अगर आप एक Student हैं और आपको अभी से पढ़ाने का शौक है तो आप जरूर जानना चाहते होंगे की एक सरकारी Teacher कैसे बने? इस लेख में हम आपको बताएँगे की Government Teacher बनने के लिए क्या करें? किस तरह की पढाई करें और कौनसा Course करें.
भारत में आज लाखों ऐसे युवा हैं जिनका Target है भविष्य में अध्यापक बनना. लेकिन उनमें से ज्यादातर लोगों को नहीं पता की Government Teacher कैसे बनें? उसके लिए क्या Age होनी चाहिए? क्या योग्यता होनी चाहिए? और कौन कौन सी Degree होनी चाहिए.
खैर हमारे लेख How To Become A Government Teacher In Hindi में आपको सरकारी अध्यापक बनने की पूरी जानकारी व् Process पता चल जायेगी. इस लेख को पढने के बाद आपको पूरी तरह से समझ आ जाएगा की सरकारी Teacher बनने के लिए क्या करना होगा.
अध्यापक एक बहुत ही सम्मानजनक शब्द है, बचपन से हमारे अन्दर इस शब्द को लेकर एक ख़ास इज्जत – सम्मान पैदा हो जाता है. ये एक ऐसा Job है जिसमें आपको सबसे ज्यादा सम्मान भी मिलता है और समाज के निर्माण में अपना योगदान देने का मौका भी.
अध्यापक बच्चों और युवाओं को शिक्षा देकर ना सिर्फ धर्म कमाते हैं बल्कि वो उनका भविष्य में सवारतें हैं. तो फिर कोई वजह नहीं बचती की Students ये ना सोचें की सरकारी शिक्षक (Teacher) कैसे बनें. क्योंकि वो लोग भी खुद की इज्जत करवाना चाहते हैं.
लेकिन Teacher बनने से पहले ये तय करना जरूरी है की क्या आपको पढ़ाने में रूची है? क्या आपको बच्चों को नयी नयी चीज़ें सिखाने में मज़ा आता है? अगर आपका जवाब ना है तो हो सकता है आप Teacher तो बन जाएँ पर कभी भी एक अच्छे अध्यापक नहीं कहलायेंगे.
क्योंकि आपको पढ़ाने में कोई Intrest ही नहीं होगा और आप सिर्फ अपनी Duty निभाने के लिए School जायेंगे. इसके ठीक उलट यदि आपको पढ़ाने में बहुत ज्यादा मज़ा आता है तो आप भविष्य में ऐसे Teacher कहलायेंगे जो सबके द्वारा याद किये जाते हों.
कहने का मतलब ये है की अगर आपको पढ़ाने में रुचि नहीं है तो आप किसी और क्षेत्र में अपना हाथ आजमा सकते हैं. ताकि आपको पैसे के साथ साथ अपने काम में भी मज़ा आये. खैर चलिए जानते हैं की एक Government Teacher कैसे बनते हैं.
How To Become A Government Teacher In Hindi – सरकारी Teacher कैसे बने
आप सबको इतना तो मालुम है ही की Teachers भी कई Type के होते हैं. कुछ ऐसे Teachers होते हैं जो सिर्फ 5th Class तक के Students को पढ़ाते हैं. ये Teachers असल में PRT यानी Primary Teachers होते हैं. इन्हें ज्यादातर बच्चों को प्यार से Handle करने की Traning दी जाती है.
दुसरे होते हैं TGT यानी Trained Graduate Teacher जो की Class 6 से 10 तक को पढ़ाते हैं. ऐसे Teacher बनने के लिए क्या Qualification होनी चाहिए वो हम अभी आपको बताएँगे. लेकिन ज्यादातर युवा TGT ही बनना चाहते हैं क्योंकि थोड़े बड़े बच्चों को पढ़ाना आसान है.
तीसरे होते PGT यानी Post Graduate Teacher जो की 11th और 12th Class को पढ़ा सकते हैं. तो अब आपको सबसे पहले ये फैसला करना है की आपको कौनसा Teacher बनना है. PRT, TGT या PGT? उसके बाद ही आप सोचें की Government Teacher कैसे बने.
Teacher बनने के लिए योग्यता (Qualification) और Courses
PRT Teacher बनने के लिए – अगर आपको Primary Teacher बनना है तो 12th Class कम से कम 50% अंकों के साथ पास करें. उसके बाद Graduation करना भी अनिवार्य है. Graduate होने के बाद आपको NTT यानी Nursery Teachers Training का Course करना होगा.
