हम सब अक्सर सोचते रहते हैं की अपने घर को स्वर्ग कैसे बनाये? अपने घर में खुशहाली कैसे लाये? दरअसल हममें से ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं जिनके घर में हर समय कोई ना कोई समस्या चलती ही रहती है जिसकी वजह से घर का माहौल बिगड़ जाता है.
उस समय ऐसा लगने लगता है जैसे घर जाएँ ही ना. ऐसे में व्यक्ति बस इन्हीं विचारों में खोया रहता है की अपने घर के माहौल को कैसे सुधारें. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही है तो चिंतित होने की जरुरत नहीं. क्योंकि हम आपको बताने वाले हैं घर को स्वर्ग बनाने का तरीका.
जहाँ सिर्फ और सिर्फ ख़ुशी का माहौल होगा, किसी प्रकार की कोई Tension नहीं होगी. दरअसल घर को स्वर्ग या नर्क बनाने का काम घर के सदस्य ही करते हैं. अगर हर सदस्य चाहे की घर को स्वर्ग से भी सुन्दर बनाना है तो ये Impossible नहीं है.
बस सबको अपनी अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से निभाना होगा और सबके साथ प्रेम से रहना होगा. क्योंकि स्वर्ग तो वहीँ होगा जहाँ देवता बसते हैं. तो आपक लोगों को खुद को देवता बनकर रहना होगा. आप लोगों को देवताओं के गुण अपनाने होंगे.
खासकर पति पत्नी और माँ बाप, ये चार ऐसे स्तम्भ हैं जिन पर निर्भर करता है की आपका घर खुशहाल रहेगा या फिर नरक बन जाएगा. कुछ ऐसी महत्वपूर्ण बातें हैं जिन पर इन सबको ध्यान होगा. अगर आप इन सब बातों पर अमल करेंगे तो आपके घर में हमेशा सुख शान्ति रहेगी.
घर को स्वर्ग बनाने के लिए सबसे जरूरी और पहली चीज़ सुख शान्ति ही होती है. तो चलिए जानते हैं वो ऐसे कौनसे तरीके हैं जो आपके घर को स्वर्ग जैसा बना सकते हैं. जहाँ आपको ऐसा माहौल मिलेगा जो आपको हर समय ख़ुशी ही देगा.
घर में खुशहाली कैसे लायें – घर को स्वर्ग कैसे बनाये
(1) बड़ों का आदर सत्कार करें
अगर आप अपने घर में सुख शान्ति बनाये रखना चाहते हैं तो अपने से बड़ों का आदर करना व् मान सम्मान रखना बहुत ही जरूरी है. चाहे फिर वो आपके खुद के घर के सदस्य हों या फिर बाहर से आने वाले अतिथि. कहा जाता है की जिस घर में बड़ों का आदर नहीं होता वहां हमेशा क्लेश ही रहता है.
हमारे पुराने ऋषि मुनियों द्वारा कहा गया है की अगर आप अपने घर में स्वर्ग जैसा अहसास पाना चाहते हैं तो अपने से बड़े हर व्यक्ति का सम्मान करें. चाहे फिर वो बड़ा भाई हो, बड़ी बहन हो या फिर घर में आने वाले कोई अतिथि. उनकी बात मानें और उनके साथ कभी भी अभद्र व्यवहार ना करें.
(2) घर को हमेशा साफ़ और स्वच्छ रखें
अगर आप अपने घर को स्वर्ग जैसा बनाने के तरीके खोज रहे हैं तो सबसे पहले घर की साफ़ सफाई पर ध्यान देना अत्यंत आवश्यक है. क्योंकि जिस घर में गंदगी का जमावड़ा रहता है वहां सुख शान्ति कभी नहीं टिक सकते.
अत: सबसे पहले सुबह उठकर अपने घर को साफ़ और स्वच्छ करने का काम शुरू करें. घर की चीज़ों को कभी भी अस्त व्यस्त ना रहने दें. अगर आपका घर हमेशा बिलकुल साफ़ और स्वच्छ रहेगा तो आपका मन हमेशा प्रसन्न रहेगा. जिसके कारण आपको अपने घर में स्वर्ग जैसा ही सुकून मिल पायेगा.
(3) खूब पैसे कमायें
ये आज का कटु सत्य है की बिना पैसे के कोई भी घर स्वर्ग जैसा नहीं बन सकता. घर को स्वर्ग जैसा बनाने की तो छोडिये, बिना पैसे के आप अच्छा घर ही नहीं बना पाएंगे. पैसों की कमी के चलते घर का हर सदस्य तनाव में रहेगा और घर में तनाव उत्पन्न होने के आसार बहुत ही ज्यादा रहेंगे.
ऐसे में घर को तनावपूर्ण माहौल से बचाने के लिए जरूरी है की आप अच्छे खासे पैसे कमायें. ये सच है की पैसे से खुशियाँ नहीं खरीदी जा सकती. पर आज के युग में ये भी सच है की बिना पैसे के कोई खुश नहीं रह सकता. इसलिए आज से ही फालतू कामों को छोड़कर पैसे कमाने पर ध्यान दीजिये.
(4) माँ बाप के साथ समय बिताएं
बहुत से लोग अपने माँ बाप का बिलकुल ख्याल रखते और ऊपर से सोचते रहते हैं की अपने घर को स्वर्ग कैसे बनाये. अरे भाई माँ बाप देवता समान होते हैं और यदि आपके देवता ही आपसे खुश नहीं रहेंगे तो आपका घर स्वर्ग जैसा कैसे बनेगा.
इसलिए अपने माँ बाप को हमेशा खुश रखने की कोशिश करें. उनके साथ समय बिताएं, उनके साथ बात करें और उनसे उनकी पसंद और नापसंद के बारे में पूछें. हर काम में उनकी सलाह लें और उनकी आज्ञा का पालन करें. अगर आपके माँ बाप खुश रहेंगे तो समझो आपके घर में हमेशा खुशियाँ ही खुशियाँ होंगी.
(5) कोई सदस्य किसी प्रकार का नशा ना करे
जिस घर में लोग शराब या किसी और चीज़ का नशा करते हैं वो घर स्वर्ग की जगह नर्क बन जाता है. वो कहते हैं ना की नशा जीवन का नाश कर देता है. अगर आप अपने घर में नशा करके पड़े रहेंगे तो आपके घर में हमेशा कलह का माहौल बना रहेगा.
फिर चाहे नशा आप करते हों या फिर घर का का कोई अन्य सदस्य. आप खुद अपने आस पास नज़र दौड़ाकर देखेंगे तो पाएंगे की जिन घरों में लोग नशे से दूर रहते हैं, उन घरों में हमेशा सुख शान्ति का माहौल रहता है. अपने घर को स्वर्ग जैसा बनाना है तो आपको किसी भी प्रकार का नशा नहीं करना है.
(6) बच्चों को अच्छे संस्कार दें
अगर आप सोच रहें हैं की अपने घर म खुशहाली कैसे लायें तो इसके लिए आपको शुरू से अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने होंगे. क्योंकि बच्चे घर का वो आधारस्तम्भ होते हैं जो आपके घर का भविष्य तय करते हैं. कहते हैं ना की अगर घर के बच्चे बिगडैल हो जाएँ तो घर का माहौल बिगड़ते देर नहीं लगती.
इसलिए शुरू से ही अपने बच्चों पर ध्यान दें और उन्हें क्या सही है और क्या गलत है बताएं. कई माँ बाप अपने बच्चों को गलती करने पर भी नहीं डांटते हैं जो की बहुत ही गलत बात है. गलती करने पर उन्हें फटकार लगायें और बाद में प्यार से समझाएं की उन्हें सबके साथ कैसा व्यवहार करना है.
