सुखी वैवाहिक जीवन के लिए पति और पत्नी दोनों को ही कोशिश करनी पड़ती है. शादी एक ऐसा बंधन है जो 2 पहियों पर चलता है. Happy Married Life Tips In Hindi लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं की अपनी शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल, बेहतर, और सफल कैसे बनाये.
शादी एक पवित्र बंधन है और जो लोग इसे पवित्रता के साथ निभाते हैं उन्हें शादीशुदा जीवन को सुखी बनाने के तरीके या मंत्र वगैरह ढूढने की जरुरत नहीं पड़ती. क्योंकि Husband और Wife यदि ईमानदार रहते हुए अपने फ़र्ज़ निभाते हैं तो यकीनन आपकी Married Life अच्छी ही होगी.
अगर आप भी सोच रहे हैं की सुखी वैवाहिक जीवन के लिए क्या करें? कौनसे उपाय आजमायें? तो ये लेख वाकई आपके लिए महत्वपूर्ण है. क्योंकि इस लेख में हम आपको शादीशुदा जीवन को सुखी और सफल बनाने के 14 मंत्र बताने जा रहे हैं.
जब 2 लोग आपस में लम्बे समय के लिए साथ रहते हैं तो नोंक झोंक और तकरार तो होती ही रहती है. लेकिन इन सब के बीच कुछ ऐसी बातें होती हैं जिनका अगर पति और पत्नी दोनों ख्याल रखें तो आपस में मिलकर अपनी Married Life को Happy बना सकते हैं.
India में Arrange Marriage ज्यादा होती हैं इसलिए कई बार ऐसा होता है की पति और पत्नी दोनों आपस में जुड़ नहीं पाते. लेकिन ये स्थायी नहीं होता और अगर कोशिश की जाए तो आपस में प्यार, प्रेम और लगाव को बढाया जा सकता है.
यहाँ हम जितने भी Happy Married Life Tips का जिक्र करने जा रहे हैं ये भले ही छोटी छोटी बातें हैं लेकिन शादी को सफल बनाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. अगर आप दोनों इन बातों को अपने जीवन में उतारतें हैं तो यकीनन आपका वैवाहिक जीवन खुशहाल हो जाएगा.
अगर आपकी अभी कुछ महीनों या कुछ साल पहले शादी हुयी है और आपको लगता है की आप दोनों एक दुसरे के साथ सामंजस्य नहीं बिठा पा रहे हैं तो आपको ध्यान देने की जरुरत है. क्योंकि अगर शादीशुदा जीवन में कोई समस्या चल रही है तो उसे सुलझाने के प्रयास करना जरूरी हैं.
अन्यथा ये रिश्ता बद से बदतर हालत में पहुँचते देर नहीं लगाता. तो चलिए जानते हैं सुखी वैवाहिक जीवन के मंत्र. वैवाहिक जीवन को सुखी और आनंदमय बनाने के 14 ऐसे Tips जो आपकी Married Life को बहुत ज्यादा Colourful बना देंगे.
शादीशुदा जीवन को खुशहाल कैसे बनाये – Happy Married Life Tips In Hindi
(1) रिश्ते की शुरुआत में बड़े बड़े दिखावे ना करें – चाहे पति हो या पत्नी, शादी होते ही किसी को बड़े बड़े दिखावे नहीं करने चाहिए. ये आगे चलकर परेशानी का कारण बनता है. जी हाँ कई ऐसे लड़के लड़कियां होते हैं जो अपनी शादी की शुरुआत में ही बड़ी बड़ी डींगे हांक देते हैं.
ऐसा करने से एक दुसरे से Expectations बढ़ जाती हैं या फिर पति या पत्नी हमेशा वैसे ही वातावरण की कल्पना करने लगते हैं. लेकिन डींगे और दिखावे तो कुछ ही दिन चलते हैं, उसके बाद जब सच्चाई सामने आती है तो पति पत्नी के बीच शुरू हो जाता है क्लेश.
