखने चाहियें. क्या सुन्दरता सबसे पहले नंबर पर आती है? तो हमारा कहना है नहीं, बिलकुल नहीं.
सुन्दरता के बगैर भी काम चल सकता है. पर इतना तो तय है की आप जिस लड़की से शादी करेंगे, आपके होने वाले बच्चों की शक्ल भी उस पर जा सकती है. इसलिए चाहे आपकी होने वाली पत्नी अति सुन्दर भले ही ना हो, पर उसके नैन नक्श अच्छे होना जरूरी है.
ताकि आपके होने वाले बच्चे भी कम से कम ज्यादा भद्दे ना दिखें. क्योंकि अगर बच्चों की शक्ल बिगड़ जायेगी तो भविष्य में आपको उनको लेकर बहुत ज्यादा समस्या आएगी. तो हमारा कहना ये है की शक्ल सूरत बहुत ज्यादा जरूरी तो नहीं है, पर कम से कम ऐसा रंग रूप हो जो आपके परिवार के हिसाब से ठीक ठाक हो.
(7) लड़की के खानदान का पता करें – अक्सर देखा जाता है की लड़के जोश जोश में लड़की की सुन्दरता को देखकर ही शादी के लिए तुरंत हाँ कर देते हैं. उनका ये फैसला बाद में उनके लिए जी का जंजाल बन जाता है. इसलिए विवाह के फैसले को लेकर सावधानी अत्यंत जरूरी है.
सबसे पहले लड़की के बारे में थोडा जान लें. और इतना ही नहीं, आपको बतादें की लड़की के घरवालों का बारे में जानना भी बहुत ही जरूरी है. आजकल बहुत सी ऐसी लड़कियां हैं जिनके परिवार का इतिहास आपराधिक होता है.
ऐसे परिवार की लड़कियां कुछ ऐसे परिवेश में पली बढ़ी होती हैं की आगे चलकर आपके पूरे परिवार का जीना हराम कर सकती हैं. इसलिए शादी के लिए हाँ कहने से पहले आस पड़ोसियों से उनके खानदान के बारे में अवश्य पता करें. क्योंकि लड़की में खानदानी अवगुण भी हो सकते हैं.
(8) बहुत ज्यादा मोटी या अत्यधिक पतली ना हो – आजकल के इस माहौल में जहाँ किसी Fit व्यक्ति का भी स्वस्थ रहना मुश्किल हो रहा है वहां कई लोग पहले से ही अस्वस्थ लड़की से शादी कर लेते हैं. हालांकि ये भी हो सकता है की उन्हें पहले से इस बारे में कुछ भी पता ना हो.
उसके बाद तो बस बेचारे Doctors के चक्कर काटते काटते ही परेशान होते रहते हैं. अमूमन देखा जाता है की जो लड़कियां बहुत ज्यादा मोटी या काफी ज्यादा पतली होती हैं उनके अस्वस्थ होने के Chance ज्यादा होते हैं. ऊपर से वो इतनी अच्छी भी नहीं लगती.
तो अगर आप शादी के लिए Perfect Girl की तलाश कर रहे हैं तो लड़की के डील डौल पर ध्यान देना ना भूलें. क्योंकि उनके शरीर का आकार काफी कुछ बयां करता है और आगे चलकर उनके शरीर का असर आपके बच्चों पर भी पड़ेगा. इसलिए शादी ऐसी लड़की से करें जो ना ज्यादा मोटी हो और ना ही ज्यादा पतली.
(9) हिसाब किताब जानने वाली हो – जब भी आजकल किसी से पूछा जाता है की शादी के लिए लड़कियां कैसी होनी चाहिए? तो हर किसी जवाब होता है की खूब पढ़ी लिखी होनी चाहिए. हालांकि ये अच्छा जवाब है, पर ये भी उतना ही सच है की बहुत ज्यादा पढ़ी लिखी लड़की हर परिवार के साथ नहीं घुल मिल सकती.
उसका अपना एक Ego Level होता है जो आगे चलकर रिश्ते की टूटने तक की नौबत ला देता है. इसलिए हमारा ये कहना है की अगर आप Normal Medium Class Family से हैं तो बहुत ज्यादा पढ़ी लिखी और चतुर लड़की से शादी ना करें.
