Education Quotes In Hindi: शिक्षा के बिना किसी भी व्यक्ति का जीवन अधूरा है क्योंकि ये जीवन का आधार है. इस लेख में हम आपके लिए लेकर आये हैं शिक्षा पर अनमोल विचार. जिनको पढने के बाद आपको महसूस होगा की हमारी Life में शिक्षा का महत्व (Education Importance) क्या है?
अगर हमसे इस दुनिया की सबसे अनमोल संपत्तियों के बारे में पूछा जाए तो हमारा जवाब होगा की शिक्षा ही सबसे बड़ी पूँजी है. ये आपको एक ऐसा Base प्रदान करती है जिस पर आपके सुनहरे भविष्य की इबादत लिखी जा सकती है. शिक्षा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमें जीने का सही मतलब सिखाती है.
कुछ लोगों का मानना है पढाई लिखाई का महत्व सिर्फ इसलिए है ताकि आगे चलकर हमें एक अच्छी नौकरी मिल सके और हम भूखे ना रहें. तो अगर हमारे पास धन की पहले से कोई कमी नहीं है तो क्यों शिक्षा के चक्कर में समय खराब करना? ये विडंबना ही है की ज्यादातर लोगों की सोच ऐसी ही होती है.
उन्हें इसकी बात की सही समझ है ही नहीं की शिक्षा क्यों ग्रहण करनी चाहिए. खैर अगर आप कुछ समय हमारे इस लेख Best Education Quotes पर बिताएंगे तो आपको कुछ प्रतिशत तो इस बात का अहसास जरूर होगा की शिक्षा हमारे सम्पूर्ण जीवन को संवारती है, हमें एक ऐसा इंसान बनाती है जिसे जीवन का अर्थ मालुम हो जाता है.
कई महान हस्तियों ने शिक्षा पर अनमोल विचार प्रकट किये हैं और उनके वचनों में काफी ज्यादा सच्चाई भी है. बस बात को समझने वाला बंदा होना चाहिए. शिक्षा सिर्फ व्यक्तिगत समृद्धि के लिए ही नहीं है, बल्कि यह आपके समाज और देश को भी तरक्की की राह पर लेकर जाती है.
शिक्षा आपको क्या कुछ नहीं देती? आपको जीने का सलीका सिखाती है, आपको सम्मान दिलवाती है, पैसा दिलवाती है और यहाँ तक की आपके खुद के बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने में भी अहम् भूमिका निभाती है.
तो हमारा हर माता – पिता से ये आग्रह है की अपने बच्चों को कभी शिक्षा से वंचित ना रखें. अगर आपने ऐसा किया तो इस चालाक और तेज युग में जीना उनके लिए नरक में समय बिताने समान होगा. वो बहुत ही पीछे छूट जायेंगे., समाज में उनका कोई सम्मान नहीं होगा.
अगर ऐसा हुआ तो नुकसान सिर्फ आपका ही नहीं है, बल्कि देश का भी है. क्योंकि खुद अशिक्षित रहने के बाद वो खुद अपने बच्चों को भी नहीं पढ़ा पाएंगे और समाज में अशिक्षितता का अनुपात बढेगा. इसलिए ऐसा ना होने दें. यहाँ दिए गए Top Educational Quotes से Insipiration लीजिये और उस हिसाब से ही आगे बढिए.
शिक्षा पर अनमोल विचार – Best Education Quotes In Hindi
(1) शिक्षा वो परम पूंजी है जिससे हम अमीर भी हो जाते हैं, और जिसकी चोरी का डर भी नहीं रहता.
(2) शिक्षा एक मात्र ऐसा ताकतवर हथियार है जिसके बलबूते पर दुनिया को बदला जा सकता है.
(3) शिक्षा की जड़ें आपको कडवी लग सकती हैं, पर इस पर लगने वाले परिणाम रुपी फल हमेशा मीठे ही होते हैं.
(4) आपके लिए आज़ादी का द्वार खोलने की सबसे बड़ी चाबी Education यानी शिक्षा ही है.
