How To Earn Money By Content Writing In Hindi लेख में हम आपको बताएँगे की Article Writing से पैसे कैसे कमाए. अगर आपको किसी Topic पर विशेष ज्ञान है तो आप अपनी Knowledge को शब्दों में उतारकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
जी हाँ हम बात कर कर रहे हैं Online लेखन की. कुछ लोग किसी ऐसे Part Time Work की तलाश में रहते हैं जिससे उनकी Income बढ़ सके. जिनको लिखने में रुचि होती है वो सोचते रहते हैं की दूसरों के लिए Articles लिखकर पैसे कैसे कमाए.
क्योंकि उनका खुद का कोई Blog नहीं होता और ना ही उन्हें Websites के बारे में ज्यादा जानकारी होती है. उन्हें बस Content Writing में रुचि होती है. वो किसी के लिए Blog Posts या Articles लिखकर पैसा कमाना चाहते हैं. बस उन्हें ये नहीं पता होता की Articles किसके लिए लिखें.
उन्हें किसी ऐसे व्यक्ति या Geniun Websites की तलाश होती है जो उन्हें उनके काम के बदले अच्छा पैसा दे सके और किसी प्रकार की धोखाधड़ी ना हो. तो फ़िक्र ना करें हम आपको बताने जा रहे हैं की Hindi में Article Writing के द्वारा पैसे कैसे कमाए.
वैसे आप चाहें तो English Articles भी लिख सकते हैं, वो पूरी तरह से आप पर Depend करता है. जिस भाषा पर आपकी पकड़ अच्छी हो उसी भाषा में Articles लिखें ताकि आपका Article लोगों को ज्यादा से ज्यादा पसंद आये.
आज के इस Digital युग में Online Article Writing का काम भी जोरों पर है. बहुत से लोग तो ऐसे भी हैं जो अपना घर सिर्फ इसी काम को करके चला रहे हैं. मतलब वो लोग एक Full Time Content Writer हैं जो दिन में 3-4 Articles बड़े आराम से लिख देते हैं.
अगर आपकी लेखन कला बेहतरीन है तो आपको सोचने की जरुरत ही नहीं की Article Writing से पैसे कैसे कमाए. क्योंकि आपको अपने Articles का अच्छा पैसा मिल ही जाएगा. साथ ही अगर आपको थोडा बहुत Basic SEO की Knowledge हो तो और ज्यादा बेहतर होगा.
Hindi Content की अगर बात करें तो बहुत सी ऐसी Websites हैं जो आपको एक 1500 Words के Article के लिए 250 से 300 रूपए तक अदा करती हैं. यानी अगर आप दिन में सिर्फ 2 Blog Posts भी लिखते हैं तो बड़े ही आराम से 500 से 600 रूपए प्रतिदिन कमा सकते हैं.
एक अच्छा Content Writer 1500 Words का Article लिखने में सिर्फ डेढ़ से 2 घंटे का Time लेता है. इस हिसाब से 2 Articles लिखने में आपको ज्यादा से ज्यादा 4 घंटे का समय लगता है. सिर्फ 4 घंटे काम करके 600 रूपए कमा लेना छोटी बात नहीं है.
आप चाहें तो अपनी कमाई को और ज्यादा बढ़ा सकते हैं. क्योंकि एक दिन में आप 3 Articles बड़े ही आराम से पूरे कर सकते हैं. ये तो रही कमाई की बात, लेकिन लोग इस बात को लेकर Confuse रहते हैं की Content Writing का काम किसके लिए करें.
मतलब उन्हें कोई ऐसा बंदा या अच्छी Website नहीं मिल पाती जो समय पर पैसे दे और पूरी तरह से Geniune हो. तो चलिए हम आपको एक आसान तरीका बताते हैं की Online लेखन का कार्य करने के लिए अच्छे Blogs कैसे ढूंढें.
अगर आप सोच रहे हैं की Content Writer बनकर पैसे कैसे कमाए तो सबसे पहले Google को Open करें. अब आप Google में कोई ऐसा Keyword Search करें जो उस Topic से सम्बंधित हो जिस पर आप लिखना चाहते हैं.
अब पहले, दुसरे, तीसरे और चौथे Page पर जितनी भी Websites आयें उनका Url Save कर लें. यानी अब आपके पास 25-30 Websites की List आ चुकी है. अब आपको थोड़ी सी मेहनत करनी होगी. आप को इन सभी Blogs के Contact Us Page पर जाकर उनसे संपर्क करना होगा.
या आप सभी का E Mail निकालकर सबको एक साथ Mail भेजें की आप एक अच्छे Content Writer हैं और आप उनके लिए काम करना चाहते हैं. उसमें से जितने भी लोगों का Reply आये उनसे आप पैसे के बारे में तय कर लीजिये और उनसे उनका Phone No. ले लीजिये.
आपको जो सबसे सच्चा और अच्छा लगे उसे Choose करके उनके लिए काम कीजिये. आप चाहें तो 1 की बजाय 2-3 Blogs के लिए भी काम कर सकते हैं. तो Articles लिखकर पैसे कैसे कमाए आप समझ चुके होंगे. लेकिन बात यही ख़त्म नहीं होती.
क्योंकि कई लोगों को ऐसी Websites से काम मिल तो जाता है लेकिन वो लम्बे समय तक नहीं चल पाता. या तो पैसे को लेकर अनबन हो जाती है या आपको हर रोज पोस्ट लिखने के लिए नहीं मिलती जिससे आपकी सही Earnings नहीं हो पाती.
