Mahatma Gandhi Slogans In Hindi – महात्मा गाँधी जी एक ऐसी शख्सियत थे जिनसे पूरी दुनिया के लोग प्रभावित हैं. महात्मा गाँधी के विचार लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. आज हम आपके लिए लेकर आये हैं महात्मा गाँधी के नारे व उनके द्वारा कहे गए अनमोल वचन जो किसी की भी जिंदगी की दिशा बदल सकते हैं.
इस दुनिया में गिने चुने ही ऐसे लोग हुए हैं जो अपनी एक अलग ही छाप छोड़कर गए हैं. उनके मरने के सालों बाद भी लोग उन्हें बड़ी ही इज्ज़त के साथ याद करते हैं. यहीं नहीं लोग उनके द्वारा कही गयी बातों से प्रेरणा लेते हुए अपने जीवन को सुगम और सफल बनाने की कोशिश करते हैं. इसका मतलब कुछ न कुछ खासियत तो जरूर थी उन सब में.
उन्ही लोगों में से एक थे महात्मा गाँधी. जो एक बिलकुल ही साधारण जीवन जीने के लिए जाने जाते थे. उनका पहनावा देखकर विदेशी लोग उनका मज़ाक बनाते थे और हँसते थे. आज उन्ही महात्मा गाँधी के विचार उन सब पर इतने हावी हैं की वो भी उनके जैसा बनने की कोशिश करते हैं. लोगों पर ऐसा जादू कोई ख़ास हस्ती ही कर सकती है.
Gandhi Slogans In Hindi लेख में हम आपके लिए लेकर आये हैं उनके द्वारा दिए गए नारों का एक संकलन. जिन्होंने लोगों में जोश भरने के साथ साथ उन्हें अपना जीवन सुधारने के लिए भी प्रेरित किया. गाँधी जी ने आजादी के लिए जो संघर्ष किया वो किसी से छुपा हुआ नहीं है. इस दौरान उन्होंने देशवासियों के सामने कई नारे दिए.
उनके यही नारे लोगों के लिए हथियार बन गए. स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान हम कभी भुला नहीं सकते. इसीलिए उन्हें महापुरुष की उपाधि दी गयी है. उनके जीवन से हम काफी कुछ सीख सकते हैं. ऐसी हस्तियाँ इस धरती पर बार बार नहीं आती.
उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के नाम कर दिया. उन्होंने अपनी मातृभूमि के लिए जो त्याग किये उनका जिक्र हमें पढने को मिलता ही रहता है. सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए उन्होंने अपने जीवन में बड़े बड़े काम किये थे. चलिए इस पोस्ट को पूरी तरह उनके नाम करते हुए जानकारी लेते हैं उनके द्वारा दिए गए नारों की.
महात्मा गाँधी के नारे – Mahatma Gandhi Slogans In Hindi
महात्मा गाँधी के विचार कितने प्रभावशाली थे ये आज हमें पता चलता है. उनके द्वारा कही गयी एक एक बात का एक ख़ास मतलब निकलता है जो किसी न किसी तरह हमारे जीवन से जुडी हुयी है. यहाँ हम Internet पर Research करके आपके लिए लेकर आये हैं गाँधी जी के नारों का का Special Collection.
(1) अगर आपका कोई विरोधी है तो उसे प्रेम और अहिंसा से जीतें.
– महात्मा गाँधी का कहना था की अगर कोई आपका विरोध कर रहा है उससे गुस्से से निपटने के बजाय अगर प्रेम और अहिंसा के साथ निपटाया जाए तो बेहतर नतीजे मिलेंगे.
(2) शान्ति का कोई रास्ता नहीं है, केवल शान्ति ही इसका रास्ता है.
– इस बात में उनके कहने का मतलब ये है की अगर आप शान्ति प्राप्त करना चाहते हो तो उसके लिए आपको शांत रहना होगा. शान्ति प्राप्त करने का कोई और रास्ता नहीं होता.