(5) जीवन भर सीखने में बाद, बुढापे में हम सब भूलना शुरू कर देते हैं. पर जो बच जाता है, जिसे हम नहीं भूलते वो शिक्षा ही होती है.
(6) अपने गुस्से को काबू रखकर, बिना अपना आत्म विश्वास खोये, सब कुछ सुन लेने की काबिलियत शिक्षा ही होती है.
(7) शिक्षा की 2 ही सच्चाईयां है. एक है चरित्र और दूसरी है बुद्धिमानी.
(8) अगर आप अशिक्षित रहे तो ये आपके जीवन की सबसे बड़ी असफलता साबित होगी.
(9) शिक्षा का मतलब ये नहीं की आपको हिसाब करना आ जाए, शिक्षा वो है जो सही और गलत में अंतर करना सिखाती है.
(10) जो ये ज्ञानी लोगों द्वारा कहे गए Top Education Quotes हम पढ़ते हैं. इन्हें कहने और लिखने की काबिलियत उन्हें भी शिक्षा ने ही दी थी.
(11) अपने देश को दुनिया के नक़्शे पर चमकाना है तो हर बच्चे को शिक्षित बनाना जरूरी है.
(12) शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान प्राप्त करना या सीखना ही नहीं है बल्कि सीखी गयी बातों पर अमल करना भी है.
(13) सिद्धांतों के बिना प्राप्त हुयी शिक्षा किसी के व्यक्ति के लिए अच्छी नहीं होती.
(14) शिक्षा का मतलब है गहनता से जानना. वो पता करना, जिसका आपको पता ही नहीं था की आपको उसका नहीं पता था.
(15) अगर सीखने के लिए जूनून पैदा कर लिया तो समझो आपकी तरक्की की सारी बाधाएं दूर हो गयीं.
(16) शिक्षा को एक बेहतर ज़िन्दगी जीने के लिए ग्रहण मत कीजिये, क्योंकि शिक्षा तो खुद ही एक जीवन है.
(17) शिक्षा ग्रहण करते वक़्त एक चीज़ हमेशा अपने दिमाग की रखें की आप अभी भी Overeducate नहीं हो सकते और अभी तो आपने आधा नही सीखा है.
(18) एक बार जो जीवन शिक्षा से उज्जवलित हो गया, उस जीवन में फिर अँधेरा नहीं आता.
(19) औपचारिक शिक्षा आपको जीवन काटने के काबिल तो बनाती है. पर असल मायने में सफल तो आपको स्व:शिक्षा ही बनाएगी.
(20) शिक्षा एक ऐसा अनमोल तोहफा है जो एक पीढ़ी दूसरी पीढ़ी को दे सकती है.
(21) जीवन ऐसे जीना चाहिए जैसे हमारे पास कुछ ही घंटे हैं. लेकिन शिक्षा ऐसे ग्रहण करो जैसे आप कभी मरेंगे ही नहीं.
(22) सच्ची और अच्छी शिक्षा का आखिरी परिणाम परिवर्तन होता है.
(23) शिक्षा के बिना हम पर शिक्षित लोगों द्वारा छोटे समझे जाने का खतरा मंडराता रहता है.
(24) अगर सीखोगे तो आप सिखाओगे, और अगर सिखाओगे तो आप और सीखोगे.
(25) शिक्षा पर अनमोल विचार सिर्फ पढ़ें के लिए नहीं बल्कि प्रेरणा लेने के लिए हैं. आप खुद प्रेरित होकर दूसरों को प्रेरित करें. यही तो सच्ची शिक्षा होती है.
(26) शिक्षा पर किया गया निवेश आपको हमेशा लाभ ही देता है.
(27) अगर आपने अपने जीवन में किसी एक भी व्यक्ति को शिक्षित किया है तो ये यकीनन आपकी बड़ी उपलब्धियों में से एक होगी.
(28) शिक्षा प्राप्त करने के लिए आपको किसी ख़ास प्रतिभा की जरुरत नहीं होती. बस आपके अन्दर सीखने का जूनून होना ही काफी है.