क्योंकि एक समय आएगा जब वो अपनी पढाई की धौंस आपके परिवार को जरूर दिखाएगी. उसके बाद घर में शुरू हो जाएगा कलह. तो इससे अच्छा यही है की अपने खुद के हिसाब से और परिवार के हिसाब से ऐसी लड़की चुनें जो ठीक ठाक पढ़ी लिखी हो, जिसे हिसाब किताब की पूरी जानकारी हो.
(10) ऐसी लड़की चुनें जो आपके साथ शादी करने को तैयार हो – दवाब वाले रिश्ते में वो मज़ा नहीं है जो रजामंदी में होता है. कई बार लड़कियां अपने घर वालों के दवाब में आकर लड़का पसंद ना होते हुए भी हाँ कर देती हैं. अब शादी तो हो जाती है पर लड़की अच्छे से पति को स्वीकार नहीं कर पाती.
तो ऐसा रिश्ता आपको पूरी उम्र नुकसान पहुंचाता है, या हो सकता है की वो कुछ दिन बाद ही टूट जाए. तो अगर आप चिंतित रहते हैं की शादी किस तरह की लड़की से करनी चाहिए तो इस बात का अवश्य ध्यान रखें.
किसी भी तरह से शुरुआत में ही ये पता करने की कोशिश करें की क्या वाकई लड़की आपके साथ शादी करना चाहती है? लड़की से पूछें की क्या वो आपके साथ खुश रहेगी. ये सब Confirm करने के बाद ही आप शादी के लिए हाँ कहें. क्योंकि शादी हमेशा उससे करनी चाहिए जो आपसे प्यार करे, ना की आप जिससे प्यार करें.
(11) जिसका चाल चलन पहले से अच्छा हो – लड़की के बारे में कहा जाता है की एक बार जिस लड़की का पैर बाहर निकल गया और जिसका चाल चलन खराब हो गया वो कभी भी दुबारा नहीं सुधर सकती. इसीलिए शादी करने से पहले लड़की के चाल चलन और चरित्र के बारे में जानना आवश्यक है.
शादी उसी लड़की से करें जो आज तक अपने घर पर मर्यादा में रहती आई हो और जिसके बारे में उसके आस पडौसी बुरा ना बोलें. क्योंकि ऐसी ही लड़की आपके परिवार की इज्जत को संभाल पाएगी. जिस लड़की को खुद नहीं पता की ईज्जत क्या होती है, वो तो बस आपकी भी बदनामी ही करवा सकती है.
(12) संघर्ष करने का गुण हो – बुरा मत मानना, लेकिन आजकल जितनी भी नयी बहुएं आ रही हैं उनमें से ज्यादातर में सहनशीलता और संघर्ष करने का गुण है ही नहीं. ये हम अपने ही आस पड़ोस में सुनते रहते हैं. हर जगह सुनने को मिलता है की लड़कियां बस पैसों के पीछे भागती हैं.
यकीन मानिए ये बात झूठ भी नहीं है. बहुत सारी लड़कियां ऐसी होती हैं जो जब तक आपके साथ रहना पसंद करेंगी जब तक आपके पास पैसा है. आपका थोडा सा बुरा समय आया नहीं की या तो आपको छोड़कर जाने की धमकी देंगी.
या फिर आपको अनाप सनाप सुनाना शुरू कर देंगी. ऐसी लड़कियां कभी भी घर नहीं बसा सकती. इसलिए अगर आप सोच रहे हैं की शादी कैसी लड़की से करनी चाहिए तो अपने लिए एक ऐसी लड़की चुनें जिसमें संघर्ष करने का गुण हो और जो बुरी से बुरी स्थिति में भी आपका साथ ना छोड़े.
बात बात पर घर में कलह कर देने वाली Smart Girl से बेहतर है साधारण सी लड़की जो मेहनत और संघर्ष में विश्वास रखती हो. जिसके साथ जीवन बिताना आपके लिए सरल बन जाए.