आप चाहें जैसे भी हैं, जैसा भी जीवन जीते हैं और जैसी भी आपकी Lifestyle है उसके बारे में एक दुसरे से कभी झूठ मत बोलिए. सच्चाई की बुनियाद पर टिकी हुयी शादी ही एक Successful Marriage हो सकती है. अत: इन चीज़ों को हमेशा अपने जहन में रखें.
(2) समय बेसमय प्यार का इजहार करते रहें – आम तौर पर देखा जाता है की लोग शादी के 1-2 साल तक तो ठीक रहते हैं, आपस में उनका गठबंधन भी सही रहता है. लेकिन उसके बाद जैसे जैसे समय बीतता है उनके रिश्ते में कडवाहट आना शुरू हो जाती है.
वैसे इस कडवाहट के पीछे कई कारण हो सकते है, पर सबसे बड़ा कारण है प्यार का अभाव शादी के कुछ साल बाद पति और पत्नी दोनों ही अपने इस रिश्ते को लेकर ढिलाई बरतना शुरू कर देते हैं जिससे शादीशुदा जीवन की मिठास गायब सी होती चली जाती है.
Married Life को सुखी और सफल बनाने के लिए आप दोनों का समय समय पर Romantic होना बहुत ज्यादा जरूरी है. जब भी आप दोनों में से किसी को मौका मिले, Romance की झलक दिखाइए. समय समय पर अपने प्यार का इज़हार करते रहिये, इससे आपके रिश्तों में ताजगी और गर्माहट बनी रहेगी.
(3) सोने से पहले हर झगड़े को खत्म करने का नियम बनाएं – पति पत्नी के बीच छोटे मोटे झगड़े तो चलते ही रहते हैं. अगर आप सोच रहे हैं की शादीशुदा जीवन को खुशहाल कैसे बनाये तो हर झगड़े को सोने से पहले ख़त्म करने का प्रण ले लें.
क्योंकि अगर वो लड़ाई झगडा रात भर भी आप दोनों के दिमाग में रहा तो वो आपके मस्तिष्क पर अपनी छाप छोड़ ही देता है. जिस कारण एक दुसरे के लिए मन में कडवाहट के बीज उपज जाते हैं.
तो जब भी किसी प्रकार की आपस में बहसबाजी हो उसका समाधान रात को सोने से पहले ही कर लें. किसी भी प्रकार से एक दुसरे को समझाएं की ये छोटी मोटी बातें जीवन में चलती रहती हैं और दिमाग पर इनका बोझ लेकर कभी भी नहीं सोना चाहिए.
इस प्रकार आपका झगड़ा भी ख़त्म हो जाएगा और दुसरे दिन आप हल्का भी महसूस करेंगे. ये कुछ ऐसे Happy Married Life Tips हैं जिन्हें पति और पत्नी दोनों को अपना लेना चाहिए. कभी पति को झुक जाना चाहिए तो कभी पत्नी को.
(4) एक दुसरे के परिवार का सम्मान करें – लड़का हो या लड़की कोई भी अपने परिवार के बारे में उल्टी सीधी बातें सुनना पसंद नहीं करता. आजकल पति पत्नी में झगड़ा ज्यादातर इसी चीज़ को लेकर होता है.
या तो पत्नी अपने पति की Family के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करती या फिर पति अपने ससुराल वालों के बारे में अनाप सनाप बोलता रहता है. आप दोनों को ये सोचना चाहिए की जैसे आपके माँ बाप है, आपका परिवार है वैसे ही दूसरों का परिवार है.
जब आप अपने परिवार के किसी सदस्य के बारे में ऐसी वैसी बातें नहीं सुन सकते तो दूसरा क्यों सुनेगा? आखिर वो भी तो इंसान ही है. ये एक ऐसा Point है जो अच्छी खासी शादी को टूटने की कगार पर पहुंचा देता है. शादी को सफलतापूर्वक लम्बा चलाने के लिए एक दुसरे के परिवार का सम्मान करें.