(29) शिक्षा का मतलब स्कूल जाना और प्रमाण पत्र हासिल करना नहीं है. शिक्षा का मतलब है ज़िन्दगी की सच्चाई और उद्देश्य को समझना.
(30) Education एक संघर्ष है, जो Life को अँधेरे से उजाले की और ले जाने का काम करता है.
(31) शिक्षा हमें शिष्टाचार सिखाती है और शिष्टाचार हमारे भाग्य के दरवाजे खोल देता है.
(32) शिक्षा आपको केवल ये नहीं सिखाती की काम कैसे करना है? बल्कि ये सिखाती है की जीना कैसे है.
(33) प्रेम से जीवन जीना हमें शिक्षा ही सिखाती है.
(34) शिक्षा ग्रहण करने का मकसद सिर्फ ज्ञान की प्राप्ति और सत्य का प्रसार ही होना चाहिए.
(35) कोई भी इंसान कभी भी अपनी उपलब्धियों से संतुष्ट नहीं हो सकता यदि उसने शिक्षा ही ग्रहण ना की हो.
(36) जब तक शिक्षा ग्रहण वाले लोगों का मकसद नौकरी पाना रहेगा, तब तक देश में नौकर ही पैदा होंगे, मालिक नहीं.
(37) शिक्षा कुछ इस तरह होनी चाहिए की एक बच्चे का शारीरिक, मानसिक और आत्मिक सुधार हो सके.
(38) हथियारों से आप आतंकवादियों को मार सकते हैं आतक को नहीं. आतंकवाद को मारने के लिए शिक्षा जरूरी है.
(39) अगर आप आगे चलकर नेतृत्व करना चाहते हैं तो शिक्षा उसे आसान बनाती है.
(40) शिक्षा हमें सहिष्णुता सिखाती है. ये सिर्फ शिक्षा पर अनमोल वचन ही नहीं हैं, बल्कि जीवन की सच्चाई है.
(41) शिक्षा हमारे दिमाग को खोलने का कार्य करती है, यह हमारे सोचने समझने का दायरा बढाती है.
(42) जवानी और सुन्दरता जैसे गुणों को मात देने का काम सिर्फ शिक्षा ही कर सकती है.
(43) हमारी सबसे बड़ी कमजोरी, हमारा जल्दी हार मान लेने वाला गुण है. लेकिन शिक्षा हमें सिखाती है की कभी हार नहीं माननी चाहिए.
(44) आपका जीवन आपके नियंत्रण में ही सकता है यदि आप शिक्षित हैं तो.
(45) शिक्षा हमें ख़ुशी ख़ुशी ग्रहण करनी चाहिए, क्योंकि जो काम हम खुश रहते हुए करते हैं उसे कभी भूलते नहीं है और भूलना भी नहीं चाहते.
(46) आत्मविश्वास दुनिया की सबसे जरूरी चीज़ है, और इसे पाने का एक मात्र रास्ता शिक्षा ही है.
(47) बिना किसी रुचि के शिक्षा ग्रहण करना शिक्षा का अपमान है. जो आपको शायद ही कोई लाभ दे.
(48) शिक्षा का सम्मान सबसे ज्यादा वो लोग करते हैं जिनके घर में ज्यादातर लोग पहले से ही शिक्षित होते हैं.
(49) शिक्षा पर अनमोल विचार, हमको सिखाती है संस्कार. संस्कार आपको सम्मान दिलाने में सबसे अहम् भूमिका निभाते हैं.
(50) अगर शिक्षित होने के बावजूद आप बुजुर्गों का सम्मान नहीं करते तो किसी भी मत बताना की आप पढ़े लिखे हो. क्योंकि ये शिक्षा की घोर बेइज्जती होगी.
(51) पानी के मन से यदि पाप निकालना है तो उसे शिक्षित करने की कवायद शुरू कीजिये.
(52) शिक्षा हमें ये सिखाती है की “कैसे सोचा जाए” ना की “क्या सोचा जाए”.
(53) जब आप छोटी छोटी गलतियाँ नहीं करते, तब तक कोई बड़ा काम नहीं होता.