ऐसे में Permanent काम करके के लिए कुछ ऐसी Geniun Websites की तलाश होती है जिनके लिए हम लगातार लम्बे समय तक काम कर सकें और हमें समय पर पैसा भी मिलता रहे. चलिए जानते हैं कौनसी Websites के साथ काम करके हम लगातार अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
How To Earn Money By Article Writing In Hindi – Article Writing से पैसे कैसे कमाए
Online Article लिखकर Earning करने के लिए हमें निम्नलिखित Websites पर अपना Account बनाना होगा. उसके बाद आराम से बतौर Content Writer आर्टिकल्स लिख सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं. ये कुछ बहुत ही Geniune Websites हैं जिन पर भरोसा किया जा सकता है.
(1) Fiverr.com – आप इस Website पर अपना Account बनाकर बड़े ही आराम से Content Writing का काम शुरू कर सकते हैं. यहाँ हर तरह के लोग मौजूद रहते हैं. जिन्हें काम करवाना है वो भी, और जिन्हें काम करना है वो भी. इस पर आपको अपना एक Demo Article Submit करना होता है.
अगर आपको Approval मिल जाता है तो आप Articles लिखना शुरू कर सकते हैं. यहाँ हर काम के लिए आपको Minimium 5$ मिल जाता है. लेकिन यदि आप अपनी साख बढ़ा लेते हैं और निरंतर अच्छा काम करते हैं तो आप ज्यादा पैसे भी ले सकते हैं.
(2) Quora – Quora के बारे में आपने जरूर सुना होगा जिस पर सभी तरह के प्रश्नों का Users द्वारा जवाब दिया जाता है. हाल ही में Quora ने भी अपना एक Article Writing का Proggram Launch किया है जिसके तहत आप इनके साथ लिखने का काम कर सकते हैं.
आप इस Website पर अपना Account बनाइये और उनकी Requirements को पूरा कीजिये. उसके बाद आप Hindi या English दोनों भाषाओँ में Articles लिख सकते हैं. ये एक ऐसा Platform है जहाँ आप लोगों के Questions का सही Answer देकर भी पैसे कमा सकते हो.
(3) Upwork.com – अगर आप सोच रहे हैं की Article Writing से पैसे कैसे कमाए तो बस Upwork के साथ जुड़ जाइए. ये Website आपको Content Writer बनकर काम करने का मौका प्रदान करती है. इसके लिए आप इनके Article Writing Plan को Join कीजिये.
ये काफी Trusted Website है जिसके साथ हजारों लोग जुड़े हुए हैं. ये Website सिर्फ Article Writing का ही नहीं बल्कि अन्य तरह के Online Works भी उपलब्ध करवाती है. Upwork के साथ काम करने के लिए भी आपको इस पर Register करना होता है.
(4) UC Browser – ये एक Chineese Browser है जो की Indians द्वारा भी काफी ज्यादा Use किया जाता है. बहुत ही कम लोगों को पता है की इनका भी अपना एक Article Writing Program है जिससे आप जुड़ सकते हैं और काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
UC Browser में अपना Article Submit करने के लिए आपको पहले Approval लेना होता है. आप इनके सभी नियम व् शर्तों को अच्छे से पढ़ें और Join करें. UC Browser पर आज के दिन काफी सारे लोग काम कर रहे हैं. अगर आप Quality Articles लिखते हैं तो काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
(5) Newsdog – कुछ लोग अपना खुद का Blog नहीं बनाना चाहते है और सोचते रहते हैं की दूसरों के लिए Posts लिखकर पैसे कैसे कमाए. उनके लिए Newsdog एक बढ़िया Website है जो एक अच्छे Article का आपको काफी अच्छा पैसा देती है.
इसके लिए आप इस Website पर जाएँ और सबसे पहले Register करें. उसके बाद Article Writing वाले Section में जाएँ और Hindi या English में से वो Option Select करें. आप इनके नियमानुसार Articles लिखना शुरू कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं.
(6) खुद का Blog बनाये – खुद का Blog बनाना Article Writing के द्वारा पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका है. क्योंकि इस पर पूरी तरह से आपका Control होता है. अगर आप एक अच्छे Content Writer हैं तो हमारी आपको सलाह है की आप अपना खुद का ही Blog बनायें.
हाँ ऐसा करके पैसा कमाने में आपको थोडा Time लगेगा लेकिन बाद में जो Earning आएगी वो पूरी तरह से आपकी होगी. इसके अलावा आप को जो मन आये वो लिख सकते हैं. यहाँ आप पर किसी एक Topic पर लिखने का दबाव भी नहीं होता. Blog पर 20-25 Post डालने के बाद आप Adsense का Approval ले लीजिये.
अगर आप लगातार 1 साल तक अपने Blog पर बढ़िया बढ़िया Articles लिखकर Publish करते हैं तो यकीन मानिए आप अच्छा ख़ासा पैसा कमाने लगेंगे. क्योंकि Google भी आजकल उन्हीं Articles को अच्छी Ranking देता है जो की अच्छी Quality के होते हैं.
ये भी पढ़ें –
- अपना Blog किस Language में बनायें
- Blogging से जुड़े 50 महत्वपूर्ण सवाल
- Whatsapp से पैसा कमाने के तरीके
- मोबाइल से पैसे कमाने के 12 तरीके
- Blog से पैसे कैसे कमाए
ये था हमारा लेख Article Writing से पैसे कैसे कमाए – How To Earn Money By Article Writing In Hindi. जिसमें आपने जाना की दूसरों के लिए Articles लिखकर पैसे कैसे कमाए. उम्मीद है इस लेख से आपको काफी ज्यादा सहायता मिली होगी.
अगर आपको हमारा ये लेख पसंद आया हो तो इसे Like और Share जरूर करें ताकि अन्य लोग भी इसका लाभ उठा सकें. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें व् हमें Subscribe करें. अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद.