अगर आप जानना चाहते हैं की एक कुशल व् अच्छा वक्ता कैसे बने तो स्वागत है आपका हमारे लेख How To Become A Good Speaker In Hindi में. इस लेख में हम आपको बताएँगे की एक बेहतरीन Speaker कैसे बनें ताकि लोगों की नज़रों में हम ख़ास हो जाएँ.
किसी भी इंसान का एक अच्छा Speaker बनने के लिए जरूरी है की वो अपने शब्दों पर ध्यान दे. क्योंकि हमारे द्वारा बोले गए शब्द ही हमें पहचान दिलाते हैं की हम क्या हैं. बहुत से लोग यह सोचते हैं कि एक Excellent Speaker बनने के लिए उन्हें हर एक शब्द को याद करना होगा.
अच्छे शब्दों को याद करना होगा और फिर बोलते समय उन्हीं शब्दों का इस्तेमाल करना होगा लेकिन हम आपको बता दें कि यह अच्छा वक्ता बनने का सही तरीका नहीं है. क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको बोलते समय हमेशा सोचने की जरूरत पड़ती है जो कि सही नहीं है.
एक अच्छे Speaker का गुण यही होता है कि बिना सोचे और बिना रुके बोले. अच्छा Speaker कभी भी इस बात पर ध्यान नहीं देता है कि उसे कब क्या बोलना है और कैसे बोलना है. यह सब उसकी हर रोज की आदतों और Practice पर निर्भर हो जाता है.
अगर आप सोच रहे हैं की एक बेहतरीन वक्ता कैसे बने तो आपको कभी भी बोलते समय इस बात पर ध्यान नहीं देना चाहिए कि हमसे कोई गलती हो जाएगी. क्योंकि जब आप ऐसा सोचते हैं तो आप नकारात्मक विचारों को अपनी और आकर्षित करते हैं और फिर आप गलत होने के डर से वाकई कुछ गलत कर बैठते हैं.
चाहे कोई भी इंसान हो, हर इंसान से पहली बार कुछ ना कुछ गलतियां तो होती है. इसलिए आप कभी भी Perfect करने के बारे में ना सोचे क्योंकि इस दुनिया में कुछ भी Perfect नहीं है. यही Perfect करने की कोशिश आपको एक Good Speaker बनने से रोकती है.
आपको Perfect करने के बजाए हर दिन बेहतर करने की कोशिश करनी चाहिए. शुरुआत में किसी भी काम को बेहतर किया जा सकता है पर Perfect तरीके से नहीं. आपको हमेशा किसी पार्टी, स्कूल, कॉलेज, सेमिनार तथा धार्मिक स्थल पर होने वाले समारोह में किसी Topic पर कुछ देर बोलना चाहिए.
जिससे आपके अंदर का डर खत्म होगा और आप एक अच्छा Speaker बन पाएंगे. कहते हैं कि हमारी आदतें ही हमारे भविष्य का निर्माण करती है इसलिए आप हर रोज कुछ अच्छा बोलने की आदत डालिए.
आप कुछ भी बोलते समय ये सोचिए की आप जो बोल रहे हैं वह सही है, आप जो कह रहे हैं वही सही है. इसके लिए आपके पास आत्मविश्वास होना भी जरूरी है. तो चलिए जानते हैं एक अच्छा वक्ता बनने के लिए क्या करें? बेहतरीन Speaker बनने के Tips व् तरीके क्या हैं.
How To Become A Good Speaker In Hindi – अच्छा वक्ता कैसे बने
एक अच्छा Speaker बनने के लिए आप की आवाज में ऐसा दम होना चाहिए. ताकि जब आप कुछ बोलें तो लोग बस आपकी बातों पर ही ध्यान दें. साथ ही आपको हमेशा मीठा शब्द का प्रयोग करना होगा क्योंकि शब्दों में इतनी शक्ति होती है कि आप दुश्मन को भी अपना बना सकते हैं.
अगर आप बहुत जल्दी एक अच्छा Speaker बनना चाहते हैं तो हर रोज 15 से 20 मिनट शीशे के पास जाकर खुद से बाते करिए. एक Better Speakaer बनने का यह सबसे अच्छा तरीका है इससे आप अपनी कमियों को देख पाते है और धीरे-धीरे आपका डर भी खत्म होने लगता है.