(54) एक शिक्षक आपके लिए द्वार खोल सकता है, लेकिन उसके अन्दर जाने या ना जाने का निर्णय आपको ही लेना है.
(55) शिक्षा हमें सिखाती है की जीवन में असफलता जैसा कुछ नहीं होता. असफलता तो बस वही होती है जिससे आप कुछ सीख नहीं लेते.
(56) अगर आपने शिक्षा ग्रहण नहीं की तो आपने जीवन में बहुत कुछ नहीं पाया. These are Amazing Inspiring Education Quotes In Hindi By Great People.
(57) सच्ची शिक्षा का मतलब व्यक्ति का अपनी आत्मा के साथ साक्षात्कार कराना है.
(58) जीवन के उद्देश्य और आत्मा को समझने के लिए शिक्षा सबसे जरूरी चीज़ है.
(59) यहाँ तक की व्यक्ति के बोलने तक से पता चल जाता है की उसे शिक्षा प्राप्त की है या नहीं?
(60) सीखना ही शिक्षा है और आप जब तक मरते नहीं, तब तक सीखते रहें.
(61) जीवन में कई तरह की समस्याएँ आती हैं. लेकिन हर तरह की समस्या के लिए एक अचूक समाधान मौजूद है, और वो है शिक्षा.
(62) शिक्षा ग्रहण करने के साथ साथ यदि लक्ष्य भी बना लिया जाए तो उसे पाना आसान हो जाता है.
(63) आपको अन्दर किसी को शान्ति से सुनने का गुण आपमें शिक्षा ही ला सकती है.
(64) शिक्षा हमें बहुत ही अहम् चीज़ सिखाती है की आपके बिगड़े हुए बच्चों को तब प्यार की जरुरत होती है जब आप उन्हें इसके लायक नहीं समझते.
(65) सीखने की शुरुआत में ही आप विफल हो सकते हैं. लेकिन सफलता की शुरुआत ही विफलता होती है, ये हमें शिक्षा सिखाती है.
(66) एक ऐसा घर जिसका हर सदस्य शिक्षित हो, वो किसी अच्छे स्कूल से कम नहीं होता.
(67) अपने बच्चों को अच्छा इंसान बनाना चाहते हैं तो उन्हें अच्छी शिक्षा जरूर दिलाएं.
(68) शिक्षा हमें अपने कर्तव्यों का बोध कराती है.
(69) किसी को प्यार देना खुद के शिक्षित होने की ही निशानी है. शिक्षा ही हमें प्रेम भाव से रहना सिखाती है.
(70) शिक्षा का सीधा सम्बन्ध आपके स्वास्थ्य से भी है. शिक्षा आपको सिखाती है की किस तरह से आपको एक स्वस्थ जीवन जीना है.
उम्मीद है शिक्षा के सम्बन्ध में कही गयी ये बातें सीधा आपके दिल में उतर गयी होंगी. इन्हें पढ़कर आपको कुछ हद तक शिक्षा का महत्व जरूर समझ आया होगा. शिक्षा के ऊपर लिखे गए इन विचारों को सिर्फ अपने तक सिमित ना रखें, बल्कि इन्हें ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की कोशिश जरूर करें.
इन्हें भी पढ़ें –
- स्वतंत्रता दिवस की जोशीली शायरी
- जल संरक्षण पर 50 प्रेरक नारे
- लड़कों के लिए धमाकेदार Attitude Status
- महात्मा गाँधी के विचार व नारे
- नयी राह दिखाने वाले अनमोल वचन
- शिक्षक दिवस पर शानदार निबंध
ये था हमारा लेख Education Quotes In Hindi – शिक्षा पर अनमोल विचार. उम्मीद है लेख आपको काफी पसंद आया होगा. अगर आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं.
अगर आप हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करलें व् हमें Subscribe जरूर कर लें. इस लेख को Like और Share किये बैगैर बिलकुल मत जाइएगा. आपके एक Share से हमें और ज्यादा अच्छा काम करने की प्रेरणा मिलती है. धन्यवाद.