अगर आप एक Student हैं तो जरूर जानना चाहते होंगे की भविष्य में पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने. तो चलिए आज के हमारे लेख How To Become A Police Inspector In Hindi में जानते हैं की आपको एक दरोगा या पुलिस निरीक्षक बनने के लिए क्या करना होगा.
जब भी बात Police Inspector के पद की होती है तो युवाओं में इसके लिए एक अलग ही जोश नज़र आने लगता है.काफी सारे Students हैं जो इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं और Police Inspector बनने का तरीका जानना चाहते हैं.
युवाओं के मन में बहुत सारे सवाल होते हैं जैसे Police Inspector बनने के लिए Qualification क्या होनी चाहिए? Physical के लिए किस तरह की तैयारी करनी चाहिए और Police Inspector बनने के लिए किस तरह की और कौनसी परीक्षा देनी होती है.
तो चिंता ना करें इस लेख में हम आपको बताएँगे की आप एक Police Inspector कैसे बन सकते हैं और इसके लिए आपमें किस तरह की काबिलियत होनी चाहिए. किसी भी देश के कानून को बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन का होना अनिवार्य है ताकि लोगो के बीच अनुशाशन बना रहे.
इस क्षेत्र में बहुत से पद होते है लेकिन दरोगा या पुलिस निरीक्षक का पद बहुत ही सम्मानजनक होता है जिससे हमारे देश के युवाओं का मन इस तरफ जाता है. एक पुलिस इंस्पेक्टर किसी भी क्षेत्र के प्रशाशन की नींव होता है जिसकी एक बड़ी जिम्मेदारी होती है.
जो कि उस क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टचार, अपराध, धोखाधड़ी को मिटाने का काम करते है. जिससे वहां के नागरिक अपनी जिंदगी को ख़ुशी ख़ुशी और बिना किसी डर के जी सकें. एक Police Inspector का Job काफी Tough होता है और उन्हें समस्याओं को काफी समझदारी से निपटाना होता है.
Police Inspector कैसे बने, ये हम आगे जानेंगे लेकिन पहले पुलिस के बारे में पूरी जानकारी लेना आवश्यक है. ताकि आपको समझ आ सके की इस Service में लोगों की सेवा करना ही आपका परम कर्तव्य होता है. समाज में फ़ैल रहे भ्रष्टाचार को फैलने से रोकना होता है.
जिन लोगों को नहीं पता की Police Inspector बनने के लिए आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए. इसमें भर्ती होने के लिए आपकी Height और आयु सीमा क्या होनी चाहिए? तथा पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए आपको कौनसे Subjects लेने हैं वो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें.
What Is Police – पुलिस क्या होती है
Police Inspector बनने के बारे में जानने से पहले आपका ये जान लेना जरूरी है कि पुलिस क्या होता है. पुलिस अधिकारी किसी भी देश के वह प्रशासनिक अधिकारी होते है जो उस देश में हो रहे धोखाधड़ी और अपराध को रोकने का काम करते है. इनका काम आमतौर पर किसी अपराधी का पता लगाना होता है.
जिससे हमारे देश के आम जनता सुरक्षित रह सके. पुलिस अधिकारियों को मुजरिमों को गिरफ्तार करने के लिए तथा एक सीमित समय के लिए अपने कर्तव्य का सही पालन करने के लिए शपथ दिलाई जाती है.
हमारे देश में सभी प्रखंड के अंदर कई क्षेत्रों में अलग अलग पुलिस स्टेशन बनाये जाते हैं. जिससे वहां के लोगों को कोई परेशान ना कर सके और किसी तरह का कोई अपराध ना हो. ताकि हर क्षेत्र के मुजरिमों को आसानी से गिरफ्तार किया जा सके. चलिए अब जानते हैं की Police Inspector कैसे बनते हैं.
How To Become A Police Inspector In Hindi – पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने
एक पुलिस निरीक्षक बनना किसी भी इंसान के लिए बहुत गर्व की बात होती है क्यूंकि हमारे समाज में इस पद पर होने वाले लोगों को बहुत सम्मान दिया जाता है.
पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए योग्यता – पुलिस महकमे में वैसे तो कई तरह के पद होते हैं. Police Inspector से नीचे वाले पदों के लिए आपका सिर्फ 12th Class Pass होना काफी है. किन्तु यदि आप एक पुलिस निरीक्षक या दरोगा बनना चाहते हैं तो आपका किन्हीं भी Subjects से Graduate होना जरूरी है.
Entrance Exam दें – जब आप Graduation पूरी कर लेते है तब आप इसके लिए Entrance Exam दे सकते हैं. इस परीक्षा में आपको कुछ General Knowledge और Awareness से Related Questions पूछे जाते हैं. पुलिस में भर्ती होने के लिए बहुत सारे Entrance Exams होते हैं.
जिसको पास करना आपके लिए बहुत जरूरी है इसके बाद आपके Marks के आधार पर ही Physical Test तथा Interview के लिए बुलाया जाता है. फिर आपको इन दोनो को पास करना होता है, आपको Direct तौर पर IAS Officer के पद नहीं मिलते है.
जब आपका 5 साल का Working Experience हो जाता है तो फिर आपको Inspector बना दिया जाता है। अगर आप Direct Police Inspector बनना चाहते है तो फिर आपको IAS के लिए UPSC की तयारी करनी होगी.
शारीरिक योग्यता – इस पद को पाने के लिए महिला तथा पुरुष दोनों का अलग अलग Physical Test लिया जाता है. इस फिजिकल टेस्ट के आधार पर ही उनका Selection किया जाता है. जो लोग इस Physical Test को पूरा नहीं कर पाते है उनको इस पद के लिए Reject कर दिया जाता है.
अगर आप सोच रहे हैं की पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने और इस पद पर काम करना चाहते है तो आपकी Height 165 cm होना अनिवार्य है. परन्तु SC/ST वालों के लिए 5 cm की छूट दी जाती है अगर उनकी लम्बाई 160 cm भी हो तो वह Apply कर सकते है। महिलाओं के लिए Height 150 cm होना अनिवार्य है.
तथा SC/ST महिलाओं के लिए थोड़ी छूट मिलती है इसलिए उनकी लम्बाई 145 सेंटीमीटर होना जरूरी है. पुरुष उम्मीदवार के लिए बिना फुलाए उनका छाती 83 सेंटीमीटर होनी जरूरी है और फुलावट के साथ Chest का Size 87 सेंटीमीटर हो जाना चाहिए.
तभी उम्मीदवार का चयन हो पाएगा. SC/ST उम्मीदवार की छाती बिना फुलाए कि 81 सेंटीमीटर होनी जरूरी है और फूलाने के बाद उनके छाती का साइज़ 85 सेंटीमीटर तक जरूर होनी चाहिए.
पुरुष उम्मीदवार के लिए 5 km की दौड़ 25 मिनट में पूरा करना होता है वही एक महिला उम्मीदवार को 2.5 km की Running 15 मिनट में पूरी करनी पड़ती है.
आयु सीमा – जो भी उम्मीदवार Police Inspector बनना चाहते है उनकी आयु सीमा 21 से 30 साल की होती है. यानी उम्मीदवार का कम से कम 21 साल और अधिक से अधिक 30 साल का होना जरूरी है. इसी के बीच में आयु होने से उम्मीदवार को पुलिस निरीक्षक बनने के लिए मौका मिलता है.
सैलरी – एक Police Inspector की Salary काफी ज्यादा होती है. वैसे तो किसी State पर भी निर्भर करता है की एक पुलिस निरीक्षक को कितनी Salary मिलेगी. क्योंकि India में हर State में Police Department अलग Salary देता है. लेकिन फिर भी Police Inspector की Salary लगभग 64000 रूपए से 130000/- प्रति महिना के बीच है.
Training – एक पुलिस अधिकारी को ऐसे Trend किया जाता है कि वह आसानी से किसी भी अपराधी को पकड़ सके और उन्हें उनके कर्मों का फल दे सके. ये Training पुलिस अधिकारी के लिए थोड़ा Hard तो होता है परन्तु इससे उन्हें ऐसी जानकारी प्राप्त होती है की वो गुनहगारों को अच्छे से जान पाते हैं.