कहते हैं कि एक सामान्य व्यक्ति भी भीड़ से अलग नजर आ सकता है अगर वह एक अच्छा वक्ता हो. कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं जिनके किसी मीटिंग, सेमिनार में भीड़ को संबोधित करने के नाम से ही उनके हाथ पैर कांपने लगते हैं.
कभी-कभी तो ऐसा भी होता है की जब आप किसी सामने वाले व्यक्ति से अपने बातों को कहते हैं लेकिन वो लोग आपकी बातों को Ignore करने लगते है. इसलिए आप सोच सकते हैं कि एक अच्छा वक्ता बनना कितना जरूरी है.
अगर आप जानना चाहते हैं की एक अच्छा Speaker कैसे बनें तो पहले आपको यह जानना जरूरी है कि आप जिस भी जगह, जिस में भी विषय पर बोलना चाहते हैं उस पर आप के पास सही जानकारी होनी चाहिए. आप इसके लिए Books किया Google का सहारा भी ले सकते हैं.
किसी भी Topic पर कुछ बोलने के लिए आपको कभी भी रट्टा नहीं मारना चाहिए क्योंकि यह सबसे गलत और घटिया तरीका साबित होगा. क्योंकि अगर आप किसी समारोह में बोलते समय कुछ भूल जाते हैं तो आपको बहुत ज्यादा शर्मिंदगी उठानी पड़ती है.
आपको हमेशा Positive रहना चाहिए कभी भी यह नहीं सोचना चाहिए कि हम असफल हो जायेंगे. क्योंकि सफलता का सूत्र ही यही होता है कि कभी हार ना मानना. जब आप अपने दिमाग में लगातार असफलता की बातों को सोचेगी तो फिर आपको असफलता ही मिलेगी.
इसलिए आप दिमाग को हमेशा अच्छा और Positive संदेश दीजिए। जिससे Output भी हमेशा अच्छा होगा और आप हमेशा सकारात्मक रहेंगे. अगर आप हमेशा ये सोचें की आप यह कर सकते हैं आपके अंदर या करने की क्षमता है तो फिर यकीनन आप कर देंगे.
अगर आप सोच रहे हैं की अच्छे वक्ता कैसे बने तो पूरे Confidence के साथ आप अपने विचारों को श्रोताओं के सामने प्रकट करिए. यकीनन आप अपने श्रोताओं के दिल जीत सकते हैं. आप को हराने वाला और जिताने वाला आप ही के अंदर है ना कि कोई बाहर.
आप हमेशा श्रोताओं से जुड़े रहिए जिससे आपको यह पता चलेगा कि वह आपसे सुनना क्या चाहते हैं. आपको कभी भी बनावटी बातों को नहीं बोलना चाहिए. आप कुछ भी बोलते समय ऐसा शब्दों का प्रयोग ना करें जिससे श्रोताओं को खराब लगे.
किसी भी इंसान को बनावटी बातें बिल्कुल अच्छा नहीं लगती इसलिए आप बनावटी बातों को तो ना ही बोलिए तो बेहतर होगा. जब आप सच्चाई बयां करते हैं तो श्रोता आपको बहुत पसंद करते हैं और आप पर विश्वास भी करते हैं. बातों को खूबसूरत तरीके से कहने का प्रयास करिए.
अगर आप एक प्रभावी वक्ता बनना चाहते हैं तो भाषण देते वक्त आपको बिना देखे बोलना चाहिए. आपको किसी भी विषय पर इतना अभ्यास में रहना चाहिए कि जब भी आप बोलो तो श्रोताओं को यह लगे कि आप बोल रहे हो, पढ़ नहीं रहे हैं.
अगर आप बिना देखे बोलने में Confortable नहीं है तो किसी बड़े समारोह में बोलने के बजाय छोटे जगहों पर बोलने का प्रयास करें. कहते हैं कि Practice से कुछ भी सीखा जा सकता है पर अभ्यास सही और लगातार होना चाहिए.