आप चाहें तो JBT यानी Junior Basic Teacher का Course भी कर सकते हैं. जिसमें सबसे ज्यादा ध्यान इस बात पर दिया जाता है की बच्चों के साथ कैसे Behave करना है? उन्हें कैसे प्यार से समझाना है और कैसे उनका रुझान पढाई की और करना है.
जब आप ये Course अच्छे Numbers के साथ पूरा कर लेते हैं तो सरकारी अध्यापक बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं. हर राज्य सरकार समय समय पर Teachers के लिए भर्ती निकालती रहती है. आप उस चीज़ का ध्यान रखें और Vacancies निकलते ही Teacher बनने के लिए आवेदन करें.
TGT Teacher बनने के लिए क्या करें – TGT यानी 6 से लेकर 10th Class तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए आपको BED यानि Bachelor Of Education का Course करना जरूरी है जो की आप अपनी Graduation पूरी होने के बाद करते हैं.
ये Course 2 साल का होता है जिसे आपको अच्छे अंकों के साथ पास करना होता है. B.ed करने के बाद आप कभी भी TGT Teacher बनने के लिए Apply कर सकते हैं. ध्यान रखने वाली बात ये है की आप उसी विषय के Teacher बनें जिसमें आपको सबसे ज्यादा रुचि हो.
PGT Teacher बनने के लिए योग्यता – PGT यानी Post Graduate Teacher बनने के लिए आपको Post Graduation Complete करना होगा. साथ ही आपको B.ED का Course भी करना होता है. PGT Teacher एक High Level का Teacher होता है.
आप 12th, Post Graduation और B.ED अच्छे से अच्छे Marks के साथ पास करें. उसके बाद आपको TET उया CTET का Exam देना होगा. Goverment मैरिट के हिसाब से List लगाती है. अगर List में आपका Number पड़ गया तो आप Teacher बन जायेंगे.
CTET का जो Exams होता है उसे दो अलग अलग हिस्सों में बाँट दिया गया है. अगर आपको 1 से 5th Class तक के बच्चों को पढ़ाना है तो आपको CTET Paper 1 को Clear करना होगा और अगर आप से 10th Class तक के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं तो CTET Paper 2 Clear करना होगा.
तो सरकारी Teacher कैसे बने आप अब पूरी तरह से समझ ही चुके होंगे. आपको बस अपनी पढाई पर ध्यान लगाना है और सभी Exams को अच्छे Marks के साथ Pass करना है ताकि आपके Teacher बनने के Chance ज्यादा से ज्यादा रहें.
लोगों को लगता है, लेकिन एक Teacher का काम कभी भी आसान नहीं होता. 6-7 घंटे पढ़ाने के दौरान उनका दिमाग भी काफी थक जाता है, लेकिन फिर भी उन्हें हमेशा Energetic रहना पड़ता है. ऐसा करने के लिए आपको मानसिक रूप से हमेशा मजबूत रहना पड़ता है.
हालांकि आज के दौर में एक सरकारी Teacher की तनख्वाह को काफी ज्यादा बढ़ा दिया गया है जिसके कारण युवाओं का रुझान इस Job की तरफ और ज्यादा बढ़ा है. अगर आप भी जानना चाहते है की एक सरकारी Teacher की Salary कितनी होती है तो आपको बता दें की अध्यापकों की Salary अभी 40000 से लेकर 1 लाख रूपए मासिक तक है.
सरकारी Teacher बनने के कुछ फायदे और नुकसान
Job चाहे जो कोई भी हो अगर उसके कुछ Advantages होंगे तो कुछ Disadvantages भी होंगे. आपको ऐसी कोई नौकरी नहीं मिलेगी जिसमें सिर्फ और सिर्फ Benefits ही मिलें. तो चलिए सबसे पहले ये जानते हैं की एक शिक्षक बनने के फायदे क्या क्या हैं.
(1) एक दौर था जब अध्यापकों को इतना वेतन नहीं मिलता था जिससे वो अपनी सारी जिम्मेदारियां आसानी से पूरी कर पायें. लेकिन अब अगर आप Teachers की Salary देखेंगे तो आपके होश उड़ जायेंगे. आज के दिन एक Primary Teacher को भी 50000+ Per Month Salary मिलती हैं.
(2) अध्यापक बनने का दूसरा फायदा ये है की अब पहले की तुलना में शिक्षक को स्कूल में ज्यादा सुविधाएँ मिलती हैं. खाने पीने के सामान से लेकर अन्य दूसरी सुविधाएँ भी इसमें शामिल हैं.