(7) पड़ोसियों के साथ वैर भाव ना रखें
जिस तरह से हमारे परिवार के अन्य सदस्य हमारे लिए जरूरी होते हैं वैसे ही हमारे पडोसी भी मुसीबत के समय हमारे काम आते हैं. अगर आपके सम्बन्ध आपके पड़ोसियों के साथ तनावपूर्ण हैं तो ये तय है की आपके घर का माहौल भी अच्छा नहीं रहेगा.
आप दूसरों के सामने चाहे कितना भी कह लें की मुझे मेरे पडोसी से सम्बन्ध खराब होने की कोई चिंता नहीं है. लेकिन सच ये है की ये बात आपको अन्दर ही अन्दर खाए जा रही होती है और आपका मूड सही नहीं रहता है. आपके घर के आस पास का माहौल अच्छा रहेगा तो आपके घर में भी खुशियाँ रहेंगी.
(8) अपनी पत्नी को हमेशा खुश रखें
इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता की जिस व्यक्ति की पत्नी खुश मतलब उसका घरबार खुश. जी हाँ पत्नी एक ऐसा किरदार है जो किसी भी घर को स्वर्ग भी बना सकती है और नर्क भी. अगर आपकी पत्नी आपसे खुश नहीं है तो समझो आपके घर का माहौल आप सब के लिए मुश्किल होने वाला है.
अगर आप जानना चाहते हैं की अपने घर को स्वर्ग कैसे बनाये तो सबसे पहले अपनी पत्नी की अच्छे से Care करना शुरू करें. अन्यथा अगर उसका दिमाग सटक गया तो समझो पूरे घर में कोहराम मचा कर रख देगी. घर को घर बनाने में पत्नी का सबसे अहम् योगदान होता है. घर को वही संभालती है और सबको खुश रखती है.
(9) सबके साथ प्यार से रहें
प्रेम वो वो असीम ताकत होती है जो घर को स्वर्ग जैसा बनाने की ताकत रखती है. जिस घर में प्रेम होगा, जहाँ सब एक दुसरे के साथ प्यार से पेश आयेंगे उस घर में आपको स्वर्ग जैसा अहसास होना लाजिमी है. तो हमें चाहिए की छोटे से लेकर बड़े तक, हर सदस्य के साथ प्यार से पेश आना चाहिए.
अगर किसी एक सदस्य के साथ भी तू तू मै मैं हो जाती है तो उसकी वजह से घर का माहौल बिगड़ जाता है. चाहे आप अमीर ना हों, पर अगर आपके घर में सब प्रेम से रहते हैं तो पैसों की कमी भी छिप जाती है. प्रेम वो अहसास है जो सबको एक दुसरे से जोड़ने का और जीवन को सुखद बनाने का काम करता है.
(10) घर में पूजा अर्चना होनी चाहिए
जिस घर में लोग भगवान् में विश्वाश रखते हैं और रोज भगवान् को पूजते हैं वहां हमेशा सुख शान्ति और समृद्धि का वास होता है. भगवान् का पूजन करने से हमें आत्मसंतुष्टि की प्राप्ति होती है जिससे हमारे मन हमेशा प्रसन्न रहता है.
आप अपने बच्चों को भी भगवान् के बारे में अच्छा ज्ञान दें और उन्हें भी भगवान् की पूजा में शामिल होने के लिए प्रेरित करें. इस तरीके से आपके बच्चे भी बड़े होकर संस्कारी बनेंगे और गलत काम करने की सोचने से पहले ही भगवान् से डरेंगे.
ये भी पढ़ें
- जीवन में हमेशा खुश कैसे रहे
- गर्मी के मौसम में क्या खाएं और क्या नहीं
- अपने माता पिता को कैसे खुश रखें
- अपनी पत्नी को खुश कैसे रखें
- अपनी Family को खुश कैसे रखें
तो ये था हमारे लेख अपने घर को स्वर्ग कैसे बनाये – घर में खुशहाली कैसे लायें. उम्मीद है आपको इस लेख से काफी ज्यादा हेल्प मिली होगी. अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे Like और Share जरूर करें. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को जरूर Like कर लीजिये धन्यवाद.