एक अच्छे Speaker का गुण ये भी होता है कि वह जब भी किसी से बात करता है तो आंखों में आंखें डाल कर बात करता है. पर ये ध्यान रहे कि किसी एक ही व्यक्ति की आंखों में आंखें मिला कर बार-बार बात नहीं करना है. आपको सबकी तरफ Eye Contact करके बात करना है.
यदि आप एक Successful Speaker बनना चाहते हैं तो आप लोगों की पसंद को जानिए और उनकी पसंद के अनुसार बातें करिए. आपको श्रोताओं की पसंद को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए. अगर कुछ बोलते समय बीच में आप कुछ गलत कर देते हैं तो आप घबराए ना बस आप उस Situation को Handle करना सीखें.
अगर कुछ भी समझ ना आये तो जल्दी से माफ कीजिएगा कहकर अपने Speech को समाप्त कर दें. क्योंकि सभी जानते हैं Stage पर बोलना इतना आसान काम नहीं होता है. छोटी बड़ी गलती होना स्वाभाविक है पर बार-बार रुक रुक कर बोलना लोगों को कतई पसंद नहीं होता है.
आपको कभी भी निंदा करने वाले लोगो पर ध्यान नहीं देना चाहिए आप बस हमेशा Best करने कि कोशिश कीजिये. आपको हमेशा इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि आपके मुंह से निकली बात लोगो पर प्रभाव डाले. लोग आपकी बात पूरे ध्यान से सुनें.
आप हमेशा दिल खोलकर श्रोताओं का तारीफ करिये. ध्यान दें तारीफ बनावटी नहीं होना चाहिए क्योंकि श्रोता बहुत समझदार होते हैं, वह बनावटी बातों को तुरंत पकड़ लेते हैं. बहुत लोग ऐसे होते हैं जो Stage पर जाने के बाद बहुत ज्यादा Nervous Feel करते है.
उनका पहला शब्द ही माफी से शुरू होता है. ऐसा करना गलत है, आप ऐसा ना करें, इस तरीके से शुरुआत करने पर ऐसा लगता हैं जैसे आप वहां जाने के काबिल ही नहीं थे. ऐसा महसूस होगा जैसे किसी ने जबरदस्ती आपको Stage पर जाने को मजबूर किया है.
अक्सर लोग Stage पर जाकर बोलते हैं और श्रोताओं की नजर में खुद को छोटा दिखाते हैं. जैसे- मेरे जैसे छोटे आदमी को आपने इतना सम्मान दिया, या मैं माफी चाहूंगा अगर मुझसे कोई गलती हुई तो. आप कभी भी अपना Speech माफी मांगते या खुद को नीचा दिखाते हुए शुरू ना करें.
अगर आप ऐसा करते हैं तो आप श्रोताओं के समय को बर्बाद कर रहे हैं और ऐसा करके आप कभी भी एक अच्छे Speaker नहीं कहला सकते. आपको जिस Topic पर बात करने के लिए Invite किया गया है उस विषय पर बात कीजिये और विदा लिजिए.
अगर आपको Speech में माफी मांगनी ही है तो सरल शब्दों में बीच में ही माफी मांग लीजिए। लेकिन भाषण की शुरुआत कभी भी माफी मांगने से शुरुआत मत कीजिये. अगर आप ऐसा करते हैं तो सोचना बंद कर दीजिये की एक अच्छा वक्ता कैसे बने.
खुद को हमेशा सामान्य व्यक्ति समझकर भाषण दें. कुछ लोग ना Stage पर भाषण देते समय खुद को बहुत बड़ा समझने लगते हैं, आप ऐसा गलती बिल्कुल ना करें. श्रोताओं को कभी भी खुद से छोटा ना समझिए, क्योंकि श्रोता आपको सुनने के लिए उपस्थित है इसीलिए आप Stage पर खड़े हैं.
साधारण शब्दों में सामान्य इंसान की तरह अपने बात को श्रोताओं तक पहुंचाने की कोशिश करिए. आप श्रोताओं तक अपना Speech पहुंचाने के लिए किसी दूसरे का भाषण Copy का न करे. कुछ लोग तो किसी दुसरे के Speech की नक़ल करके पूरा Speech बोल देते हैं.
