इस लेख में हम आपको बताएँगे की अपने माता पिता को कैसे खुश रखें? ताकि उनका सर हमेशा गर्व से ऊंचा रहे और वो हमेशा आत्मविश्वास के साथ खुश रह सकें. अगर आप भी अपने मम्मी पापा या माँ बाप को खुश करने के उपाय तरीके जानना चाहते हैं तो स्वागत है आपका.
बहुत ही खुशनसीब और किस्मत वाली होती है वो औलाद जो अपने माँ बाप को खुश रखने के तरीके ढूढ़ते रहते हैं. हर पल बस वो यही सोचते हैं की अपने Parents को खुश रखने के लिए क्या करें? क्योंकि उनका मानना होता है की माँ बाप से बड़ी इस दुनिया में और कोई चीज़ नहीं होती.
ये बात पूरी तरह से सच भी है, की अगर इस दुनिया में भगवान् हैं तो वो हमारे माता पिता हैं. क्योंकि हमारे मम्मी पापा ने ही हमें ये दुनिया दिखाई, चलना सिखाया, बोलना सिखाया और लाख मुश्किलें सहन करके हमारा पालन पोषण किया. तो ये सोचना तो बनता है की अब हम अपने माता पिता को खुश कैसे रखें.
हमारे माँ बाप ने हमारी इच्छा पूरी की, हमारे लिए हर तकलीफ सही. क्या कुछ नहीं किया उन्होंने हमें बड़ा करने के लिए. और आजकल की औलाद है की माता पिता को खुश रखने के उपाय करना तो छोडिये उन्हें अपने खुद के हाल पर भी नहीं रहने देना चाहते.
हर वक़्त उनके साथ किसी तरह का वाद विवाद करते रहते हैं जिससे उनको बहुत ज्यादा दुःख पहुँचता है और उनकी आत्मा को चोट पहुँचती है. वो बेचारे करें भी तो क्या? खुद की औलाद है इसलिए बददुआ भी नहीं दे सकते हैं. बस उस दुःख को अपने सीने के अन्दर ही दफ़न कर लेते हैं.
तो ऐसे लोगों से हमारा यही कहना है माँ बाप को खुश रखने के लिए तरीके तो आपके किसी काम के हैं नहीं, क्योंकि आप तो उन्हें उल्टा दुखी कर रहे हैं. हमारी आप से विनती है की ऐसा ना करें. ये बात याद रखें की जो लोग अपने माता पिता की आत्मा को दुखाते रहते हैं वो जीवन में ख़ुशी को प्राप्त नहीं कर सकते.
आप चाहे कितने भी अमीर हो जाएँ, आपके पास कितना भी पैसा आ जाए, लेकिन अगर आपके माता पिता दुखी हैं तो आपको वो अंदरूनी ख़ुशी कभी हासिल नहीं होगी जो होनी चाहिए थी. माँ बाप वो हैं जिन्होंने आपको वो बनाया है जो आज आप हैं.
उनकी इज्जत करना आपका फ़र्ज़ है और उनकी ख़ुशी का ख्याल रखकर आप दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की कर सकते हैं. क्योंकि माँ बाप का आशीर्वाद एक बहुमूल्य चीज़ होती है. अगर आपका मन कुछ बदला है और सोच रहे हैं की माता पिता को खुश रखने के लिए क्या करना चाहिए.
तो ये सब बहुत ही आसान है, क्योंकि आपके माँ बाप को आपसे कोई कीमती चीज़ नहीं चाहिए होती. वो तो खुद दाता होते हैं जिन्होंने आपको दिया ही दिया है, तो वो आपसे लेने की क्या उम्मीद करेंगे. वो तो बस यही चाहते हैं की आपका व्यवहार उनके प्रति अच्छा रहे.
इसके अलावा आप छोटी छोटी खुशियाँ उनके साथ भी साझा करें. बस आपको उनके प्रति अपना थोडा नजरिया बदलना है, देखना उनके चहरे पर मुस्कराहट रहना शुरू हो जायेगी. यहाँ हम आपको अपने माँ बाप को खुश रखने के 12 उपाय बताने जा रहे हैं, बस आप इन बातों का पालन कीजिये.
