काफी सारे ऐसे Students हैं जिन्हें Biology में Intrest होता है और जो जानना चाहते हैं की Doctor कैसे बने. How To Become A Doctor In Hindi लेख में हम आपको बहुत ही सरल भाषा में बताएँगे की एक MBBS Doctor बनने का तरीका क्या है? इसके लिए क्या करना पड़ता है.
यहाँ हम आपको बताएँगे की एक Doctor बनने के लिए आपको कौनसी पढाई करनी होती है? कौनसे Subjects लेने होते हैं. मतलब Doctor बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए. इसके अलावा ये भी बताएँगे की एक MBBS Doctor बनने के लिए कौन कौन सी परीक्षाएं पास करनी होती हैं.
ज्यादातर 10th और 12th वाले जानना चाहते हैं की Doctor बनने के लिए क्या करें? इसकी पूरी प्रक्रिया क्या होती है. वैसे लोग जितना सोचते हैं उतना आसान MBBS Doctor बनना है नहीं. पर इस लेख में हम विस्तार से बताएँगे की MBBS Doctor कैसे बनें.
ताकि आप पहले से ही अपनी कमर कस लें और इसके लिए तैयारी शुरू कर दें. एक Doctor बनने के लिए आपको Extra Efforts लगाने की जरुरत होती है. यानी बहुत ही ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. अगर आप इसके लिए तैयार हैं तो ही Doctor बनने की प्रक्रिया आपके काम की है, अन्यथा नहीं.
हमारे देश में बहुत सारे ऐसे होनहार बच्चे भी हैं जो पैसों की कमी के चलते Doctor नहीं बन पाते. क्योंकि सभी बच्चों का Admission सरकारी Colleges में नहीं हो पाता और Private संस्थानों की Fees बहुत ही ज्यादा है.
चिकित्सा क्षेत्र बहुत ही सम्मानजनक Department है और एक Doctor को बहुत ही ज्यादा ईज्जत मिलती है. वो कहते हैं न की भगवान् के बाद दूसरा नंबर Doctors का आता है जो लोगों की जान बचाने या उनकी तकलीफे दूर करने का काम करते हैं.
तो जो लोग सोचते रहते हैं की Doctor बनने के लिए क्या करना पड़ता है उन्हें कड़ी मेहनत के साथ साथ अपने मन में मरीज़ के प्रति दया और अच्छी भावना भी रखनी होती है. अपने नाम के आगे Doctor यूँ ही नहीं लग जाता. इसके लिए आपको दिन रात कड़ी मेहनत करनी होगी.
सपना तो बहुत से लोगों का होता है Doctor बनने का, पर सभी का पूरा नहीं हो पाता. क्योंकि एक तो ये आसान नहीं है और दूसरा कारण है इसमें लगने वाला खर्चा. खैर चलिए जानते हैं की एक MBBS डॉक्टर बनने के लिए आपको क्या करना होगा.
How To Become A MBBS Doctor In Hindi – Doctor कैसे बने
अगर आपको एक MBBS Doctor बनना है तो सबसे पहले आपको MBBS को अच्छी तरह से समझना होगा. MBBS असल में Medical Council Of India द्वारा दी जाने वाली Degree है. जिस किसी को भी ये Degree मिल जाती है वो Doctor बन जाता है.
फिर आप अपने नाम के आगे Dr. लगा सकते हैं. MBBS का Full Form होता है Bechelor Of Medicines And Bechelor Of Surgery. ये एक साढ़े पांच साल का Course होता है जिसमें आपको साढ़े चार साल पढाई और 1 साल की Internship करनी होती है.
जो गरीब लड़के लड़कियां है, जो पढाई में तेज होते हैं और सोचते हैं की अब Doctor बनने के लिए क्या करें? हमारे पास पैसे तो हैं नहीं. उनके लिए भी एक मौका जरूर होता है और वो हैं Banks. काफी सारे ऐसे Banks हैं जो Education Loan बहुत ही कम ब्याज पर उपलब्ध करवाते हैं.
अगर आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं फिर भी आप MBBS Doctor बनना चाहते हैं तो किसी अच्छे Bank में Education Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं. Degree हासिल करने के बाद आप Bank का पैसा चुका सकते हैं. तो चलिए अब मुद्दे पर आते हैं की MBBS Doctor कैसे बने.
MBBS Doctor बनने की प्रक्रिया क्या है और इसके लिए हमें क्या क्या करना पड़ता है. देखिये अगर आप अभी 9th या 10th में हैं और Seriously Doctor बनना चाहते हैं तो हम यहाँ आपको आसान भाषा में Doctor बनने की Step By Step जानकारी देंगे.
इतना तो आप समझ ही चुके हैं की Doctor बनने के लिए आपको MBBS का Course करना होगा. तो सबसे पहले यही जान लेते हैं की MBBS की Degree कैसे प्राप्त करें. MBBS करने के लिए आपकी योग्यता और उम्र क्या होनी चाहिए, ये सब आपको बताते हैं.
How To Do MBBS In Hindi – MBBS कैसे करें
अगर आपको MBBS Doctor ही बनना है तो सबसे पहले इस चीज़ के बारे में सोचें की क्या आपको Science में Intrest है? क्या विज्ञान में आप हमेशा अच्छे अंक प्राप्त करते हैं. अगर आपको Science में रुचि है तो बहुत ही अच्छी बात है.
तो MBBS करने के लिए सबसे पहला कदम ये है की आपको 10th पास करने के बाद 11th में Science के Subjects (PCB यानी Physics, Chemistry और Biology लेने होंगे. MBBS करने के लिए आपको इन्हीं तीन Subjects में कम से कम 50% नंबर लेना जरूरी है.