(3) आप मुझे कैद कर सकते हैं, मुझे यातना दे सकते हैं. यहाँ तक की आप मुझे मार भी सकते हैं. पर मेरे विचारों को नहीं बदल सकते.
– महात्मा गाँधी के विचार वाकई महान है. इसमें वो कहना चाहते हैं की मै इतना दृढ़ हु की अपने विचारों और उसूलों का त्याग किसी कीमत पर नहीं कर सकता.
(4) जहाँ पवित्रता है, वहां निर्भयता है.
– इस बात से उनका मतलब ये है की जिस आदमी का दिल साफ़ होता है, वो आदमी निडर भी होता है.
(5) पाप से घृणा करो, पापी से प्रेम करो.
– इस महात्मा गाँधी के अनमोल वचन कभी अर्थहीन नहीं होते. यहाँ उनका कहने का मतलब है की हमें पाप से घृणा करनी चाहिए. पापी तो बेचारा उसके अधीन होकर गलत काम करता है.
(6) पहले वो आपको Ignore करेंगे, फिर हँसेंगे, फिर लड़ेंगे और आखिर में आप जीत जायेंगे.
– इसका मतलब जब भी आप कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं तो दुनिया आपको हर तरह से परेशान करती है, मज़ाक बनाती है. लेकिन आर आपने लोगों द्वारा खड़ी की गयी इन बाधाओं से पार पा ली तो समझो आखिर में आपको जीतना ही है.
(7) सत्य कभी किसी ऐसे कारण को हानि नहीं पहुंचाता जो उचित है.
– इस कथन का तात्पर्य ये है की सच बोलना कभी भी किसी उचित कारण को नुकसान नहीं पहुंचाता है.
(8) आँख के बदले आँख पूरी दुनिया को अँधा बनाकर रख देगी.
– गाँधी जी कहना चाहते थे की यदि खून के बदले खून की राह पर चले तो पूरी दुनिया नष्ट हो जायेगी. इसलिए अहिंसा का रास्ता अपनाओ. ये कुछ बेहतरीन Mahatma Gandhi Slogans हैं.
(9) किसी की मेहरबानी माँगना अपनी आज़ादी को बेचना है.
– इस बात का मतलब ये है की अगर आप किसी से याचिका करते हैं या कोई चीज़ मांगते हैं तो वो आदमी आपका गलत फायदा उठता रहेगा.
(10) जब तक आप किसी को खो नहीं देते हैं तब तक आपको उसकी Value समझ नहीं आ पाती है.
– इसका अर्थ है जब तक कोई आपसे हमेशा के लिए दूर नहीं चला जाता, तब तक आपको उसकी कीमत सही से पता नहीं चलती.
(11) मै सिर्फ और सिर्फ लोगों के अच्छे गुणों को देखता हूँ. कभी उनकी गलतियाँ गिनने की कोशिश नहीं करता.
– गाँधी जी का कहना था की हमें किसी भी व्यक्ति से उसके अच्छे गुण ग्रहण करने चाहिए, उनकी कमियां गिनने में समय व्यर्थ नहीं करना चाहिए.
(12) भारत छोड़ो.
– महात्मा गाँधी के नारे कुछ तो बहुत ही छोटे थे पर उन्होंने विरोधी पर बड़ा असर किया. जैसे की “भारत छोडो” वाला ये नारा.
(13) कानों का दुरूपयोग मन को दूषित और अशांत करता है.
– उनके अनुसार अपने कानों से किसी की चुगली सुनना, या व्यर्थ की बाते सुनने से मन की शान्ति चली जाती है, मन चिंता में पड़ जाता है.
(14) दिल की कोई भाषा नहीं होती, दिल दिल से बात करता है.
– उनके अनुसार एक सच्चा और पवित्र आदमी दुसरे सच्चे आदमी की बातों को बिना उसके बोले समझ सकता है.