(5) जैसा भी माहौल हो, उसके अनुरूप ढल जाएँ – शादी के बाद पति पत्नी को एक दुसरे के साथ हमेशा के लिए रहना होता है. इसलिए अगर आप पत्नी हैं तो अपने पति की आदतों की आदत डालिए और उनके परिवार के अनुसार जल्दी से जल्दी ढल जाइए.
जिस परिवार में आप जा रहे हैं, जहाँ आपको हमेशा के लिए रहना है, उसके साथ जल्दी से जल्दी घुल मिल जाना वैवाहिक जीवन को आनंदमय बनाने का बेहतरीन तरीका है. इसी तरह से अगर आप पति हैं तो अपनी पत्नी की आदतों का सम्मान कीजिये और उन्हें अपना लीजिये.
कई ऐसे पति होते हैं जो अपनी पत्नी की हर आदत पर बखेड़ा खड़ा कर देते हैं, उनकी हर चीज़ पर उनका मज़ाक उड़ाते हैं. ऐसे में पत्नी अपने आप को उपहास का पात्र समझने लगती है और उदास रहने लगती है. तो इस तरह से आपका Married Life अच्छी नहीं चल सकती.
(6) एक ज्यादा गुस्से में हो तो दुसरे को शांत रहना चाहिए – गुस्सा अगर दोनों तरफ से बराबर हो जाए तो तबाही के अलावा और कुछ नहीं होता. पति पत्नी के बीच लड़ाई यदि चरम पर पहुँच जाएँ और किसी एक को ज्यादा गुस्सा आ जाए तो दुसरे को थोडा समझदारी दिखाने की आवश्यकता होती है.
मान लीजिये अगर पति को बहुत ही ज्यादा गुस्सा आ गया है तो पत्नी को चाहिए की अनाप सनाप बोलना बंद करे और शांत हो जाए. हो सके तो उस जगह से इधर उधर चली जाए. इसी तरह अगर पत्नी कभी बहुत ज्यादा आक्रामक हो जाए तो पति को उसकी बातें सुन लेनी चाहिए.
ये ऐसे Happy Married Life Tips हैं जिन्हें समझदार पति पत्नी जरूर अपनाते हैं और अपनी शादीशुदा ज़िन्दगी को लगातार पटरी पर बनाये रखते हैं. आप भी इस बात को हमेशा अपने जेहन में रखें, क्योंकि गुस्सा थोड़ी देर का होता है लेकिन उससे नुकसान बड़ा हो सकता है.
(7) आपस में Gifts और Surprises देते रहें – अगर आप चाहते हैं की आपको हमेशा ऐसा Feel होता रहे जैसा शादी के शुरुआती सालों में होता था तो एक दुसरे को ख़ास मौकों पर तोहफे वगैरह देते रहें. इससे आपके रिश्तों में हमेशा Freshness बनी रहेगी.
आप चाहें तो अपने हमसफ़र को समय समय पर Surprise दे सकते हैं. Surprise Gift किसी भी व्यक्ति को एक अनोखा सुखद अहसास प्रदान करता है. ऐसा करने से आपस में प्रेम बढ़ता है और रिश्ता और ज्यादा यादगार व् मजबूत बनता चला जाता है.
(8) एक दुसरे की इज्जत करना है जरूरी – कुछ लोग हर रोज इस उलझन में रहेंगे की अपनी Married Life को खुशहाल और हसीन कैसे बनाये. पर वो अपने बर्ताव और नजरिये पर गौर नहीं फरमाते. पत्नी पत्नी होती आपकी नौकर नहीं, हर काम में उसकी मर्ज़ी भी उतनी ही महत्वपूर्ण है.
अगर आप पत्नी को पैर की जूती समझते हैं, उसे बिलकुल भी इज्ज़त नहीं देते तो आपकी शादीशुदा जिंदगी में शान्ति नहीं अपितु तूफ़ान आयेंगे. इसलिए आज से ये नियम बना लीजिये की अपनी पत्नी को भी उतनी ही Respect देनी है जितना आप उससे खुद के लिए चाहते हैं.