(13) बहुत ज्यादा Modern ना हो – आप मानें या ना मानें लेकिन हमारे हिसाब से बहुत ज्यादा Modern लड़कियां कभी भी Perfect Girl For Marriage नहीं होती. ऐसा हम नहीं, ऐसा Record कहता है. आये दिन हम इन तथाकथित Modern Ladies के कारनामें सुनते रहते हैं.
जो किसी ना किसी वजह से हर समय अपने पति और उसके परिवार के नाक में दम किये रहती हैं. अगर जीवन शान्ति से काटना चाहते हैं तो बहुत ज्यादा आधुनिक लड़की के चक्कर में ना पड़कर सीधी सादी और ठीक ठाक सी लड़की से शादी करें जो आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर परिवार को आगे बढ़ाये.
(14) धैर्यवान हो – धैर्य और स्त्री का बहुत बड़ा सम्बन्ध होता है. कहा जाता है की एक स्त्री में पुरुष से कई ज्यादा गुना धैर्य होता है. लेकिन बढ़ते कलयुग में आजकल की लड़कियों में से ये गुण गायब सा हो चुका है. बहुत ही कम लड़कियां है जिनमें आज भी धैर्य मौजूद है.
वरना ज्यादातर लड़कियां तो बात बात पर बिगड़कर खड़ी हो जाती हैं और बुरे से बुरा फैसला भी तुरंत ही ले लेती हैं. जीवन एक लम्बा संघर्ष है, इसमें वही लड़की आपके साथ दूर तक जा सकती है जिसमें धैर्य की कोई कमी ना हो. तो अपने विवाह के लिए शांत और धैर्यवान लड़की का चुनाव करना चाहिए.
(15) जिसकी इच्छाएं बहुत कम हों – एक ऐसी लड़की जिसकी खुद की Demands ही पूरी नहीं होती वो अपने बच्चों के भविष्य के क्या ख्याल रख पाएगी. जी हाँ नए ज़माने की बहुत सी ऐसी पापा की परी हैं जिनकी सभी इच्छाओं की पूर्ती करना कोई जंग जीत लेने से कम नहीं होता.
Husband बेचारा उसकी बकवास इच्छाओं की पूर्ती करते करते कुछ इस तरह से थक जाता है जैसे किसी ने उसे पूरा निचौड़ दिया हो. कुछ साल बाद जब वो उसकी इच्छाओं पर रोक लगाना चाहता है तो शुरू होता है कोहराम. जो धमकियों से होता हुआ सीधा Court के रास्तों की और जाता है.
तो शादी के लिए लड़की चुनते वक़्त पूरी समझदारी दिखाएँ और ऐसी लड़की चुनें जिसकी बहुत ज्यादा इच्छाएं ना हों. जो एक साधारण लड़की हो और जिसे पता हो की किस तरह अपनी इच्छाएं दबाकर परिवार को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया जाता है.
बस शादी के लिए लड़की ढूंढते वक़्त इया बात का ध्यान रखें की लड़की चाहे सुन्दर हो या ना हो पर उसमें संस्कार जरूर होने चाहिए. बहुत से लोग ज्यादा पैसे और सुन्दरता के चक्कर में ऐसी लड़की चुन लेते हैं जो बाद में उनके पूरे परिवार को बर्बाद कर देती है.
ये भी पढ़ें –
- सुन्दर व् गोरा बच्चा कैसे पैदा करें
- Life खराब कर देने वाली 15 बुरी आदतें
- सुखी वैवाहिक जीवन के लिए 14 मंत्र
- लड़कियों को कैसे लड़के पसंद हैं
- किसी भी लड़की को कैसे Impress करें
ये था हमारा लेख शादी कैसी लड़की से करनी चाहिए – शादी के लिए लड़कियां कैसी होनी चाहियें (How To Choose Right Girl For Marriage In Hindi. उम्मीद है ये लेख आपको काफी ज्यादा पसंद आया होगा.
तो फिर इस लेख को Like और Share जरूर करें ताकि हमारा उत्साह बढे. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें और हमें Subscribe जरूर कर लें. धन्यवाद.