(15) कुछ ऐसा जीवन जीयो जैसे की तुम कल मरने वाले हो, कुछ ऐसे सीखो जैसे तुम अमर रहने वाले हो.
– इसके तात्पर्य ये है की हमें हमेशा Passionate होकर जीना चाहिए, जीवन में नीरसता नहीं आणि चाहिए. हमेशा ये सोचकर सीखना चाहिए की ये बहुत लम्बे समय तक मेरे काम आने वाला है.
(16) जहाँ प्रेम है, वहां जीवन है.
– इसका मतलब ये है की जीवन का दूसरा नाम जीवन है. अगर Life में प्यार नाम की चीज़ नहीं है तो समझो जीवन जीने लायक नहीं है.
(17) केवल ख़ुशी ही वो इत्र है जिसे आप दूसरों पर छिड़केंगे तो महक आपको ज्यादा अच्छे से आएगी.
– इसका अर्थ है की दूसरों को ख़ुशी देने में ही असली ख़ुशी है. अगर आप दूसरों को खुश रखेंगे तो आपके पास भी ख़ुशी जरूर लौटकर आएगी.
(18) करो या मरो.
– Mahatma Gandhi Hindi Slogans के Collection में ये सबसे छोटे नारों में से एक है. पर इसका अर्थ बहुत ही गंभीर और बड़ा है. इसका मतलब अगर आपको जीना है तो आपको संघर्ष करते रहना होगा.
(19) दुनिया के सभी धर्म इस बात से सहमत है की दुनिया में सत्य के अलावा कुछ नहीं बचेगा.
– एक दिन ये सारी दुनिया ख़तम हो जायेगी, लेकिन बचेगा तो सिर्फ सच. उसमें से एक सच ये भी होगा की दुनिया क्यों ख़त्म हुयी.
(20) जो समय बचाता है वह धन बचाता है, और बचाया हुआ धन भी कमाए हुए धन के बराबर होता है.
– इसका मतलब ये है की अगर आप कुछ पा नहीं रहे हो तो कम से कम खोइए मत.
महात्मा गाँधी के विचार व अनमोल वचन – Mahatma Gandhi Quotes
महात्मा गाँधी अहिंसा के पुजारी थे. उनके मन में किसी के प्रति कोई द्वेष नहीं था. वो हमेशा लोगों की सहायता करने को तत्पर रहते थे. अपने देश के लिए कुछ कर गुजरने के जज्बे ने ही उन्हें एक महान व्यक्ति बनाया. महात्मा गाँधी के अनमोल वचन हर किसी के लिए प्रेरणादायक हैं.
(1) खुद को खोजने का सबसे अच्छा तरीका यही है की खुद को बस दूसरों की सेवा में लगा दो.
(2) अच्छा इंसान वो होता है जो सभी प्राणियों का दोस्त होता है.
(3) मेरा मन मेरा मंदिर है और मै किसी को गंदे पाँव के साथ यहाँ से नहीं गुजरने दूंगा.
(4) आप जैसा दुनिया को बनाना चाहते हैं, पहले खुद वैसा बनिए, तभी परिवर्तन होगा.
(5) एक भूखे आदमी के लिए उसका भगवान् “रोटी” ही होती है.
(7) एक स्त्री का सबसे बड़ा गहना उसकी पवित्रता और उसका चरित्र होता है.
(8) कोई भी आदमी जैसा सोचेगा, वो वैसा ही बन जाएगा. व्यक्ति की सोच ही सब कुछ है.
(9) शक्ति शारीरिक क्षमता से नहीं आती, बल्कि असली शक्ति मनुष्य की इच्छा शक्ति होती है.
(10) चुप रहना दुनिया का सबसे बड़ा भाषण है, धीरे धीरे ये दुनिया आपको जरूर सुनेगी.
(11) Mahatma Gandhi Slogans In Hindi के Segment में भी हमने ये विचार पेश किया था की “मनुष्य तक तक जिन्दा है, जब तक वो कुछ कर रहा है”. ये महात्मा गाँधी का नारा भी था और विचार भी है.