इसी तरह जो पत्नियाँ अपने पति की इज्जत नहीं करती वो अपनी ज़िन्दगी में कभी खुश नहीं रह सकती. हर Husband चाहता ही की उसकी पत्नी हमेशा उसकी इज्जत करे, उसके साथ अच्छे से पेश आये. अगर पति पत्नी दोनों इस बात का ख्याल रखेंगे तो ज़िन्दगी वाकई रंगीन हो जायेगी.
(9) एक दुसरे की तारीफ़ करें – आप चाहे पति हैं या पत्नी, हम कई ऐसे मौके अपने हाथ से निकाल देते हैं जब हम एक दुसरे की तारीफ़ कर सकते थे. कई बार हम एक दुसरे को कुछ ज्यादा ही अच्छे लगते हैं और ये बात हम कहना भी चाहते हैं.
पर बात को अपने मन में ही रख लेते हैं. सामने वाला आपके तारीफ़ के बोल सुनने के लिए बेताब होता है लेकिन आपने अपने तारीफ़ के शब्दों को बाहर नहीं निकाला. इस तरह से सामने वाले व्यक्ति के मन में एक कुंठा सी पैदा होती है की आदमी ने तारीफ़ में एक शब्द भी नहीं कहा.
तो ऐसे में पत्नी या पति के मन में कुछ शिकायत सी रह जाती है. अगर आप अपने वैवाहिक जीवन को सुखी बनाना चाहते हैं तो एक दुसरे की तारीफ़ करने का कोई मौका ना छोड़ें. पति हो या पत्नी, अच्छा काम करने या अच्छे दिखने पर थोड़ी तारीफ़ जरूर करें.
(10) एक दुसरे के लिए समय निकालें – शादीशुदा जीवन को सुखी और खुशहाल बनाने के Tips में ये Point भी बहुत महत्वपूर्ण है. कई लोगों की Life ऐसी होती है की वो एक दुसरे के लिए ज्यादा समय ही निकाल पाते. ये भी रिश्ते में तनाव आने का आम कारण है.
कई बार Wife भी कहीं Job कर रही होती है और Husband भी अपने काम में Busy रहते हैं. अपने ही कामों के चलते रहने वाली मानसिक थकान और एक दुसरे से दूरी Married Life को थोडा Boring बना देती है.
ऐसे में आपको चाहिए की किसी भी तरह से थोडा Romance के लिए समय जरूर निकाला जाए ताकि जीवन में रस बना रहे. बिना Romance के शादीशुदा जीवन ऐसे लगता है जैसे हम अपने जीवन की कोई बहुत बड़ी Formalty पूरी कर रहे हैं.
(11) आपका Partner आपके लिए Best है – India में Arrange Marriages ज्यादा होने के कारण कई लोगों को एक दुसरे से शिकायत रहती है. वो मन ही मन सोचते रहते हैं की उन्हें इससे अच्छा Life Partner मिलना चाहिए था.
ये सोच सोचकर दुखी होते रहने से आपकी Life बर्बाद ही होगी और आपकी शादीशुदा ज़िन्दगी लगभग बेकार ही हो जायेगी. इन बातों में अपना दिमाग खराब ना करें. याद रखें जोड़ियाँ भगवान् बनाता है और जो आपके लिए Best होता है, वो भगवान् आपको देता है.
एक दुसरे को समझने की कोशिश करें और तालमेल बिठाकर अपने जीवन को आगे बढ़ाएं. आपको इस बात पर यकीन करना ही होगा की जो Life Partner आपको मिला है उससे बेहतर आपके लिए हो ही नहीं सकता था. Life में खुशियाँ Partner बदलने से नहीं, बल्कि विचार बदलने से आती हैं.
(12) भरोसा करना सीखें – शक की आदत कई शादीशुदा जिंदगियों को बर्बाद कर चुकी है और अभी भी कर रही है. जैसा की हमने आपको बताया शादी एक पवित्र रिश्ता है और इसे दोनों तरफ से ईमानदारी से निभाना बहुत ही जरूरी है.