उन्हें सिखाया जाता है की कब और किस तरह उनके साथ बर्ताव करना है. जिससे फिर वह कभी अपराध करने के नाम से ही डर जाए. इन सब के लिए पुलिस अधिकारी को एक विशेष प्रकार की Training दिया जाता है तथा इसके साथ ही उनकी Fitness पर भी ध्यान दिया जाता है.
उन्हें अनेक प्रकार के विशेष प्रशिक्षण दिए जाते हैं और साथ ही उन्हे दिमागी तौर पर मजबूत करने के लिए बहुत सारे विषय पढाये जाते हैं. जिससे उनको इस क्षेत्र में अधिक जानकारी मिल सके और वह सफलतापूर्वक अपने काम को कर पायें.
अगर आप जानना चाहते थे की पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने तो आगे सुनिए की एक पुलिस अधिकारी का शारीरिक रूप से बलवान होना बहुत ही जरूरी है. क्यूंकि इनको हमारे समाज की रक्षा के लिए बहुत से मुश्किल भरे काम करने होते हैं.
इनको Training के दौरान ही कठिन से कठिन चुनौतियों को झेलना होता है जिससे इनका शरीर बहुत Strong हो जाता है. ये प्रशिक्षण कुछ ऐसा होता है की बहुत सारे उम्मीदवार तो Physical Training के दौरान ही अपना पुलिस अधिकारी बनने का सपना छोड़ देते हैं.
परन्तु आपको सोच समझकर धैर्यपूर्वक कोई भी फैसला लेना चाहिए क्यूंकि वही पल होता है हारने और जीतने का. किसी भी सफलता के लिए कुछ त्याग बलिदान करना जरूरी है तभी आपको एक निश्चित सफलता प्राप्त होती है. कहते है अगर किसी इंसान के पास कुछ करने कि जिद्द हो तो फिर उसे कोई भी मुश्किल रोक नहीं सकती है.
इसलिए आपका बस एक ही लक्ष्य और जिद्द होनी चाहिए की हमें पुलिस निरीक्षक बनना है तो बनना है. चाहे इसके लिए कोई भी त्याग क्यों ना करना पड़े. क्यूंकि यही तो वो पल है ना जिसमें आप जीत कर अपने नाम सम्मान को ऊंचा कर सकते है और आप अपने समाज में हो रहे धोखाधड़ी, भ्रष्टचार, और अपराध को खत्म कर सकते हो.
इस आर्टिकल में हमने आपको एक पुलिस इंस्पेक्टर के पद के बारे में वो सारी जानकारी दी है जो इस क्षेत्र में जाने के लिए आपको जानना बहुत जरूरी है. हमने आपको बताया की Police Inspector बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, Entrance Exam कैसे दें और Direct Police Inspector बनने के लिए क्या करना होता है.
साथ ही पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए शारीरिक योग्यता, आयु सीमा, सैलरी, ट्रेनिंग, इन सभी के बारे में हमने विस्तार से चर्चा की. जिससे आपको फिर दोबारा इसके बारे में जानकारी लेने की जरूरत ना पड़े और आप अपनी मंजिल की तरफ जल्दी बढ़ सकें.
उम्मीद है आप समझ चुके होंगे की एक Police Inspector बनने के लिए आपके अन्दर कौन कौन सी Qualities होनी चाहिए. अगर Police बनने की इच्छा है तो आज से ही खुद को इसके लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार करना शुरू कर दें. साथ ही साथ Police Inspector बनने से Related Books के साथ भी जुड़ जाएँ.
ये भी पढ़ें –
- Life खराब कर देने वाली 15 बुरी आदतें
- कमजोर दिल को मजबूत कैसे करें
- Internet Celebrity कैसे बनें
- मानसिक रूप से मजबूत कैसे बने
- व्यापार करके गरीब से अमीर कैसे बने
तो ये था हमारा लेख पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने – How To Become A Police Inspector In Hindi. उम्मीद है आपको ये लेख काफी पसंद आया होगा. तो फिर इस लेख को Like और Share जरूर करें. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमारे Facebook Page को जरूर Like कर लें. धन्यवाद.