(3) ज्यादातर लोगों को एक Govenrment शिक्षक का Job इसलिए भी लुभाता है क्योंकि इनके ऊपर ज्यादा Workload नहीं होता. यही कारण है की ज्यादातर लोग जानना चाहते हैं की एक सरकारी Teacher कैसे बने? साल के 365 दिन में से 120 से ज्यादा दिन की तो इनकी छुट्टी रहती है.
(4) एक शिक्षक बनने का लाभ ये भी है की इस Job में आपको किसी तरह की शारीरिक मेहनत नहीं करनी पड़ती. अध्यापक को Class में पंखे के नीचे रहकर बच्चों को पढ़ाना होता है, जहाँ पर वो कभी भी कुर्सी पर भी आराम से बैठ सकते हैं.
(5) Teacher बनने का सबसे बड़ा Benefit ये है की लगभग हर व्यक्ति आपकी इज्जत करता है. जैसा की हम पहले ही बता चुके हैं की एक अध्यापक को अलग ही नजरिये से देखा जाता है और उन्हें अन्य Jobbers की तुलना में ज्यादा सम्मान दिया जाता है.
तो ये तो शिक्षक बनने के फायदे जो काफी बेहतरीन हैं. वैसे शिक्षक बनने के नुकसान कुछ ज्यादा नहीं हैं. 1-2 ऐसी बातें होती हैं जो शायद खटकती हैं. एक तो वो ज्यादा लापरवाह जीवन नहीं जी सकते, मतलब सामान्य लोगों की तरह मस्ती नहीं कर सकते.
दूसरा आजकल Schools का माहौल इतना खराब हो चुका है की पूछो मत. हर स्कूल में आपको ऐसे अनगिनत छात्र मिल जायेंगे जो Teachers का कोई सम्मान नहीं करते. बल्कि कुछ छात्र तो Teacher के साथ उलझ भी जाते हैं.
इसमें सबसे बड़ी दुःख की बात ये है की उस छात्र के माँ बाप भी अपनी बिगड़ी हुयी औलाद का ही साथ देती है. हालांकि बाद में उन्हें इसका खामियाजा खुद भुगतना पड़ता है. एक Teacher की किसी से Personal दुश्मनी नहीं होती, वो तो बस बच्चों को सुधारने का प्रयत्न करते हैं.
एक अच्छे Teacher में होने चाहिए ये गुण
जैसा की हमने आपको बताया की अध्यापक बनने के लिए सिर्फ पढाई की आवश्यकता नहीं होती. एक Teacher समाज में एक Role Model होता है जिसे देखकर सभी लोग उसे Follow करने की कोशिश करते हैं.
तो आपको चाहिए की आप एक सभ्य व्यक्ति बनें जो बच्चों को अच्छी प्रेरणा दे सके. अपनी सभी बुरी आदतों को त्याग दें. अगर आप भी अध्यापक बनना चाहते हैं तो निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें.
(1) किसी प्रकार का नशा ना करें
(2) सभी से प्यार से बात करें
(3) मन में किसी से ईर्ष्या का भाव ना रखें
(4) सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लें
(5) हमेशा साफ़ सुथरे रहें
(6) लोगों को सही रास्ता दिखने में मदद करें
(7) अपने गुस्से को हमेशा Control में रखें
अगर आपमें ऊपर बताये गए सारे गुण होंगे तो आप निश्चित ही एक बेहतरीन शिक्षक बन पाएंगे. तो आज से ही Teacher बनने के लिए पढाई करने के साथ साथ अपने गुणों को भी चमकाना शुरू कर दें.
ये भी पढ़ें –
- MBBS Doctor बनने के लिए क्या करें
- अच्छा पति कैसे बने
- LIC Agent कैसे बनें
- Professional Cricketer कैसे बने
- पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने
तो ये था हमारा लेख सरकारी Teacher कैसे बने – How To Become A Government Teacher In Hindi. जिसमें आपने जाना की एक सरकारी शिक्षक बनने के लिए क्या करना चाहिए. उम्मीद है इस लेख से आप बहुत कुछ सीखे होंगे.
तो फिर अपना प्यार जताते हुए इस लेख को Like और Share जरूर कर दीजिये. अगर आप आगे भी हमारे साथ जुड़े रहना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करें व् हमें Subscribe जरूर कर लें. धन्यवाद.