एक बार अगर इसमें शक की गुन्जाईस पैदा हो जाती है तो फिर रिश्तों में दरार आना शुरू हो जाती है. आप दोनों को ये बातें समझनी होंगी और एक दुसरे पर भरोसा करना होगा. ये कुछ ऐसे Happy Married Life Tips हैं जो आपके प्यार की नींव को मजबूत बनाते है.
याद रखें भरोसा एक बार भी टूट गया तो समझो शक की बीमारी ने जन्म ले लिया. तो कभी भी एक दुसरे को ऐसा मौका ना दें, ऐसा कोई काम ना करें जिससे आपका जीवन खतरे में आ जाए. ईमानदारी से जीयें और एक दुसरे पर पूरा विश्वास करते हुए जीयें.
(13) बाहर घूमने जाएँ – शादीशुदा जीवन को रंगीन बनाने के लिए हमें समय समय पर उसमें रंग भरने पड़ते हैं. ताकि बिताये हुए वो यादगार पल Life में एक Colour की तरह काम करें. Life एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और इसमें काम ही काम है.
पर हमें सिर्फ काम के चक्कर में ना पड़कर थोड़े Enjoyment की जरुरत भी होती है. समय समय पर एक दुसरे के साथ बाहर घूमने जाएँ. कभी Cinema देखने जा सकते हैं, कभी खाना खाने या फिर कहीं घूमने भी जाया जा सकता है.
ये Married Life के वो हसीन पल होते हैं जो Life से बोरियत को ख़त्म करते हैं और शादीशुदा जीवन को एक नयी उर्जा प्रदान करने का काम करते हैं. घर के कार्यों को दिमाग से निकालकर पूरी तरह Fresh Mind के साथ Life को Enjoy करना भी जरूरी है.
(14) संबंधों की जरुरत को समझें – प्यार के उन अन्तरंग पलों की जरुरत पति और पत्नी दोनों को होती है. ऐसे में एक दुसरे की भावनाओं को समझना और पूरा करने की कोशिश करना भी शादीशुदा जीवन को सफल बनाने का ही एक हिस्सा है.
माना की काम का बोझ है पर समय समय पर आपको इन अन्तरंग पलों के लिए समय निकालना बहुत जरूरी होता है. आपको समझना होगा की आपको ही दोनों को एक दुसरे की जरुरत को पूरा करना है. इस काम के लिए कोई तीसरा व्यक्ति Life में नहीं आएगा.
ये काम भी शादीशुदा जीवन का अहम् हिस्सा हैं और इन्हें अहमियत देना जरुरी भी है. इसे अपना कर्तव्य समझकर नहीं बल्कि प्यार के साथ Enjoy करते हुए पूरा करें. तो ये थे वैवाहिक जीवन को Successful और Colourful बनाने के तरीके जो बहुत ही महत्वपूर्ण हैं.
(15) साथ में खाना खाएं – वैसे तो आजकल किसी के पास समय नहीं रहता, ना पत्नी के पास और ना ही पति के पास. लेकिन हो सके तो आप शाम का खाना एक साथ खाने की कोशिश करें. ऐसा करने से आपका पूरे दिन का तनाव कम होगा और आप दोनों खुद को हल्के महसूस करेंगे.
ये भी पढ़ें –
- महिलाएं खुद अपनी सुरक्षा कैसे करें
- लड़कियों को कैसे लड़के पसंद हैं
- जन्मदिन मनाने का सही तरीका
- पति को काबू में कैसे रखें
- अपनी पत्नी को खुश कैसे रखें
ये था हमारा लेख Happy Married Life Tips In Hindi – शादीशुदा जीवन को खुशहाल कैसे बनाये. उम्मीद है आपको ये लेख काफी पसंद आया होगा, तो इसे Like और Share जरूर करें. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें व् हमें Subscribe कर लें. धन्यवाद.