अब काफी सारे लोग 11th और 12th करते वक़्त एक गलती कर देते हैं. वो गलती ये है की अपनी स्कूल की पढाई के साथ साथ Medical Entrance Exam की तैयारी नहीं करते. आप आप सोच रहे हैं की Doctor कैसे बने तो आप ये Mistake बिलकुल मत करना.
क्योंकि इन 2 सालों में अगर रोज सिर्फ एक घंटा भी Medical Entrance Exam की तैयारी की जाए तो आप बहुत कुछ सीख जाते हैं. उसके बाद यदि आप 5-6 महीने की Coaching करते हैं तो आप एक Top Level Student होते हैं क्योंकि आपको पहले से ही बहुत कुछ पता होता है.
जिस Medical Entrance Exam की यहाँ हम बात कर रहे हैं उसे NEET के नाम से जाना जाता है. MBBS करने के लिए आपको पहले ये परीक्षा अच्छे Marks के साथ पास करनी होगी. आप अगर अच्छी Rank हासिल करोगे तो आपको किसी Government Medical College में Admission मिल जाएगा.
अगर ऐसा हुआ तो आपको फायदा ही फायदा होगा क्योंकि Government College से MBBS करने के लिए बस 2 से 3 लाख रूपए ही लगते हैं. वही अगर आपने अच्छा Rank हासिल नहीं किया तो आपको किसी Private Medical College में Admission लेना होगा.
आपको जानकार आश्चर्य होगा की Private Medical Colleges से MBBS की Degree हासिल करने में कोई 4-5 लाख रूपए नहीं बल्कि 30 लाख रूपए तक लग जाते हैं. इस चीज़ से आप समझ सकते हैं की NEET की तैयारी हम आपको 11th और 12th से ही Start करने को क्यों कह रहे हैं.
किसी भी Medical College में दाखिला होने के बाद आपको पूरे साढ़े चार साल तक पढाई करनी होती है. अगर आप सभी Exams Clear कर देते हैं तो 1 साल आपको किसी Hospital से Internship करनी होती है. उसके बाद आपको MBBS की Degree मिल जाती है.
MBBS की Degree हाथ में आते ही आप Doctor बन जाते हैं. आप चाहें तो किसी सरकारी अस्पताल में आवेदन कर सकते हैं या फिर खुद अपना Clinic खोलकर पैसा कमा सकते हैं. तो उम्मीद है MBBS कैसे करे आप बहुत ही अच्छे से समझ चुके हैं.
पर यहाँ एक बात जरूर बताना चाहेंगे की MBBS करना कोई बच्चों का खेल नहीं है. चिकित्सा क्षेत्र में आजकल बहुत ही ज्यादा Competition है. यही कारण है की NEET की परीक्षा में अच्छा Rank प्राप्त करना बहुत ही मुश्किल काम होता है.
लेकिन कहते हैं की जब दुसरे लोग Doctor बन सकते हैं तो इसका मतलब ये काम किया जा सकता है. बस पूरी लगन और मेहनत करते रहिये, आपको किसी से पूछने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी की Doctor कैसे बने. एक ना एक दिन आप भी MBBS Doctor जरूर कहलायेंगे.
Doctor बनना है तो अपनी English पर भी थोड़ी मेहनत करते रहें और अपने Behaviour में भी सुधार लायें. याद रहे MBBS के लिए आप तभी आवेदन कर सकते हैं जब आपकी Age 17 से 25 साल के बीच हो. अगर आप 17 साल से छोटे या 25 साल से बड़े हैं तो MBBS के लिए आवेदन नहीं कर सकते.
अब आपके दिमाग में ये सवाल आ रहा होगा की कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके 12th में 40% Marks हो होते हैं फिर भी वो NEET की तैयारी करते हैं. असल में उन लोगों को आरक्षण मिला हुआ होता है. सामान्य वर्ग के लोगों के लिए 50% Marks होना जरूरी है.
जो भी लोग MBBS Doctor बनना चाहते हैं वो ये भी जरूर जानना चाहते होंगे की India में Top Medical Colleges कौन कौन से हैं जहाँ से MBBS की जा सकती है. तो यहाँ हम आपको भारत के 7 सबसे बेहतरीन Colleges का नाम बता रहे हैं जिनमें सरकारी भी हैं और Private भी.
(1) All India Institutes Of Medical Sciences (AIIMS) – New Delhi
(2) Christian Medical College – Vellore
(3) Kasturba Medical College – Manipal
(4) Jawahar Lal Institute Of Postgraduate Medical Education And Research – Puducherry
(5) Institute Of Medical Sciences – Banaras
(6) Madras Medical College – Chennai
(7) Maulana Azad Medical College
ये थे भारत के कुछ Top Medical Colleges. उम्मीद है आपको समझ आ चुका है की MBBS कैसे करें और Doctor बनने के लिए क्या करें. परिश्रम ही सफलता की कुंजी है, बस उसी बात को आधार मानकर Doctor बना जा सकता है.
MBBS Doctor बनने के लिए काफी ज्यादा लगन और मेहनत करनी पड़ती है. बिना सोचे MBBS करने का फैसला कभी ना लें. पहले ठीक से सोचें की क्या इस MBBS डॉक्टर बनने के लिए आप हर तरह से तैयार हैं. उसके बाद ही इस Course को करने का फैसला लें.
ये भी पढ़ें –
- अच्छा पति कैसे बने
- LIC Agent कैसे बनें
- Professional Cricketer कैसे बने
- पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने
- अच्छा वक्ता कैसे बने
तो ये था हमारा लेख Doctor कैसे बने – How To Become A MBBS Doctor In Hindi. अगर आपको इस लेख से थोड़ी सी भी मदद मिली हो तो इसे Like और Share जरूर करें. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें व् हमें Subscribe जरूर कर लें.