How To Keep Parents Always Happy In Hindi – माता पिता को कैसे खुश रखें
(1) माँ बाप को कभी उल्टा जवाब ना दें – जैसे जैसे व्यक्ति की उम्र ढलती है वैसे वैसे उसमें कुछ ऐसे गुण आ जाते हैं जिनसे हमें थोड़ी परेशानी होती ही है. बुढापे में हमारे माता पिता भी थोड़े बच्चों जैसे हो जाते हैं और हर बात के बारे में चिडचिड करने की उनकी आदत हो जाती है.
वो हमसे बार बार कुछ ना पूछते रहते हैं जिससे कई लोगों को गुस्सा आ जाता है और वो उन्हें पलटकर गुस्से में उल्टा जवाब देते हैं. ऐसा करने से आपके मम्मी पापा वाकई दुखी होते हैं. अगर आप सोच रहे हैं की माँ बाप को खुश कैसे करें तो ऐसी हरकत बिलकुल ना करें.
माना की थोड़ी परेशानी होती है, पर सोचिये आपके लिए उन्होंने भी कितनी परेशानियां झेली हैं. आपको मानना ही पड़ेगा की ढलती उम्र में व्यक्ति का स्वभाव ही कुछ ऐसा हो जाता है. उन्हें प्यार से समझाएं, झडके नहीं और उल्टा जवाब बिलकुल ना दें.
(2) उनके साथ रोज थोडा समय बिताएं – हमारे माता पिता हमसे चाहते ही क्या हैं, बस यही की परिवार का हर सदस्य उनसे रोज प्यार से थोड़ी बातें कर ले और कुछ समय उनके साथ बैठे. हमें लगता है की माँ बाप के लिए कुछ समय निकालना कोई बहुत बड़ी बात नहीं होती.
इससे उन्हें इस बात की अनुभूति होती है की परिवार का हर सदस्य उनसे प्यार करता है. जिससे उनका Mood हमेशा सही रहता है. आप उनके साथ थोड़ी देर बैठकर चाय पी सकते हैं, या थोड़ी देर किसी बात को लेकर चर्चा कर सकते हैं. ऐसा करने से उन्हें अच्छा लगता है.
(3) दूसरों के साथ ऊंची आवाज़ में ना बोलें – अगर आप सोच रहे हैं की अपने माता पिता को कैसे खुश रखें तो कभी भी दुसरे लोगों के सामने उनसे ऊंची आवाज़ में बात ना करे. ऐसा करना किसी भी माँ बाप को पसंद नहीं होता और उनका दिल टूट जाता है.
उन्हें उस समय बहुत ही ज्यादा बेइज्जती का अहसास होता है और वो आपके इस व्यवहार को लेकर बहुत ज्यादा दुखी हो जाते हैं. ठीक है गुस्सा सबको आता है, लेकिन अपने गुस्से पर Control करना सीखें. याद रखें वो आपके Parents हैं आपके बच्चे नहीं हैं.
(4) हर काम में उनकी सलाह जरूर लें – हमारे माँ बाप को ज़िन्दगी का वर्षों का अनुभव होता है. इसलिए खुद को बहुत बड़ा ना समझकर कोई भी काम करने से पहले उनकी सलाह लेना जरूरी समझे. ऐसा करने से उन्हें लगेगा की आप उनकी अहमियत को समझते हैं.
इससे उन्हें ख़ुशी मिलेगी और आपके लिए सही सलाह भी देंगे. हो सकता है की आपको उनकी सलाह पसंद ना आये, इसके बारे में उन्हें प्यार से बताएं की ऐसा करने की बजाय ऐसा करना ज्यादा अच्छा रहेगा. वो आपका भला और ख़ुशी चाहते हैं आपकी बात मान जायेंगे. लेकिन हर काम में सलाह लेना ना भूलें.
(5) कभी कोई ऐसा बात ना कहें जो लम्बे समय तक उन्हें दुःख दे – कई बार हम गुस्से में कोई ऐसी बात कह जाते हैं जो मम्मी पापा के लिए Depression का कारण बन जाती है और वो लम्बे समय तक वो उस बात को याद कर करके उदास रहने लगते हैं.
अपने माता पिता को खुश रखने के उपाय करना चाहते हैं तो बोलने से पहले सोचना सीखें. याद रखें आप किसी बाहरी व्यक्ति से नहीं उन लोगों से बात कर रहें हैं जिन्होंने आपको दुनिया दिखाई है. उनके सामने कुछ भी कड़वा बोलने से पहले सो बार सोचें.