(12) हमें हमेशा मानवता में विश्वास रखना चाहिए. इंसानियत एक महासागर है, और यदि सागर की कुछ बुँदे गन्दी हों तो उससे महासागर गन्दा नहीं होता.
(13) आपका भविष्य इस बात पर निर्भर करता है की की आप आज के दिन क्या कर रहे हैं.
(14) क्रोध और असहिष्णुता सही समझ के दुश्मन होते हैं.
(15) कोई भी हमारे आत्मसम्मान के साथ नहीं खेल सकता, जब तक हम उसे ऐसा करने की इज़ाज़त नहीं देते.
(16) किसी भी देश की संस्कृति वहां के लोगों के दिल और आत्मा में बस जाती है.
(17) दरिद्रता हिंसा का सबसे बुरा रूप है.
(18) ख़ुशी आपको तब मिलती है जब आप जो कहते हैं उसे करते हैं.
(19) मेरे लिए हर वो शाशक विदेशी है जो जनता की राय की अवहेलना करता है.
(20) कमजोर लोग कभी माफ़ नहीं करते, क्षमा करना तो ताकतवर आदमी की निशानी है. ये कुछ बेहतरीन और आँख खोलने वाले महात्मा गाँधी के विचार हैं जिनके बारे में व्यक्ति सोचता जरूर है.
(21) अहिंसा की शक्ति से आप पूरी दुनिया को जीत सकते हैं.
(22) हमारा स्वास्थ्य ही हमारा सबसे बड़ा धन है, सोने और चांदी की इसके सामने कोई कीमत नहीं.
(23) हो सकता है हम ठोकर खाकर गिर जाएँ. पर लड़ाई से भागने से अच्छा है की हम दुबारा उठ जाएँ.
(24) अपने ज्ञान पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करना सबसे बड़ी गलती हो सकती है.
(25) चाहे जितनी भी रुकावटें आयें, प्यार कभी टूट नहीं सकता.
(26) विनम्रता के बिना सेवा करना स्वार्थ और अहंकार होता है.
(27) विश्वास को हमेशा तर्क से तुलना चाहिए. क्योंकि जब विश्वास अँधा होता है तो समझिये मर ही जाता है.
(28) मनुष्य जब लोगों के कल्याण के लिए काम करने लगता है तो वह महान बन जाता है.
(29) हमारी मासूमियत जितनी ज्यादा होती है, हमारी ताकत भी उतनी ही ज्यादा होती है.
(30) नयी दुनिया के निर्माण के लिए शिक्षा भी नए तरीके की होनी चाहिए.
तो कुछ ऐसी थी महात्मा गाँधी की सोच. उनके विचारों पर आज भी दुनिया चलती है, आज भी उनके करोड़ों मुरीद हैं. महात्मा गाँधी एक ऐसी शख्सियत थे जो अपने उसूलों को लेकर बहुत ही अटल थे. भारत देश के लिए उन्होंने बहुत कुछ किया जिसके बारे में हमें जानने को मिलता है रहता है. वो वास्तव में एक Role Model थे.
इन्हें भी जरूर पढ़ें –
- अपना गुस्सा कैसे कम करें
- जीवन में सफल कैसे बने
- चाणक्य के प्रेरणादायक व अनमोल वचन
- कबीर दास जी के 40 दोहे अर्थ सहित
- शिक्षा पर 70 सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार
ये थे कुछ बेहतरीन Mahatma Gandhi Slogans In Hindi – महात्मा गाँधी के नारे व अनमोल वचन या विचार जिन्हें पढ़कर आपको काफी जोश और प्रेरणा जरूर मिली होगी.
अगर आपको हमारी ये Post पसंद आई है तो इसे Like और Share करके हमारा उत्साह जरूर बढ़ाएं, ताकि हम और बेहतर काम करने के लिए प्रेरित हों. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें व् हमें Subscribe करलें. धन्यवाद.