पर जो श्रोता उस भाषण को पहले से ही सुन चुके हैं वो उसे दोबारा सुनकर अपना समय नष्ट नहीं करेंगे. इसलिए सोच समझकर अपना Speech खुद से तैयार कीजिए और श्रोताओं के दिल जीतने की कोशिश करिए. किसी भी Speech के द्वारा अपनी खुद की एक अलग पहचान बनाने की कोशिश करिए.
आपके खुद के Speech से जो Feeling श्रोताओं के मन तक पहुँचती है वह कभी भी किसी ओर के भाषण से महसूस नहीं की जा सकती. अगर आप जानना चाहते हैं की अच्छे Speaker कैसे बने तो जितना हो सके उतना Stage पर खुद का छवि बनाने की कोशिश करें.
आप हमेशा उत्साहित रहिए और श्रोताओं को भी उत्साहित रखिये. मतलब कि आपको जिस Topic पर Speech देने के लिए बुलाया गया है उस विषय पर आप खुद को पूरा उत्साहित रखिए. उत्साह आपके शरीर से और आपकी बातों से झलकता हुआ प्रतीत होना चाहिए.
आप भाषण को हमेशा एक निश्चित समय पर खत्म करें. कुछ लोग अपने भाषण की शुरुआत तो बहुत अच्छी करते हैं पर उसे बहुत ही लम्बा खींच देते हैं. इसका परिणाम ये होता है की लोग ऊब जाते हैं और आगे भाषण सुनना बंद कर देते हैं.
आप भले ही कम देर बोलिए, पर जो भी आप बोलें वह सही और आकर्षक शब्दों में बोलिए. जिससे सुनने वाले आपके दीवाने हो जाएँ. आपको भाषण के लिए जितना समय दिया गया है उतने ही समय में अपना भाषण को खत्म करिए.
याद रखिए एक अच्छा वक्ता वह नहीं होता है जो अच्छा भाषण शुरू करता है, बल्कि एक अच्छा वक्ता वह होता है जो बहुत कम समय में ऐसी बातें बोल जाता है जो श्रोताओं के दिल को छू लेता है. जब आप का भाषण खत्म हो जाए तो आप श्रोताओं को धन्यवाद दीजिए.
कहते हैं कि अंत भला तो सब भला इसलिए भाषण को खत्म ऐसे शब्दों से करें जो श्रोताओं को बहुत अच्छा लगे. भाषण के अंत में आप सुविचार या शायरी बोल सकते हैं या आप ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं जो श्रोताओं के अंदर जोश पैदा करे.
ऐसा करने से आप उसे यादगार बना देते है और लोग लंबे समय तक उसे याद रखते है. ऐसी ही आप छोटी छोटी बातो पर ध्यान देकर के अपने एक अच्छा भाषण श्रोताओं तक पहुंचा सकते है. एक अच्छा Speaker बनने के ये Tips व् तरीके हमेशा अपने दिमाग में रखें.
इस पोस्ट में हमने उन सारी बातों का जिक्र किया है जो आपको एक अच्छा वक्ता बनने में मदद करेंगी. इन सभी बातों को जानकर आप कहीं भी किसी भी जगह किसी भी समय, किसी के भी सामने आप एक अच्छा भाषण दे सकते हैं और श्रोताओं के दिलों में अपनी जगह बना सकते हैं. अच्छा वक्ता बनने के लिए भी अभ्यास की जरुरत तो होती ही है.
ये भी पढ़ें –
- Life खराब कर देने वाली 15 बुरी आदतें
- Internet पर Famous कैसे बनें
- मानसिक रूप से मजबूत कैसे बने
- व्यापार करके गरीब से अमीर कैसे बने
- खुद को समझदार बनाने के तरीके
ये था हमारा लेख एक कुशल व् अच्छा वक्ता कैसे बने – How To Become A Good Speaker In Hindi. उम्मीद है आपको हमारा ये लेख काफी पसंद आया होगा. तो फिर इस लेख को Like और Share जरूर करें और हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमारे Facebook Page को Like कर लें. धन्यवाद.