(6) माँ बाप की आज्ञा का पालन करें – वो पुत्र जो अपने माता पिता की आज्ञा का हमेशा पालन करता है उसे श्रेष्ठ माना जाता है. ऐसे माँ बाप सबसे सुखी और सौभाग्यशाली माँ बाप कहलाते हैं. तो आप भी अपने माँ बाप को सबसे सुखी और किस्मत वाले बनने का मौका दें.
वो जब भी किसी काम की कहें तुरंत उसे पूरा करने की कोशिश करें. इससे उन्हें असीम ख़ुशी मिलती है, उन्हें अपने द्वारा पैदा की गयी औलाद पर गर्व होता है. माता पिता आपको कोई पहाड़ तोड़ने को नहीं कहेंगे, उनके कुछ छोटे मोटे काम होते हैं जिन्हें तुरंत करके आप उन्हें खुश कर सकते हो.
(7) माता पिता से आँख से आँख मिलाकर बात ना करें – माँ बाप को खुश करने के तरीके होते हैं, जैसे की हमेशा उनके सामने आँखें नीचे करके उनकी बात सुनना. एक पिता को कभी भी ये पसंद नहीं होता की उनका बेटा बातों बातों में उसे आँख दिखाएँ.
आजकल के कुछ बच्चे तो अपने मम्मी पापा के साथ ऐसे आँख निकालकर बात करते हैं जैसे उन पर हमला ही कर देंगे. ये बिलकुल भी अच्छी बात नहीं है. ऐसा करने से माँ बाप के सम्मान को ठेस पहुँचती है और वो उदास रहने लगते हैं.
(8) माँ बाप जो कहना चाहते हैं उसे सुनें – कुछ घरों में हमने देखा है की बूढ़े माँ बाप अपनी कोई बात कहना चाहते हैं लेकिन घर का कोई भी सदस्य जान बूझकर उस और ध्यान ही नहीं देता. परिवार का हर सदस्य उनकी बात को ये कहकर Ignore करता है की इनकी तो आदत खराब है.
थोड़े दिन बाद आपको भी बूढा होना है. आप उस वक़्त से अंदाजा लगाइए जब आप खुद कुछ कहना चाहेंगे लेकिन आपकी औलाद आपकी बिलकुल नहीं सुनेगी. ठीक इसी तरह से Ignore करेगी आपको, तब आप पर क्या बीतेगी? कितना दुःख पहुचेंगा आपको? तो ऐसा कष्ट अपने माँ बाप को भी ना दें.
(9) कभी कभी उन्हें बाहर घुमाकर लायें – आप लोग अक्सर अपने परिवार को लेकर बाहर खाना खाने या घूमने जाते रहते होंगे. अपने बच्चों और अपनी पत्नी की इच्छा को पूरी करते ही रहते होंगे. क्या आपने कभी ये ख़ुशी एक बार भी अपने माँ बाप को दी है?
क्या आप उन्हें कभी अपने साथ बाहर घूमने लेकर गए हैं? नहीं न? कभी तो ऐसा कीजिये यार, देखना उन्हें असीम ख़ुशी का अनुभव होगा. हम आपको उन पर बहुत ज्यादा पैसा खर्च करने को नहीं कह रहे. लेकिन कभी उनको बाहर कम से कम उनकी पसंद की चीज़ ही खिलाकर ले आइये.
(10) Parents के गुस्से को चुपचाप सहन करें – अगर आप जानना चाहते हैं की अपने मम्मी पापा को खुश कैसे रखें तो उनके गुस्से को चुपचाप सहन करना सीखें. माँ बाप आपको इसीलिए डांटते हैं ताकि आपका भविष्य सुधर सके.
उनकी डांट फटकार सुनकर, गुस्से में कोई बुरा कदम उठा लेना उया उनके साथ उल्टा झगडा शुरू कर देना एक अच्छी संतान के लक्षण नहीं हैं. इससे आपके Parents को बहुत दुःख पहुँचता हैं. याद रखें वो अपनी ज़िन्दगी में जितनी भी तकलीफ उठा रहे है वो सिर्फ आपके लिए उठा रहे हैं.
(11) कोई ऐसा काम करें जिससे उन्हें ख़ुशी मिले – किसी भी व्यक्ति को खुश करना सबसे मुश्किल काम माना जाता है. लेकिन माँ बाप को खुश करना इतना मुश्किल भी नहीं है. वो अपनी औलाद की छोटी छोटी चीज़ों से खुश हो जाते हैं.
आपको भी उनके लिए कभी कभार कोई ऐसा काम करना चाहिए जिससे उन्हें ख़ुशी मिले. जैसे उनकी किसी चीज़ को सुधारना, उनके लिए कोई सुविधा की चीज़ लेकर आना या फिर ख़ास उनके लिए उनकी पसंद का कुछ खाना बनवाना आदि. वो लोग इन छोटी छोटी बातों से ही बहुत खुश हो जाते हैं.
(12) उनसे उनकी तबियत के बारे में पूछते रहें – अगर आप सोच रहे हैं की अपने माता पिता को कैसे खुश रखें तो उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना और उनसे इस विषय में आपको जानकारी लेते रहना चाहिए. आपको हर रोज पूछना चाहिए की मम्मी पापा आपकी तबियत कैसी है?
इससे उन्हें लगता है की उनकी औलाद उनकी कितनी Care करती है. एक दिन भी ऐसा नहीं जाता जब वो हमारे स्वास्थ्य के बारे में नहीं पूछते हों. अगर उन्हें कोई दिक्कत है तो उसे Ignore करने के बजाय उन्हें तुरंत दवा दें या फिर उनकी सलाह से Doctor से Check Up करवाएं.
(13) अपनी बीवी को हमेशा उनकी इज्जत करने को कहें – हर माँ बाप चाहते हैं की उन्हें एक ऐसी बहु मिले जो पूरे परिवार के साथ साथ उनकी भी देखभाल करे. लेकिन आजकल इसका उल्टा देखने को मिलता है. आजकल की बहुएं तो अपने सास ससुर को देखना तक पसंद नहीं करती.
अगर आपकी बीवी भी ऐसी ही है तो उसे समझाएं और बताएं की वो भी ठीक ऐसे ही हैं जैसे तुम्हारे खुद के माँ बाप हैं. क्या वो अपने खुद के माँ बाप को दुखी देखना चाहेगी? नहीं न? इसलिए उसे बताएं की वो हमेशा उनसे अच्छे से बात करे और उनकी देखभाल करे.
(14) उनका सपना पूरा करने की कोशिश करें – Parents के अपनी संतान को लेकर कुछ Dreams होते हैं. जैसे कोई अपने बेटे को Doctor बनाना चाहता है या कोई Engineer. अगर आप अपने माँ बाप के द्वारा देखे गए सपने को पूरा कर पाते हैं तो इससे बड़ी ख़ुशी उनके लिए कोई और नहीं हो सकती.
अपने मम्मी पापा को खुश करके के तरीकों में से ये सबसे Best है, की आप उन्हें वो बनकर दिखा दीजिये, जो वो आपको बनाना चाहते थे. देखिये ये बात तो माँ बाप को भी पता होता है की इसमें किस्मत का भी खेल होता है, पर आप अपनी तरफ से मेहनत में कसर मत छोडिये.
(15) उनकी सेवा में कमी ना रहने दें – कहते हैं इस दुनिया का सबसे बड़ा धर्म बुढापे में अपने माता पिता की की गयी सेवा है. तो आप भी इस पुण्य के अवसर को अपने हाथ से ना जाने दें. अपने परिवार के हर सदस्य को ये बात समझाएं की कुछ समय माँ बाप की सेवा में जरूर लगायें.
आपके द्वारा की जा रही सेवा से उन्हें असीम आनंद और ख़ुशी की प्राप्ति होगी और वो अपने आप को धन्य समझेंगे की उन्हें आप जैसी औलाद मिली. इस स्थिति में माँ बाप द्वारा मिला हुआ आशीर्वाद आपके लिए सारे सफलता के दरवाजे खोल देगा.
ये भी पढ़ें –
- सफलता का रहस्य क्या होता है
- सभी लोगों का दिल कैसे जीतें
- ज़िन्दगी के 11 सच्चे व् कड़वे सबक
- Life खराब कर देने वाली 15 बुरी आदतें
- सुखी वैवाहिक जीवन के लिए 14 मंत्र
ये था हमारा लेख अपने माता पिता को कैसे खुश रखें – माँ बाप को खुश करने के उपाय व् तरीके. उम्मीद है आप सभी बातों को अच्छे से समझ चुके होंगे. तो फिर सोचिये मत की माता पिता की सेवा कैसे करे? बस जुट जाइए और नियम बना लीजिये.
आपको हमारा ये लेख पसंद आया हो तो इसे Like और Share जरूर करें ताकि दुसरे लोग भी इसका लाभ उठा सकें. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें व् हमें Subscribe जरूर कर लें. धन्यवाद.